एसपी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
एसपी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

जैसलमेर - जिला कलक्टर एवं एसपी ने किया जिले का सघन दौरा, कोरोना संक्रमण बचाव के प्रबन्धों व लॉक डाउन पालना का लिया जायजा,

जैसलमेर - जिला कलक्टर एवं एसपी ने किया जिले का सघन दौरा,

कोरोना संक्रमण बचाव के प्रबन्धों व लॉक डाउन पालना का लिया जायजा,

कोरोना संक्रमित व्यक्ति के इलाके में पहुंच कर ली जानकारी


जैसलमेर, 9 अप्रेल/ जिला कलक्टर नमित मेहता एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने गुरुवार को जैसलमेर जिले के पोकरण शहर सहित विभिन्न गांवों का सघन दौरा किया और इन इलाकों में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए किए गए ऎहतियाती इंतजामों का जायजा लिया।

जिला कलक्टर एवं एसपी ने पोकरण शहर में विभिन्न वार्डों का दौरा कर स्थिति की जानकारी ली और बाद में स्थानीय अधिकारियों से चर्चा कर अब तक के हालातों की समीक्षा की।

बड़ली माड़ा गांव का सघन निरीक्षण किया जहाँ कोरोना संक्रमण का पोजिटीव केस पाया गया है। जिला कलक्टर एवं एसपी ने ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण किया और अधिकारियों से क्षेत्र के बारे में जानकारी ली और लॉक डाउन की सख्ती से पालना कराने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर एवं एसपी ने उजला गांव का भी दौरा किया और लॉक डाउन की स्थितियों के अवलोकन के  साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों व प्रबन्धों के बारे में जानकारी ली। दोनों अधिकारियों ने पोकरण शहर के आस-पास के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया और वहां के हालातों की जानकारी ली। उनके साथ क्षेत्र के अधिकारीगण भी थे।

जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने धारा 144 के सभी प्रावधानों की कठोरता से पालना कराने, लॉक डाउन मेें निराश्रितों एवं जरूरतमन्दों के लिए वांछित भोजन सामग्री की व्यवस्था, आवाजाही पर कड़ी रोक, चिकित्सा विभागीय ऎहतियाती प्रबन्धों को मजबूती देने आदि के बारे में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

---000---

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए फाल्कन मशीन से हो रहा स्प्रे

जैसलमेर, 9 अप्रेल/कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के उपायों के अन्तर्गत जैसलमेर नगर परिषद द्वारा शहर में फाल्कन मशीन से संक्रमण रोधी रसायन के छिड़काव की शुरूआत की गई। नगर परिषद के आयुक्त बृजेश राय ने बताया कि इस मशीन से एक ही समय में विस्तृत परिक्षेत्र में स्प्रे हो सकता है। गुरुवार जिला कलक्ट्री परिसर में व्यापक स्तर पर स्प्रे से इस कार्य की शुरूआत की गई।

---000-

जैसलमेर - फतेहगढ़ मुस्लिम बस्ती में होम कोरोन्टाईन लोगों से की चर्चा

जैसलमेर, 9 अपे्रल/सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) भारतभूषण गोयल एवं अन्य अधिकारियों ने फतेहगढ़ मुस्लिम बस्ती का दौरा किया और वहां होम कोरोन्टाईन में रह रहे लोगों के बारे में जानकारी ली और उनसे चर्चा की।

---000---

मोहनगढ़ में एसडीएम ने पाक विस्थापित परिवारों को राशन किट वितरित किए

जैसलमेर, 9 अप्रेल/उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई ने गुरुवार को मोहनगढ़ ग्राम पंचायत में पाक विस्थापित जरूरतमन्द परिवारों को भोजन सामग्री के पैकेट्स का वितरण किया।

---000---

यूआईटी सचिव अनुराग भार्गव ने बाँधा ग्राम पंचायत और 40 आरडी क्षेत्र में किया दौरा

जैसलमेर, 9 अप्रेेल/ नगर विकास न्यास के सचिव अनुराग भार्गव ने विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई तथा अन्य कार्मिकों के साथ जिले की सम पंचायत समिति अन्तर्गत बांधा ग्राम पंचायत की विभिन्न ढांणियों व 40 आरडी में खांसी, जुकाम के सामान्य मरीजों से चर्चा की और सोश्यल डिस्टेंसिंग के बारे में जानकारी देते हुए इसका पालन करने की हिदायत दी।

---000---

बुधवार, 24 अक्तूबर 2012

डाबला हत्या के मामले में पुलिस को मिले पुख्ता सुराग

डाबला हत्या के मामले में पुलिस को मिले पुख्ता सुराग


एसपी ने कहा: शीघ्र ही हत्या की गुत्थी सुलझ जाएगी



जैसलमेर  पिछले दिनों डालूराम चौधरी की हत्या करके हत्यारों ने उसका शव डाबला के पास सड़क किनारे फैंक दिया था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस इस मामले में कड़ी से कड़ी जोडऩे का प्रयास रही है लेकिन अभी तक हत्या की गुत्थी नहीं सुलझ पाई है। सूत्रों के मुताबिक अब पुलिस हत्यारों के नजदीक पहुंच चुकी है। शीघ्र ही मामले का खुलासा हो जाएगा। पुलिस ने इस संबंध में मृतक के दोस्तों, आपसी रिश्तेदारों व जीएसएस के वाहन चालकों से गहनता से पूछताछ भी की लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया कि शीघ्र ही पुलिस हत्यारों तक पहुंच जाएगी और मामले का खुलासा हो जाएगा। पुलिस की अलग अलग टीमें इस मामले में गहन पड़ताल कर रही है।

