उत्तरलाई लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
उत्तरलाई लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 10 सितंबर 2016

बाड़मेर.राजस्थान के सरहदी बाड़मेर जिले के उत्तरलाई में मिग-21 क्रेश, बाल-बाल बचे पायलट



बाड़मेर.राजस्थान के सरहदी बाड़मेर जिले के उत्तरलाई में मिग-21 क्रेश, बाल-बाल बचे पायलट
राजस्थान के सरहदी बाड़मेर जिले के उत्तरलाई में शनिवार को नियमित उड़ान से लौटने के दौरान भारतीय वायुसेना का फाइटर प्लेन विमान मिग 21 टी-69 ट्रेनर एसी दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में दोनों पायलट ने सफलता पूर्वक इजेक्ट कर लेने से बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार मिग 21 नियमित उड़ान के समय दुर्घटनाग्रस्त होकर पूरी तरह जल गया है।




उत्तरलाई वायु सेना स्टेशन के पास मालियों की ढाणी की सरहद में तकनीकी खराबी के कारण आग लगते ही पायलट ने इसे आबादी से दूर मोड़ दिया। जिससे एक खेत में मिग गिर गया। विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से ठीक पहले पेराशूट के जरिए पायलट सुरक्षित निकल गया और धोरों पर उतरने में कामयाब रहा। पायलट के भी चोटिल होने की जानकारी है।




यह दुर्घटना दोपहर 12 बजे उस समय हुई जब यह विमान अभ्यास के दौरान उतर रहा था। विमान खेत में खुली जगह गिरा इसलिए जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। पायलट को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस, प्रशासन के अलावा वायुसेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। विमान का मलबा आस-पास काफी दूर तक फैल गया है।




सबसे ज्यादा हादसे यहां

वायु सेना के रिकॉर्ड के मुताबिक सर्वाधिक विमान दुर्घटनाएं जोधपुर, बाड़मेर, पश्चिम बंगाल के हाशिमारा, पुणे, गोवा, गुवाहाटी, ग्वालियर, जामनगर और कलाईकुंडा में हुईं हैं ।




दोनों पायलाट सुरक्षित

रक्षा प्रवक्ता लेप्टिनेट मनीष ओझा ने बताया कि विमान उड़ान के दौरान विमान मिग 21 टी-69 ट्रेनर एसी उड़ान पर था। सोमवार 12.15 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए। कोई जनहानि नहीं हुई हैं। वासुसेना ने जांच के आदेश दे दिए।

बुधवार, 13 फ़रवरी 2013

मिग गिरा, पायलट सुरक्षित


मिग गिरा, पायलट सुरक्षित 

बांदरा में महेसाणी कुम्हारों की ढाणी के पास हुआ हादसा 
 कवास (बाड़मेर) उत्तरलाई एयर बेस पर मंगलवार दोपहर भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग 27 ग्राम पंचायत बांदरा में महेसाणी कुम्हारों की ढाणी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में पायलट सुरक्षित उतर गया। विमान इंजन में आग लगने से कुछ ही दूरी पर जाकर नीचे गिरा। एक मकान के समीप गिरने से मकान का एक हिस्सा भी ढह गया। एक बच्चे को इससे चोट लगी। हादसे के बाद आग बुझाने के लिए एयरफोर्स व केयर्न से फायर ब्रिगेड बुलाई गई। इधर, सूचना मिलते ही एयरफोर्स व पुलिस के अफसर मौके पर पहुंचे। 

एयरफोर्स उतरलाई के स्टेशन कमांडर आशुतोष दीक्षित ने बताया कि मंगलवार दोपहर साढ़े तीन बजे एयरबेस उतरलाई से मिग 27 ने उड़ान भरी। स्टेशन से करीब चार किलोमीटर दूरी पर महेसाणी कुम्हारों की ढाणी के पास 3.45 बजे विमान में तकनीकी खराबी आ गई। जिसका अहसास होने पर पायलट रशिकांतसिंह पैराशूट से कूद गया। उसे किसी तरह की चोट नहीं आई। इंजन में आग लगने पर कुछ ही दूरी पर जाकर विमान नीचे गिरा। बाद में फायर ब्रिगेड बुलाकर आग पर काबू पा लिया। इधर, सूचना मिलते ही एसपी राहुल बारहट, कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरु, एडीएम अरूण पुरोहित, डीएसपी नाजिम अली, स्टेशन कमांडर समेत कई अधिकारी मय दल मौके पर पहुंचे। एयरफोर्स व केयर्न से बुलाई गई फायर ब्रिगेड से आग पर काबू पा लिया गया। वायुसेना के अधिकारियों ने इस दुर्घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इनक्वायरी के आदेश दिए हैं। शेष त्न पेज ४


..और टल गया बड़ा हादसा 

महेसाणी कुम्हारों की ढाणी में जिस जगह मिग 27 दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वहां से महज दो किलोमीटर दूरी पर ही देश का सबसे बड़ा तेल उत्पादन एरिया एमपीटी नागाणा स्थित है। अगर विमान एमपीटी के आस पास गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

2011 में गिरा था मिग 21

एयरबेस उतरलाई में 7 अक्टूबर 2011 को भी लैंड करते समय तकनीकी खराब के चलते विमान कुछ ही दूरी पर जाकर गिरा था। इस दौरान पायलट अमित पैराशूट से कूद गया था।