कोरोना संक्रमण लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कोरोना संक्रमण लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 17 अगस्त 2020

बाड़मेर में बावन कोरोना पॉजिटिव मिले

बाड़मेर में बावन कोरोना पॉजिटिव मिले

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में कोरोना संक्रमण लगातार स्थिरता बनाये हुए हैं ,जिले में शनिवार देर रात और रविवार को मिलकर बावन कोरोना पॉजिटिव मिले हैं ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  डॉ कमलेश चौधरी ने  बताया कि  कोरोना महामारी (covid-19) के तहत   15 अगस्त 2020 शनिवार को देर रात राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा की  प्राप्त  सैम्पल जांच  रिपोर्ट में  पोजिटिव केस 14  है  । पोजिटिव केस बालोतरा शहर  से  10 तथा ग्राम जसोल  से 4 केस है।कोरोना महामारी (covid-19) के तहत   15 अगस्त 2020 शनिवार को देर रात राजकीय  चिकित्सालय बाड़मेर की  प्राप्त  सैम्पल जांच  रिपोर्ट में  पोजिटिव केस 26 है  । पोजिटिव केस mpt nagana 8, ani company 5, बाड़मेर शहर हमीरपुरा 3, हिगलाज नगर 2, उतरलाई रोड ,होटल कैलाश, महावीर नगर, आफिसर्स कालोनी, सेवा सदन से एक-एक तथा ग्राम कवास 2, नागरदा   से 1 पोजिटिव  केस है।नेगेटिव 253  केस  बकाया सैम्पल शुन्य  है ।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  डॉ कमलेश चौधरी ने  बताया कि  कोरोना महामारी (covid-19) के तहत   16 अगस्त 2020 रविवार को   सायकालीन राजकीय चिकित्सालय बाडमेर की  प्राप्त  सैम्पल जांच  रिपोर्ट में  पोजिटिव केस दो  है  । पोजिटिव केस बाड़मेर शहर राय कालोनी तथा ग्राम गिराब से है।  राजकीय  नाहटा चिकित्सालय बालोतरा की  प्राप्त  सैम्पल जांच  रिपोर्ट में  पोजिटिव केस 12  है  । पोजिटिव केस बालोतरा शहर से 10, ग्राम पचपदरा से 2 ( 1 पुलिस थाना पचपदरा ) है।




रविवार, 9 अगस्त 2020

जैसलमेर केंद्रीय मंत्री संक्रमित होते हुए लोगो के बीच घूमे ,मुकदमा दर्ज हो : शाले मोहम्मद

जैसलमेर   केंद्रीय मंत्री संक्रमित होते हुए लोगो के बीच घूमे ,मुकदमा दर्ज हो : शाले मोहम्मद


जैसलमेर राज्य सरकार  केबिनेट मंत्री  शाले मोहम्मद ने केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के स्वस्थ होने की कामना  उनके द्वारा कोरोना सेम्पल जांच के बाद खुद को क्वरेन्टीन करने की बजाय  सभाएं कर लोगो की जान के साथ खिलवाड़ करने का मुकदमा दायर करने का बयान जारी किया ,मीडिया से बातचीत करते हुए शाले मोहम्मद ने कहा की केंद्रीय मंत्री पिछले कई दिनों से क्षेत्र के दौरे पे थे ,दर्जनों गाँवो और शहरी क्षेत्र में यह   जानते हुए भी हिस्सा लिया की उनके द्वारा कोरोना टेस्ट  कराया गया जिसकी रिपोर्ट नहीं आई ,स्वयं होम क्वरेन्टीन होने की बजाय  लोगो के बीच  आकर लगातार दो दिनों तक आम सभाएं और अन्य सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित कर लोगो की जान जोखिम में डाली ,केंद्रीय मंत्री  हुए उन्होंने कोरोना संक्रमण की गाइड लाइन की पालना नहीं की,लोगो के बीच घूमते रहे ,यह उनकी लापरवाही ,हैं उनकी लापरवाही के कारन जैसलमेर के  लोगों पर अब संक्रमण का खतरा बढ़ गया ,शाले मोहम्मद ने कैलाश चौधरी के खिलाफ कोरोना महामारी अधिनियम  तहत मुकदमा दर्ज करना चाहिए



foto shale mohammd

--------------------------------------------




रविवार, 2 अगस्त 2020

पाली, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये आमजन में चेतना जागरूक करना जरूरी- जिला प्रभारी सचिव

राजस्थान सतर्क है।
पाली,  कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये आमजन में चेतना जागरूक करना जरूरी- जिला प्रभारी सचिव

पाली, 02 अगस्त।  जिला प्रभारी सचिव एवं राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री आनन्द कुमार ने कहा कि कोरोना अभी गया नही है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये आमजन में चेतना जागृत करना जरूरी है। कोरोना से बचाव ही उसका उपचार है।

प्रभारी सचिव आनंद कुमार  ने रविवार को जिला कलेक्टर सभागार में आयोजित कोरोना  एवं अन्य आवश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुये कहा कि  वैश्विक महामारी कोविड-19 की अभी तक प्रमाणिक दवा नहीं खोजी गई है। आमजन की जागरूकता ही इसका बचाव है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति राज्य सरकार द्वारा जारी की गई मेडिकल गाइड लाइन की स्वयं पालना करें तथा दूसरों को भी जागरूक कर इस महामारी पर अंकुश लगाने में अपनी भूमिका निभाए।शहरी एवं  ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे कोविड-19 जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रमों में बचाव एवं नियंत्रण के बारे में जानकारी दी गई उसकी सभी लोग उसकी पालना करे। सभी अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण के दौरान कोरोना जागरूकता पर विशेष निगरानी रखे तथा सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन की पालना नही करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाही करे।

  उन्होंने कहा कि आमजन में कोरोना के प्रति चेतना जागृत करने के लिये राज्य सरकार ने व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार का कार्य किया है। आम नागरिक की जागरूकता से ही हम कोरोना वायरस को हरा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस बीमारी से घबराने की आवश्यकता नहीं है, सिर्फ सावधानियां बरतते हुए इसके संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकता हैं। उन्होने कहा है कि कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए जिले के गांव -गांव, ढाणी- ढाणी तक लोगों में जागरूकता पैदा हो, इसके लिए सभी विभाग अपने स्तर पर  जागरूकता गतिविधियां आयोजित करें। राजकीय कार्यालयों में कोरोना एडवाइजरी की पूर्ण अनुपालना सुनिश्चित करते हुए सभी सार्वजनिक स्थानों, अस्पतालों, भीड़भाड़ वाले बाजारों और अन्य स्थलों पर जागरूकता संदेशों का प्रचार प्रसार किया जाए जिससे लोगों में इस बीमारी से बचाव की जानकारी पहुंचे सके। कोरोना संक्रमण की पूर्ण रोकथाम के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति का सजग होना जरूरी है। उन्होंने पाली जिले में कोविड़ की रोकथाम व संक्रमण से बचाव के लिए अपनाए सिस्टम की जानकारी लेते हुए हाईरिस्क ग्रुप व क्षेत्रों में सेम्पलिंग पर विशेष ध्यान देकर जांच का दायरा बढ़ाने के साथ मरीज के नजदीक लोगों के सैम्पल लेने व क्वारटिन व्यवस्था पर फोकस करने की बात कही। उन्होंने जिले में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के सम्बंध में  की गई कार्रवाही की सराहना की। बैठक में जिला प्रभारी सचिव ने कहा कि कोरोना नियंत्रण के साथ साथ जिले में संभावित अन्य मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण के लिये भी अधिकारी सक्रिय रहकर कार्य करे।

