टोही विमान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
टोही विमान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 19 नवंबर 2015

जैसलमेर मानवरोहित टोही विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर क्र्रेष

जैसलमेर मानवरोहित टोही विमान  दुर्घटनाग्रस्त होकर क्र्रेष

जैसलमेर भारतीय सेना के इन दिनो पोकरण क्षेत्र में चल रहे एक वृहद युद्धाभ्यास के दौरान गुरुवार सुबह भारतीय सेना का मानवरोहित टोही विमान अनमेन्ड एयर व्हीकलद्ध निषांत जैसलमेर के पोकरण उपखंड मुख्यालय में करीब 7 किलोमीटर दूर बरली गांव के खेत में तारो से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त होकर क्र्रेष हो गया। किसी प्रकार के जानमाल की हानि होने की कोई सूचना नहीं हैं सेना का यह विमान अपने नियमित अभ्यास उड़ान मिषन पर था, सेना ने किसी स्थान से इसे टेक आॅफ करवाया गया था। घटना की जानकारी मिलने पर सेना के उच्चधिकारी मौके पर पहुंचे तथा क्षतिग्रस्त विमान को एक ट्रक में डालकर ले गये। सेना ने यू.ए.वी के क्रेष होने के कारणों की जांच के आदेष दिये है। इस घटना से 15 दिन पूर्व 4 नवंबर जैसलमेर के चांधण रेंज के पास सेना का इसी प्रकार का निशांत यू.ए.वी दुर्घटनाग्रस्त होकर क्रेश हुआ था।

इस घटना के प्रत्यक्षदक्षी ग्रामीण विटनेस ग्रामीण रईस खांन जो उस वक्त बरली गांव में कृषि का कार्य कर रहे थे ने बताया कि गुरुवार दिन में करीब 11 बजे बजे आकाष से एक छोटा विमाननुमा वस्तु उड़ती हुई उपर हाईटेंशन बिजली की वायरो से अचानक टकरा कर नीचे गिरती हुई नजर आई, इससे वे घबरा कर वहां से भाग गए, कुछ ही क्षणों में यह छोटा विमान जमीन पर गिरने पर हल्के धमाके की आवाज आई तथा वहां धूल का गुब्बार उड़ गया।