जिला कलक्टर गिरिराजसिंह कुशवाहा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जिला कलक्टर गिरिराजसिंह कुशवाहा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 30 मई 2011

जिला कलक्टर गिरिराजसिंह कुशवाहा को भावभीनी विदाई सर्वजन हिताय एवं सर्वजन सुखाय के लिए कार्य की प्रेरणा







जिला कलक्टर गिरिराजसिंह कुशवाहा को भावभीनी विदाई
सर्वजन हिताय एवं सर्वजन सुखाय के लिए कार्य की प्रेरणा
जैसलमेर, 30 मई/ जिला कलक्टर गिरिराज सिंह कुशवाहा के जैसलमेर से सवाईमाधोपुर के जिला कलक्टर पद पर स्थानान्तरण होने पर सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों और कलेक्ट्रेट कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।  जिला कलक्टर को अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन गुमानसिंह बारहठ ने साफा पहना कर , अतिरिक्त जिला कलक्टर बलदेवसिंह उज्जवल ने शॉल ओढ़ाकर , मुख्य कार्यकारी अधिकारीएच.एस. मीना एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी  रामावतार गोठवाल ने माल्यार्पण कर , निजी सहायक कमल भाटिया ने स्मृति चिह्न भेंट कर  हार्दिक विदाई दी। तहसीलदार जैसलमेर नाथुसिंह राठौड़ ने तहसील परिवार की ओर से स्मृति चिह्न भेंट किया।
जिला कलक्टर कुशवाहा ने कहा कि उनके नौ माह के कार्यकाल में साथी अधिकारियों एवं कार्मिकों ने पूर्ण कर्त्तव्यनिष्ठा के साथ सहयोग प्रदान किया। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को गरीबों के कल्याण और सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के लिए कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि जैसलमेर कार्यकाल उनके लिए सदैव प्रेरणा स्रोत रहेगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर उज्जवल ने कहा कि जिला कलक्टर के कुशल नेतृत्व में  कार्य करने की जो सीख मिली है वह सदैव प्रेरणादायक रहेगी। उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर कुशवाहा ने अपने अल्प कार्यकाल में अनुकरणीय कार्य कर अपनी  ऊर्जावान कार्यशैली का परिचय दिया है।
अतिरिक्त आयुक्त बारहठ , अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोठवाल, तहसीलदार राठौड़ ने भी जिला कलक्टर कुशवाहा के कुशल नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने गरीब तबके लोगों के दुःख-दर्द दूर करने के साथ ही जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रोंा का भ्रमण कर जन समस्याओं से रूबरू होकर उनके निस्तारण की कार्यवाही की है। उन्होंने बी.ए.डी.पी. में सीमाक्षेत्रा के गांवों के लिये नहर से मीठे पानी की योजना स्वीकृत कराई है , वह सदैव अविस्मरणीय रहेगी।  इस अवसर पर सांख्यिकी अधिकारी बृजलाल मीणा, तहसीलदार पोकरण महिपालसिंह शेखावत, नरेगा आई.ई.सी समन्वयक शम्भूदान रतनू ने भी अपने विचार व्यक्त किए। जिला कलक्टर को जिलाधिकारियों के साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर के कार्मिकों ने भी उन्हें माल्यार्पण कर हार्दिक विदाई दी। इस दौरान जिला कलक्टर ने पोकरण तहसीलदार शेखावत के मंगलवार को सेवानिवृत्ति होने पर उन्हें साफा पहना कर हार्दिक सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन राजस्व शाख्,ाा के  वरिष्ठ लिपिक चन्द्र प्रकाश भाटिया ने किया।

गुरुवार, 26 मई 2011

जैसलमेर , आज की ताजा खबर.


पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में कोताही नहीं बरते. जिला प्रमुख
जैसलमेर  पंचायत समिति की बैठक में विभागी गतिविधियो पर विस्तार से समीक्षा
            जैसलमेरए 26मईध्जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ने जलदाय विभागीय अधिकारियों  को निर्देश दिये की वे मौजूदा ग्रीष्म ऋतु में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाये रखें एवं इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें। उन्होंने संरपचों से आग्रह किया कि जिन गांव व ढांणियों में टेंकरो से पेयजल परिवहन करने की आवश्यकता है वहां पेयजल आपूर्ति कराएं ताकि लोगों को पीने का पानी समय पर मिल सके।
            जिला प्रमुख फकीर ने गुरुवार को प्रधान मूलाराम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जैसलमेर पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक में यह निर्देश दिये। बैठक में जैसलमेर विधायक छोटुसिंह भाटीए पंचायती राज विभाग जयपुर के उप सचिव एवं अतिरिक्त आयुक्त एसण्एसण् सोहताए अतिरिक्त जिला कलक्टर बलदेवसिंह उज्जवलए मुख्य कार्यकारी अधिकारी एचण्एसण् मीनाए अतिरिक्त मुख्य अधिकारी रामावतार गोठवाल के साथ ही पंचायत समिति सदस्यगणए सरपंच गण एंव अधिकारी गण उपस्थित थे।
            जिला प्रमुख फकीर ने जलदाय एवं बिजली विभाग के अधिकारियों को कहा कि वे समन्वित रूप से प्रयास कर गर्मी में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को निर्बाध बनाए रखें ताकि लोगों को पीने का पानी पर्याप्त मात्रा में मिल सके।
            उन्होनें अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों द्वारा बताई गई ग्राम्य समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि जो सरपंचं पेयजल परिवहन करने के लिए सक्षम नहीं हों तो उसकी सूचना संबंधित विकास अधिकारी को दें ताकि जलदाय विभाग के माध्यम से पेयजल परिवहन की व्यवस्था समय पर करवायी जा सके।
            उन्होंने बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देश दिये की जो आंगनवाड़ी केन्द्र भवन रहित हैं उनकी सूचना प्रस्तुत करें एवं ऎसे भवनों के निर्माण के लिये पंचायत से प्रस्ताव तैयार कराएं। उन्होेंने उप निदेशक पशुपालन को सभी पशु चिकित्सालयों में दवाइयों की उपलब्धता शीघ्र ही कराने के निर्देश दिए।
            जैसलमेर विधायक छोटुसिंह भाटी ने गांव.ढाणियों में पानी की समस्या के निराकरणए  देवडाए रवडी नलकूपों पर लगे किन्तु जल गए नये मोटर पंपों की  जाँचए  पेयजल योजनाओं के नलकूपों पर विद्युत आपूर्ति की अवधि बढ़ानेए उप निवेशन के पट्टों की जानकारी देने आदि पर जोर दिया।
            अतिरिक्त जिला कलेक्टर बलदेवसिंह उज्जवल ने बैठक में बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार गर्मी की ऋतु में समस्या ग्रस्त गांव व ढाणियों में टैंकरों से पेयजल परिवहन करने की व्यवस्था कर दी गई है एवं इसके लिये संबंधित उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है जिसमें सहायक अभियंता जलदायएसंबंधित विकास अधिकारी सदस्य हैं। उन्होंने सरपंचों से आग्रह किया कि वे सरकार द्वारा निर्धारित कि गई दर के अनुरूप उनके ग्राम पंचायत क्षेत्र में पेयजल समस्या ग्रस्त क्षेत्रों में टैंकरो से पेयजल परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये की वे जन प्रतिनिधियों द्वारा बैठक के दौरान बताई गई समस्याओं की अनुपालना रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करें।
            प्रधान मूलाराम चौधरी ने वन विभाग के अधिकारी कहा कि नरेगा के तहत नहरी क्षेत्र में खालों के पास वृ़क्षारोपण करने के प्रस्ताव प्रस्तुत करें। उन्होंने उपनिवेशन विभाग के अधिकारियों को आवंटियों केा समय पर पट्टा जारी करने पर विशेष ध्यान देने को कहा।  इसके साथ ही मोहनगढ़ में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था केा सुचारु बनाये रखने के लिये एक अतिरिक्त मोटर पंप स्टेण्ड बाई रखने की आवश्यकता जताई।
            बैठक में उप प्रधान लखसिंह ने भोजराजसिंह की ढाणी में नलकूप को विद्युतिकरण करानेए सगरा से जेठा व जेठा से कलरो की ढाणी पुरानी पाईप लाईन को बदलनेए सगरा से मूलसिंह की ढाणी नई पाईप लाईन लगाने का आग्रह किया। पंचायत समिति सदस्य रमणसिंह ने जियाई गांव को पाईप लाईन से जोड़नेए पंचायत समिति सदस्य निहालाराम भील ने लाणेला में बड़ी पाईप लाईन लगानेए सरपंच अमर सागर भोजराज माली ने संतुराम भील की ढाणी में पानी आपूर्ति करानेए सरपंच डाबला कल्याणसिंह ने डाबला ग्राम पंचायत भवन के उपर से जारी विद्युत लाईन को हटाने का आग्रह किया। सरपंच नेहडाई ने सांखला में एएनएम लगाने का आग्रह किया। पंचायत समिति सदस्य भंवरसिंह ने नाचना में पशुओं में  फैली बीमारी के उपचार के लिये पशु चिकित्सा टीम भेजने की आवश्यकता जताई।                                      
            बैठक में विकास अधिकारी रमेश चंन्द्र माथुर ने अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में पंचायत समिति जैसलमेर क्षेत्र में पवन ऊर्जा के लगाये गये संयंत्रों पर कर लगाने की व्यवस्था के संबंध में संकल्प पारित करने के लिये प्रस्ताव रखा जिसे सदस्यों ने सर्व सम्मति से पारित किया। बैठक में अधीक्षण अंभियता जलदाय मुकेश गुप्ता ने पंचायत समिति क्षेत्र में की जा रही पेयजल आपूर्ति व्यवस्था के बारे में विस्तार से अवगत कराया। बैठक में विभिन्न अधिकारियों ने विभागीय गतिविधियों के बारे में अवगत कराया।
...000...