इस दौरान प्रभारी सचिव ने जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व विद्युत आपूर्ति की समीक्षा करते हुये अधिकारियों को निर्देश दिये कि आमजन को समय पर पेयजल व विद्युत आपूर्ति करवाना सुनिश्चित करे। जिले में संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी लेते हुए  प्रभारी सचिव ने मनरेगा के तहत स्वीकृत कार्य,मानव दिवसों के सृजन, वर्तमान में कार्यरत श्रमिक व संचालित कार्यो के बारे में पूछा तथा प्रवासी श्रमिकों के लिये व्यक्तिगत लाभ के कार्य मनरेगा में अधिक से अधिक स्वीकृत करने की बात कही। उन्होने एनएफएसए में लाभान्वितों को मिलने वाली खाद्य सामग्री तथा प्रवासी एवं अन्य लोगों के मिलने वाली खाद्य सामग्री के बारे में भी जानकारी लेते हुये निर्देश दिये कि पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना विभागीय अधिकारियों का दायित्व है।

बैठक में जिला कलक्टर अंश दीप ने जिले में अब तक कोविड़ 19 के बारे में किये गए कार्यो व व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देते हुए पॉजिटिव केस, अस्पताल व कोविड़ केयर सेंटर तथा क्वार टिन  व्यवस्था, प्रवासियों व विशेष श्रेणी के व्यक्ति को राशन विरतण व सर्वे, गरीब व जरूरतमंद को आर्थिक सहायता के बारे मे बताया उन्होंने कहा कि जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं ,निर्माण कार्यो व अन्य गतिविधियों का समय पर क्रियान्वयन किया जायेगा। जिले में कोरोना नियंत्रण ,मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिये कार्य योजना के अनुसार कार्य किया जा रहा है। जिले में आमजन को समय पर आवश्यक सुविधाये उपलब्ध करवाने व सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिये प्रयास किये जा रहे है जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने बताया कि जिले में कोविड़ 19 के नियमों व गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध कार्रवाही की जा रही हैं।क्वारेटन व्यवस्था की पालना करवाने के साथ ही परिवहन वाहनों पर निगरानी रख सोशल डिस्टेसिंग व मास्क पहनने के लिए समझाईश  की जा रही हैं।इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी एस नागा,,उपखण्ड अधिकारी उत्सव कौशल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर पी मिर्धा, पीएमओ, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता घनश्याम चैहान,सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

शनिवार, 1 अगस्त 2020

जैसलमेर घरो में रह कर अकीदत से ईद मनाई ,गाज़ी फ़क़ीर ने दुआएं बक्शी

 जैसलमेर  घरो में रह कर अकीदत से ईद मनाई ,गाज़ी फ़क़ीर ने दुआएं बक्शी



जैसलमेर कोरोना संक्रमण के चलते ईद का पर्व जिले भर में सादगी पूर्वक मनाया गया।  केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने इस बार ईद विधायकों के साथ होटल सूर्यगढ़ में ही मनाई ,होटल में ही ईद की नमाज अदा की ,धर्म गुरु गाज़ी फ़क़ीर ने अपने गांव भागू का गांव में ईद के पर्व में आने वाले शुभ चिंतको को भी दिल पर हाथ रख कर मुबारकबाद दी ,इस बार मंत्री के गांव में सोसल डिस्टेंसिंग का खास असर देखा गया , आगंतुक निश्चित दुरी  के साथ फ़क़ीर  परिवार को ईद मुबारक दे रहे थे तो फ़क़ीर उन्हें दुआएं नवाज रहे थे ,शहरी क्षेत्र में भी मस्जिदे वीरान रही ,मुस्लिम भाइयो ने घरो में ही ईद की नमाज अदा की

इस दौरान मुस्लिम भाइयों ने ईद के मौके पर अपने घरों में  नमाज़ अदा कर मुल्क की खुशहाली, अमनों अमान, कोरोना के खात्मे की दुआएं की गई। इस दौरान मस्जिदें व ईदगाह बंद रही। मुस्लिम भाइयों ने इस बार गले मिलकर नहीं, बल्कि दिल पर हाथ रख कर सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए ईद की मुबारकबाद पेश की। वहीं दरगाह शरीफ मे मुस्लिम भाइयों ने दुनिया से रुखसत हुए वालदेन की मगफिरत की  दुआएं मांगी। इस दौरान मुस्लिम भाई पूर्ण इस्लामी लिबास में, मुंह पर मास्क लगाए सोशल दूरी का पालन करते नजर आए।  जैसलमेर से सभापति ,  उप सभापति खीम सिंह राठोड ,गोविन्द भार्गव कई लोगो ने भाग का गांव में पहुँच गाज़ी फ़क़ीर को ईद की शुभकामनाएं दी ,गौतलब हे गाज़ी फ़क़ीर पश्चिमी सरहद के सिंधी मुस्लिमो के धर्म गुरु हे ,ईद के दिन हज़ारो की तादाद में ग्रामीण अंचलो से लोग गाज़ी फ़क़ीर को ईद का नजराना पेश करने पहुँचते हैं मगर इस बार कोरोना संक्रमण  के चलते ग्रामीणों को घरो में ही रहने की अपील गाज़ी फ़क़ीर और शाले मोहम्मद ने की थी , फ़क़ीर परिवार में पूर्व जिला प्रमुख अब्दुल्ला फ़क़ीर ,पूर्व प्रधान अमरदीन फ़क़ीर ,युथ कांग्रेस अध्यक्ष पिराणा खान ,बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमिन खान ने लॉक डाउन की पलना करते हुए सादगी से ईद मनाई ,

 फोटो id gazifakir ,id bhagukaganv .,id bhagukaganv1
-----------------------------------------------------------


शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

जैसलमेर पोस्ट ऑफिस के इंस्पेक्टर की घोर लापरवाही ,होम आईसोलेट कार्मिको को फोन करके ऑफिस बुलाया

जैसलमेर पोस्ट ऑफिस के इंस्पेक्टर की घोर लापरवाही ,होम आईसोलेट कार्मिको को फोन करके ऑफिस बुलाया

प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पोस्टऑफिस बंद रखने के निर्देश दिए ,इंस्पेक्टर ने  अवहेलना कर कार्यालय खोल दिया 

