सड़क हादसे लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सड़क हादसे लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 29 जुलाई 2020

बाड़मेर सड़क हादसे में वरिष्ठ अधिवक्ता की मौत के बाद आज बाड़मेर के कोर्ट बंद

बाड़मेर  सड़क हादसे में वरिष्ठ अधिवक्ता की मौत के  बाद आज बाड़मेर के कोर्ट बंद

बाड़मेर बाड़मेर के वरिष्ठ अधिवक्ता राऊराम चौधरी की मंगलवार को  हादसे  के  असोसिएशन ने राऊराम  एक दिन का रेफरेंस , जिसके चलते बुधवार को जिले के सारे न्यायालय बंद रहे ,उल्लेखनीय हे कल मारूड़ी के पास जानवर को बचने के चक्कर  में  बस भीड़ गया था ,इस हादसे में अधिवक्क्ता राऊराम चौधरी की दर्दनाक मौत हो गयी ,बार असोसिएशन ने उनकी मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया  तथा असोसिएशन की तरफ से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी ,

मंगलवार, 28 जुलाई 2020

बाड़मेर सड़क हादसे में एडवोकेट की दर्दनाक मौत

-------------------------------
बाड़मेर  सड़क हादसे में एडवोकेट की दर्दनाक मौत

बाड़मेर सरहदी बाड़मेर जिले के बाड़मेर गडरारोड पर  मुख्यालय से दस किलोमीटर दूर  स्विफ्ट और ट्रक में हुई भिड़ंत में शिफ्ट चला रहे एडवोकेट की दर्दनाक मौत हो गई ,सड़क हादसे की जानकारी मिलने पर ग्रामीण पुलिस पहुंची मौके पे ,जानकारी के अनुसार एडवोकेट राऊराम अपनी शिफ्ट वाहन में बाड़मेर आ रहे थे इस दौरान एक ट्रैक से वाहन की जबरदस्त भिड़ंत हो गई ,जिसमे राऊराम और उनकी पत्नी बुरी तरह घायल हो  गए ,घायल अवस्था में दोनों को अस्पताल लायआ गया जंहा एडवोकेट राऊराम को मृत घोषित कर दिया ,उनकी पत्नी का उपचार चल रहा हैं ,ट्रक चालक मौके से भाग निकला ,पुलिस थाना ग्रामीण से पुलिस मौके पे पहुंची ,आवश्यक कार्यवाही कर रही हैं ,एडवोकेट की मौत से बाड़मेर के कचहरी  सन्नाटा पसर गया ,अस्पताल के बाहहर भरी भीड़ एकत्रित हो गई ,



-----------------------------------------
  

रविवार, 22 मार्च 2020

बाडमेर सड़क हादसे में चार की मौत,आधा दर्जन घायल

बाडमेर सड़क हादसे में चार की मौत,आधा दर्जन घायल


*बाडमेर : सीमावर्ती बाडमेर जिले की सिणधरी बाडमेर रोड पर स्थित टाकुबेरी गांव के समीप आज बोलेरो वाहन पलट जाने से चार जनों की मौत हो गई।तेज रफ्तार बोलेरो ने खाई पलटी हादसे में चार लोगों की हुई मौत। जबकिआधा दर्जन बोलेरो सवार घायल हो गए।।घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर।घायलों को बाडमेर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया

बुधवार, 12 फ़रवरी 2020

बाड़मेर, सड़क हादसे में दो छात्रों की दर्दनाक मौत ,तीन गंभीर घायल

बाड़मेर, सड़क  हादसे में दो छात्रों की दर्दनाक मौत ,तीन गंभीर घायल 

बाड़मेर सरहदी बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी  थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम स्कूली छात्रों को एक ट्रेलर ने चपेट में ले लिया जिससे दो छात्रों की मौके पे मौत हो गयी ,वहीं  गंभीर घायल हो गए ,घायलों को सांचोर रेफर किया ,जानकारी  अनुसार धोरीमन्ना बी आर ओ हाई वे पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय विश्नोईयों की ढाणी के छात्र स्कूल छुटी के बाद घर पैदल लोट रहे थे ,गुडा मुख्यालय से चार किलोमीटर दूर हाई वे पे असंतुलित ट्रेलर ने छात्रों को अपनी चपेट में ले लिया जिसमे दो छात्रों मौत हो गई ,तीन गंभीर घायल  हो गए ,पुलिस को सुचना मिलने पर गुडा पुलिस मौके पे पहुंची ,घायल छात्रों को सांचोर रेफर किया ,मौके पर ग्रामीणों भारी भीड़ एकत्रित हो गई ,