सम पंचायत समिति की बैठक में ग्रामीण विकास और समस्याओं के निस्तारण पर चर्चा
            जैसलमेरए 26 मईध्सम पंचायत समिति की बैठक पंचायत समिति सभागार में प्रधान श्रीमती लक्ष्मी कँवर की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई। इसमें पंचायत समिति क्षेत्र में विकास गतिविधियों के विस्तार पर चर्चा की गई और सम सामयिक समस्याओं के निराकरण के लिए प्रभावी कदम उठाने का संकल्प लिया गया।
            बैठक में जिला प्रमुख अब्दुला फकीरए विधायक छोटू सिंह भाटीए उप सचिव एवं अतिरिक्त पंचायती राज विभाग जयपुर एसण्एसण् सोहताए अतिरिक्त जिला कलक्टर बलदेवसिंह उज्जवलए मुख्य कार्यकारी अधिकारी एचण्एसण्मीनाए अतिरिक्त मुख्य अधिकारी रामावतार गोठवाल के साथ ही पंचायत समिति सदस्यगणए संरपच गण एंव अधिकारी गण उपस्थित थे।
            जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ने पेयजल से समस्याग्रस्त गांवों व ढाणियों में टैंकरों से पेयजल परिवहन को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये ताकि लोगो को सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गई पेयजल सुविधा का पूरा.पूरा लाभ मिल सके।
            उन्होेंने आसूतार में पेयजल आपूर्ति कराने के साथ ही सांगड़ में स्वजलधारा में खोदे गये नलकूप को चालू करने के निर्देश दिये। उन्होंने विकास अधिकारी रामनिवास बावल को कहा कि जो सरपंच टैंकरों से पेयजल परिवहन नहींं कर सकते हैं वहां पर जलदाय विभाग से पेयजल परिवहन की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित की जाये।
            बैठक में जैसलमेर विधायक छोटुसिंह भाटी ने ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति प्रबन्धन तंत्र को मजबूत बनाने के लिए हरसंभव कारगर कदम उठाने पर जोर दिया और कहा कि मौजूदा दो माह सभी को मिलजुलकर समर्पित काम करना होगा ताकि जनता को किसी भी प्रकार की तकलीफों का सामना नहीं करना पड़े।
            अतिरिक्त जिला कलक्टर बलदेवसिंह उज्जवल ने सहायक निदेशक पशुपालन को सोनु व सेरावा में पशुओं में फैले रोग के उपचार के लिये पशु चिकित्सा टीम तत्काल भेजने के निर्देेश दिये।
            प्रधान श्रीमती लक्ष्मी कंवर ने अधिकारियों से कहा कि वे पंचायत समिति सदस्यों एवं सरपंचों द्वारा जो समस्याएं बताई जाती हैं उनको पूरा महत्व दें और निस्तारण करें। इसके साथ ही क्षेत्रीय विकास के लिए समन्वित भागीदारी निभाएं।
            बैठक में पंचायत समिति सदस्य मगाराम सुथार ने चौबाई नाडी बोगनियाई नलकुप को चालू करानेए पंचायत समिति सदस्य हासम खां ने खण्डुओ की ढाणी में पेयजल परिवहन करानेए बांधा सरपंच राणे खां ने आसुतार एवं बकरी की ढाणी में जीएलआर में पानी आपूर्ति कराने का आग्रह किया। सरपंच सांगड़ भैरूदान ने भैलाणी की ढाणियों में जल आपूर्ति करानेए पंचायत समिति सदस्य श्रीमती तुलछी ने जोगा व नवलसिंह की ढाणी में पेयजल आपूर्ति कराने की आवश्यकता जताई। बैठक में संरपच खुहडी तनेरावसिंह सोढाए देवीकोट हडूमानरामए सरपंच कपूरिया श्रीमती अंतरीए सरपंच नरसिंगो की ढाणी गेमरसिंह के साथ ही अन्य सरपंचों एवं पंचायत समिति सदस्यों ने अपने.अपने क्षेत्र की पेयजलए विद्युत से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया एवं उनका निराकरण कराने का आग्रह किया।
विकास अधिकारी रामनिवास बाबल ने गत बैठक की अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में अधिशाषी अभियंता जलदाय नरेश माथुर ने बताया कि आरडी 193 से समए कनोई के साथ ही अन्य गांव में नहर से मीठा पानी उपलब्ध कराने के लिये 22 करोड़ रुपये लागत की बनाई गई योजना को राज्य सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। बैठक में  अधिकारियों ने विभागीय गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
...000...
जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति में सदस्यों का मनोनयन
            जैसलमेरए 26 मईध् राज्य सरकार ने जैसलमेर जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति में सदस्यों का मनोनयन कर दिया है।
            जिला कलक्टर गिरिराजसिंह कुशवाहा की अध्यक्षता वाली इस समिति में पदेन सदस्यों के रूप में क्षेत्रीय सांसद हरीश चौधरी एवं श्रीमती चन्द्रेश कुमारीए पोकरण विधायक शाले मोहम्मदए जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी तथा जैसलमेर नगरपालिकाध्यक्ष अशोक तँवर को शामिल किया गया है।
            समिति में सदस्य के रूप में प्रधानों मूलाराम चौधरी;जैसलमेरद्ध एवं वहीदुल्ला मेहर;सांकड़ाद्ध के साथ ही डॉण् रामजीराम ;चांधनद्धए अर्जुनराम;देवाद्धए श्रीमती प्रेमलता चौहानए खट्टन खांए शंकरलाल माली और पवन सुदा को शामिल किया गया है।