जैसलमेर कोरोना संक्रमण जैसलमेर में धीरे धीरे अपने पांव पसर रहा हैं ,जिला प्रशासन कड़ाई से लोगो को कोविड19 की गाइड लाइन की पलना के लिए समझाईस कर रहे दूसरी तरफ पोस्ट ऑफिस के इंस्पेक्टर ने दो रोज पूर्ण ऑफिस में एक कार्मिक के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मुख्य चिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी के बारूपाल ने मौके पर जाकर पोस्ट ऑफिस अगले आदेश तक बंद रखने तथा संक्रमित कार्मिक के संपर्क में आये पोस्ट ऑफिस के कार्मिको को होम आईसोलेट कर दिया।जबकि पोस्ट ऑफिस के इंस्पेक्टर ने दूसरे ही दिन जिला प्रशासन के आदेशों और कोरोना गाइड लाइन की जमकर अवहेलना कर होम आईसोलेट किये कार्मिको को फोन करके ऑफिस बुलाकर ऑफिस खुलवा  दिया, कार्मिको ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा आईसोलेट करने का हवाला दिया तो इंपेक्टर भड़क गया तथा कार्मिको को बोलै तनख्वाह केंद्र सरकार देती कलेक्टर नहीं देता ,कोरोना वोरोना कुछ नहीं ऑफिस आवो काम करो ,इंस्पेक्टर के इस रवैये के बाद होम आईसोलेट कार्मिक ऑफिस आ गए ,दिन भर ऑफिस रहे ,गुरुवार शाम को जैसलमेर की मेडिकल रिपोर्ट में पोस्ट ऑफिस के दो कार्मिक कोरोना पॉजिटिव आ गए ,दिन भर ऑफिस खुला रहने से पॉजिटिव आये कार्मिको से सेकड़ो लोग और ऑफिस के अन्य कार्मिक भी संपर्क में आये। चूँकि इन कार्मिको के  सेम्पल मंगलवार को ले लिये थे,अब गुरुवार को आये संक्रमितों के संपर्क में आने के कारन  कार्मिको के एक बार फिर  सेम्पल लिए जायेंगे,

इंस्पेक्टर की लापरवाही और तानाशाही ने  कार्मिको की जान जोखिम में दाल दी ,इधर कार्मिको ने बताया  मास्टर और सुप्रिडेंट से भी निवेदन किया ,उन्होंने भी पोस्ट ऑफिस बंद रखने का बोलै मगर इंस्पेक्टर  ने उनकी बात को भी तव्वजो नहीं दी ऑफिस खोल के रखा ,

प्रशासनिक लापरवाही भारी पड़ सकती हे

पोस्ट ऑफिस को दो दिन बंद रखने के निर्देश के बाद भी पोस्ट ऑफिस का खुलना जिला प्रशासन की लापरवाही का द्योतक हैं,जिला प्रशासन की और से पोस्ट ऑफिस को बंद करने के निर्देश के बावजूद पोस्ट ऑफिस के खोलने पर जिला प्रशासन हरकत में नहीं आया ,पोस्ट ऑफिस के गैर जिम्मेदार अधिकारियो के खिलाफ न तो कॉपी कार्यवाही अमल में लाई न ही कोई नोटिस जारी किया ,इससे स्पष्ट है कि जिला प्रशासन को आमजनता के स्वास्थ्य से कोई सरोकार नहीं हैं ,


इधर पोस्टमास्टर रवि कुमार ने बताया की कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हमने एक दिन पोस्ट ऑफिस बंद रखा था। स्वास्थ्य विभाग ने कार्मिको को होम आईसोलेट किया था मगर गुरुवार को सुप्रिडेंट के आदेश थे की पोस्ट ऑफिस  वापस खोले ,उनके आदेश से पोस्ट ऑफिस खोला, शाम को दो कार्मिक फिर पॉजिटिव आने के बाद आज पोस्ट ऑफिस बंद रखा गया हैं ,


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी के बारूपाल ने बताया की हमने पोस्ट ऑफिस का निरीक्षण कर दो दिन बंद रखने का सुझाव दिया था जिसे लागु करवाना जिला प्रशासन का काम हैं ,प्रशासन को कार्यवाही करनी चाहिए थी ,गुरुवार को जो सक्रमितो के संपर्क में आये हे उनके सेम्पल लेने मेडिकल टीम को भेज दिया हैं.

उप खंड अधिकारी दिनेश विश्नोई ने अनमने से जवाब देते हुए बताया की हमने बंद रखने का कहा था खोल दी ऑफिस तो हम क्या कर सकते हैं ,इतना बोल के फोन काट दिया उप खंड अधिकारी ने ,





----------------------------------------------------------

बाड़मेर कोरोना संक्रमण के 53 मामले आये शुक्रवार को

बाड़मेर कोरोना संक्रमण के 53  मामले आये शुक्रवार को 

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में कोरोना संक्रमण अपनी स्थायी रफ़्तार से चल रहा हैं,शुक्रवार को फिर 53 मामले सामने आये ,गौरतलब हे की गुरुवार को  भी  53 मामले आये थे ,डा. कमलेश चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाडमेर ने बताया कि आज शुक्रवार  को कोविड-19  राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर जांच रिर्पोट में    37  पोजिटिव ,बकाया सैम्पल 59  हैं । पोजिटिव केस बाडमेर शहर मे अग्रवालो का मोहल्ला 13  है।  ग्राम रामसर 4, गूँगा से 9  केस,चौहटन 2 ,शिव से एक  है।इसी तरह बालोतरा में डा. कमलेश चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाडमेर ने बताया कि आज कोविड-19  राजकीय नाहटा  चिकित्सालय बालोतरा  पातः जांच रिर्पोट में 16  हैं । पोजिटिव केस बालोतरा शहर14 , ग्राम पचपदरा, मांजीवाला से 1-1 केस है।
   

जैसलमेर ,कोरोना रिपोर्ट में संशय की स्थति ,एक ही व्यक्ति एक ही दिन एक जगह पॉजिटिव दूसरी जगह नेगिटिव*

जैसलमेर  ,कोरोना रिपोर्ट में संशय की स्थति ,एक ही व्यक्ति एक ही दिन एक जगह पॉजिटिव दूसरी जगह नेगिटिव*




