साइकिल रैली लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
साइकिल रैली लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 1 फ़रवरी 2020

जैसलमेर सीमा सुरक्षा बल पर्यावरण संदेष यात्रा साइकिल रैली

जैसलमेर सीमा सुरक्षा बल पर्यावरण संदेष यात्रा साइकिल रैली

जैसलमेर। पर्यावरण प्रदूशण वर्तमान समय के परिदृष्य में हमारे ग्रह द्वारा सामना किए जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण खतरों में से एक है। यह एक वैष्विक मुद्दा है और पर्यावरण प्रदूशण तब होता है जब मानव गतिविधियां पर्यावरण में प्रदूशण का परिचय देती हैं, जिससे दिनचर्या की प्रक्रिया बाधित होती है सीमा सुरक्षा बल की 46वी बटालियन बरमसर के समादेश्टा श्री सतीष कुमार षास्त्री के मार्गदषन में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए अजमेर से निकली साईकिल यात्रा को मजबूती प्रदान करते हुए अपने कार्मिकों को इस संदेष यात्रा में षामिल किया। 46वी बटालियन सीमा सुरक्षा बल ने बरमसर स्थित मुख्यालय से श्री राजेन्द्र सिंह, द्वित्तीय कमान अधिकारी ने टीम की अध्यक्षता करते हुए पर्यावरण संदेष यात्रा का नेतृत्व किया। 46वी वाहिनी के जवान जिनमें आरक्षक सुभाश सरगरी, आरक्षक सिमरन विष्वास, आरक्षक टिरियाव्रत, आरक्षक बाबूलाल बलाई एवं आरक्षक जयदेवा टी ने साइकिलों के साथ अजमेर से आये उपरोक्त साइकिल रैली के संदेषकों के साथ तनोट तक साईकल पर पर्यावरण सरंक्षण एवं पर्यावरण प्रदूशण बचाव संदेष जन-जन तक पहुँचानें का बीड़ा उठाया। रैली में जल प्रदूशण, वायु प्रदूशण एवं ध्वनि प्रदूशण पर लोगों का विषेश ध्यान दिलाया एवं जागरूक किया।

पर्यावरण संबधी प्रयत्नों में पहले भी गौरतलब है कि 46वी बटालियन सीमा सुरक्षा बल ने हाल ही में जल षक्ति अभियान के तहत ‘जल संरक्षण एवं जल बचाओ’ अभियान चलाकर जैसलमेर के लोगों में एक नया जोष भरा एवं जाग्रति पैदा की जिसे पूरे जैसलमेर में सराहा गया एवं जल षक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह षेखावत ने भी सीमा सुरक्षा बल के इस कार्य की ट्वीट कर प्रंषसा की। सीमा सुरक्षा बल के जवान जहां तक और देष सुरक्षा में मुस्तैद है वहीं सामाजिक एवं पर्यावरण उत्थान में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने में भी अग्रणी है।

शनिवार, 21 सितंबर 2019

जैसलमेर*महात्मा गांधी का संदेश जन-जन तक पहुंचाने वाले जवान धन्यवाद के पात्र - केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद*

जैसलमेर*महात्मा गांधी का संदेश जन-जन तक पहुंचाने वाले जवान धन्यवाद के पात्र - केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद*  

           

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित पोरबंदर से राजघाट तक विशाल साइकिल रैली जैसलमेर से रवाना होकर पोकरण पहुंची

जैसलमेर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ती के उपलक्ष में सीमा सुरक्षा बल सहित अन्य सीएपीएफएस और असम राइफल के जवान साइकिल रैली के रूप में 07 सितम्बर को पोरबंदर (गुजरात) से प्रारम्भ होकर 2 अक्टूबर को 1700 किमी का सफर तय कर नई दिल्ली स्थित महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पहुंच कर समाप्त होगी। आज पोकरण में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने जवानों की जमकर हौसला अफजाई की।  महात्मा गांधी की 150 वी वर्षगांठ के स्मृति दिवस समारोह में शामिल होगी। इस साइकिल रैली में 500 सैनिकों ने हिस्सा लिया। साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य महात्मा गांधी के आदर्शों जैसे स्वच्छता, नशामुक्ति, राष्ट्रीय एकता, अहिंसा आदि का संदेश आम जन तक पहुंचाना है। यह साइकिल रैली तीन राज्यों गुजरात, राजस्थान तथा हरियाणा से गुजरती हुई 2 अक्टूबर को नई दिल्ली स्थित राजघाट पहुंचेगी। जैसलमेर पहुंची साइकिल रैली के भव्य स्वागत के बाद आज शुक्रवार को इस विशाल साइकिल रैली को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम जैसलमेर से रवाना हुई। जिसका लाठी में स्वागत किया गया। इसके साथ ही पोकरण पहुंचने पर जगह जगह स्वागत किया गया। 