शनिवार, 21 मई 2011

जिला कलक्टर कुशवाहा ने किया गांवों का सघन दौरा पानी-बिजली और लोक स्वास्थ्य सेवाओं की सुध ली


जिला कलक्टर कुशवाहा ने किया गांवों का सघन दौरा
पानी-बिजली और लोक स्वास्थ्य सेवाओं की सुध ली
जैसलमेर 21 मई/जिला कलक्टर गिरिराजसिंह कुशवाहा ने गांवों में पानी-बिजली और लोक स्वास्थ्य सेवाओं की पर्याप्त उपलब्धता पर जोर दिया है और क्षेत्राीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे गांवों में जन सुविधाओं और सेवाओं के प्रति गंभीरता बरतें।
जिला कलक्टर द्वारा शनिवार को मोहनगढ़ स्थित वन क्षेत्रा का भ्रमण किया गया तथा वहां  पर वनारोपण कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने वन अधिकारियों को फलदार पौधे रोपित करने एवं पंचायत को पौधे देने के निर्देश दिये ताकि संबंधित  पंचायत  की आय में वृद्धि हो सके। भ्रमण के समय ग्राम पंचायत मोहनगढ़, ए.टी.एफ. एवं वनविभाग के  अधिकारी साथ में थे।
जिला कलक्टर के रेहरूण्ड भ्रमण के दौरान ग्रामीणों द्वारा उन्हें अवगत कराया गया कि यहां पर पीने के पानी एवं बिजली मुख्य समस्या है। सप्ताह में एक बार जलापूर्ति होने की समस्या बतायी। चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि दस दिन में एक बार मोहनगढ़ से चिकित्सा दल को रेहरूण्ड भेज कर ग्रामीणजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर गिरिराजसिंह कुशवाहा द्वारा शुक्रवार केा जिले के आसदा,  मोहम्मद की ढांणी, देवा ,मंधा रता, राजसिंह की ढांणी, डिग्गा ,मण्डाऊ तथा ईटीफ क्षेत्रा आर्मी क्षेत्रों और अन्य गांवों का सघन भ्रमण किया गया। कुशवाहा के गा्रम आसदा के निरीक्षण के समय ग्रामीणजनों ने उन्हें बताया कि वहां पर पीने के पानी की समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि दो जी.एल.आर बनी हुई हैं दोनों जी.एल.आर ज्यादा  ऊँचाई पर होने कारण गांव में जलापूर्ति  नहीं हो रही है लोगों ने बताया कि गांव से एक कि.मी दूर स्थित एक नाड़ी स्थित है और वही  ग्रामीणों एवं मवेशियों के लिए पीने का पानी एक मात्रा जल स्रोत  है।
जिला कलक्टर ने इस संबंध में जलदाय विभाग के अधिकारियों को दूरभाष पर इस खाली जीएलआर में  जलदाय विभाग के अधिकारियों को कहा कि वे स्वयं मौके पर जाकर पेयजल की सुचारू व्यवस्था सुलभ कराएं।  निरीक्षण के समय शिक्षण व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तो ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान आसदा विद्यालय में लगभग 50 बच्चे अध्ययनरत हैं। ग्रामीणों ने इस क्षेत्रा में पशुधन में बीमारी होने की सूचना दी।
