munabav लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
munabav लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 18 मार्च 2011

पाकिस्तान जाने वाले यात्रियों के वीजा व पासपोर्ट की जांच अब भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर



पाकिस्तान जाने वाले यात्रियों के वीजा व पासपोर्ट की जांच अब भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर
बाडमेर, आंतकी हमले की आशंका की वजह से थार एक्सप्रेस की सुरक्षा मजबूत करने के बारे में बीएसएफ मुख्यालय में लीड इंटेलीजेंस एजंेसीज की बैठक में मंथन किया गया। इसमें तय किया गया कि पाकिस्तान जाने वाले यात्रियों के वीजा व पासपोर्ट की जांच अब भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर होगी। जोधपुर में लिंक थार एक्सप्रेस की यार्ड में सुरक्षा मजबूत करने सहित महिला यात्रियों की जांच केबिन में करने और एक्स-रे मशीन लगाने का निर्णय भी किया गया। 

बीएसएफ राजस्थान सीमांत के आईजी केएल मीणा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में थार एक्सप्रेस की सुरक्षा को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया। मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बंदोबस्त में खामियों पर चर्चा करते हुए खुफिया एजेंसियों ने यात्रियों के सामान की गहन जांच करने पर जोर दिया। साथ ही सीमा पार से थार एक्सप्रेस के भारतीय सीमा में प्रवेश करने पर मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर डॉग स्क्वायड से जांच का भी सुझाव दिया। बैठक में सहमति बनी कि यात्रियों की इमिग्रेशन जांच भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर ही की जाए, क्योंकि मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के वीजा व पासपोर्ट में गड़बड़ी पाए जाने पर उन्हें लौटाना पड़ता है। इसके लिए जोधपुर सीआईडी जोन का स्टाफ अब पाकिस्तान जाने वाले हर यात्री के वीजा व पासपोर्ट की जांच करेगा, ताकि गड़बड़ी पाए जाने पर यहीं रोक दिया जाए।

महिलाओं की जांच के लिए अलग केबिन
भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर महिला यात्रियों की चैकिंग खुले में करने की बजाय अलग केबिन में करने के बारे में एडीआरएम ने सहमति जताई। इसके साथ ही यात्रियों के सामान की चैकिंग के लिए जल्द ही एक्स-रे मशीन लगाने के मुद्दे पर उन्होंने बताया कि प्रस्ताव मुख्यालय भेजा हुआ और जल्द मशीन लगने की उम्मीद है। बैठक में बॉर्डर पर अवांछित गतिविधियों, सीमा पार निगरानी के लिए टॉवर बनाने और घुसपैठ के प्रयास पर खुलकर चर्चा की गई। साथ ही आंधियों के कारण तारबंदी खिसकने से घुसपैठ व तस्करी की आशंका पर विचार किया गया। बैठक में जोधपुर पुलिस कमिश्नर, एडीआरएम, आईबी, कस्टम, बीएसएफ, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, रॉ, सीआईडी सहित तमाम एजेंसियों के अधिकारियों ने भाग लिया।