इस अवसर पर सैकड़ों स्थानीय लोगों ने सभी साइकिल सवारों को मंगल तिलक लगाकर, पुष्प वर्षा करते हुए उनकी सुखद एवं मंगल यात्रा की कामना की और भारत माता की जय उदघोष करते हुए जवानों की हौसला अफजाई की। आर0 के0 पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने रोड के दोनों तरफ लाइन बनाकर पुष्प वर्षा करते हुए देश भक्ति के नारों से साइकिल सवारों का मनोबल बढ़ाया। जिससे इन जवानों का जोश दुगुना हो गया। पोकरण पहुंचने पर मदरसा इस्लामिया दारुल -ऊल - उलम के मदरसा प्रसाशन द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मदरसा प्रशासन के साथ साथ शहर के कई गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अल्पसंख्यक कल्याण वक्फ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री सालेह मोहम्मद उपस्थित थे। वहीं अध्यक्षता कारी अमीन द्वारा की गई। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह द्वारा काफी जोश खरोश के साथ विशाल रैली का स्वागत किया। इसके साथ ही उपस्थित अधिकारियों का साफा पहनाकर सम्मान किया। इस दौरान मुफ्ती अब्दुल सलाम के साथ साथ अतिथि मंत्री साले मोहम्मद व डीआईजी एन.के.सिंह ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। वहीं विद्यार्थी अरसद और अबरार अहमद ने तराना पेश किया। इस दौरान सभी जवानों को अल्पाहार करवाया गया और कौमी एकता के नारे लगाकर देश भक्ति की अनूठी मिसाल पेश की। इसके पश्चात रैली शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई गांधी चौक पहुंची। जहां पर स्थानीय लोगों ने सेना के जवानों का फूलों से स्वागत किया। वहीं साइकिल सवारों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को फूल मालाएं चढ़ाई गई। यह विशाल साइकिल रैली पोकरण में रात्रि विश्राम करने के बाद 21 सितम्बर को रामदेवरा, फलोदी होते हुए बाप जाएगी।

सोमवार, 16 सितंबर 2019

- बाड़मेर पहुंची साइकिल रैली, लोक संगीत की सुर लहरियांे पर थिरके जवान।

मारवाड़ की मेहमानवाजी से जवानांे का दिल हुआ बाग-बाग
- बाड़मेर पहुंची साइकिल रैली, लोक संगीत की सुर लहरियांे पर थिरके जवान।