मोहम्मद की ढांणी के ग्रामीणजनों ने जिला कलक्टर कलक्टर से  ढांणी में स्कूल खोलने की मांग की। इसी प्रकार  उन्होंने देवा स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र  का भी निरीक्षण किया।  इस दौरान ग्रामसेवक एवं पटवारी उपस्थित मिले।  अवलोकन के समय  इस भवन पर पत्थर पटिट्याँ लगाई जा चुकी थी।
जिला कलक्टर द्वारा मंधा गांव में उपस्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया गया। वहां ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि ए.एन.एम खींया गांव गई है जबकि आंगनवाड़ी बंद पाई गई। रता गांव के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने जिला कलक्टर से गांव को विद्युतीकृत कराने की मांग की गई। राजसिंह की ढांणी के ग्रामीणों ने जिला कलक्टर से गौचर भूमि आरक्षित करवाने की मांग की ताकि मवेशी को पशुआहार सुलभ हो सके।
जिला कलक्टर कुशवाहा ने नेहड़ाई क्षेत्रा का दौरा किया इस दौरान उपस्थ्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया गया तो ए.एन.एम श्रीमती कमलेश उपस्थित पायी गई तथा वहां पर पर्याप्त मात्रा दवाइयों की उपलब्धता थी। उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्र का भी अवलोकन किया तो वह खुली पाई गई व वहां पर आशा सहयोगिनी श्रीमती कविता उपस्थित मिली नेहड़ाई में राजीवगांधी  सेवा का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण होना पाया गया।
जिला कलक्टर द्वारा डिग्गा गांव भ्रमण के समय ग्रामीणों ने बताया कि वहां पर सप्ताह में एक पानी आता है वह यहां बिजली बार-बार चली जाती है जिससे उन्हें भारी परेशानी हो रही है। एस.बी.एस. 54 आर.डी. से 0 हेड तक रोड़ पूर्णतया क्षतिग्रस्त पायी गई, इसकी  तत्काल मरम्मत कराने की ग्रामीणों ने बात कही जिससे किसानों आवागमन में सुविधा मिल सकेगी। मण्डाऊ भ्रमण के दौरा ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि यहां पर भी पीने के पानी की ज्यादा समस्या है पानी सात दिन में एक बार आता है। जिला कलक्टर को ग्रामवासियों ने बताया कि मण्डाऊ में अध्यापक बच्चों को  समय पर शिक्षण कार्य नहीं करवा रहा है इसके स्थान पर जिला कलक्टर ने अन्य अध्यापक को लगाने के निर्देश दिये। इन समस्याओं के बारे में जिला कलक्टर ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को समुचित दिशा-निर्देश दिए।
जिला कलक्टर द्वारा मोहनगढ़ निरीक्षण के समय कर्नल मेहता के साथ में भ्रमण कर पर्यावरण क्षेत्रा की दोनों साईडों में लगे पौधारोपण का अवलोकन किया गया।  जिला कलक्टर के शुक्रवार केा उक्त ग्राम्यांचलों के भ्रमण के दौरान उपवन संरक्षक एम.एल.सोनल एवं अन्य अधिकारी साथ में थे।

