सियासी जंग लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सियासी जंग लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 2 अगस्त 2020

*जैसलमेर बजरी ठेकेदार की होटल में सरकार के विधायकों को पनाह पर बोले खनन मंत्री प्रमोद भाया जैन*

जैसलमेर बजरी ठेकेदार की होटल में सरकार के विधायकों को पनाह पर बोले खनन मंत्री प्रमोद भाया जैन
ये राजनीति निर्णय है हमे सुरक्षित जगह चाहिए थी,भाया

*जैसलमेर सियासी जंग राजधानी से दुर्गम रेगिस्तानी धोरों में पहुंच गई।सरकार के मंत्री ,विधायक हवेलियों और महलों के शहर जैसलमेर में डेरा जमाए है।।इन मंत्रियों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विश्वसनीय खनन गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भी है।।सावन के महीने में भगवान शिव की आराधना जैसलमेर के सियासती दौर में भी जारी है।।प्रमोद जैन भाया से हमारी खास बातचीत।।


1 अवैध बजरी खनन पर रोक के बावजूद धड़ले से खनन माफियों का राज चल रहा।।

प्रमोद जैन;ऐसा नही है।इस बार खनन विभाग द्वारा समय समय पर खनन माफियों के खिलाफ जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने अभियान चलाकर कार्यवाही की है।काफी हद तक अवैध बजरी खनन पर रोक लगाने में कामयाब हुए। सरकार बजरी खनन माफियों के खिलाफ सख्ती से निपट रही है।।




2 वसुंधरा राजे सरकार के समय अशौक गहलोत ने बजरी खनन और बजरी माफियों के खिलाफ हल्ला बोला था असज गहलोत सरकार ने ही बजरी खनन के आरोपी और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अजमेर की सभाओ में साथ रहने वालो की होटल में पनाह ले रखी है।

प्रमोद जैन ;राजनीति की जंग छिड़ी है।इसमे हमे सबसे उपयुर्क्त और सुरक्षित जगह सूर्यागढ़ लगी ।जंहा हमने विधायको को ठहराया है। कई बार फैसले हट के करने होते है।।हमे ठहरना है।।होटल किसकी है हमे कोई मतलब नही।।

3 सचिन गुट को लेकर क्या रवैया है सरकार का

प्रमोद जैन ;सचिन पायलट कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे है।उन्होंने गलती की है।।अपनी गलतियों को आलाकमान के सामने मान कर माफी मांग ले।।उनकी और बागियों की वापसी हो जाएगी।।

4 भाजपा पर सरकार को गिराने का आरोप बार बार लग रहा है।खतरा सचिन से है या भाजपा से

भाजपा चुनी हुई सरकारों को गिराने का काम कर लोकतंत्र का गला घोंटती आई है।इस बार राजस्थान में जनता की चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने में जुटी है।।भाजपा लोकतंत्र की हत्या करने में लगी है हम लोकतंत्र को बचाने में।।

प्रमोद जैन भाया ने देव चन्द्रेश्वर महादेव मंदिर में पुजारी श्री भगवान भारती के हाथों विधिवत पूजा अर्चना लगातार दूसरे दिन की।।

जैसलमेर, भोले की शरण में पहुंचे कुछ विधायक,दो होटलों में बंटे विधायक मंत्री

 







