नगर परिषद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
नगर परिषद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 22 नवंबर 2020

जैसलमेर, नगर परिषद द्वारा शहर में चलाया गया विशेष कोरोना जागरूकता अभियान

जैसलमेर, नगर परिषद द्वारा शहर में चलाया गया विशेष कोरोना जागरूकता अभियान

तीस हजार वसूले बिना मास्क वालों से जुर्माने में 

अनमोल जीवन के लिए कोरोना के बचावों को अवश्य ही अपनाएं;फ़तेह सिंह 



जैसलमेर,  जिले में चल रहे कोरोना बचाव विशेष जागरूकता अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत  नगर परिषद जैसलमेर टीम द्वारा आयुक्त नगर परिषद फतेहसिंह मीणा के नेतृत्व में  विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें गांधी काॅलोनी क्षेत्र में नागरिकों को कोरोना बचाव के उपायों के बारें में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान नगर परिषद के पूर्व सभापति श्रीमती कविता कैलाश खत्री,समाज सेवी कैलाश खत्री  भी साथ में थी।इस दौरान बिना मास्क पहले लोगो से जुर्माने के तौर पर तीस हजार से अधिक राशि वसूली की गयी ,

अभियान के दौरान श्रीमती खत्री द्वारा वार्ड के नागरिकों को घर से बाहर निकलने से पहले अनिवार्य रूप से मास्क लगाने का आह्वान किया, वहीं बार-बार हैंडसेनेटाईज करने, सोशल डिस्टेंश की पालना करने, भीडभाड के इलाकों में नहीं जाने की भी सीख दी गई। उन्होंने यह भी संदेश दिया कि मानव जीवन अनमोल हैं, इसलिए कोरोना संक्रमण के बचाव के सभी उपायों को प्रत्येक नागरिक को अपनाना हैं, तभी हम कोरोना रोकथाम में सफल हो सके।

इस दौरान नगर परिषद के सहायक अभियंता पुरखराम, कनिष्ठ अभियंता सुशील कुमार यादव, पार्षद पारस गर्ग के साथ ही पूर्व पार्षद मगन सैन, गोल्डन सीएलएफ टीम के सदस्य भी शामिल रहे एवं उन्होंने भी लोगों को कोरोना बचाव के संबंध मे जागरूक रहने का संदेश दिया। इस दौरान कमठा कार्य में लगे श्रमिकों को मास्क वितरण किये गए।

आयुक्त नगर परिषद ने अभियान के दौरान वार्ड की महिलाओं को सीख दी कि वे घर में बुजुर्ग पुरूष एवं महिला के साथ ही छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखें एवं उनकों घर से बाहर नहीं निकलने दे। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को भी विशेष सतर्कता बरतनें की भी सीख दी। इसके साथ ही वार्ड संख्या 13 से 15 व 23 से 25 में भी विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया।

मास्क नहीं पहननें वालों के काटे चालान, वसूला जुर्माना

विशेष अभियान के दौरान नगर परिषद की टीम द्वारा हनुमान चैराहा, गड़ीसर चैराहा, नीरज बस स्टेण्ड पर मास्क नहीं पहननें वाले एवं सोशल डिस्टेंश की पालना नहीं करने वाले लोगों के चालान काटकर उनसे 30 हजार 300 रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गई। इस दौरान नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता मनोज बैरवा एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे एवं चालान कार्य किया। इस दौरान शहर में आने वाले पर्यटकों को भी आगाह किया कि वे बिना मास्क के शहर में विचरण नहीं करे, वहीं सोशल डिस्टेंश की पालना करें।




 


बुधवार, 22 जुलाई 2020

जैसलमेर नगर परिषद द्वारा कोविड19 की पालना नही करने वालो से 8800 रुपये वसूले

 जैसलमेर नगर परिषद द्वारा कोविड19 की पालना नही करने वालो से 8800  रुपये वसूले




जैसलमेर   जिले में कोरोना संक्रमण के लगातार मामले बढ़ने के बाद एक बार फिर जिला प्रशासन और नगर परिषद ने शहर में कोविड19 कई गाइड लाइन की पालना नही करने वालो के खिलाफ आयुक्त फतेह सिंह मीणा के निर्देश पर संख्त कार्यवाही कर चालान काट जुर्माना वसूला ।।

नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह मीणा में बताया कि शहरी क्षेत्र में कोरोना की गाइड लाइन की पालना नही करने वालो के खिलाफ नगर परिषद द्वारा नियमित अभियान चलाया जा रहा है।।उन्होंने बताया कि बुधवार को नगर परिषद की टीम राजस्व अधिकारी तनुजा सोलंकी,अतिक्रमण प्रभारी मनोज बैरवा और भगवान् दास   द्वारा शहर के मुख्य बाजार ,ग्रामीण बस  स्टेण्ड ,हनुमान चौराहा,गीता आश्रम और मुख्य मार्गो पर अभियान चला सख्त कार्यवाही कर बिना मास्क के  घूम रहे लोगो के खिलाफ कार्यवाही कर चालान काट दौ हजार पांच सौ ,सोसल डिस्टेसिंग की पालना नही करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही कर एक हजार रूपये के चालान काटे गए।वही दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर सामान रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर पांच हजार तीन सौ रुपये का जुर्माना वसूल किया।उन्होंने बताया कि बुधवार  को नगर परिषद की टीम द्वारा कुल आठ हजार आठ सौ  रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।।मीणा ने बताया कि नगर परिषद का अभियान  नियमित चलेगा।।उन्होंने लोगो से अपील की है कि कोविड19 की गाइड लाइन की पालना कर घर से मास्क पहन कर निकले साथ ही सोसल डिस्टेसिंग रखे।इसमे सबका हित है।।उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि दुकान के बाहर सामान नही रखे।।सामान जब्त करने की कार्यवाहि अमल में लाई जाएगी।।




जैसलमेर नगर परिषद द्वारा कोविड19 की पालना नही करने वालो से 6300 रुपये वसूले

 जैसलमेर   नगर परिषद द्वारा कोविड19 की पालना नही करने वालो से 6300 रुपये वसूले


जैसलमेर  जिले में कोरोना संक्रमण के लगातार मामले बढ़ने के बाद एक बार फिर जिला प्रशासन और नगर परिषद ने शहर में कोविड19 कई गाइड लाइन की पालना नही करने वालो के खिलाफ युवा तुर्क आयुक्त फतेह सिंह मीणा के निर्देश पर संख्त कार्यवाही कर चालान काट जुर्माना वसूला ।।

आयुक्त फतेह सिंह मीणा में बताया कि शहरी क्षेत्र में कोरोना की गाइड लाइन की पालना नही करने वालो के खिलाफ नगर परिषद द्वारा नियमित अभियान चलाया जा रहा है।।उन्होंने बताया कि  नगर परिषद की टीम राजस्व अधिकारी तनुजा सोलंकी,अतिक्रमण प्रभारी मनोज बैरवा और चुनाराम चौधरी द्वारा शहर के मुख्य बाजार,प्रताप मैदान,हनुमान चौराहा,गीता आश्रम और मुख्य मार्गो पर अभियान चला सख्त कार्यवाही कर बिना मास्क के  घूम रहे लोगो के खिलाफ कार्यवाही कर चालान काट दो हजार रुपये,सोसल डिस्टेसिंग की पालना नही करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही कर आठ सौ रुपये के चालान काटे गए।वही दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर सामान रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर 3500 रुपये का जुर्माना वसूल किया।उन्होंने बताया कि मंगलवार को नगर परिषद की टीम द्वारा कुल 6300 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।।मीणा ने बताया कि नगर परिषद का अभियान  नियमित चलेगा।।उन्होंने लोगो से अपील की है कि कोविड19 की गाइड लाइन की पालना कर घर से मास्क पहन कर निकले साथ ही सोसल डिस्टेसिंग रखे।इसमे सबका हित है।।उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि दुकान के बाहर सामान नही रखे।।सामान जब्त करने की कार्यवाहि अमल में लाई जाएगी।।











