VASUNDHARA RAJE लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
VASUNDHARA RAJE लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 11 अगस्त 2018

बाड़मेर सरहद से आई खुशियों भरी खबर* कई दशकों बाद सरहद पर अमृत धारा बही,लोगो को उम्मीदे जगी ,पेयजल समस्या से स्थायी छुटकारा मिलेगा*





 बाड़मेर सरहद से आई खुशियों भरी खबर*

कई दशकों बाद सरहद पर अमृत धारा बही,लोगो को उम्मीदे जगी ,पेयजल समस्या से स्थायी छुटकारा मिलेगा*


चन्दन सिंह भाटी
बाड़मेर भारत पाक सीमा पर चोहटन क्षेत्र के गफनो के चौदह गांवो में पेयजल समस्या का दशकों के अभिशाप खत्म हो गया।सरहद से खुशियों भरी खबर आई।।जब छोटा भोजरिया और भोजरिया में परंपरागत पेयजल स्रोत को जलदाय विभाग द्वारा गहरा कराने के साथ ही इन कुओं से बरसे अमृत ने सरहदी ग्रामीणों को नए जीवन की सौगात दी दी।।हम बात कर रहे सरहद इलाके के पेयजल समस्या से अभिशप्त गफन क्षेत्र के भोजरिया ग्राम पंचायत की।इस क्षेत्र के 14 गांवों में सदा पानी का अभाव रहा। पानी को तालों में कैद करके रखा जाता रहा।मीडिया के लिए इसी क्षेत्र से हर साल कैद में पानी की खबरे निकलती रही। मगर इस बार जलदाय विभाग ने सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत प्राचीन और परंपरागत पेयजल स्रोतों को गहरा करने की योजना ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हुई।।भोजरिया और छोटा भोजरिया में ग्राम पंचायत योजना में ओपन वेलो का निर्माण कई साल पहले किया गया था।।मगर बोरिंग के बाद भी इन कुओं में पानी नही आया तो इन्हें स्थायो रूप से बन्द कर दिया।।इस बार जिला प्रशासन द्वारा सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती क्षेत्रों के परंपरागत पेयजल स्रोतों को गहरा करने की योजना को शामिल कर बजट आवंटित किया।।बजट आवंटन के साथ अधीक्षण अभियन्ता सोनाराम बेनीवाल की देख रेख में भोजरिया और छोटा भोजरिया गांवो के लंबे अरसे से बन्द पड़े ओपन वेल को गहरा करने का कार्य आरंभ किया।।करीब दो सौ फीट तक गहरा करने पर इन कुओं से अमृत की धारा बह उठी।।इन कुओं से निकले पानी ने सरहदी इलाको के ग्रामीणों की आंखों में नई चमक पैदा की वही नई जिन्दगि दी।।ये लीग आज भी दस से पन्द्रह किलोमीटर पैदल चल कर पीने के पानी की व्यवस्था करते थे।।शुक्रवार को तकनीकी विशेषज्ञ सोनाराम बेनीवाल की मेहनत रंग लाई।।धरती से मीठे पानी के झरने भ उठे।।कुओं में पानी आया देख ग्रामीण खुशी से सरोबार झूम उठे।।शायद इन ग्रामीणों को कभी उम्मीद रही हो कि इन नकारा पड़े ओपन वेलो में भी पानी आएगा।अधीक्षण अभियंता सोनाराम बेनीवाल ने बताया कि सरहदी इलाके के इन गांवों में पानी की सदैव समस्या रही।विभागीय योजनाए भी यहां सफल नही रही। समस्या के समाधान के लिए परंपरागत पेयजल स्रोत ही एक उम्मीद की किरण थी।।प्रारंभिक तौर पे भोजरिया और छोटा भोजरिया में बंद पड़े ओपन वेल को गहरा करवाया ।करीब दो सौ फीट पर पानी आ गया।।लोगो के लिए यह नव जीवन जैसा है। इस क्षेत्र में पानी का लेवल अच्छा है इसलिए उम्मीदे बलवती है।।नियमो में आने वाले परंपरागत पेयजल स्रोतों को गहरा करवाने का कार्य जारी रखा जाएगा।।कई दशकों से पेयजल समस्या से पीड़ित इन गांवों में अब समस्या नही रहेगी विश्वास है।।*



