प्रभारी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
प्रभारी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 23 जून 2020

जैसलमेर, प्रभारी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने जैसलमेर में महानरेगा के कार्यों का औचक निरीक्षण किया



जैसलमेर, प्रभारी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने जैसलमेर में महानरेगा के कार्यों का औचक निरीक्षण किया
जैसलमेर, 23 जून/प्रभारी मंत्री, ऊर्जा एवं जलदाय मंत्री डॉ. बी.डी.
कल्ला ने मंगलवार सवेरे जैसलमेर जिले के डाबला एवं देवीकोट क्षेत्र में
महात्मा गांधी नरेगा योजना में चल रहे विभिन्न कार्यों का आकस्मिक
निरीक्षण किया।

उन्होंने जैसलमेर पंचायत समिति की डाबला ग्राम पंचायत अन्तर्गत दरबारी का
गांव में पुलोनाई नाड़ी पर चल रहे कार्य को देखा तथा इसके बारे में
संबंधित अधिकारियों व ग्रामीणों से बातचीत की और कार्य की उपयोगिता के
बारे में जानकारी ली।

इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश एवं विकास
अधिकारी हीरालाल कलबी सहित अनेक अधिकारी साथ थे। इन अधिकारियों ने
प्रभारी मंत्री को अवगत कराया कि महानरेगा के सभी कार्यस्स्थलों पर
मास्क, सेनेटाईजर, सोशल डिस्टेंसिंग आदि सावधानियों का पूरा-पूरा ध्यान
रखा जा रहा है और उसी के अनुरूप कार्य कराया जा रहा है। इसके साथ ही
श्रमिकों को जागरुक किया जा रहा है और इनके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों
में इनके घर-परिवारों तक भी कोराना से बचाव का संदेश दिया जा रहा है।

प्रभारी मंत्री ने श्रमिकों से कार्य टॉस्क एवं भुगतान आदि के साथ ही
श्रमिकों के लिए निर्धारित सुविधाओं के बारे में भी पूछा। उन्होंने
पुलोनाई नाड़ी के कार्य पर संतोष जाहिर किया और कहा कि बरसाती पानी के
दीर्घकाल तक संरक्षण के लिए जलग्रहण क्षेत्र का विस्तार जरूरी है। इस काम
पर 77 के विरूद्ध 68 श्रमिक व 1 मेट मौके पर उपस्थित पाये गये। श्रमिक
सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कार्य करते हुए पाये गये।

समस्त श्रमिकों के मास्क तथा कोविड-19 के अन्तर्गत विभागीय निर्देशाें के
अनुसार समस्त व्यवस्थाओं के पाए जाने पर मंत्री काफी संतुष्ट हुए और
उन्होंने कार्य की सराहना करते हुए कहा कि जल संरक्षण के कार्य अत्यन्त
जरूरी हैं। प्रभारी मंत्री ने तालाब के आगोर में झाड़ियां काटकर जल पहुंच
मार्ग को और अधिक सुगम बनाने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने देवीकोट
क्षेत्र में भी महात्मा गांधी नरेगा कार्य का निरीक्षण किया।

---000---