मृतक की पेंट व मोबाइल नहीं मिला: गौरतलब है कि पुलिस को शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर डाबला के पास मृतक की लाश मिली थी। पोस्टमार्टम में सामने आया था कि सिर पर गंभीर चोट मारने के बाद मृतक का गला घोंटा गया है। पुलिस को मृतक का मोबाइल व पेंट नहीं मिली थी, इसे लेकर पुलिस ने आसपास के 25 किलोमीटर क्षेत्र में तलाश भी की।

पुलिस को मृतक के 12 दिन होने का इंतजार: पुलिस ने लगभग आसपास के लोगों से पूछताछ कर ली है। अब पुलिस मृतक के 12 दिन पूरे होने का इंतजार कर रही है। उसके बाद मृतक के नजदीकी रिश्तेदारों व परिजनों से पूछताछ कर हत्या की गुत्थी सुलझाने की कोशिश की जाएगी।

॥पुलिस की अलग अलग टीमें मामले की जांच कर रही है। कई लोगों से पूछताछ की गई है और कुछ हद तक पुलिस को सुराग भी मिले हैं, शीघ्र ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ममता राहुल विश्नोई, एसपी, जैसलमेर

गुरुवार, 19 मई 2011

अपराधों को रोकना पहली प्राथमिकता : बारहठ


अपराधों को रोकना पहली प्राथमिकता : बारहठ
जालोर
क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों को रोकना पुलिस की पहली प्राथमिकता रहेगी। गांवों के किसी भी विवाद में ग्रामीणों से सलाह मशविरा कर समस्याओं का समाधान किया जाएगा। यह बात एसपी राहुल बारहठ ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जिला गुजरात से जुड़ा हुआ होने से तस्करी की संभावना अधिक है। इसके अलावा संपत्ति संबंधी विवाद भी जिले में अधिक होते हैं। दोनों प्रकार के मामलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। बारहठ मूलत: कच्छ (गुजरात) से हैं। इसलिए उन्होंने इसे फायदेमंद मानते हुए कहा कि इससे उन्हें अंतरराज्यीय विवादों को सुलझाने में काफी सहूलियत रहेगी। इसके अलावा भी हर विवाद को जल्द से जल्द सुलझाने का प्रयास किया जाएगा। 

रहेगी पैनी नजर : बारहठ (बारहठ राहुल मनहर्दन) ने कहा कि शहर में छोटे से विवाद को लेकर प्रदर्शनकारियों द्वारा धरना प्रदर्शन व रास्ता जाम किया जाता है। जिससे आमजन को काफी परेशानी होती है। इन सभी पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। वहीं शहर के ट्रैफिक को लेकर भी नियमों में फेरबदल किया जाएगा। जिससे शहरवासियों को परिवहन करने में परेशानी नहीं होगी। एसपी बारहठ 2007 बेच के हैं। वे इससे पूर्व एएसपी सांगानेर (जयपुर) और एसपी (एटीएस) के पद पर थे।
 

बारहठ ने किया निरीक्षण : प्रेस वार्ता से पहले एसपी बारहठ ने पुलिस विभाग के विभिन्न कार्यालयों का अवलोकन कर आवश्यक जानकारी हासिल की। उन्होंने पुलिस उप अधीक्षक कक्ष, कंप्यूटर कक्ष, पुलिस नियंत्रण कक्ष व विशेष शाखा समेत विभाग के विभिन्न कक्षों का अवलोकन किया।
 


एसपी ममता विश्नोई ने पदभार संभाला


अपराधों की रोकथाम के विशेष प्रयास किए जाएंगे’
एसपी ममता विश्नोई ने पदभार संभाला
जैसलमेर
पुलिस अधीक्षक ममता विश्रोई ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने बुधवार दोपहर बाद अधीनस्थ अधिकारियों से चर्चा कर जिले की स्थिति के बारे में जानकारी ली। विश्रोई 2007 राजस्थान बैच की आईपीएस हैं। इससे पूर्व वह एएसपी आमेर व बस्ती तथा एसपी एसओजी जयपुर रह चुकी हैं। 

एसपी ममता विश्रोई ने बताया कि सीमावर्ती जिला होने के मद्देनजर यहां अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। वहीं वांछित अपराधियों की अभियान चलाकर धरपकड़ की जाएगी।
 

भूमि विवाद से जुड़े अपराधों को रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे। जनता व पुलिस के बीच संपर्क बनाए रखने व आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने को प्रमुखता दी जाएगी। आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े और अपराधियों में भय बना रहे, इसके लिए भी प्रयास किए जाएंगे।