बार्डर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बार्डर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 24 मई 2011

बार्डर पर गर्मी से बीएसएफ जवान बीमार


बार्डर पर गर्मी से बीएसएफ जवान बीमार
http://www.bhaskar.com/bhaskar_web/images/transparent.gifपारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार






बाड़मेर पाकिस्तान से सटी सीमा पर तापमान का पारा 45 पार करने और तेज आंधियां चलने से हालात का विकट होने लगे है। अंधड़ की वजह से सीमा पार देख पाना मुश्किल हो रहा है और तपते रेगिस्तान में सरहद की चौकसी करने वाले बीएसएफ के जवान भीषण गर्मी की वजह से बीमार पडऩे लगे है। लू लगने व डिहाइड्रेशन की वजह से रोजाना चार पांच जवान अस्पताल पहुंच रहे है।

,बाड़मेर जैसलमेर व बीकानेर से सटी सीमा पर तापमापी का पारा पचास का आकंडा पार करने के साथ तेज आंधियां चल रही है। इससे खुले आसमान में सीमा चौकियों और निगरानी टावर पर सीमा पार की गतिविधियों पर नजर रखने वाले जवानों के हाल बेहाल होने लगे है।
बीएसएफ के बाड़मेर सेक्टर के जवानों ने बताया कि अग्रिम सीमा चौकियों पर तापमान बढऩे के साथ देर शाम गर्म हवाएं चल रही है। रेतीले अंधड़ की वजह से सीमापार देखना भी मुश्किल हो रहा है। हालांकि विषम परिस्थितियों में भी जवान सरहद की पहरेदारी कर रहे है और अत्याधुनिक उपकरणों से निगरानी की जा रही है।दूसरी ओर भीषण गर्मी और गर्म हवाओं की वजह से जवान बीमार पडऩे लगे है। सीमांत मुख्यालय के बार्डर पर विषम हालात से निपटने के लिए सीमा चौकियों में कूल रूम बनाए गए है। जहां बड़े कुलर लगाने के अलावा ठंडे पानी की विशेष व्यवस्था की गई है।
सरहद पर जवानो को रेतिली आंधियों से निपटने के लिऐ विशेष प्रकार के चश्में उपलब्ध कराऐ गऐं हैं।वही विशेष प्रकार के केमरे भी दिऐ गऐ हैं ताकि सीमा पार की गतिविधियों को आसानी से देखा जा सके।जानलेवा गर्मी में भी सीमा सुरक्षा बल के जवान मुसतैदी से सरहद की हिफाजत में जुटे हैं।वही ग्रामीण अंचलों में धूल भरी आंधिया चलने से ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया।वही सरहदी सडके धूल के कारण जाम हो गई जिससे यातायात में बाधाऐं आ रही हैं।