जैसलमेर जैसलमेर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे से जंहा भयभीत है वही जैसलमेर स्वास्थ्य बिभाग द्वारा लिए जा  रहे सेम्पल और उनकी रिपोर्ट पर संशय बना हुआ है।कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की कार्य प्रणाली पर हमेशा प्रश्न चिन्ह लगता है।एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में सेम्पल की करवाई जा रही जांच रिपोर्ट की विश्वसनीयता पर  सवालिया निशान लग गया।।बुधवार को जैसलमेर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन में अमर सागर की बुजुर्ग महिला केन्कु देवी को पॉजिटिव बताया गया।।जबकि बुधवार को ही केन्कु देवी की जोधपुर के एम्स हॉस्पिटल की रिपोर्ट में उन्हें नेगिटिव बताया गया।।एम्स की रिपोर्ट के बाद बाडमेर मेडिकल कॉलेज द्वारा की जा रही जांच को विश्वशनियता पर तो सवाल खड़े हो ही गए।साथ ही जिसे पॉजिटिव बताया गया वो किस मानसिक प्रताड़ना के दौर से गुजरता है यह शायद विभागीय अधिकारी नहीं जानते।।अमर सागर निवासी केन्कु देवी भारी शरीर के कारण कही आने जाने में असमर्थ है।।उम्र के हिसाब से छोटी मोटी बीमारी से ग्रसित है।।ऐसे में सत्ताईस जुलाई को स्वास्थ्य विभाग द्वारा केन्कु देवी के करोना सेम्पल लिए।इस सेम्पल को बाडमेर मेडिकल कॉलेज जांच के लिए भेजा गया।।दो दिन बाद यानी उनतीस जुलाई की शाम को आई रिपोर्ट में केन्कु देवी को पॉजिटिव बताया गया।इधर जांच के लिए सेम्पल देने के बाद केन्कु देवी को परिजन जोधपुर स्थित एम्स हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले गए।इलाज से पहले नियमानुसार एम्स द्वारा केन्कु देवी के करोना जांच के लिए सेम्पल लिया।।बुधवार को एम्स ने केन्कु देवी को कोरोना नेगिटिव की लिखित रिपोर्ट दी तथा उनकी अन्य बीमारी का इलाज शुरू किया।।बुधवार देर शाम को उन्हें जैसलमेर से कोरोना पॉजिटिव होने की  सूचना दी गई।।इस सूचना से केन्कु देवी मानसिक वेदना में आ गई।एम्स के चिकित्सकों द्वारा उन्हें आश्वस्त किया कि उन्हें कोरोना नहीं है उनको रिपोर्ट नेगिटिव है।।

सवाल उठता है कि केन्कु देवी की किस रिपोर्ट को सही माने।।एम्स जैसे प्रतिष्ठित अस्पताल की रिपोर्ट को या बाडमेर मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट को।।इस तरह से लोगो के साथ कोरोना संक्रमण के नाम पर खेल खेला जा रहा है।।

डॉ आर के आसेरी प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज बाडमेर ने बताया कि  ऐसा होता नही है।।एक संभावना बनती है कि मरीज के सेम्पल नाक और गले के अलग अलग लिए हो।।एक जगह का नेगिटिव और एक जगह का पीजिटिव आया हो।।एम्स की रिपोर्ट को झुठला नही सकते।।मेडिकल कॉलेज बाडमेर की जांच भी पूरे मानकों के साथ कि जाती है।।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी के बारूपाल ने बताया कि ये टेक्निकल इश्यू है।हमारा काम सेम्पल लेकर उसे जाँच के लिए भेजना।।इस वक़्त सेम्पल जांच के लिए बाडमेर मेडिकल कॉलेज जाते है।वही से रिपोर्ट जारी होती है।।

गुरुवार, 30 जुलाई 2020

बाड़मेर 151 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 26200 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई

बाड़मेर 151 व्यक्तियों के विरूद्व  कार्यवाही करते हुए 26200 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई
                 
बाड़मेर आनन्द शर्मा, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढते हुए मामलों को देखते हुए इसे गम्भीरता से लेते हुए जिले के सभी थानाधिकारीगण व वृताधिकारिगण को कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही हेतु निर्देष दिये गये। निर्देषानुसार सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर 111 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 22200 रूपये का जुर्माना किया गया तथा सार्वजनिक स्थान पर सामाजिक दूरी नही बनाकर रखते पाये जाने पर 40 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 4000 रूपये का जुर्माना किया गया
              कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु इस अधिनियम के तहत अब तक जिला पुलिस द्वारा 4480 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 8,98,600/-रूपये की जुर्माना राषी वसूल की गई है।

--------------------------------

बुधवार, 22 जुलाई 2020

बाड़मेर 169 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 30700 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई

 बाड़मेर 169 व्यक्तियों के विरूद्व  कार्यवाही करते हुए 30700 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई
               
  बाड़मेर  आनन्द शर्मा, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढते हुए मामलों को देखते हुए इसे गम्भीरता से लेते हुए जिले के सभी थानाधिकारीगण व वृताधिकारिगण को कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही हेतु निर्देष दिये गये। निर्देषानुसार सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर 118 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 23600 रूपये का जुर्माना किया गया, सार्वजनिक स्थान पर सामाजिक दूरी नही बनाकर रखते पाये जाने पर 46 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 4600 रूपये का जुर्माना किया गया तथा दुकानदार द्वारा बिना मास्क पहने व्यक्तियों को सामान विक्रय करते पाये जाने पर 5 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 2500 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया।
                       कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु इस अधिनियम के तहत अब तक जिला पुलिस द्वारा 3597 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 7,39,900/-रूपये की जुर्माना राषी वसूल की गई है।







मंगलवार, 21 जुलाई 2020

जैसलमेर स्वास्थ्य अधिकारी आंकड़े क्यों छिपा रहे चिकित्सा अधिकारी*

जैसलमेर स्वास्थ्य अधिकारी आंकड़े क्यों छिपा रहे चिकित्सा अधिकारी*

*जैसलमेर  सरहदी जैसलमेर में कोरोना  दौर एक बार फिर शुरू हो गया ,कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिम्मेदार अधिकारी कितने लापरवाह हे यह लोगो के सामने आने पर लोगो में मुख्य चिकित्सा  अधिकारी के प्रति जबरदस्त हैं,सोमवार को जैसलमेर में कोरोना संक्रमण के अट्ठारह पॉजिटिव मेडिकल रिपोर्ट में दर्शाई गयी , रिपोर्ट में आठ पॉजिटिव केस जैसलमेर में आने की सुचना मिडिया में चली ,मगर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी के बारूपाल द्वारा  आठ पॉजिटिव केस आने का ऑफिसियल खंडन  किया गया ,शाम  जैसलमेर में दस पॉजिटिव  आये ,स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेसनोट में दिन भर में जैसलमेर में दस पॉजिटिव केस आने का हवाला दिया गया ,जबकि स्टेट रिपोर्ट में सोमवार को जैसलमेर में अट्ठारह केस पॉजिटिव बताये गए ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा  पर्दा डालने के साथ आमजनता को भ्रमित  लेकर स्थानीय लोगो में आक्रोश हो गया