जैसलमेर,  भोले की शरण में पहुंचे कुछ विधायक,दो होटलों में बंटे विधायक मंत्री

जैसलमेर सियासी जंग के नए रणक्षेत्र में आये अशोक गहलोत समर्थित विधायकों ने दूसरे दिन भी अपनी  चर्या शुरू की ,चाय ,नास्ता ,व्यायाम आदि ,कुछ विधायक भोले शंकर की शरणो में मंदिर पहुँच पूजा अर्चना की इनमे खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया  रविवार दोपहर को जैसलमेर शहर स्थित देव चंद्रेश्वर मंदिर पहुँच कर करीब आधा घंटा अभिषेक किया ,महंत भगवान भारती ने प्रमोद जैन भाया  की पूजा सम्पूर्ण करवाई ,प्रमोद जैन के मंदिर आने की भनक किसी को नहीं लगी ,इधर सियासी ऑडियो सोसल मिडिया पर जारी कर चर्चा में आये मुख्यमंत्री  गहलोत के ओ एस डी लोकेश शर्मा केबिनेट मंत्री बी डी  कल्ला भी विख्यात  वैशाखी धाम स्थित   मठ के शिव मंदिर पहुंचे,शिव की आराधना की ,इधर होटल में विधायकों के स्वास्थ्य चेक आप के लिए चिकित्सक भी सुबह ही पहुँच गए ,सामान्य चेक अप उन सभी विधायकों का किया जो ब्लड प्रेसर और शुगर के , शनिवार को बाबूलाल नागर और गुरमीत सिंह कुन्नर की तबियत नासाज हो गयी थी ,तब भी चिकित्षक को बुलाना पड़ा ,इधर बाबूलाल नगर और गुरमीत सिंह ने अपने समर्थको को स्वास्थ्य एकदम ठीक होने और सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण की जानकारी सोसल  मीडिया के जरिये दी। विधायक संयम लोढ़ा, कृष्णा पूनिया ,प्रशांत बैरवा सहित कुछ विधायक होटल की लोन में व्यायाम करते नजर आये ,

 गोरबंद तक पहुंचे कुछ युवक

एल डी सी  चयनित भर्ती के अभ्यर्थी गोरबंद  होटल के सामने पहुँच गए,ये लोग पद कटौती को लेकर परेशान, हैं  .गोरबंद  के बाहर धरने पर बैठने की  रहे ,हैं  ,सी आई पर्वत सिंह ने उन्हें समझाया,अभ्यर्थी सरकार के मंत्री बात  हैं ,मगर सुरक्षा व्यवस्थाओ के चलते सम्भव नहीं हो रहा ,बाद में पुलिस ने अभ्यर्थियों को गोरबंद होटल के आगे से हटाया ,

तेज़ गर्मी से गस खाकर गिरा सिपाही
होटल सूर्यगढ़ के बाहर एक सिपाही की तबीयत बिगड़ गयी चक्क्र आने से गस खाकर गिर पड़ा ,पुलिस ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर जवाहर अस्पताल रेफर किया। सूर्यगढ़ के बाहर सुरक्षा व्यवस्था में ड्यूटी पे लगा था ,तेज़ गर्मी और उमस से उसकी तबियत ख़राब हो गई ,

अधिक भरोसा: यहां रहने वालों को लेकर कोई चिंता नहीं-

सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अपने सर्वाधिक विश्वस्त लोगों को जयपुर में और जैसलमेर के गोरबंद होटल में ठहराया हुआ है। ये सबसे बड़े धड़े से अलग रह रहे हैं, लेकिन इन्हें लेकर मुख्यमंत्री को कोई चिंता नहीं हैं। वरिष्ठ मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के साथ प्रमोद जैन भाया, भंवरसिंह भाटी व सुखराम विश्नोई और विधायक राजेंद्र यादव, भजनलाल जाटव, किशनाराम विश्नोई व जगदीश जांगिड़ मौजूद हैं।

सभी वर्षों से कांग्रेस से जुड़े हुए हैं। हालांकि जयपुर में रुके प्रताप सिंह की पूर्व में पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की नजदीकियां किसी से छिपी नहीं हैं। लेकिन वर्तमान में पायलट और उनके गुट के खिलाफ बढ़-चढ़ के बयान देने से माना जा रहा है कि उन्होंने पायलट से किनारा कर लिया है।

कम भरोसा, बड़े गुट में नजरों के पहरे-
सबसे बड़ा गुट सूर्यागढ़ में है। यहां जरूर एक दर्जन ऐसे चेहरे हैं जो पायलट खेमे के माने जाते हैं। लेकिन यहां उन पर विशेष नजरों का पहरा रहता है। इनमें रोहित बोहरा, इंद्रा मीणा, दानिश अबरार, प्रशांत बैरवा, सुदर्शन सिंह रावत, रूपाराम मेघवाल, चेतन डूडी सहित अन्य कुछ विधायक शामिल हैं

---------------------------------------------------------------------