रविवार, 29 जून 2014

बाड़मेर सिन्धासवां के राशन डीलर की बदमाशी के आगे प्रशासन लाचार ,ग्रामीण परेशान

बाड़मेर सिन्धासवां के राशन डीलर की बदमाशी के आगे प्रशासन लाचार ,ग्रामीण परेशान 
बाड़मेर राशन डीलर की बदमाशी से परेशान सिन्धासवां के नागिरिक ,तीन बार निलंबित हुआ डीलर फिर बहाल ,नकली नोट चलने के जुर्म में जेल जा चूका डीलर

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के गुड़ा मालानी क्षेत्र के सिधासवा हर्नियां के लोग राशन डीलर की दादागिरी से परेशान हैं ,जिला रषद अधिकारी से लेकर जिला कलेक्टर तक के दरवाजे न्याय की आस में खटखटाने के बावजूद राशन डीलर के खिलाफ कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गयी ,आदतन अपराधी किस्म के इस राशन डीलर को सत्ताधारी जान प्रतिनिधियों का सहयोग प्राप्त होने के कारन प्रशासनिक अमला कोई कार्यवाही नहीं कर रहा ,सिन्धासवां के ग्रामीणो का एक दल जिला कलेक्टर से मिलकर डीलर की मनमानी के बारे में विस्तृत जानकारी दी ,कलेक्टर ने आश्वासन भी दिया मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई ,ग्रामीणो ने बताया की सिन्धासवा स्थित राशन डीलर गंगाराम के पास लुम्भावास और जुडी के राशन धरियो को सामग्री देने का भी जिम्मा हैं। इस दुकान पर 786 उपभोक्ता पंजीबद्ध हे जिन्हे राशन सामग्री वितरित की जनि होती हैं ,मगर राशन डीलर की मनमानी और दादागिरी के चलते सामग्री से वंचित रखा जाता हैं ,ग्रामीणो द्वारा पूर्व में शिकायत करने पर डीलर दोषी पाया गया उसका लाइसेंस 2012 और 2013 में निलंबित किया गया मगर राजनितिक पहुँच के चलते फिर बहाल किया गया ,इस बार फिर इसे बहाल किया गया मगर इसके द्वारा ग्रामीणो को सामग्री का वितरण नहीं करने के कारन ग्रामीणो में रोष और आक्रोश हैं ,ग्रामीण इस दुकानदार को हटाने के लिए रसद अधिकारी , अधिकारी ,तहसीलदार ,और जिला कलेक्टर से गुहार कर चुके हैं मगर किसी भी स्तर पर ग्रामीणो की सुनवाई नहीं हो रही ,राशन डीलर अपराधी प्रवर्ति का हैं ,डीलर नकली नोट प्रकरण में जेल जा चुका हैं ,इसके बावजूद उसका लाइसेंस निलंबित नहीं किया गया।
ग्रामीणो ने जिला कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में बताया की यदि डीलर को तत्काल हटाया नहीं गया तो जान आंदोलन करेंगे ,धरना और प्रदर्शन किया जायेगा ,


