टेस्टिंग के दौरान पाइप लाइन में दे रहे थे दबाव, तेज दबाव के चलते फार्ट से हुआ धमाका, तीन श्रमिक जख्मी |
बाड़मेर नागाणा स्थित मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल के जोगासर छीतर का पार स्थित वेल पेड-14 पर गुरुवार शाम पाइप लाइन पर काम कर रहे तीन श्रमिक लाइन में फार्ट होने से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार उस दौरान पाइप लाइन टेस्टिंग के दौरान प्रेशर टेस्टिंग का काम चल रहा था। तभी अचानक तेज दबाव के कारण जोरदार धमाका हुआ और वहां काम कर रही बीजे कंपनी के तकनीकी कर्मचारी चोटिल हो गए। नागाणा थानाधिकारी महेंद्रसिंह ने बताया कि शाम को हुई इस घटना में वहां काम कर रहे बीजे कंपनी के एक तकनीकी कर्मचारी एंड्रयू और अन्य श्रमिक घायल हो गए। हादसे के दौरान वहां बिछाई गई पाइप लाइन में दबाव की जांच की जा रही थी। शुरुआती तौर पर अधिक दबाव के चलते हादसा होने की बात सामने आई है। धमाके से सहमा गांव अचानक हुए धमाके से एक बारगी गांव वाले घबरा गए। ग्रामीणों ने बताया कि शाम करीब पांच बजे वेल पेड 14 से तेज धमाकों की तीन आवाजें आई। आवाज इतनी तेज थी कि लोग ढाणियों से निकल कर बाहर आ गए। अभी चल रहा है काम वेल पेड 14 अभी डवलेपिंग फेज में है। फिलवक्त वहां पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है। गौरतलब है कि वेल पेड से लेकर एमपीटी तक बिछाई जाने वाली पाइन लाइन से ही बाद में एमपीटी तक पाइप लाइन के जरिये क्रूड ऑयल भेजा जाता है। क्या होता है फार्ट किसी भी यंत्र में जब उच्च दबाव से गैस भरने के दौरान यदि वो लीक या वहां से रिलीज हो जाए तो उसे फार्ट कहते है। ऐसे में उच्च दबाव के चलते धमाके की आवाज होती है। क्यों बनाते हंै दबाव जब भी जमींदोज ऑयल को बाहर निकाला जाता है तो लगातार गहराई में जाने से पानी का दबाव कम हो जाता है। ऐसे में पानी का दबाव लगातार बनाए रखने के लिए बाहर से हाई प्रेशर पर पानी को अंदर उतारा जाता है। ऐसा करने से ऑयल उपर आने लगता है। गुरुवार को हुआ हादसा उसी दौरान हुआ जब लाइन में उच्च दबाव बनाया जा रहा था। पहुंची सुरक्षा टीम धमाके की आवाज के साथ जहां गांव वालों में दहशत फैल गई वहीं एमपीटी में काम कर रही सुरक्षा एंजेसियां और हेल्थ सेफ्टी एनवायरमेंट की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को पहले एमपीटी स्थित ओबी कैंप ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अन्यत्र ले जाया गया। इसमें से एक श्रमिक के कूल्हे की हड्डी में फ्रेक्चर होने की जानकारी मिली है। एहतियातन करवाया क्षेत्र को खाली हादसे के बाद मौके पर पहुंची सुरक्षा टीम ने गांव वालों को भरोसा दिलाया कि घबराने की बात नहीं है। एहतियात के तौर पर आस-पास के इलाके को खाली करवाने के साथ ही गैर तकनीकी लोगों के जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। |
नागाणा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
नागाणा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
शुक्रवार, 20 मई 2011
टेस्टिंग के दौरान पाइप लाइन में दे रहे थे दबाव, तेज दबाव के चलते फार्ट से हुआ धमाका, तीन श्रमिक जख्मी
लेबल:photo
नागाणा,
बाड़मेर,
मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल
सदस्यता लें
संदेश (Atom)