कोरोना संक्रमित लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कोरोना संक्रमित लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 19 जुलाई 2020

जैसलमेर जिले में कॉरेना विस्फ़ोट 13 कोरोना पॉजिटिव

जैसलमेर जिले में कॉरेना विस्फ़ोट 13 कोरोना पॉजिटिव 
शाम की रिपोर्ट में आये 12 कॉरेना संक्रमित,एक संक्रमित आई थी सुबह,आज जिले में आये कुल 13 पोजेटिव*

जैसलमेर जिले में कोरोना का कहर

आज शाम की रिपोर्ट में आये 12 कोरोना संक्रमित मरीज,जैसलमेर शहर में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज,रामगढ़-मंडाई में 1-1 कोरोना पॉजिटिव,रामदेवरा में 5 , पोकरण शहर में 4 पॉजिटिव मरीज आये सामने,जैसलमेर में 139 पहुँचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा*।






मंगलवार, 2 जून 2020

बाड़मेर में कोरोना ने लगाया शतक ,चार और आये पॉजिटिव ,

बाड़मेर में कोरोना ने लगाया शतक ,चार और आये पॉजिटिव ,

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में कोरोना संक्रमितों का आना निरंतर जारी हैं ,आज बाड़मेर में चार कोरोना संक्रमित आये ,जिनमे दो बाड़मेर शहर के सरदार पूरा क्षेत्र से तथा दो समदड़ी क्षेत्र से हैं इस प्रकार कोरोना  बाड़मेर में शतक लगा दिया ,आज चार आने के  में कोरोना पॉजिटिव का कुल आंकड़ा 103 , आज आये पॉजिटिव में शहर के सरदार पूरा क्षेत्र की माँ बेटी शामिल ,हैं यह स्थान कलेक्टर निवास के  पास हैं ,शहर में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उप खंड अधिकारी नीरज मिश्रा ,मेडिकल टीमें पहुंच गई सरदार पूरा। इनके सेम्पल आज ही दिन में लिए गए थे ,




रविवार, 31 मई 2020

बाड़मेर सात कोरोना संक्रमित और आये ,सभी प्रवासी,कुल हुए 99

 बाड़मेर सात कोरोना संक्रमित और आये ,सभी प्रवासी,कुल हुए 99 

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में कोरोना संक्रमण का कहर जारी हे ,रविवार  को जिले में सात  और कोरोना संक्रमित मरीज आये ,हैं यह सातो सिवाना उप खंड के मोकलसर में तीन और देवनदी में एक पॉजिटिव मरीज ,करमावास में एक ,कनाना में एक महिला और उमरलाई में एक पॉजिटिव आया हैं ये सातों प्रवासी हैं ,सभी होम आईसोलेट थे ,रिपोर्ट आने के बाद इन्हे समदड़ी कोविड केयर सेंटर भेज दिया ,उमरलाई ,करमावास ,देवनदी ,कनाना और मोकलसर में जिला प्रशासन ने कर्फ्यू लगा सीमाएं सील कर दी हैं ,जिले में कुल 99 कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।