--

सोमवार, 7 अप्रैल 2014

वसुंधरा के शिकंजे से और मजबूत हो रहे जसवंत। भाजपा कि मुस्किले और बढ़ी

वसुंधरा राजे ने जसवंत के खिलाफ पूरी ताकत झोंकी


वसुंधरा के शिकंजे से और मजबूत हो रहे जसवंत। भाजपा कि मुस्किले और बढ़ी

बाड़मेर राज्य कि मुखिया वसुंधरा राजे और बाड़मेर से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के बीच मूंछ कि लड़ाई दिलचस्प होती जा रही हें जहां वसुंधरा राजे ने जसवंत लहर को ख़त्म करने के लिए अपने सभी हथियार इस्तेमाल कर करीब दो दर्जन से अधिक भाजपा नेताओ को बाड़मेर में झोंक दिया। वसुंधरा ने जसवंत को रोकने के लिए अपने विधानसभा के भाजपा के हर जाती वर्ग के विधायक को बाड़मेर भेजा। सामाजित और जाती आधारित नेताओ को भेज जसवंत पर हमला बोल जसवंत को कमज़ोर करने का पूरा प्रयास वसुंधरा राजे कर रही हें ,वसुंंधरा अपनी जिद को केंद्रीय नेतृत्व के आगे सही साबित करने के लिए हर दांव पेंच आजमा बाड़मेर सीट कर्नल सोनाराम के खाते में जुड़वाना चाहती हें ,मजे कि बात हें वसुंधरा के इतने दबाव के बाद जसवंत सिंह कमज़ोर पड़ने कि बजाय और अधिक मज़बूत होते जा रहे हें। वसुंधरा राजे के इन प्रयासो से तीसरे नंबर पर चल रहे प्रत्यासी को हो गया वो इन दिनों दूसरे नंबर पर पहुँच भाजपा के कर्नल सोनाराम को तीसरे स्थान पर धकेल दिया हें। भाजपा और कांग्रेस के परंपरागत वोट बेंक में जसवंत सिंह ने जोरदार सेंध लगा दी हें। वसुंधरा राजे के जसवंत सिंह कि खिलाफत करने बाड़मेर आये भूपेंद्र यादव तो बालोतरा से गोयल चंद घंटो के लिए सिणधरी के एक गाँव जाकर चलते बने तो ओंकार सिंह लखावत मीडिआ के सामने जरुर गरजे जसवंत सिंह पर मगर मीडिआ ने उन पर ही सवाल दाग निरुत्तर कलर दिया। ओंकार सिंह को उनके ही चारण समाज ने दो तुक कह दिया कि जसवंत को ही वोट देंगे चाहे कुछ भी हो। वासु देवनानी ने सिंधी समाज के तीस एक लोगो को मंदिर में भाजपा को वोट देने कि कसम दिलाना चाहते थे मगर सिंधी समाज ने देवनानी को जवाब दे दिया। नाई समाज से किशनाराम विधायक को उनके समाज ने आईना दिखा दिया। भाजपा के जितने भी नेता आये सभी ने एक ही बात कही पार्टी का दबाव था आने के लिए। हैम आ गए हमारा काम ख़त्म आपकी मर्जी से वोट देना। आने वाले दिनों में जनार्दन सिंह गहलोत ,गुलाब चंद कटारिया ,ज्योति किरण सहित कई नेता आ रहे हें ,कटारिया जसवंत के पुराने साथी हे उनका समाज पहले से जसवंत के साथ खुलकर आ चुका हें ,पिछले चुनावो में जनार्दन सिंह गहलोत तो उनके समाज ने घास नहीं डाली ,वसुंधरा राजे दबाव बनाए जा रही हें जितना दबाव कार्यकर्ताओ पर पद रहा हे कार्यकर्ता भाजपा से जसवंत के साथ उतनी तेजी से जुड़ रहे हें। जमीनी भाजपा जसवंत के साथ पहले दिन से हें। कुछ कार्यकर्ता पार्टी का दबाव ना आये इसीलिए भाजपा प्रत्यासी के साथ खड़े हें ,बहरहाल जसवंत सिंह का कद दिन ब दिन बढता जा रहा हें ,वसुंधरा राजे द्वारा अपने चहेते राजपूत नेताओ को बाड़मेर भेजने के सारे प्रयास असफल हो गए ,लोकेन्द्र सिंह कालवी ,गजेन्द्र सिंह शेखावत ,राजेंद्र सिंह राठोड ,देवी सिंह भाटी ,गजेन्द्र सिंह खींवसर सहित कोई नेता जसवंत के खिलाफ बाड़मेर आने को तैयार नहीं ,अलबता अल्पसंख्यक मंत्री युनुस खान एक दिवसीय दौरे पर आने कि चर्चा हें।


वसुंधरा राजे केदबाव बढ़ने के साथ जसवंत और उनके कार्यकर्ता दुगुने जोश के साथ हर रोज मैदान में उतर रहे हें। जसवंत को मिल रहा छतीस कौम का समर्थन जसवंत कि कहानी खुद बयान कर रहा हें। वसुंधरा के दबाव के कारन भाजपा प्रत्यासी मुस्किल में आ गए हें। जाट मतदाताओ के भरोसे जीत कि आस लगे बेठे कर्नल सोनाराम के खिलाफ अन्य जातियो ने माहौल बनाना शुरू कर दिया। जिसका फायदा हरीश चौधरी को मिलता साफ़ नज़र आ रहा हें।

सोमवार, 7 मार्च 2011

HAPPY BIRTH DAY..VASUNDHARA RAJE JI

HAPPY BIRTH DAY..VASUNDHARA RAJE JI
,PURV MUKHAYAMANTRI,RAJASTHAN SARKAR
jan priya neta vasundhara raje ko janm divas kid hero badhaiya….hardik shukamnae…ujjawal bhavishya ki kamnae….