बुधवार, 4 मई 2011

समस्याओं के समाधान की राह ने दिया ग्रामीणों को दिली सुकूनजिला कलक्टर गिरिराजसिंह कुशवाहा ने


जिला कलक्टर की चाँधन में रात्रि चौपाल खूब जमी,

समस्याओं के समाधान की राह ने दिया ग्रामीणों को दिली सुकून
      जैसलमेर, 4 मई/जिला कलक्टर गिरिराजसिंह कुशवाहा की चाँधन गांव में रात्रि चौपाल खूब जमी और ग्राम्य समस्याओं का हाथों हाथ समाधान पाने के साथ ही ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी पायी।

      जिला कलक्टर की चौपाल में ग्रामीणों ने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जिला कलक्टर से खुलकर चर्चा की। जिला कलक्टर ने सभी समस्याओं को तसल्ली से सुना और ठोस कार्यवाही तथा निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए और कई मामलों में त्वरित समाधान किया।

      रात्रि चौपाल में ग्रामीणों द्वारा चांधन से जेठा तक 4 किलोमीटर सड़क बनवाई जाने की मांग करने पर जिला कलक्टर ने सड़क निर्माण का आष्वासन दिया। ग्रामीणों द्वारा ग्राम चांधन में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं ट्रोमा सेन्टर बनाये जाने की मांग की गई जिस पर तहसीलदार, जैसलमेर को केन्द्र हेतु भूमि आरक्षित करने के निर्देष दिये गये।

      ग्राम सोजिया के ग्रामीणों द्वारा पानी की समस्या के समाधान की मांग करने पर अधीक्षण अभियन्ता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को समाधान करने के निर्देष दिये गये। ग्राम सूजिया के श्री अलारख विकलांग होने के कारण आर्थिक सहायता एवं बी.पी.एल. में नाम जुड़वाये जाने की मांग की गई जिस पर बीपीएल में नाम जुड़वाने हेतु नियमानुसार प्रक्रिया पूरी करने के निर्देष दिये गये।

      गांव चांधन में कृषि जिन्स के लिये गोदाम निर्माण के लिये नाबार्ड योजना में लाभान्वित करने के निर्देष दिये गये। ग्रामीणों की मांग पर हायर सैकण्डरी परीक्षा केन्द्र बनाये जाने के सम्बन्ध में पूर्ण रिपोर्ट भिजवाने हेतु जिला षिक्षा अधिकारी, माध्यमिक को निर्देष दिये गये।

      करमों की ढाणी से चांधन तक सड़क मरम्मत की मांग किये जाने पर अधीक्षण अभियन्ता, सा.नि.वि. को आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये। यह भी निर्देष दिये गये कि 1996 से यह सड़क क्यों नहीं बनी इसकी सूचना भेजी जाये।

      चांधन गांव में मास्टर प्लान बनाये की मांग किये जाने पर ग्रामसेवक को विकास अधिकारी से चर्चा कर मास्टर प्लान बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देष दिये गये। ग्रामीणों द्वारा नरेगा कार्यों में कच्चे काम की जगह पक्के काम लेने की मांग की गई।

      ग्रामीणों द्वारा मांग की गई कि चांधन में अनुसूचित जाति बस्ती में पीने के पानी की पाईप लाईन गटर पाईप लाईन से जुड़ गई है जिसे अलग करवाई जाए। इस पर अधीक्षण अभियन्ता, जन स्वा. अभि. विभाग को पाईप लाईन दुरूस्त करने के निर्देष दिये गये।