पॉजिटिव को नेगेटिव बता दिया 

जैसलमेर शहर में दो रोज पूर्व  मिठाई वाले का लड़का  पॉजिटिव आया,चूँकि मिठाई वाला जैसलमेर का प्रसिद्द हलवाई हैं ,इनकी दूकान पर अमुमन भीड़ रहती हैं ,इनके संपर्क में आये लोगो के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए ,दो दिन तक इनकी रिपोर्ट नहीं  मिडिया द्वारा सवाल उठाये गए तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बकायदा प्रेसनोट जारी कर बताया की हलवाई के कॉन्टेक्ट हिस्ट्री में आये सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई ,जबकि शाम को आई रिपोर्ट में हलवाई वाले के घर से चार कोरोना पॉजिटिव निकल गए जो कॉन्टेक्ट हिस्ट्री में थे ,

डिप्टी  सी एम् एच ओ  के कॉन्टेक्ट हिस्ट्री पर संशय

स्वास्थ्य विभाग का डिप्टी सी एम् एच ओ कुछ दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव निकले तो विभाग में हड़कंप मच गया ,सी एम् एच ओ कार्यालय में अधिकांश कार्मिक और अधिकारी बीमार पड़े थे ,लगभग सभी बुखार जुखाम से पीड़ित थे ,डिप्टी सी एम् एच ओ के संपर्क में ये कार्मिक दिन भर रहते हैं ,मगर आश्चर्यजनक रूप से चिकित्सा विभाग ने डिप्टी सी एम् एच ओ की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री की सभी जाँच नेगेटिव होने का  दावा  किया  ,जबकि विभाग में कार्यरत अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की आधा ऑफिस बीमार हे,इन सबकी पुनः सेम्पल लेकर भेजे जाये ,

सवाल उठता हे आखिर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथ्यों पर पर्दा दाल आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ क्यों कर रहे हैं ,जनता ने चिकित्सा अधिकारी के रवैये पर आक्रोश जताया ,

फोटो cmho
  -----------------------------------------------------

जैसलमेर हाकिम और टाइगर निकले शहर की व्यवस्था देखने,

जैसलमेर   हाकिम और टाइगर निकले शहर की व्यवस्था देखने,

गाइड लाइन की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश आमजन से सहयोग की अपील





जैसलमेर  जेसलमेर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी।पिछले चार दिनों से लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले शहर में आ रहे हैं,। शहर में कोरोना वायरस को लेकर लोगो में खौफ पैदा हो गया , मंगलवार सुबह जिला कलेक्टर आशीष मोदी और टाइगर डॉ अजय सिंह शहरी क्षेत्र  में विभिन क्षत्रो का निरीक्षण करने प्रशासनिक  अमले के साथ  निकले ,उन्होंने शहर के प्रतिबंधित  क्षेत्रो का पैदल चल कर जायजा लिया,जिन इलाको में कोरोना पॉजिटिव मामले आये उन क्षेत्रों में आमजन की आवाजाही पर सख्त प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए साथ ही इन क्षेत्रों में पुलिस नफरी बढ़ाने और नियमित करने के निर्देश दिए ,जिला कलेक्टर ने जिला प्रशासन द्वारा जारी किये दिशा निर्देशों की पालना अक्षरसः कराने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारीयों को दिए ,जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने होम क्वरेन्टीन किये संदिग्ध लोगो की जानकारी ली ,पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह ने पुलिस विभाग द्वारा कोविड 19 की गाइड लाइन की पालना के लिए कई गयी व्यवस्थाओं की जानकारी दी ,जिला कलेक्टर आशीष  मोदी ने संक्रमित इलाको को तत्काल सेनेटाइज कराने के निर्देश दिए ,उन्होंने स्पष्ट किया की किसी तरह  लापरवाही बर्दाश्त नहीं  जाएगी , पुलिस अधीक्षक अधीक्षक ने मास्क की अनिवार्यता को लेकर पुलिस अधिकारियो को निर्देश दिए ,उन्होंने मास्क नहीं पहनने वालो और सोसल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ चालान काटने के साथ क़ानूनी कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए ,उनके साथ अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ,यु आई टी सचिव अनुराग भार्गव ,उप खंड अधिकारी दिनेश विश्नोई ,आयुक्त फतेह सिंह मीणा सहित कई अधिकारी थे ,


 कोरोना गाइड लाइन की पालना और जारी दिशा निर्देशों की पालना और कि गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने शहर में निकले।। ।साथ ही शहर में कोरोना गाइड लाइन की पालना को लेकर अद्धिकारियो को दिशा निर्देश जारी किए।आमजनता को गाइड लाइन की पालना कर सहयोग करना चाहिए ,कोरोना मामलो से डरने की जरूरत नहीं हैं ।आशीष मोदी जिला कलेक्टर 

जिले में मास्क नहीं पहनने वालो और सोसल डिस्टेंसिंग की पलना नहीं करने वालो के खिलाफ चालान काटने के साथ क़ानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ,  प्रतिबंधित क्षेत्रों में कड़ाई से नियमों की पालना कराई   जाएगी। डॉ अजय सिंह पुलिस  अधीक्षक

फोटो vijit ,२ ,3
-------------------------------------------------

गुरुवार, 9 जुलाई 2020

बाड़मेर कोरोना संक्रमण के 27 पॉजिटिव आये बाड़मेर में

बाड़मेर कोरोना संक्रमण के 27 पॉजिटिव आये बाड़मेर में



बाड़मेर सरहदी  बाड़मेर जिले में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा हैं ,दुबारा लगाए लॉक डाउन का कोई असर नहीं दिखाई दे रहा ,बुधवार को  में एक साथ 27 पॉजिटिव केस आने से स्थतियाँ और बिगड़ने की सम्भावना बढ़ गयी ,सात दिन  दुबारा लॉक डाउन का  खत्म होने को हे मगर इसका कोई खास प्रभाव पड़ने की बजाय पॉजिटिव केसो में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं ,



मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि  राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा की   सायकालीन रिपोर्ट मे 5 केस पोजिटिव आये है। जिसमे बालोतरा शहर से 3 , समदडी  1,मोखणडी  का 1 केस है ।  जिला अस्पताल बाड़मेर की सायकालीन रिपोर्ट  मे 3 पोजिटिव  केस आये है। जिसमें से MPT nagana 1, जालीपा  सैन्य स्टेशन 1, धोरीमना का 1 केस है । जिले मे आज पोजिटिव केस कुल 16 आये है।

मंगलवार, 23 जून 2020

बाड़मेर कोरोना संक्रमण का कहर जारी ,बीस नए मामले आये,जिले में संख्या हुई 169

बाड़मेर कोरोना संक्रमण का कहर जारी ,बीस  नए मामले आये,जिले में संख्या हुई 169


बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में कोरोना संक्रमण का  निरंतर हो रहा हैं
,मंगलवार सुबह आई मेडिकल रिपोर्ट में बाड़मेर जिले से छह नए कोरोना
पॉजिटिव केस आये ,व्ही मेडिकल सोल्लगे से सुबह आई रिपोर्ट में 14 नए
पॉजिटिव केस आये ,कुल बीस नए पॉजिटिव केस आये जिनमे 17 बालोतरा उप खंड के
हैं ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया की
मंगलवार प्रातः आये बीस ह पॉजिटिव केस में सत्रह बालोतरा उप खंड और तीन
धोरीमन्ना क्षेत्र से  हैं ,कोरोना पॉजिटिव के नए सत्रह मामले बालोतरा
कस्बे से हैं ,बालोतरा में प्रतिदिन कोरोना संक्रमित केस आने से आमजन में
भय  का वातावरण हो गया , चिकित्सा अधिकारी ने बताया की बालोतरा कस्बे में
सोलह और एक केस पचपदरा से सामने आया व्ही तीन केस धोरीमन्ना के हे  माणकी
गांव से और एक होडू सिणधरी से आया हैं ,इसके साथ जिले में कुल पॉजिटिव
संख्या169  हो गई

