पांच हादसों में तीन की मौत, सात घायल
बाड़मेर. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए पांच हादसों में तीन की मौत हो गई जबकि सात घायल हो गए। शिव थाना क्षेत्र के रतकुडिय़ा सरहद पर मोटरसाइकिल पर बैठे युवक को मोटरसाइकिल ने टक्कर मारी जिससे उसने दम तोड़ दिया, वहीं चौहटन थाना क्षेत्र के बाखासर बाइपास रोड पर बस-टैम्पो में भिड़ंत में दो की मौत हो गई, जबकि एक घायल है।
शिव. थानांतर्गत दीनदयाल पुत्र आसाराम नाई निवासी हड़वा ने मामला दर्ज करवाया कि वो मोटरसाइकिल लेकर सांकड़ा जा रहा था। इस दौरान उसके साथ मोटरसाइकिल पर उसका भाणेज था। रतकुडिय़ा सरहद पर जब दीनदयाल गाड़ी से नीचे उतर पेशाब करने गया तब उसका भाणेज नाथूराम गाड़ी पर ही बैठा था। तब सांकड़ा की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल ने खड़ी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर बैठा नाथूराम दूर जा गिरा, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आई। वहीं इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
चौहटन. थाना क्षेत्र के बाखासर बाइपास पर सोमवार को बस-टैम्पो की भिड़ंत में दो जनों की मौत हो गई, वहीं एक घायल हो गया। टैम्पो आंटिया से चौहटन की तरफ आ रहा था, इस दौरान सामने से आ रही बस और टैम्पो में भिड़ंत हो गई। जिससे टैम्पो में सवार पूनमाराम पुत्र भीखाराम जाट निवासी लखवारा, हुकमाराम पुत्र कौशलाराम जाट निवासी धीरासर व मूलाराम पुत्र मानाराम जाट गंभीर घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए चौहटन में प्राथमिक उपचार के बाद बाड़मेर रेफर किया गया, जहां पूनमाराम व हुकमाराम की मौत हो गई। वहीं मूलाराम को जोधपुर रेफर किया गया।
सदर थाना क्षेत्र के कुशल वाटिका के पास सोमवार शाम एक इंडिका कार खड़ी गाड़ी में घुस जाने से उसमें सवार दो युवक घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय लाया गया।
बाटाडू. क्षेत्र के लूणाड़ा के पास मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे, इस दौरान एकाएक हिरण आ जाने से मोटरसाइकिल स्लिप होकर गिर गई। जिससे मेघाराम पुत्र रायचंदराम व उसकी पत्नी चनणीदेवी घायल हो गए। वहीं गंभीर घायल मेघाराम को जोधपुर रेफर किया गया।
इसी तरह खिंपर से बाटाडू जा रहे दो युवक मोटरसाइकिल फिसलने से जख्मी हो गए। सोमवार दोपहर में करनाराम पुत्र रुपाराम दोनों घर से सामान लाने के लिए दुकान जा रहे थे। इस दौरान कुत्तें झगड़ते हुए मोटरसाइकिल के नीचे आ गए और मोटरसाइकिल गिर गई। जिससे दोनों घायल हो गए।
बाड़मेर. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए पांच हादसों में तीन की मौत हो गई जबकि सात घायल हो गए। शिव थाना क्षेत्र के रतकुडिय़ा सरहद पर मोटरसाइकिल पर बैठे युवक को मोटरसाइकिल ने टक्कर मारी जिससे उसने दम तोड़ दिया, वहीं चौहटन थाना क्षेत्र के बाखासर बाइपास रोड पर बस-टैम्पो में भिड़ंत में दो की मौत हो गई, जबकि एक घायल है।
शिव. थानांतर्गत दीनदयाल पुत्र आसाराम नाई निवासी हड़वा ने मामला दर्ज करवाया कि वो मोटरसाइकिल लेकर सांकड़ा जा रहा था। इस दौरान उसके साथ मोटरसाइकिल पर उसका भाणेज था। रतकुडिय़ा सरहद पर जब दीनदयाल गाड़ी से नीचे उतर पेशाब करने गया तब उसका भाणेज नाथूराम गाड़ी पर ही बैठा था। तब सांकड़ा की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल ने खड़ी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर बैठा नाथूराम दूर जा गिरा, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आई। वहीं इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
चौहटन. थाना क्षेत्र के बाखासर बाइपास पर सोमवार को बस-टैम्पो की भिड़ंत में दो जनों की मौत हो गई, वहीं एक घायल हो गया। टैम्पो आंटिया से चौहटन की तरफ आ रहा था, इस दौरान सामने से आ रही बस और टैम्पो में भिड़ंत हो गई। जिससे टैम्पो में सवार पूनमाराम पुत्र भीखाराम जाट निवासी लखवारा, हुकमाराम पुत्र कौशलाराम जाट निवासी धीरासर व मूलाराम पुत्र मानाराम जाट गंभीर घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए चौहटन में प्राथमिक उपचार के बाद बाड़मेर रेफर किया गया, जहां पूनमाराम व हुकमाराम की मौत हो गई। वहीं मूलाराम को जोधपुर रेफर किया गया।
सदर थाना क्षेत्र के कुशल वाटिका के पास सोमवार शाम एक इंडिका कार खड़ी गाड़ी में घुस जाने से उसमें सवार दो युवक घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय लाया गया।
बाटाडू. क्षेत्र के लूणाड़ा के पास मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे, इस दौरान एकाएक हिरण आ जाने से मोटरसाइकिल स्लिप होकर गिर गई। जिससे मेघाराम पुत्र रायचंदराम व उसकी पत्नी चनणीदेवी घायल हो गए। वहीं गंभीर घायल मेघाराम को जोधपुर रेफर किया गया।
इसी तरह खिंपर से बाटाडू जा रहे दो युवक मोटरसाइकिल फिसलने से जख्मी हो गए। सोमवार दोपहर में करनाराम पुत्र रुपाराम दोनों घर से सामान लाने के लिए दुकान जा रहे थे। इस दौरान कुत्तें झगड़ते हुए मोटरसाइकिल के नीचे आ गए और मोटरसाइकिल गिर गई। जिससे दोनों घायल हो गए।