      ग्रामीणों द्वारा मांग की गई कि गांव में निवास कर रहे जोगी, ग्वारिया व भील बस्ती में पाईप लाईन डाली हुई है लेकिन कनेक्षन नहीं दिये गये हं। इस पर अधीक्षण अभियन्ता, जन स्वा. अभि. वि. को को आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये।

      ग्रामीणों द्वारा चांधन नदी पर बांध बनाने का आग्रह किया गया जिस पर भू जल विभाग को चांधन नदी में नलकूपों से रिचार्ज के प्रस्ताव बनाने के निर्देष दिये गये। ग्रामीणों द्वारा शमषानघाट के लिये जमीन आरक्षित करने का भी आग्रह किया गया। ग्रामीणों द्वारा सूचना के अधिकार के तहत सभी विभागों के आगे सूचना के अधिकार के प्रभारियों की सूचना के बोर्ड लगाये जाने की मांग किये जाने पर सभी विभागों को ये सूचना बोर्ड पर लगाये जाने के निर्देष दिये गये।

      ग्रामीणों द्वारा शराब की दुकान 8 बजे के बाद खुली रहने की षिकायत की गई। ग्रामीणों द्वारा डेयरी दूध की रेट बढ़ाने की भी मांग की गई। ग्रामीणों द्वारा चांधन में बुलशेड की स्थापना किये जाने की मांग की गई जिस पर प्रभारी, भू जल वैज्ञानिक को चांधन प्रभारी से चर्चा कर प्रस्ताव भिजवाने के निर्देष दिये।

      ग्रामीणों द्वारा मांग की गई कि मलूकों की ढाणी में राजीव गांधी पाठषाला बंद कर दी गई है जिसे चालू करवाया जाए। इस पर जिला षिक्षा अधिकारी, प्रारम्भिक को आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये।

      राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, सगरा का निरीक्षण करने पर प्रधानाध्यापक राचूराम ने बताया कि विद्यालय में 106 छात्र/छात्राएं नामांकित हैं तथा कुल 4 अध्यापक कार्यरत हैं।

      ग्रामीणों द्वारा मांग की गई कि सगरा गांव में मानव रहित रेल्वे फाटक बना हुआ था जिसे बंद कर दिया गया है जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में परेषानी हो रही है तथा जो पुल बन रहा है वह छोटा है जिसे बड़ा बनाये जाने की मांग की गई। ग्रामीणों द्वारा मांग की गई कि गांव के बीचों-बीच से पानी की पाईप लाईन जा रही है जिससे एक सार्वजनिक नल गांव में लगाया जाये।

---000---

जिला कलक्टर ने किया ग्राम्यांचलों का निरीक्षण

जैसलमेर, 4 मई/जिला कलक्टर गिरिराजसिंह कुशवाहा ने बुधवार को जैसलमेर जिले के विभिन्न गांवों का दौरा किया और ग्रामीण विकास तथा परिवेशीय हालातों की जमीनी हकीकत जानी।

जिला कलक्टर ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, सांवला का निरीक्षण किया। वहां प्रधानाध्यापक सवाईसिंह ने अवगत करवाया कि विद्यालय में 58 छात्र/छात्रांएं नामांकित हैं तथा कुल 5 अध्यापक कार्यरत हैं।

बालिका उच्च प्राथमिक सांवला के निरीक्षण के समय प्रधानाध्यापिका श्रीमती तरूणा चौहान द्वारा अवगत करवाया गया कि विद्यालय में 50 छात्राएं नामांकित हैं तथा कुल 4 अध्यापिकाएं कार्यरत हैं जिनमें से 2 अध्यापिकाएं श्रीमती शारदा पुरोहित चांधन में एवं श्रीमती कौषल्या भार्गव खुमानसर विद्यालय में प्रतिनियुक्ति पर है। इस पर जिला कलक्टर ने प्रतिनियुक्ति के बारे में वस्तुस्थिति की जानकारी देने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान सांवला ग्राम के बीचों-बीच सीमेन्ट की पानी के गिरे हुए ओवर हेड टेंक को वहां से हटाकर गांव से बाहर डलवाये जाने के निर्देश दिए गए।

---000---