परमाणु नगरी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
परमाणु नगरी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020

जैसलमेर दस साल बाद मरू महोत्सव का परमाणु नगरी पोकरण से केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने किया आगाज़ मरू लोक संस्कृति के रंग बिखरे मरू महोत्सव के आगाज़ में

जैसलमेर दस साल बाद मरू महोत्सव का परमाणु नगरी  पोकरण से केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने किया आगाज़ 

मरू लोक संस्कृति के रंग बिखरे मरू महोत्सव के आगाज़ में 








जैसलमेर अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मरू महोत्सव् २०२० का आगाज़ गुरुवार प्रातः दस साल बाद एक बार फिर परमाणु नगरी पोकरण में केबिनेट मंत्री पोकरण विधायक शाले मोहम्मद की उपस्थिति में हुआ ,दस साल बाद पोकरण में आयोजित होने वाले मरू महोत्सव में पोकरण वासियो का हुजूम उमड़ पड़ा ,गुरुवार प्रातः केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ,जिला कलेक्टर नमित मेहता ,पुलिस अधीक्षक डॉ  ,पूर्व जिला प्रमुख अब्दुल्ला फ़क़ीर नगर पालिका अद्यक्षानंदीलाल गुचिया ,उप खंड अधिकारी अजय चारण सहित कई अधिकारियो और जन प्रतिनिधियों की उपस्थित में  गाँधी चौक से शोभायात्रा के साथ   ,हुआ शोभायात्रा में केबिनेट मंत्री ने गुब्बारे उड़ाकर मरू महोत्सव का विधिवत आगाज़ किया ,शोभायात्रा में सज्जे धज्जे ऊंठों ,घोड़ो पर पारम्परिक वेश भूषा में सज्जे युवको के साथ गैर नर्तकों की धमचक समां बांध रही थी तो कच्छी घोड़ी नृत्य करते लोक कलाकारों का दल सभी को आकर्षित कर रहा था ,लोक कलाकार शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे ,पारम्परिक वाद्य यंत्रो के साथ लोक स्वर लहरिया वातावरण को और रंगीन बना रही थी ,सेकड़ो लोगो कीउपस्थिति में बालिकाएं सर पर कलस रख सज्जा धज कर  साथ  मंगलगान गाते हुए चल रही थी ,पोकरण में मरू महोत्सव का आगाज़ पुरे उत्साह और उमंग के साथ हुआ ,शोभायात्रा मेला ग्राउंड जाकर समाप्त हुई ,जंहा मरू महोत्सव के दौरान विभिन प्रतियोगिताओ का आगाज़ हुआ ,मेहँदी ,मंडाना , आदि आदि प्रतियोगिताए आयोजित की गयी 

मंगलवार, 8 अक्तूबर 2019

जैसलमेर परमाणु नगरी में जय श्री राम घोष के साथ केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने रावण दहन किया*

जैसलमेर  परमाणु नगरी में जय श्री राम घोष के साथ केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने रावण दहन किया*





*जैसलमेर राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री साले मोहम्मद कई मिथकों को तोड़ साम्प्रदायिक सद्भाव की खास मिशाल इस सरहदी जिले में ही नहीं राजस्थान में बन रहे।खासकर कट्टरपंथियों के लिए एक सबक है।पहले भगवान शिव का अभिषेक ,माता दुर्गा की पूजा ,करके चर्चा में आये अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने आज असत्य पर सत्य की जीत,बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक हिंदुओ के महापर्व दशहरे पर अपनी विधानसभा मुख्यालय पर रावण दहन कर्र्यक्रम में शिरकत की।मुख्य अतिथि सालेह मोहम्मद ने भगवान राम के साथ जय श्री राम के घोष के साथ अग्निबाण चलाकर रावण दहन किया।।सालेह मोहम्मद दशहरा समारोह के मुख्य अतिथि थे।उन्होंने बाकायदा भगवान राम की पूजा अर्चना की।उसके बाद रावण दहन किया।।उनके साथ उप खण्ड अधिकारी,पुलिस उप अधीक्षक,अध्यक्ष नगर पालिका आनंद गुचिया ,आयुक्त भी मौजूद थे।।

जैसलमेर जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने पूनम स्टेडियम में रावण दहन किया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल,प्रधान अमरदीन फकीर, उपस्थित थे।।रावण दहन देखने भारी भीड़ उमड़ी।।