-----------------------------------------------------









मंगलवार, 21 जुलाई 2020

जैसलमेर, नगर परिषद द्वारा कोविड19 की पालना नही करने वालो से 6300 रुपये*

जैसलमेर, नगर परिषद द्वारा कोविड19 की पालना नही करने वालो से 6300 रुपये*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक*

*जैसलमेर बी एन टी जिले में कोरोना संक्रमण के लगातार मामले बढ़ने के बाद एक बार फिर जिला प्रशासन और नगर परिषद ने शहर में कोविड19 कई गाइड लाइन की पालना नही करने वालो के खिलाफ युवा तुर्क आयुक्त फतेह सिंह मीणा के निर्देश पर संख्त कार्यवाही कर चालान काट जुर्माना वसूला ।।

आयुक्त फतेह सिंह मीणा में बताया कि शहरी क्षेत्र में कोरोना की गाइड लाइन की पालना नही करने वालो के खिलाफ नगर परिषद द्वारा नियमित अभियान चलाया जा रहा है।।उन्होंने बताया कि मंगलवार को नगर परिषद की टीम राजस्व अधिकारी तनुजा सोलंकी,अतिक्रमण प्रभारी मनोज बैरवा और चुनाराम चौधरी द्वारा शहर के मुख्य बाजार,प्रताप मैदान,हनुमान चौराहा,गीता आश्रम और मुख्य मार्गो पर अभियान चला सख्त कार्यवाही कर बिना मास्क के  घूम रहे लोगो के खिलाफ कार्यवाही कर चालान काट दो हजार रुपये,सोसल डिस्टेसिंग की पालना नही करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही कर आठ सौ रुपये के चालान काटे गए।वही दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर सामान रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर 3500 रुपये का जुर्माना वसूल किया।उन्होंने बताया कि मंगलवार को नगर परिषद की टीम द्वारा कुल 6300 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।।मीणा ने बताया कि नगर परिषद का अभियान  नियमित चलेगा।।उन्होंने लोगो से अपील की है कि कोविड19 की गाइड लाइन की पालना कर घर से मास्क पहन कर निकले साथ ही सोसल डिस्टेसिंग रखे।इसमे सबका हित है।।उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि दुकान के बाहर सामान नही रखे।।सामान जब्त करने की कार्यवाहि अमल में लाई जाएगी।।

बुधवार, 8 जुलाई 2020

सभापति कल्ला ने खिलाड़ियों को प्याऊ सौगात दी ,पूनम स्टेडियम के विकास के लिए मेगा प्लान

सभापति कल्ला ने खिलाड़ियों को प्याऊ  सौगात दी ,पूनम  स्टेडियम के विकास के लिए मेगा प्लान 



