बाड़मेर। लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बाड़मेर। लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 25 मई 2020

बाड़मेर। *सादगी से मनाई ईद, दिल पर हाथ रख कर दी ईद की मुबारकबाद*

बाड़मेर। *सादगी से मनाई ईद, दिल पर हाथ रख कर दी ईद की मुबारकबाद*




बाड़मेर।
लॉक डाउन के चलते ईद का पर्व जिले भर में सादगी पूर्वक मनाया गया। इस दौरान मुस्लिम भाइयों ने ईद के मौके पर अपने घरों में नीफिल नमाज़ अदा कर मुल्क की खुशहाली, अमनों अमान, कोरोना के खात्मे की दुआएं की गई। इस दौरान मस्जिदें व ईदगाह बंद रही।
मुस्लिम भाइयों ने इस बार गले मिलकर नहीं, बल्कि दिल पर हाथ रख कर सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए ईद की मुबारकबाद पेश की।
वहीं दरगाह शरीफ मे मुस्लिम भाइयों ने दुनिया से रुखसत हुए वालदेन की मगफिरत की  दुआएं मांगी। इस दौरान मुस्लिम भाई पूर्ण इस्लामी लिबास में, मुंह पर मास्क लगाए सोशल दूरी का पालन करते नजर आए।
जामा मस्जिद के पेश इमाम हाजी लाल मोहम्मद सिद्दीकी, मुस्लिम इंटेजामिया कमेटी के सदर हाजी अब्दुल गनी खिलजी, पूर्व सदर नजीर मोहम्मद, मोहम्मद मंजूर कुरैशी, हाजी गुलाम रसूल तंवर, नायब सदर मोहम्मद रफीक कुरैशी, सचिव अबरार मोहम्मद, संयुक्त सचिव शौकत शेख, शाह मोहम्मद सिपाही, शाह मोहम्मद कोटवाल, हाजी दीन मोहम्मद, मुख्तियार नियार्गर, हारून भाई, मास्टर रफीक, जाकिर नियार्गार इत्यादि मोमीन भाइयों ने ईद की मुबारकबाद पेश की। वहीं इस दौरान औल इंडिया कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट धनराज जोशी, समाजसेवी जगन्नाथ राठी, एडवोकेट मुकेश जैन, ठाकराराम माली इत्यादि ने भी दूरभाष पर सभी मुस्लिम भाइयों को मुबारकबाद पेश की।

सोमवार, 11 नवंबर 2019

बाड़मेर। योगिता सिंह के बाड़मेर पहुंचने पर रावणा राजपूत छात्रावास में हुआ भव्य स्वागत

बाड़मेर।  योगिता सिंह के बाड़मेर पहुंचने पर रावणा राजपूत छात्रावास में हुआ भव्य स्वागत

बाड़मेर। स्व. आनंदपालसिंह सांवराद की बेटी योगितासिंह के पहली बाड़मेर पहुंचने पर सिणधरी चौराहा स्थित रावणा राजपूत छात्रावास में योगितासिंह का स्वागत समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में योगिता सिंह ने छात्रावास परिसर में पौधारोपण किया जिसके बाद खेतसिंह चौहान ने योगिता सिंह का शाल ओढ़ाकर बहुमान किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगिता सिंह ने समाज के छात्र - छात्राओं को शिक्षा के साथ साथ खेल के क्षैत्र के साथ उच्च संस्कार ग्रहण कर आगे बढने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व सरपंच नाथुसिंह राठोड, सुरेंद्रसिंह दहिया, हिंदु सिंह गोहिल प्रदेश संगठन मंत्री चामुंडा सेना, छोटू सिंह पंवार जिला अध्यक्ष चामुंडासेना, हठेसिंह खारची,लालसिंह खारची, अजय पाल सिंह दहिया, लक्ष्मण सिंह सोढा, श्रवण सिंह बायतु, भवानी सिंह मिस्त्री, कुलदीप सिंह सोलंकी, जगदीश सिंह राठोड, स्वरुप सिंह पंवार एवम् समस्त छात्रावास के छात्र एवम सैकड़ो की तादाद में समाजबंधु मौजूद थे