------------------------------------------------------


बुधवार, 27 मई 2020

बाड़मेर के लिए आए राहत के पल.11 कोरोना संक्रमित ठीक हुए

बाड़मेर के लिए आए राहत के पल.11 कोरोना संक्रमित ठीक हुए 


बाड़मेर बाड़मेर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने का सिलसिला शुरू हो गया। ग्यारह मरीजों की पॉजिटिव से नेगेटिव रिपोर्ट आने पर प्रशासन ने राहत भरी साँस ली ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि आज का दिन बाड़मेर के लिए राहत भरा रहा जहां एक साथ 10 कोविड.19 के पॉजिटिव मरीजों के सैंपल नेगेटिव आए जिससे जिले में रिकवरी रेट में एकाएक इजाफा हुआ है और विभाग के लिए यह खुशी और राहत भरे पल है प् डॉ चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज लिए गए रिपीट सैंपल में गाँधी नगर बाड़मेर से एक ,जेठअंतरी के दोए करमावास का एकए कोटडी के तीनए मजल का 1ए डेडूवास;सिवाना द्ध  का एकए वलीयाना का एक और सावरड़ा के एक मरीज के सैंपल नेगेटिव आए है प्ये सभी बालोतरा के बवअपक केयर सेंटर में भर्ती थे जहा चिकित्सा विभाग की टीमों द्वारा सभी का प्रोटोकॉल के तहत उपचार एवं देखभाल की गई और  आज सैंपल नेगेटिव आने पर 10 दिन से ज्यादा समय से रह रहे सात लोगो को छुटी दे दी गयी है जिन्होंने बवअपक केयर सेंटर बालोतरा के समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया प्डॉ चौधरी ने जानकारी दी कि शेष रहे 3 लोगो को भी 10 दिन पूर्ण क्वारंटाइन करने पर नियमानुसार छुटी दी जाएगी प् डॉ चौधरी ने चिकित्सा विभाग के समस्त  कार्मिक एवं अधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए कोविड.19 की रोकथाम के लिए  उत्साह  से कार्य  हेतु निर्देशित किया ,









शुक्रवार, 15 मई 2020

बाडमेर शहर के गांधीनगर तथा तहसील समदडी के करमावास, जेठन्तरी, जेठन्तरी हॉल्ट एवं लादूनगर में कर्फ्यु,

बाडमेर शहर के गांधीनगर तथा तहसील समदडी के करमावास, जेठन्तरी, जेठन्तरी हॉल्ट एवं लादूनगर में कर्फ्यु,

कोरोना संक्रमित पाए जाने के चलते जीरो मोबिलिटी घोषित

बाड़मेर, 15 मई। जिले में बाड़मेर शहर के वार्ड संख्या 25 गांधीनगर तथा समदडी तहसील की ग्राम पंचायत करमावास के राजस्व ग्राम करमावास, ग्राम पंचायत जेठन्तरी के राजस्व ग्राम जेठन्तरी, जेठन्तरी हॉल्ट एवं लादूनगर में कोरोना वायरस का संक्रमण पाये जाने से अत्यधिक संक्रमण बढ़ने की आशंका के मद्देनजर नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन की सुरक्षा एवं लोक शांति बनाये रखने की दृष्टि से जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा द्वारा बाडमेर शहर के सम्पूर्ण गांधीनगर के चारों ओर की समस्त सीमा (जिसकी सीमा रेलवे पटरी से जैसलमेर-सांचोर एन.एच. 68 कृषि मण्डी रोड होते हुए, कृषि मण्डी रोड से चामुण्डा चौराहा जैसलमेर-सांचोर एन.एच. 68 होते हुए चामुण्डा चौराहा से सीसी रोड़ गांधीनगर, तनसिंह गैरेज रोड से होते हुए रेलवे पटरी तक) तथा समदडी तहसील की ग्राम पंचायत करमावास के राजस्व ग्राम करमावास, ग्राम पंचायत जेठन्तरी के राजस्व ग्राम जेठन्तरी, जेठन्तरी हॉल्ट एवं लादूनगर के चारों ओर की समस्त राजस्व सीमा को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यु लगाया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि उक्त क्षेत्रों में अत्यधिक संक्रमण बढ़ने की आशंका है, जिससे इन क्षेत्रों के आसपास के नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन एवं लोकशांति को खतरा उत्पन्न हो सकता है। जिला कलक्टर द्वारा बाडमेर शहर के सम्पूर्ण गांधीनगर के चारों ओर की समस्त सीमा (जिसकी सीमा रेलवे पटरी से जैसलमेर-सांचोर एन.एच. 68 कृषि मण्डी रोड होते हुए, कृषि मण्डी रोड से चामुण्डा चौराहा जैसलमेर-सांचोर एन.एच. 68 होते हुए चामुण्डा चौराहा से सीसी रोड़ गांधी नगर, तनसिंह गैरेज रोड से होते हुए रेलवे पटरी तक) तथा समदडी तहसील की ग्राम पंचायत करमावास के राजस्व ग्राम करमावास, ग्राम पंचायत जेठन्तरी के राजस्व ग्राम जेठन्तरी, जेठन्तरी हॉल्ट एवं लादूनगर की राजस्व सीमा को निवासरत नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षार्थ एवं केन्द्रीय लोक प्रशान्ति बनाये रखने की दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यु लगाया गया है।
उन्होेने बताया कि उक्त जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में जनसाधारण के लिए सख्ती से आवागमन- निर्गमन निषेध किया गया है। उन्होने सभी नागरिकों को इस आदेश की पालना करने एवं अवहेलना नहीं करने के निर्देश देते हुए सख्त चेतावनी दी है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन किये जाने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269, 270 एवं राजस्थान एपिडेमिक डिसीज एक्ट 1957 तथा अन्य विधिक प्रावधानों के अन्तर्गत अभियोजित किया जा सकेगा। यह आदेश अग्रिम आदेश तक प्रभावशील रहेगा।
-0-