जैसलमेर
नगर परिषद  सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने शहर के ह्रदय स्थल पर बने खेलों के मुख्य केंद्र शहीद पूनम सिंह स्टेडियम के विकास के लिए आगे आकर तकनिकी अधिकारीयों को मेगा प्लान बनाने के निर्देश दिए वहीँ खिलाडियों को सौगात देते हुए पूनम स्टेडियम में निजी खर्चे से अपने स्वर्गीय पिता श्री रमेश चंद्र कल्ला की स्मृति में पानी की प्याऊ बनाने की घोषणा की ,प्याऊ निर्माण का कार्य जल्द शुरू होगा ,सभापति कल्ला शहीद पूनम सिंह भाटी स्टेडियम का निरीक्षण करने नगर परिषद के अधीक्षण अभियंता प्रवीण  गहलोत ,समाजसेवी मेघराज सिंह भाटी  ,पार्षद देवी सिंह चौहान के साथ पहुंचे,कल्ला ने स्टेडियम में युवा खिलाड़ियों के लिए नव स्थापित जिम का अवलोकन किया ,उन्होंने जिला फुटबॉल संघ द्वारा पूनम स्टेडियम के विकास के लिए किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा की पूनम स्टेडियम में चार दशकों से विकास की मांग हो रही हैं ,बुजुर्ग खिलाडी पूनम स्टेडियम के अस्तित्व को लेकर चिंतित थे ,अब बास्केटबॉल कोर्ट और जिम की स्थापना के साथ पूनम स्टेडियम के विकास का नया दौर शुरू होगा ,उन्होंने पूनम स्टेडियम का बारीकी से निरीक्षण किया ,स्टेडियम में खेल और खिलाडियों के विकास के विभिन पहलुओं पर चर्चा की ,उन्होंने खिलाड़ियों के लिए पेयजल का प्रबंध करते हुए अपने पिता श्री रमेश चंद्र कल्ला की स्मृति में निजी खर्चे से  जैसलमेर शैली की प्याऊ के निर्माण की घोषणा की,,साथ ही स्टेडियम में पानी के टेंक ,सिंथेटिक ट्रेक निर्माण ,मैदान को घासयुक्त बनाने के साथ खेलो के विकास के लिए आवश्यक कदम उठाने का भरोसा देते हुए अधिशाषी अभियंता प्रवीण गहलोत को मेगा विकास प्लान बनाने का निर्देश दिया ,स्टेडियम में जिला फूटबाल संघ संयोजक चंदन सिंह भाटी ,सचिव मांगीलाल सोलंकी ,कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान ,अजय सिंह राहड़ ,सैनिक अकेडमी के प्रयाग सिंह ,प्रेम सिंह चौहान ,अल्लादीन ,शैलेन्द्र सिंह ,महेंद्र तंवर से स्टेडियम के विकास को लेकर विभिन कार्यो पर चर्चा की ,

जिम का निरीक्षण 

सभापति हरिवल्ल्भ कल्ला और अधिशाषी अभियंता प्रवीण गहलोत ने निवर्तमान जिला कलेक्टर नामित मेहता और जिला फुटबॉल संघ के प्रयासों से जिले में स्थापित पहली आधुनिक जिम का निरीक्षण किया ,उन्होंने फुटबॉल संघ के प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा की जिम की स्थापना से युवा खिलाड़ियों को तैयार करने में काफी मदद मिलेगी ,उन्होंने शीघ्र जिम के विस्तार का विश्वास दिलाया ,

चार दशकों बाद स्थानीय निकाय ने ली सुध खिलाड़ियों की 

पूनम स्टेडियम जैसलमेर के लिए खास आक्रषण का केंद्र होने के बावजूद खेल और  खिलाड़ियों के विकास के कोई प्रयास नहीं हुए जबकि अंतराष्ट्रीय मरू महोत्सव के खास कार्यक्रमों का आयोजन इसी स्टेडियम में होता हे व्ही राष्ट्रिय दिवस इसी स्टेडियम में मनाये जाते हैं ,मगर विकास को लेकर किसी ने सुध नहीं ली ,इससे पहले निवर्तमान  कलेक्टर नमित मेहता और अब सभापति हरिवल्ल्भ कल्ला इसके विकास के लिए आगे आये ,खिलाड़ियों ने सभापति हरिवल्ल्भ कल्ला  आभार व्यक्त किया।



शुक्रवार, 3 जुलाई 2020

जेसलमेर नगर परिषद युवा तुर्क नव नियुक्त आयुक्त ने ने दिखाए तेवर ,कार्मिको पर शिकंजा कसा

जेसलमेर   नगर परिषद युवा तुर्क नव नियुक्त आयुक्त ने  ने दिखाए तेवर ,कार्मिको पर शिकंजा कसा

