रेल शहीद मेला गडरारोड लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
रेल शहीद मेला गडरारोड लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 9 सितंबर 2017

बाड़मेर इक्यावन साल बाद शहीद परिवारों का हुआ सम्मान ग्रुप फॉर पीपल द्वारा। .शहीदों के सम्मान में रक्तदान शिविर का आयोजन ,मातृ शक्ति ने किया रक्तदान

  बाड़मेर इक्यावन साल बाद शहीद परिवारों का हुआ सम्मान ग्रुप फॉर पीपल द्वारा। .शहीदों के सम्मान में रक्तदान शिविर का आयोजन ,मातृ शक्ति ने किया रक्तदान 









बाड़मेर भारत पाकिस्तान के मध्य हुए 1965 के युद्ध के दौरान शहीद हुए रेलवे विभाग के 17 शहीदों के परिवार को इक्यावन साल बाद आज ग्रुप फॉर पीपल द्वारा रेल शहीद मेला गडरारोड में सम्मानित किया गया व्ही शहीदों के सम्मान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमे मातृ शक्ति ने भी बढ़ चढ़ कर रक्तदान कर शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त किया ,

गडरा रोड रेलवे स्टेशन पर ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर जैसलमेर द्वारा नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉयस यूनियन जोधपुर के साथ शहीद परिवारों को इक्यावन साल बाद पहली बार सम्मानित किया गया ,ग्रुप ाधक्याक्ष आज़ाद सिंह राठोड,विकास अधिकारी गणपत लाल सुथार ,सेवानिवृत कमांडेंट जोर सिंह चौधरी ,यूनियन मंडल अध्यक्ष महेन्द्र व्यास ,महामंत्री मुकेश माथुर ,समाज सेवी हरीश धनदे ,संजय शर्मा गजेंद्र सिंह सियाग के द्वारा युद्ध के दौरान शहीद हुए सत्रह शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर ,स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया ,

सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हर आज़ाद सिंह राठोड ने कहा की भारत पाक युद्ध के दौरान अपने प्राणो  देकर देश की रक्षा करने वाले शहीद आज भी उपेक्षित हैं ,उन्होंने कहा की यह दुर्भाग्यपूर्ण हे की  शहीदों को सरकार द्वारा वो मन सम्मान आज तक नहीं मिला जिनके वो हक़दार थे ,उन्होंने कहा की शहीदो के सम्मान में सर अपने आप झुक जाता हैं ,मगर सरकार शहीदों के नामो के प्रति सम्मान व्यक्त नहीं कर रही ,उन्होंरे कहा की शहीदों के तुच्छ नाम रिकॉर्ड में दर्ज हे ,शहीदों को इन ओछे नामो से छुटकारा दिला उनके नाम रिकॉर्ड में संसोधित किये जाये ,उन्होंने कहा की ग्रुप द्वारा शहीद मेले में हर वर्ष भागीदारी निभाई जाय्रेगी , सेवनिवृत कमांडेंट जोर सिंह ने कहा भारत पाक युद्ध का में प्रत्यक्षदर्शी रहा हूँ जिस जांबाज़ी से अपने प्राण न्योछावर कर राशन सेनिको तक पहुंचाया उसी की बदौलत सेनिको  बुलंद हुए भारत विजयी हुआ ,पाकिस्तानी सेना ने रेल पटरिया ठीक कतरते रेलवे कार्मिको पर बम बरसाए ,उनकी शहद ने न्य स्वर्णिम इतिहास रचा ,उन्होंने अफ़सोस जाहिर किया की सरकार रेलवे शहीदों के साथ भेद्बभाव करती हैं उन्होंने कहा की इन रेल वे शहीदो को शहीदों का दर्जा देकर सुविधाए मुहैयया करवाई जाये ,मंडल अध्यक्ष महेंद्र व्यास ने कहा की ग्रुप फॉर पीपल की पहल को नमन करता हूँ इकावन साल बाद ही सही किसी को इन शहीदों के परिवारों का सम्मान करने की पहल तो की ,उन्होंने कहा  शहीद हमारे गौरव हैं ,इस अवसर पर संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,,संजय शर्मा ,हरीश धनदे ,नरेंद्र खत्री ,रमेश सिंह इन्दा  राजेंद्र लहुआ ,आईदान सिंह इन्दा ,डूंगर सिंह बाना ,जय परमार ,मदन सिंह सिसोदिया ,महेंद्र सिंह तेजमालता ,जीतेन्द्र छंगाणी ,वीरमाराम ,शेखर भूतड़ा ,सवाई सिंह राठोड , रोशन  ,हसन समेजा ,रमेश कुमार खत्ती ,दीपक परमार ,उत्तमाराम मेघवाल ,अमित व्यास ,संजय राहड़ ,मनमोहन ,गणपत सिंह चौहान ,छगन  माहेश्वरी ,अर्जुन लाल माहेश्वरी  सहित ग्रुप के कई सदस्य उपस्थित थे ,  

रक्तदान शिविर में उमड़ा जनसमूह 

रेलवे प्रतीक्षालय हल में ग्रुप द्वारा शहीदों के सम्मान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे शहीद परिवार की मातृ शक्ति ने शहीदों के सम्मान में रक्तदान कर शिविर की शुरुआत की ,शिविर में युवाओ द्वारा रक्स्डन किया गया व्ही विद्युत् विभाग कर्मचारी संघ के सदस्यों ने भी रक्तदान कर शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त किया ,रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक प्रभारी डॉ एम् ेल खत्री की टीम द्वारा सेवाए दी गयी ,रक्तदाताओ को प्रमाण पत्र ग्रुप और चिकित्सा विभाग के तत्वाधान में दिए गए , इससे पहले ग्रुप फॉर पीपल के अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड ,संयोजक चन्दन सिंह भाटी  ,हरीश धनदे सहित समस्त ग्रुप सदस्यों ने शहीद समारक पर पहुंच पुष्प चढ़ाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की ,