शुक्रवार, 5 जून 2020

जैसलमेर ,सरहद पर कोरोना से जंग के दो योद्धा ,जिनकी बदौलत जैसलमेर में संक्रमण नहीं फैला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बारूपाल और पी एम् ओ डॉ बुनकर

जैसलमेर ,सरहद पर कोरोना से जंग के दो योद्धा ,जिनकी बदौलत जैसलमेर में संक्रमण नहीं फैला

 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बारूपाल और पी एम् ओ डॉ बुनकर





जैसलमेर सरहदी जैसलमेर जिले में कोरोना संक्रमण काल के प्रारंभिक दौर में परमाणु नगरी पोकरण में तब्लीग जमात के सदस्यों द्वारा कोरोना संक्रमण फैलाव जैसलमेर को बहुत बुरी तरह से प्रभावित कर सकता था ,तो राजस्थान में सबसे पहले कोरोना केस इटली के दम्पति की ट्रेवल हिस्ट्री में जैसलमेर भी शामिल था ,उस प्रारंभिक दौर में जिला कलेक्टर नमित  मेहता के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग के दो अधिकारियो मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेंद्र कुमार बारूपाल और प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बी ेल बुनकर ने जिस तरह से निष्ठां के साथ मोर्चा संभाला और समझदारी दिखाई उसी का नतीजा हे की जैसलमेर में   फैलाव नहीं हुआ , पोकरण के 35 पॉजिटिव मरीजों के बाद जैसलमेर में कोरोना का कहर थम गया था ,मगर बाद में प्रवासियों के आने से एक बार फिर संक्रमितों का दौर चला ,मगर नियन्त्र में उसका मुख्य कारन ये दो अधिकारी

डॉ भूपेंद्र कुमार बारूपाल ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जैसलमेर


इटली के पॉजिटिव नागरिको की हिस्ट्री खंगालने के साथ जैसलमेर में कोरोना संक्रमण का दौर शुरू हुआ था ,इस मोर्चे की कमान  स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बारूपाल के पास थी ,डॉ बारूपाल ने कड़ी मेहनत ,लग्न और निष्ठां के साथ अपने अधीनस्थ कार्मिको  लेकर जैसलमेर में कोरोना सरंक्षण की बेहतरीन व्यूह रचना बनाई , पोकरण में पहला पॉजिटिव केस आने के बाद जिस तरह से संदिग्धों को  उससे संक्रमण का फैला रुक गया , चंद दिनों में पेंतीस  पॉजिटिव से शून्य पर लाने का श्रेय बारूपाल को हैं ,इन्होने अपने अनुभवी मातहत कार्मिको और अधिकारियो का कोरोना काल में बेहतर उपयोग कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की ,क्वरेन्टीन केन्द्रो और होम आईसोलेशन केन्द्रो सहित कोविड केयर सेंट्रो का नियमित निरीक्षण ,सुचारु व्यवस्थाऐं कर कोरोना  लड़ने को हथियार बनाया , इस वक़्त ,जैसलमेर74 कोरोना पॉजिटिव केस हैं जिनमे 69 कोरोना पॉजिटिव ठीक होकर अपने घरो को जा चुके हैं ,इसके साथ ही जैसलमेर में सर्वाधिक सेम्पलिंग 6 हजार 540 इसका प्रमुख कारन रहा  , सैंपलिंग में जैसलमेर राज्य भर में पांचवे स्थान पर हैं ,ज्यादा सैंपलिंग से कोरोना संक्रमण के फैलाव का अंदेशा कम हो गया , चार हजार से अधिक लोगों को  होम क्वरेन्टीन करना सकारात्मक पहलु रहा ,डॉ बारूपाल की मेहनत ,लग्न और निष्ठा के साथ कर्तव्य परायणता के कारन जैसलमेर कोरोना मुक्त होने की और अग्रसर हैं ,

डॉ बी एल  बुनकर ,प्रमुख चिकित्सा अधिकारी जैसलमेर


इटली के दम्पति  की ट्रेवल हिस्ट्री में  जैसलमेर आने के बाद से शुरू हुई कोरोना की जंग के मुख्य सिपाही के रूप में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एल बुनकर की अहम रही ,जिले के सबसे बड़े जवाहर चिकित्सालय में आइसोलेसन वार्ड की स्थापना के साथ इस वार्ड में अनुभवी चिकित्षक के साथ योग्यतम मेडिकल टीम वार्ड में लगाना चुनौतीपूर्ण  कार्य था ,मगर बुनकर ने न केवल बेहतरीन टीम का संयोजन किया बल्कि जैसलमेर से सैंपलिंग ,स्क्रीनिंग ,सर्वे आदि का कार्य भी बहुत सलीके से करवाकर कोरोना जंग में महती भूमिका निभाई ,बुनकर के लिए कोरोना संक्रमण काल में चौबीस घंटे ड्यूटी रहती ,कोरोना सक्रमण के प्रारंभिक काल में उच्च अधिकारियो और निदेशालय से लगातार टीमों का निरीक्षण में आने से रात भर उन्हें जागना पड़ा ,जिला कलेक्टर नमित मेहता खुद दर्जनों बार मध्य रात्रि को अस्पताल और आईसोलेशन वार्ड का  पहुंचे ,जैसलमेर में बुनकर के पास डॉ रेवंताराम ,डॉ दामोदर खत्री ,जैसे डॉ की टीम थी ,जो बुनकर के नेतृत्व में सेवाभाव से कार्य कर रही हैं ,क्वरेन्टीन केन्द्रो की स्थापना ,होम आइसोलेसन के निरीक्षण ,इनके लिए खाने ,पीने के प्रबंध करना टेड़ा काम था मगर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर सेवाएं दे चुके अनुभवी डॉ बुनकर कोरोना को हारने के लिए एक जांबाज़ सिपाही की तरह डटे हैं ,जिला कलेक्टर सहित मुख्यमंत्री तक बेहतर प्रबंधों की  तारीफ की,डॉ बुनकर की कर्तव्य परायणता ,निष्ठां ,लगन और ज़ज़्बे को सलाम ,

----------------------------------------------------------------------------------------


मंगलवार, 2 जून 2020

बाडमेर भामाशाहों द्वारा दी सामग्री को खरीद बता दिया,बाडमेर स्वास्थ्य विभाग में कोरोना संक्रमण के नाम पर घोटाले की बू*

