तीन तलाक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
तीन तलाक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 4 जून 2020

बाड़मेर में एक विवाहिता ने शादी के छह साल बाद तीन तलाक देने का मामला दर्ज करवाया

 बाड़मेर में एक विवाहिता ने शादी के छह साल बाद तीन तलाक देने का मामला दर्ज करवाया

महिला थाना बाड़मेर में एक विवाहिता ने शादी के छह साल बाद तीन तलाक देने का मामला दर्ज करवाया है। पढ़े-लिखे और नौकरशाही परिवार में तीन तलाक का यह पहला मामला है।

अंबेडकर कॉलोनी बाड़मेर निवासी विवाहिता ने रिपोर्ट में बताया कि वह ग्रेजुएट तक पढ़ी हुई है। उसका निकाह 7 फरवरी 2014 को रीति रिवाज से मुराद खां पुत्र कमाल खां निवासी गागरिया हाल निवासी ऑफिसर कॉलोनी बाड़मेर के साथ हुआ था। विवाह में पिता ने दहेज में सोने-चांदी के गहने, टीवी, फ्रीज सहित अन्य सामान दिया था। शादी के करीब तीन साल तक पति-पत्नी के बीच अच्छे संबंध रहे। विवाहिता ने बताया कि वाे पढ़ना चाहती थी, पति मुराद खां, ससुर कमाल खां व सासू भी पढ़े-लिखे है। उसे पढ़ने से रोक दिया और कहा कि तुझे पढ़ाने के लिए ससुराल पक्ष के पास खर्चा नहीं है। जबकि पति और ससुर दोनों सरकारी कर्मचारी है। डिमांड करते रहे कि दहेज के लिए प्लॉट, गाड़ी लेकर आए। दहेज को लेकर विवाहिता को पति, सास-ससुर परेशान करते रहे। विवाहिता अपने परिवार को टूटने से बचाने के लिए कुछ समय तक सब कुछ सहन करती रही। इसके बाद पिता को आप बीती बताई। इस पर विवाहिता के पिता ने समाज के मौजिज लोगों के साथ विवाहिता के ससुराल जाकर समझाइश की। 6 दिसंबर 2019 को समझाइश के बाद विवाहिता को पीहर से वापस ससुराल छोड़ा था। इसके बावजूद ससुराल पक्ष के लोगों ने उससे बातचीत नहीं की। विवाहिता पढ़ना चाहती है, लेकिन ससुराल ने पढ़ाने की बात स्वीकार नहीं की। 5 दिन बाद ससुराल में रहने के बावजूद भी पति ने विवाहिता से बात तक नहीं की।
इसके बाद 9 दिसंबर को विवाहिता का भाई ससुराल आया। तब विवाहिता ने उसके साथ होने वाली प्रताड़ना को बताया। इस दौरान विवाहिता के भाई के सामने पति ने तलाक, तलाक, तलाक तीन बार बोला और कहा कि उसे तीन तलाक दे दिया है, मायके चली जा। 10 दिसंबर 2019 को उसके ससुर ने घर से निकाल दिया। पिछले काफी समय से वो परिवार को टूटने से बचाने के लिए के डर से पुलिस तक नहीं पहुंची। पति, सास-ससुर नहीं माने और 20 मार्च को विवाहिता को एक लेटर लिख कर दिया और कहा कि वो तलाक देना चाहता है, तीन तलाक पहले भी बोल दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

गुरुवार, 8 नवंबर 2018

जोधपुर: शादी के तुरंत बाद गायब हुआ पति, कागज पर लिख कर पत्नी को दिया तीन तलाक!

जोधपुर: शादी के तुरंत बाद गायब हुआ पति, कागज पर लिख कर पत्नी को दिया तीन तलाक!

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा तीन तलाक पर अध्याधेश लाए जाने के बाद भी देशभर में तीन तलाक की घटनाओं पर रोक नहीं लगा है. हाल ही में जोधपुर के चांदना भाकर क्षेत्र से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है. दरअसल, चांदना भाकर क्षेत्र में देवी रोड पर रहने वाली रोहिना का निकाह 4 जुलाई को हुआ था. निकाह के दूसरे ही दिन पति अचानक घर से गायब हो गया.

जोधपुर: शादी के तुरंत बाद गायब हुआ पति, कागज पर लिख कर पत्नी को दिया तीन तलाक!


घरवालों से पूछने पर उन्होंने कहा कि वो गायब हो गया है और लड़के के घरवालों की तरफ से पुलिस थाना उदयमंदिर में लड़के की गुमशुदगी रिपोर्ट भी दर्ज की गई थी, घटना के कुछ दिन बाद ही पीड़ित लड़की के परिवार के पास एक पेपर आया जिसमे लड़के ने अपनी पत्नी को पेपर पर तलाक तलाक तलाक लिख दिया. साथ ही उसने तीन बार तलाक तलाक लिखकर पत्नी से वैवाहिक संबंध तोड़ दिए.




अचानक इस तरह से तलाक के पेपर मिलने के बाद परिवार भी सकते में आ गया. पीड़ित परिवार को माजरा समझ मे नही आया, जिसके बाद पीड़ित परिवार ने कोर्ट में इस्तगासा पेश कर न्याय की गुहार लगाई. कोर्ट से मिले इस्तगासे पर पुलिस थाना प्रताप नगर ने उसके पति, सास-ससुर शेर मोहम्मद शाह हुसैन बड़े ससुर और सास के खिलाफ मुस्लिम महिला अध्यादेश 2018 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है.







बहरहाल इस पूरे मामले पर पीड़िता ने उसके पति शहजाद को घरवालों द्वारा भगाने और गायब करने का आरोप लगाया है, लेकिन रोहिना के सपने तो शादी की सहज सजने से पहले ही चूर चूर हो गए है. अब पीड़िता और उसके परिवार को उम्मीद हैं तो कानून पर की उसे जल्द से जल्द न्याय मिले और जो भी दोषी हो उन्हें उनके गुनाहों की सजा मिले.