सोमवार, 11 मई 2020

जैसलमेर, फलसुंड कोरोना संक्रमित परिचारिका की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाली ,70 से अधिक लोग आये संपर्क में

 जैसलमेर, फलसुंड  कोरोना संक्रमित परिचारिका की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाली ,70 से अधिक लोग आये संपर्क में 
फाइल फोटो 


जैसलमेर सीमावर्ती जैसलमेर जिले के फलसुंड में स्वास्थ्य केंद्र में नव नियुक्त परिचारिका  की कोरोना संक्रमण की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद फलसुंड में जिला कलेक्टर नमित मेहता में प्रदत शक्तियों का  करते हुए कर्फ्यू लगा दिया हैं ,तथा आवाजाही पे पूर्ण प्रतिबंध लगा जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया हैं व्ही फलसुंड में भरी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया ,जिला कलेक्टर नामित मेहता ,पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिद्धू सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो ने फलसुंड पहुँच ताज़ा हालातो की जानकारी ली ,व्ही पुलिस विभाग की सायबर टीम ने परिचारिका की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाल ली ,परिचारिका के संपर्क में सत्तर से अधिक लोगो के आने की सम्भावना हैं ,यह ए  एम् आगरा से स्वास्थ्य विभाग में पदभार ग्रहण करने आई थी ,इस दौरान चार दिन शहर में रही ,स्वास्थ्य विभाग के कार्मिको ,अधिकारियो सहित माली छात्रावास में इनके रहने की व्यवस्था थी , इनके लिए खाने की व्यवस्था स्वयं सेवी संस्था द्वारा की गयी ,थी अब स्वास्थ्य विभाग और पुलिस इसकी जैसलमेर शहर और नियुक्ति स्थल फलसुंड में कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाल रही हैं ,जैसलमेर शहर में यह परिचारिका सत्तर से अधिक लोगो के संपर्क में आई ,जिला कलेक्टर ने बताया की पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर द्वारा हाई रिस्क प्रतिषिद्ध क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने की कार्यवाही संपादित की जाएगी। उपखण्ड अधिकारी भणियाणा को आदेशित किया गया है कि समस्त प्रतिषिद्ध क्षेत्र की मेडिकल स्क्रीनिंग, आवश्यक वस्तु आपूर्ति, क्वारेन्टाइन के पर्यवेक्षण के साथ प्रतिषिद्ध क्षेत्र में आवश्यक व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे। इस क्षेत्र के अलावा जिले के अन्य क्षेत्रों में पहले से जारी आदेश लागू रहेंगे।

जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जैसलमेर को निर्देश दिए हैं कि फलसूण्ड से संबंधित कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर सेंपल लेने के साथ-साथ थर्मल स्केनिंग से डोर-टू-डोर मेडिकल स्क्रीनिंग किए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।





सोमवार, 4 मई 2020

बाड़मेर, भोजासर में कर्फ्यू कोरोना संक्रमित पाए जाने के चलते जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा जारी

  बाड़मेर,  भोजासर में कर्फ्यू
कोरोना संक्रमित पाए जाने के चलते जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा जारी