 जेसलमेर युवा तुर्क के रूप में अपनी खास पहचान बनाने वाले नगर परिषद के नव नियुक्त आयुक्त फतेह सिंह मीणा ने नगर परिषद के कार्मिकों को कसना शुरु कर दिया।।कार्यालय समय मे कार्मिकों के इधर उधर जाने की आदतों पर लगाम कसते हुए कार्मिकों को कार्यालय समय मे बिना आयुक्त की स्वीकृति के बाहर जाने पर  कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी है।मीणा ने कार्यालय समय मे किसी भी कार्मिक अधिकारी के बिना इजाजत के बाहर जाने को गम्भीरता से लिया।।अमूमन आम जन की शिकायत रहती है कि कार्यालय समय मे कई मर्तबा कार्मिक मिलते नही।।मीणा के इस निर्णय से आमजन को राहत मिलने की उमीद है।। आयुक्त ने आते ही कई बड़े निर्णय कर संकेत दे दिए ,

आयुक्त ने कार्मिकों की शाखाओं में किया बदलाव,*

 युवा तुर्क आयुक्त फतेह सिंह मीणा ने पदभार ग्रहण करने के साथ अपने तीखे तेवर दिखाते हुए नगर परिषद में लम्बे समय से एक ही शाखा में जमे कार्मिकों को इधर उधर कर दिया।।मीणा ने बुधवार को आदेश जारी कर सचिव झबर सिंह को वर्तमान कार्यो के साथ भूमि और विधि शाखा का प्रभार दिया वही धर्मेंद्र यादव को वर्तमान कार्य के साथ जन स्वास्थ्य और सफाई निरीक्षक का प्रभार,सहायक अभियंता पुरखाराम वरन को वर्तमान कार्य के साथ स्टोर इंचार्ज,जुगल किशोर को भूमि और राजस्व शाखा,अनिल कुमार को जन्म मृत्यु और कच्ची बस्ती शाखा का प्रभार दिया।।आयुक्त फतेह सिंह मीणा ने बताया कि उनकी प्राथमिकता जनहित के कार्य है।इसमे किसी तरह की कोताही बर्दास्त नही की जाएगी ।नगर परिषद का ढांचा सुधारना उनकी प्राथमिकता है।।

 कार्यालय कार्य से जाने वालो का व्हाट्सअप लोकेशन ट्रेस कर सकते है आयुक्त 

 नव नियुक्त आयुक्त फतेह सिंह मीणा ने कार्मिकों और अधिकारियों के बेवजह कार्यालय समय मे बाहर रहने की आदतों पर अंकुश लगाते हुए मूमेंट रजिस्टर का ईजाद किया।अब नगर परिषद का कोई भी अधिकारी ,कार्मिक कार्यालय कार्य से आयुक्त की अनुपस्थिति में बाहर जाएंगे तो वो इस मूमेंट रजिस्टर में बाहर जाने के कार्य का उल्लेख करेंगे साथ ही जाने और आने का समय दर्ज कर अपने हस्ताक्षर करेंगे। मीणा द्वारा जारी आदेश में स्पस्ट किया है कि कोई भी कार्मिक अधिकारी कार्यालय कार्य से जंहा भी बाहर जाएंगे उस कार्य की सत्यता कभी भी परखी जा सकती है।मौके से व्हाट्सअप लोकेशन मंगाई जा सकती है।इसीलिए कार्मिक अधिकारी बाहर जाने का कारण सही रूप से अंकित करे।।मीणा ने बताया कि कोई भी कार्मिक आदेशो की अवहेलना करेगा नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।।आयुक्त के इस आदेश के बाद आमजन को नगर परिषद से निराश लौटना नही पड़ेगा।  