बुधवार, 5 अक्टूबर 2016

बाड़मेर। सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ पंप हाउस का सर्वे करने के निर्देश

बाड़मेर। सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ पंप हाउस का सर्वे करने के निर्देश
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान बाड़मेर शहर मंे सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश नगर परिषद के अधिकारियांे को दिए। उन्हांेने कहा कि शहर की सड़कांे पर बिखरे नालांे के पानी की स्थाई समाधान के लिए प्रारंभिक तौर पर चार पंप हाउस बनाने के लिए सर्वे किया जाए।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने नगर परिषद के अधिकारियांे को निर्देश दिए कि दीपावली से पूर्व सर्वे करके यह तय किया जाए कि पंप हाउस का निर्माण किस जगह करवाया जा सकता है। इन पंप हाउस के मदद से एकत्रित पानी को आगे पंपिंग करके भिजवाया जा सकता है। जिला कलक्टर शर्मा ने इस दौरान नगर परिषद के अधिकारियांे को निर्माण कार्याें मंे गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि निर्माण कार्य स्थलांे पर नियमित रूप से तकनीकी कार्मिक उपस्थित रहकर यह सुनिश्चित करें कि कार्य गुणवत्ता युक्त हो। इस दौरान नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश ढीढवाल ने बताया कि नालों की सफाई के लिए सीवरजेट मशीन की मदद लेने के लिए निविदा आमंत्रित की गई है। जिला कलक्टर शर्मा ने डिस्काम के अधिकारियांे को छीजत रोकने के लिए फीडर मैनेजरांे के जरिए नियमित रूप से मोनेटरिंग करने के निर्देश दिए। इस दौरान रूडिप के अधिशाषी अभियंता बंशीधर पुरोहित ने बताया कि पोपर्टी करने के लिए गुरूवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर ने बताया कि बाड़मेर-सिणधरी सड़क मार्ग पर करीब 5 किमी निर्माण कार्य बाकी है। जिले मंे विभिन्न स्थानांे पर पेच वर्क चल रहे है। जिला कलक्टर ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.देवेन्द्र भाटिया को मौसमी बीमारियांे की रोकथाम एवं अस्पताल मंे आने वाले मरीजांे को समुचित चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार, डिस्काम के अधिशाषी अभियंता अश्विनी कुमार जैन समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

सोमवार, 12 सितंबर 2016

बाड़मेर 10 दिन बाद फिर ट्रक से कुचले से महिला की दर्दनाक मौत



बाड़मेर 10 दिन बाद फिर ट्रक से कुचले से महिला की दर्दनाक मौत

राजस्थान के बाड़मेर शहर के सिणधरी चौराहे के पास हाइवे पर सोमवार सुबह ओवरलोड ट्रक ने मोटर साइकिल सवार विवाहिता को कुचल दिया। हादसे में महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। शहर की दस दिन में यह दूसरी घटना हैं।

जानकारी अनुसार पुलिस लाइन में तैनात कुड़ला निवासी खींयाराम अपनी पत्नि के साथ 11 बजे सिणधरी चौराहे से निकल कर सदर थाने के तरफ जा रहे थे। जैसे ही चौराहे से निकले तो आगे एक ठेला जा रहा था। उसके पास होकर निकल रहे थे इतने में बाइक स्लिप हो गई। और महिला निचे गिर गई। पिछे से आ रहे ट्रक ने चौराहे से ठीक 100 मीटर दूरी पर ही महिला को कुचल दिया। महिला का सिर ट्रक के टायर के नीचे आ गया। जिससे मौके पर ही वरजू पत्नि खींयाराम उम्र 40 वर्ष की मौत हो गई। वहीं ट्रक महिला को कूचल कर आगे चलता बना और करीब 200 मीटर की दूरी पर जाकर रूका।




मौके पर जमा हो गई भारी भीड़




सिणधरी चौराहे के पास हादसा होते ही लोग भागते दौड़ते मौके पर पहुंचे लेकिन महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक चालक मौके से भाग गया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस व यातायात पुलिस मौके पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। हाइवे पर हादसा होते ही वाहनों की लम्बी कतारें लग गई।