*बाडमेर भामाशाहों द्वारा दी सामग्री को खरीद बता दिया,बाडमेर स्वास्थ्य विभाग में कोरोना संक्रमण के नाम पर घोटाले की बू*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक*

*बाडमेर कोरोना संक्रमण से आमजन को सुरक्षित रखने के लिए देश थम गया।भामाशाहों ने आगे आकर हर सम्भव मदद कर आमजन को राहत देने का प्रयास किया।ये भामाशाह ही थे जिनके बदौलत कोरोना संक्रमण से जंग लड़ रहे है।।बाडमेर में स्वास्थ्य विभाग  कोरोना संक्रमण काल मे भी हेराफेरी से बाज़ नही आया।।एक गोपनीय रिपोर्ट केंद्र और राज्य सरकार को गई है जिसमे खुलासा किया गया कि भामाशाहों द्वारा बड़ी मात्रा में स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराई सामग्री मसलन मास्क ,95 मास्क,सेनेट्राइजर,का उल्लेख   दस्तावेजों में खरीद का बताकर भुगतान उठाने का अंदेशा व्यक्त किया गया।।खुफिया रिपोर्ट में  अंदेशा व्यक्त किया है कि भामाशाहों द्वारा स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराए मास्क,सेनेट्राइज का इंद्राज दस्तावेजों में कही नहीं है।।भामाशाहों द्वारा उपलब्ध सामग्री को खरीद किया दस्तावेजों में दर्ज किया है।अगर ऐसा है तो यह एक गंभीर मामला है।यह केवल भरष्टाचार ही नही बल्कि राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है।।बाडमेर का दुर्भाग्य है कि बाडमेर के हाकिम की स्वास्थ्य विभाग पर कोई पकड़ नही है।जिसका फायदा उठाकर स्वास्थ्य विभाग के कारिंदे बेख़ौफ़ है।।करोना संक्रमन को जो विभाग हेंडल कर रहा है।जिसकी मुख्य जिम्मेदारी है वो ही गैर जिम्मेदाराना हरकते कर रहा है।।जिला कलेक्टर को प्रसंज्ञान लेकर इस मामले की प्रशासनिक जांच करवानी चाहिए कि कोविड 19 के नाम पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्या क्या कहाँ से अति आवश्यक सामग्री खरीदी गई।।स्वास्थ्य विभाग को आशा सहयोगिनियों ने भी बड़ी संख्या में मास्क बनाकर भेंट किये गए थे।जिला प्रशासन को जांच कमिटी से इसकी जांच करवानी चाहिए नहीं तो राज्य सरकार को राज्य स्तरीय विशेष टीम गठित कर बाडमेर स्वास्थ्य विभाग में कोविड 19 काल की संस्त गतिविधियों की निष्पक्ष जांच करवानी चाहिए। भामाशाहों द्वारा पैसा खर्च कर जनसेवा के जज़्बे से सामग्री भेंट की थी।स्वास्थ्य विभाग के कारनामो की जांच होनी चाहिए।।बाडमेर का दुर्भाग्य है कि एक दो अधिकारियों को छोड़ दमदार अधिकारी नहीं है।।जिला कलेक्टर की प्रशासन और मातहतों पर कमज़ोर पकड़ साफ नजर आ रही है।।खुफिया रिपोर्टें केंद्र और राज्य सरकारों तक पहुंच गई होगी।।राज्य सरकार कोविड काल मे स्वास्थ्य विभाग बाडमेर द्वारा किये संभावित घोटाले की जांच किस स्तर पर कराती है यह भविष्य के गर्भ में मगर जिला कलेक्टर स्थानीय प्रशासनिक अद्धिकारियो की टीम से बारीकी से जांच करवा सकते है।




शनिवार, 23 मई 2020

बाड़मेर ,कोरोना संक्रमण धोरीमन्ना में दो पॉजिटिव,एक दिन में आठ ,कुल 78

बाड़मेर ,कोरोना संक्रमण धोरीमन्ना में दो पॉजिटिव,एक दिन में आठ ,कुल 78 

बाडमेर बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना उप खंड में शनिवार को दो कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये , धोरीमना मुख्यालय एवं भारते की बेरी में एक - एक कुल दो कोरोना पॉजिटिव आये है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि यह दोनो पॉजिटिव प्रवासी है। शनिवार को बाडमेर जिले में आठ कोरोना पॉजिटिव आये है।ये दोनों भी प्रवासी हैं ,इससे पहले चौहटन में आज सुबह छह पॉजिटिव केस आये थे ,जिले में पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 78 हो गया हैं ,धोरीमन्ना के फागलिया में ही जिले का पहला पॉजिटिव केस आया था ,

बाडमेर सरहदी चौहटन में कोरोना संक्रमण का प्रवेश,6 पॉजिटिव,जिले में संख्या हुई 76

।। बाडमेर कोरोना अपडेट।।

बाडमेर सरहदी चौहटन में कोरोना संक्रमण का प्रवेश,6 पॉजिटिव,जिले में संख्या हुई 76 

बाड़मेर   जिले के पाकिस्तान की सीमा से सट्टे चौहटन उप खंड में शनिवार को कोरोना वायरस में धमाकेदार प्रवेश किया ,इस क्षेत्र में पहली बार एक साथ छह कोरोना पॉजिटिव संक्रमित केस सामने आये ,चौहटन क्षेत्र की सरहद पाकिस्तान और गुजरात से लगती सीमा से लगती हैं ,चौहटन क्षेत्र के अधिकांश लोग गुजरात और महाराष्ट्र में प्रवासी हे जो पिछले दिनों बड़ी तादाद में घर वापस आये थे ,गुरुवार को इनकी एक साथ सेम्पलिंग ली गयी ,प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एल मंसुरिया ने  बताया की आज मेडिकल सोल्लगे बाड़मेर द्वारा 21 मई के शेष 15 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुए जिसमें ,3 चोहटन सिटी, 1धोक,1 आलमसर और 1भोजारिया  समेत 6 मरीज पॉजिटिव आए है। कल राजकीय चिकित्सालय  बाड़मेर से भेजे 160 सैंपल में से ,150 की रिपोर्ट मिल गई है जो नेगेटिव है तथा 10 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग है।छह नए पॉजिटिव केस के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 76 हो गयी ,

सोमवार, 18 मई 2020

बाड़मेर, मण्डली, पतासर, परालिया सांसण, बागलोप, बांकियावास खुर्द, मूल की ढ़ाणी, भाटों की ढ़ाणी में कर्फ्यु

कोरोना संक्रमण रोकथाम
बाड़मेर,   मण्डली, पतासर, परालिया सांसण, बागलोप, बांकियावास खुर्द, मूल की ढ़ाणी, भाटों की ढ़ाणी में कर्फ्यु
कोरोना संक्रमित पाए जाने के चलते जीरो मोबिलिटी घोषित