बाडमेर, 16 सितंबर। गुडाल होटल एवं द मॉडर्न स्कूल के सौजन्य से पैरामिलिट्री फोर्सेज के जवानांे की साइकिल यात्रा का स्वागत बाड़मेर की देहरी पर चंदन तिलक कुकुम मौली के साथ हुआ। बाड़मेर शहर मंे साइकिल यात्रा के प्रवेश करने पर विभिन्न स्थानांे पर हजारांे लोगांे ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान आतिशबाजी के साथ उनके स्वागत के लिए विभिन्न स्थानांे पर स्वागत द्वार, होर्डिग्स, बैनर लगाने के साथ विशेष सजावट की गई।
पारंपरिक लिबास मंे सजे धजे बच्चांे ने इन जवानांे की जमकर आवभगत की। थकान मिटाने के लिए शिकंजी, चाय, नाश्ते के साथ फिर मन की थकान मिटाने और मुस्कान बढ़ाने वाले अनके कार्यक्रम आयोजित किए। इस दौरान बच्चांे ने गांधी-देश और सैनिकांे की जिन्दगी से जुड़े मूकाभिनय की प्रस्तुति देकर सबकी जमकर वाहवाही लूटी। स्वागत समारोह के दौरान धोधे खान ने अलगोजे, फकीरा और खेता खान के अलबेले लोक गीतांे ने मीलांे का सफर तय कर चुके जवानांे को तरोताजा कर दिया। आखिर मंे द मॉडर्न स्कूल के विद्यार्थियांे ने संदेशे आते है गाकर भावुक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने पैरा मिलिट्री फोर्सेज के जवानांे के जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा के लिए तत्पर रहने वाले जवानांे ने साइकिल यात्रा के जरिए अहिंसा, स्वच्छता और नशा मुक्ति के संदेश को सीधे आमजन तक पहुंचाया है। उन्हांेने कहा कि सरहदी बाड़मेर जिला देश की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहा है। यहां की धरती ने कई वीर सपूत दिए है, जिन्हांेने देश की हिफाजत मंे प्राण न्यौछावर किए है। उन्हांेने कहा कि यहां के लोग देश के सदैव तत्पर रहते है। उन्हांेने इस आयोजन मंे बाड़मेर जिले की भागीदारी के लिए पैरामिलिट्री फोर्सेज के जवानांे का आभार जताया। सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर के उप महानिरीक्षक गुरपालसिंह ने सबका आभार जताते हुए कहा कि राजस्थान के जोश ने जवानांे के हौसलांे को एक नई ऊंचाई दी है। उन्हांेने कहा कि साइकिल रैली मंे शामिल जवानांे ने गुजरात के पोरबंदर से राजघाट तक अहिंसा, स्वच्छता एवं नशे से दूर रहने के संदेश को आमजन तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। इस तरह के अभियानांे से आमजन मंे जागरूकता आने के साथ विशेषकर युवा पीढ़ी नशे से दूर होगी। उन्हांेने कहा कि जिस तरह से साइकिल रैली का अदभूत तरीके से स्वागत हुआ है, उसको लेकर जवान बेहद रोमांचित है। उन्हांेने बच्चांे की प्रस्तुतियांे की सराहना करते हुए कहा कि देश की रक्षा के लिए युवाआंे को सैन्य सेवाआंे मंे आगे आना चाहिए। उन्हांेने कहा कि प्रतिभाआंे के लिए बहुत से अवसर है। साइकिल यात्रा दल का नेतृत्व करने वाले कमांडेंट ए.के.तिवारी ने यात्रा के अनुभव साझा करते हुए कहा कि बाड़मेर मंे जिस तरह से स्वागत हुआ है इससे पता चलता है कि देश मंे जवानांे का कितना सम्मान है। आमजन जवानांे पर कितना भरोसा करते है। इस दौरान होटल गुड़ाल के संचालक पुरूषोतम खत्री ने इस आयोजन मंे उनको सक्रिय भागीदारी देने के लिए सीमा सुरक्षा बल का आभार जताया। समारोह के दौरान कमांडेंट शाम कपूर, नरेश चतुर्वेदी, द्वितीय कमान अधिकारी चन्द्रभानसिंह, डिप्टी कमाडंेट मनोज कुमार, एन.के.तिवारी, लूणसिंह झाला, ओमश्री स्पोर्टस के रघुवीरसिंह, बालसिंह राठौड़, ताराचंद जाटोल, प्रेमाराम भादू, कैलाश कोटडि़या समेत सीमा सुरक्षा बल के विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एसोशिएट प्रोफेसर मुकेश पचौरी एवं विधि सहगल ने किया। बाड़मेर शहर मंे अहिंसा चौराहे पर जोधपुर मिष्ठान भंडार के कमल सिंघल, अग्रवाल जानकी सत्संग मंडल, एनसीसी प्रभारी आदर्श किशोर के नेतृत्व मंे सैकड़ांे विद्यार्थियांे एवं आमजन मंे पुष्प वर्षा कर साइकिल दल का स्वागत किया। इसी तरह चौहटन रोड़ पर पेंटर किशन एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावास के सामने वार्डन भगवान बारूपाल के नेतृत्व मंे विद्यार्थियांे ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।