बाड़मेर, 4 मई। जिले में बायतु तहसील की ग्राम पंचायत भोजासर में कोरोना वायरस का संक्रमण पाये जाने से अत्यधिक संक्रमण बढने की आशंका के मद्देनजर नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन की सुरक्षा एवं लोक शांति बनाये रखने की दृष्टि से जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा द्वारा ग्राम पंचायत भोजासर के चारों ओर की समस्त राजस्व सीमा को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यू लगाया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि बाड़मेर जिले में बायतु तहसील की भोजासर ग्राम पंचायत में कोरोना वायरस का संक्रमण पाये जाने से उक्त ग्राम पंचायत में कोरोना वायरस के अत्यधिक संक्रमण की आशंका है, जिससे इस क्षेत्र के आसपास के नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन एवं लोकशांति को खतरा उत्पन्न हो सकता है। उन्होने बताया कि ऐसी स्थिति में ग्राम पंचायत भोजासर की राजस्व सीमा में निवासरत नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षार्थ एवं केन्द्रीय लोक प्रशान्ति बनाये रखने की दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यू लगाया गया है।
उन्होेने बताया कि उक्त मोबिलिटी क्षेत्र में जनसाधारण के लिए सख्ती से आवागमन-निर्गमन निषेध किया गया है। उन्होने सभी नागरिकों को इस आदेश की पालना करने एवं अवहेलना नहीं करने के निर्देश देते हुए सख्त चेतावनी दी है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन किये जाने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269, 270 एवं राजस्थान एपिडेमिक डिसीज एक्ट 1957 तथा अन्य विधिक प्रावधानों के अन्तर्गत दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। उक्त निषेधाज्ञा अग्रिम आदेश तक प्रभावशील रहेगी।

गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

जैसलमेर के पोकरण में कोरेंना के 5 नए पोजेटिव मामले सामने आए हैं, 3 दिनों में कुल 19 मामले

जैसलमेर के पोकरण में कोरेंना के 5 नए पोजेटिव मामले सामने आए हैं, 3 दिनों में कुल 19 मामले 



जैसलमेर गुरुवार सुबह जिले के पोकरण में कोरेंना के 5 नए पोजेटिव मामले सामने आए हैं, इसको मिलाकर अब तक पिछले 3 दिन में ही सरहदी जैसलमेर जिले के इस कस्बे में 19 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके है*।

शुक्रवार, 13 मार्च 2020

भारतीय मूल के 44 यात्रियों को रखा जाएगा जैसलमेर में,आरंभिक टेस्ट में कोई नहीं पाया गया कोरोना संक्रमित,


भारतीय मूल के 44 यात्रियों को रखा जाएगा जैसलमेर में,आरंभिक टेस्ट में कोई नहीं पाया गया कोरोना संक्रमित,

मिलिट्री स्टेशन के आइसोलेशन कम वेलनेस सेंटर में रहेंगे डॉक्टरों की निगरानी में,जिला प्रशासन ने कहा - घबराने की कोई जरूरत नहीं

जैसलमेर, 13 मार्च/प्राप्त जानकारी के अनुसार ईरान में फैले कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए भारतीय मूल के लोगों को सुरक्षित स्वदेश लाने को लेकर भारत सरकार द्वारा की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत 44 भारतीयों को शुक्रवार को वायुयान से जैसलमेर लाया जा रहा है।

इन सभी भारतीय नागरिकों की स्क्रीनिंग और टैस्ट में किसी में भी वायरस का संक्रमण नहीं पाया गया है किन्तु ऎहतियात के तौर पर सामान्य चिकित्सकीय प्रक्रिया के अन्तर्गत कुछ दिन इन्हें मिलिट्री स्टेशन जैसलमेर में स्थित आईसोलेशन कम वेलनेस सेंटर में रखा जाएगा और चिकित्सकीय निगरानी प्रक्रिया के उपरान्त इन्हें अपने घरों के लिए रवाना कर दिया जाएगा।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि जिला प्रशासन इस बारे में लगातार मिलिट्री अधिकारियों के सम्पर्क में है और मिलिट्री के साथ पूर्ण समन्वय बनाए रखते हुए इससे संबंधित सभी प्रकार का वांछित सहयोग दिया जा रहा है।

जिला कलक्टर ने कहा है कि यह आइसोलेशन कम वेलनेस सेंटर शहर से दूर मिलिट्री स्टेशन में स्थापित है जहाँ सामान्य प्रक्रिया के तहत इन भारतीय नागरिकों को मात्र ऎहतियात के तौर पर रखा जाएगा, इसलिए किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है, यह कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए अपनायी जाने वाली एक सामान्य चिकित्सकीय प्रक्रिया का हिस्सा है।