बाड़मेर, 18 मई। जिले की ग्राम पंचायत घड़ोई चारणान के राजस्व ग्राम बागलोप, ग्राम पंचायत देवरिया के राजस्व ग्राम बांकियावास खुर्द, ग्राम पंचायत मूल की ढाणी के राजस्व ग्राम मूल की ढाणी एवं परालिया सांसण, ग्राम पंचायत नागाणा के राजस्व ग्राम भाटों की ढ़ाणी, ग्राम पंचायत मण्डली के राजस्व ग्राम मण्डली तथा ग्राम पंचायत पतासर के राजस्व ग्राम पतासर में कोरोना वायरस का संक्रमण पाये जाने से यहां संक्रमण बढ़ने की आशंका के मद्देनजर नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन की सुरक्षा एवं लोक शांति बनाये रखने की दृष्टि से जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा द्वारा उक्त क्षेत्रों के चारों ओर की समस्त राजस्व सीमा को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यु लगाया गया है।

जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि उक्त क्षेत्रों में अत्यधिक संक्रमण बढ़ने की आशंका है, जिससे इन क्षेत्रों के आसपास के नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन एवं लोकशांति को खतरा उत्पन्न हो सकता है। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा ग्राम पंचायत घड़ोई चारणान के राजस्व ग्राम बागलोप, ग्राम पंचायत देवरिया के राजस्व ग्राम बांकियावास खुर्द, ग्राम पंचायत मूल की ढाणी के राजस्व ग्राम मूल की ढाणी एवं परालिया सांसण, ग्राम पंचायत नागाणा के राजस्व ग्राम भाटों की ढ़ाणी, ग्राम पंचायत मण्डली के राजस्व ग्राम मण्डली तथा ग्राम पंचायत पतासर के राजस्व ग्राम पतासर की राजस्व सीमा में निवासरत नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षार्थ एवं केन्द्रीय लोक प्रशान्ति बनाये रखने की दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत उक्त राजस्व ग्रामों के चारों ओर की समस्त राजस्व सीमा को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यु लगाया गया है।
उन्होेने बताया कि उक्त जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में जनसाधारण के लिए सख्ती से आवागमन- निर्गमन निषेध किया गया है। उन्होने सभी नागरिकों को इस आदेश की पालना करने एवं अवहेलना नहीं करने के निर्देश देते हुए सख्त चेतावनी दी है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन किये जाने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269, 270 एवं राजस्थान एपिडेमिक डिसीज एक्ट 1957 तथा अन्य विधिक प्रावधानों के अन्तर्गत अभियोजित किया जा सकेगा। यह आदेश अग्रिम आदेश तक प्रभावशील रहेगा।

बाड़मेर, कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी अधिनियम, 2020 के तहत 39 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 11600 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई

    बाड़मेर, कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी अधिनियम, 2020 के तहत 39 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 11600 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई
                 
बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही हेतु सभी थानाधिकारीगण को निर्देष दिये गये। निर्देषानुसार सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर पुलिस थाना गिड़ा द्वारा 4, नागाणा द्वारा 3, सिणधरी द्वारा 3, रामसर द्वारा 2, गिराब द्वारा 3, सिवाना द्वारा 2 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 3400 रूपये की जुर्माना राषि वसूल की गई। बिना मास्क पहने व्यक्तियों को सामान विक्रय करते पाये जाने पर पुलिस थाना गिडा द्वारा 7, नागाणा द्वारा 1, गडरारोड द्वारा 5 व सिवाना द्वारा 2 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 7500 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया तथा सार्वजनिक स्थान पर न्युनतम 6 फिट की सामाजिम दुरी नही बनाकर रखते पाये जाने पर पुलिस थाना गिराब द्वारा 7 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 700 रूपये की जुर्माना राषि वसूल की गई। इस प्रकार जिले में राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कुल 39 व्यक्तियो के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 11600 रूपयेे की जुर्माना राषि वसूल की गई।

लाॅक डाउन के दौरान शांति भंग करते पाये जाने पर 9 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
           
बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी लाॅकडाउन व धारा 144 सीआरपीसी के मध्यनजर शांति भंग करने पर इसे गंभीरता से लेते हुए पालना नही करने वालो के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये जिस पर आज दिनांक 18.05.20 को 9 व्यक्तियों को शांति भंग करते पाये जाने पर धारा 107, 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर निरोधात्मक कार्यवाही की गई जिसका विवरण निम्न प्रकार है:-
पुलिस थाना बालोतरा:- 1. शाहरूख पुत्र शाहा जाति मुसलमान निवासी रेबारियों का टांका बालोतरा 2. लक्ष्मणसिंह पुत्र भगवानसिंह जाति रावणा राजपूत निवासी जालीपा 3. रोबिनसिंह पुत्र हुकमसिंह जाति रावणा राजपूत निवासी समदडी रोड बालोतरा व 4. आयुषसिंह पुत्र हुकमसिंह जाति रावणा राजपूत निवासी समदडी रोड़ बालोतरा।
पुलिस थाना रागेष्वरी:- 1. नरेश कुमार पुत्र भवरलाल जाति नाई निवासी कोशलु थाना सिणधरी व 2. सुनील कुमार पुत्र घमण्‍डाराम जाति नाई निवासी पायला कला पुलिस थाना सिणधरी।
पुलिस थाना सदर:- 1. खेराजराम पुत्र तगाराम जाति भील निवासी बलाउ व 2. देराजराम पुत्र मोहनराम जाति भील निवासी जूना पतरासर।
पुलिस थाना गिराब:- 1. मूलाराम पुत्र भीखाराम जाति जाट निवासी बालेवा।

एमवी एक्ट के तहत 55 वाहनो के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 8250 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया

             बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर आज 55 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 8250 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई।

शुक्रवार, 15 मई 2020

बिग ब्रेकिंग जैसलमेर में चार पॉजिटिव और मिले ,एक दिन में छह पॉजिटिव

बिग ब्रेकिंग 
जैसलमेर में चार पॉजिटिव और मिले ,एक दिन में छह पॉजिटिव 

जैसलमेर सरहदी पर्यटन नगरी जैसलमेर में कोरोना संक्रमणका फैलाव  ग्रामीण अंचलो में   में तेजी से हो रहा हे,शुक्रवार सुबह की रिपोर्ट में सांकड़ा के मोतीसरा में दो प्रवासी पॉजिटिव मिलने  बाद जिले में चार कोरोना पॉजिटिव और मिले हैं ,एक दिन में छह कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ हैं ,शाम को मिली पुख्ता जानकारी के अनुसार जैसलमेर में प्रवासियों में कोरोना का संक्रमण खुल कर सामने आने लगा हैं ,ये चार पॉजिटिव एक कनोई ,दो सिप्ला ,और एक मवा में मिला हैं ,प्रशासन को सुचना होते ही स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की  गाँवो की और रवाना हो गयी ,