बुधवार, 29 अगस्त 2012

चप्पा-चप्पा चाक चौबंद

चप्पा-चप्पा चाक चौबंद

बाड़मेर। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के 30 अगस्त को प्रस्तावित बाड़मेर दौरे को लेकर युद्धस्तर पर तैयारियां प्रारंभ हो गई। आदर्श स्टेडियम में होने वाली सभा के लिए राज्यभर से प्रशासन और पुलिस के अधिकारी पहुंच चुके हैं। मंत्रियों व कांग्रेस के विभिन्न पदाधिकारियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। सुरक्षा के विशेष बंदोबस्त के लिए पुलिस के साथ एसपीजी भी पहुंच चुकी है। स्टेडियम में करीब एक लाख लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया है। वाटर प्रुफ टैंट लग रहा है। इसके ठीक सामने संबोधन के लिए मंच तैयार किया जा रहा है।

सभा में ही उद्घाटन!
जिला कलक्टर डॉ. वीणा प्रधान, सांसद हरीश चौधरी, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर राहुल बारहट ने मंगलवार शाम को यहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां पर एक पटि्टका लगाई जा रही है। बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी बाड़मेर लिफ्ट कैनाल की पटि्टका का यहीं पर अनावरण करेंगी और बाद में इस पटि्टका को नियत स्थल पर लगाया जाएगा।
बाड़मेर पहुंचा लवाजमा
पुलिस का राज्यभर से लवाजमा बाड़मेर पहुंचा है। विशेष कमांडो दस्ते भी आ चुके हैं। प्रशासनिक अधिकारियों की एक लंबी फेहरिस्त है जो बाड़मेर पहुंुचने वाली है। संभाग भर से पुलिस अधीक्षकों के अलावा कई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और अन्य उच्चाधिकारी बुधवार को पहुंचेंगे।

नेताओं के आने का सिलसिला जारी
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अरूण यादव मंगलवार को बाड़मेर पहुंचे हैं। इसके अलावा बी डी कल्ला, महेन्द्रजीतसिंह मालवीय, जोधपुर सांसद चन्द्रेश कुमारी, करणसिंह यादव, विधानसभा उपाध्यक्ष रामनारायण मीणा सहित कई नेताओं के देर रात को पहुंचने की सूचना है। सर्किट हाऊस, डाक बंगलो सहित शहर के अधिकांश होटलों में कमरे बुक हो गए है। इनको ठहराने के लिए इंतजाम करना मुश्किल हो रहा है।

शक्ति प्रदर्शन की तैयारी
सारे कार्यक्रम की कमान सांसद हरीश चौधरी ने संभाली है। सारे विधायकों को अपने क्षेत्र से लोगों को लाना है। इसके अलावा कांगेे्रस के अन्य वरिष्ठ नेता भी अपने शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में लगे हुए है। हजारों की संख्या में लोगों को लाने की रणनीति तय की गई है।

लालबत्तियों की कतार
बाड़मेर में लाल बत्तियों की कतार लग गई है। पुलिस, प्रशासन, जनप्रतिनिधि इतनी बड़ी संख्या में पहुंचे है कि लालबत्तियों की कतार लग गई है।

होडिंüग की होड़
शहर में इसको लेकर बड़े बड़े होर्डिग तैयार किए गए है, जो मुख्य स्थलों पर लगने लगे है। आदर्श स्टेडियम में भी बड़े होर्डिंग सभा स्थल के ईर्दगिर्द लगने प्रारंभ हो गए है।

पूरी रोड कवर
उत्तरलाई से बाड़मेर आदर्श स्टेडियम तक पुलिस ने पूरी रोड को कवर करना शुरू कर दिया है। साथ ही शहर के मुख्य चौराहों, सर्किट हाऊस, बाजार और आदर्श स्टेडियम के इर्दगिर्द सैकड़ों की संख्या में पुलिस कर्मी तैनात करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।