बाड़मेर में बावन कोरोना पॉजिटिव मिले
बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में कोरोना संक्रमण लगातार स्थिरता बनाये हुए हैं ,जिले में शनिवार देर रात और रविवार को मिलकर बावन कोरोना पॉजिटिव मिले हैं ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि कोरोना महामारी (covid-19) के तहत 15 अगस्त 2020 शनिवार को देर रात राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा की प्राप्त सैम्पल जांच रिपोर्ट में पोजिटिव केस 14 है । पोजिटिव केस बालोतरा शहर से 10 तथा ग्राम जसोल से 4 केस है।कोरोना महामारी (covid-19) के तहत 15 अगस्त 2020 शनिवार को देर रात राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर की प्राप्त सैम्पल जांच रिपोर्ट में पोजिटिव केस 26 है । पोजिटिव केस mpt nagana 8, ani company 5, बाड़मेर शहर हमीरपुरा 3, हिगलाज नगर 2, उतरलाई रोड ,होटल कैलाश, महावीर नगर, आफिसर्स कालोनी, सेवा सदन से एक-एक तथा ग्राम कवास 2, नागरदा से 1 पोजिटिव केस है।नेगेटिव 253 केस बकाया सैम्पल शुन्य है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि कोरोना महामारी (covid-19) के तहत 16 अगस्त 2020 रविवार को सायकालीन राजकीय चिकित्सालय बाडमेर की प्राप्त सैम्पल जांच रिपोर्ट में पोजिटिव केस दो है । पोजिटिव केस बाड़मेर शहर राय कालोनी तथा ग्राम गिराब से है। राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा की प्राप्त सैम्पल जांच रिपोर्ट में पोजिटिव केस 12 है । पोजिटिव केस बालोतरा शहर से 10, ग्राम पचपदरा से 2 ( 1 पुलिस थाना पचपदरा ) है।
बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में कोरोना संक्रमण लगातार स्थिरता बनाये हुए हैं ,जिले में शनिवार देर रात और रविवार को मिलकर बावन कोरोना पॉजिटिव मिले हैं ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि कोरोना महामारी (covid-19) के तहत 15 अगस्त 2020 शनिवार को देर रात राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा की प्राप्त सैम्पल जांच रिपोर्ट में पोजिटिव केस 14 है । पोजिटिव केस बालोतरा शहर से 10 तथा ग्राम जसोल से 4 केस है।कोरोना महामारी (covid-19) के तहत 15 अगस्त 2020 शनिवार को देर रात राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर की प्राप्त सैम्पल जांच रिपोर्ट में पोजिटिव केस 26 है । पोजिटिव केस mpt nagana 8, ani company 5, बाड़मेर शहर हमीरपुरा 3, हिगलाज नगर 2, उतरलाई रोड ,होटल कैलाश, महावीर नगर, आफिसर्स कालोनी, सेवा सदन से एक-एक तथा ग्राम कवास 2, नागरदा से 1 पोजिटिव केस है।नेगेटिव 253 केस बकाया सैम्पल शुन्य है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि कोरोना महामारी (covid-19) के तहत 16 अगस्त 2020 रविवार को सायकालीन राजकीय चिकित्सालय बाडमेर की प्राप्त सैम्पल जांच रिपोर्ट में पोजिटिव केस दो है । पोजिटिव केस बाड़मेर शहर राय कालोनी तथा ग्राम गिराब से है। राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा की प्राप्त सैम्पल जांच रिपोर्ट में पोजिटिव केस 12 है । पोजिटिव केस बालोतरा शहर से 10, ग्राम पचपदरा से 2 ( 1 पुलिस थाना पचपदरा ) है।