जैसलमेर। खेल दिवस पर स्व धन सिंह चारण ( Dy s p )स्मृति सीनियर फुटबाल मैच का आयोजन होगा
जैसलमेर। हॉकी के जादूगर स्व मेजर ध्यान चंद के जन्मदिन खेल दिवस व महात्मा गांधी की 150 वी जयन्ती कार्यक्रम के अवसर पर जैसलमेर फुटबॉल संघ द्वारा फुटबॉल सीनियर प्रतियोगिता के मैच आयोजित किये जायेंगे।संघ अध्यक्ष युवराज चैतन्यराज सिंह भाटी ने बताया कि इस बार खेल दिवस पर जैसलमेर फुटबॉल संघ पूनम स्टेडियम में सीनियर टीमो के मैच फुटबॉल के वरिष्ठतम खिलाड़ी रहे और फुटबॉल को जेसलमेर में लोकप्रिय बनाने वाले तत्कालीन पुलिस उप अधीक्षक स्व धन सिंह चारण की स्मृति में आयोजित करेगा । उन्होंने बताया कि धन सिंह चारण 1953 में जैसलमेर में पुलिस उप अधीक्षक नियुक्त थे।वह एक जांबाज़ अधिकारी के साथ साथ फुटबॉल के बेहतरीन खिलाड़ी थे।उन्होंने जेसलमेर में फुटबॉल खेलने के साथ इस खेल को लोकप्रिय बनाने और नए खिलाड़ी तैयार करने में अहम भूमिका निभाई थी।स्व चारण को समर्पित रहेगा यह खेल दिवस।उन्होंने बताया कि खेल दिवस के कार्यक्रम पूनम स्टेडियम में आयोजित किये जायेंगे।समापन समारोह भी पूनम स्टेडियम में शाम को आयोजित होगा।
जैसलमेर। हॉकी के जादूगर स्व मेजर ध्यान चंद के जन्मदिन खेल दिवस व महात्मा गांधी की 150 वी जयन्ती कार्यक्रम के अवसर पर जैसलमेर फुटबॉल संघ द्वारा फुटबॉल सीनियर प्रतियोगिता के मैच आयोजित किये जायेंगे।संघ अध्यक्ष युवराज चैतन्यराज सिंह भाटी ने बताया कि इस बार खेल दिवस पर जैसलमेर फुटबॉल संघ पूनम स्टेडियम में सीनियर टीमो के मैच फुटबॉल के वरिष्ठतम खिलाड़ी रहे और फुटबॉल को जेसलमेर में लोकप्रिय बनाने वाले तत्कालीन पुलिस उप अधीक्षक स्व धन सिंह चारण की स्मृति में आयोजित करेगा । उन्होंने बताया कि धन सिंह चारण 1953 में जैसलमेर में पुलिस उप अधीक्षक नियुक्त थे।वह एक जांबाज़ अधिकारी के साथ साथ फुटबॉल के बेहतरीन खिलाड़ी थे।उन्होंने जेसलमेर में फुटबॉल खेलने के साथ इस खेल को लोकप्रिय बनाने और नए खिलाड़ी तैयार करने में अहम भूमिका निभाई थी।स्व चारण को समर्पित रहेगा यह खेल दिवस।उन्होंने बताया कि खेल दिवस के कार्यक्रम पूनम स्टेडियम में आयोजित किये जायेंगे।समापन समारोह भी पूनम स्टेडियम में शाम को आयोजित होगा।