शुक्रवार, 20 मार्च 2020

जैसलमेर तेरह करोड़ का टाउन हॉल हुआ २२ करोड़ का फिर भी अधूरा

तेरह करोड़ का टाउन हॉल हुआ २२ करोड़ का फिर भी अधूरा 

राज्य सरकार ने भेजा विशेषग्यो का दल,टाउन हॉल की कर रहे री वेल्युशन


जैसलमेर लम्बे समय से विवादो में पड़े नगर परिषद के निर्माणाधीन टाउन हॉल में भरष्टाचार का मामला राज्य सरकार तक पहुंचने पर राज्य सरकार द्वारा तकनीकी विशेषग्यो की बिशेष टीम जेसलमेर भेजी।इस टीम में अधिशाषी अभियंता,अधीक्षण अभियंता  जेयपुर से आये इनके साथ नगर परिषद जेसलमेर के तकनीकी अधिकारी,सार्वजनिक निर्माण विभाग के तकनीकी अधिकारी शामिल है।यह टीम निर्माणाधीन टाउन हॉल की री वेल्युशन करेंगे।जिसमे अब तक टाउन हॉल निर्माण में व्यय  राशी के साथ इसको पूरा करने में लगने वाली राशि  की वैल्यू निकालेंगे ।।इसी आधार पर वर्तमान ठेकेदार के बकाया भुगतान पर निर्णय होगा।।राज्य सरकार ने बजट में जेसलमेर में टाउन हॉल की  घोषणा कर रखी है।।स्वायत शासन बिभाग ने इसे प्राथमिकता से लिया तथा जयपुर से बिशेष दल भेज दिया जो टाउन हॉल का अवलोकन के साथ इस पर अब तक किये खर्च का तकमीना तैयार करने के साथ   इसे पूरा करने में लगने वाले व्यय की राशि का ऑस्टिमेन्ट तैयार करेंगे।।

नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने बताया कि राज्य सरकार ने जेसलमेर में टाउन हॉल निर्माण की घोषणा की थी।।वर्तमान में टाउन हॉल निर्माणाधीन है।जिसकी अनियमितताओं की  शिकायते थी।जयपुर सचिवालय से तकनीकी विशेषग्यो की टीम टाउन हॉल का तकनीकी निरिक्षण कर इसकी री वेल्युशन निकालेंगे।इस दल की रिपोर्ट के आधार पर टाउन हॉल को पूरा करने का कार्य किया जाएगा।।इस दल में नगर परिषद और सार्वजनिक बिभाग के तकनीकी अधिकारी भी शामिल है।।


 अब मुख्यमंत्री बजट घोषणा में इसे जल्द से जल्द पूरा करने की घोषणा की गई है। इसके तहत नए सिरे से काम शुरू कर टाउन हॉल का निर्माण पूरा किया जाएगा। नए सिरे से बने तकमीना में अब टाउन हॉल पहले से भी बेहतर होगा। यहां एमपी थियेटर, लेंड स्केपिंग, आर्ट गैलेरी, 12 आधुनिक कमरे और 800 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। अब शहरवासियों को आगामी साल में टाउन हॉल की सौगात मिलने की उम्मीद है। वर्ष 2018 में अतिरिक्त कार्य के कारणों की जांच के लिए कमेटी गठित की और कमेटी ने मामले की पूरी जांच की।

अतिरिक्त तकनीकी स्वीकृति चाही गई तो हुई जांच

13.06 करोड़ की जगह संपूर्ण लागत 22.35 करोड़ हो जाने पर 2016 में टाउन हॉल निर्माण कार्य के अतिरिक्त एवं अधिक आयटमों की अंतरिम तकनीकी स्वीकृति चाही गई। यहां प्रस्तावित कार्य से अधिक कार्य 70 प्रतिशत अधिक था। इस पर विभाग द्वारा मूल डिजाइन में परिवर्तन करने एवं निर्माण कार्य में की गई अनियमितताओं की जांच करवाने का निर्णय लिया गया। इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के साथ साथ मूल ड्राइंग व डिजाइन में परिवर्तन करने व निर्माण कार्य में बरती गई अनियमितताओं के लिए जिम्मेदारों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई व न्यायिक जांच भी होगी।

13 करोड़ के टाउन हॉल को अपने स्तर पर 22.35 करोड़ का कर दिया

वर्ष 2013 में टाउन हॉल का निर्माण शुरू हुआ। शुरुआत में 13.6 करोड़ की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी हुई। लेकिन नगरपरिषद ने अपने स्तर पर टाउन हॉल के निर्माण स्थल में परिवर्तन करने एवं भवन की मूल ड्राइंग व डिजाइन में परिवर्तन कर दिया, जिससे मूल तकमीना लागत में बढ़ोतरी हो गई। बाद में पूरी लागत 22.35 करोड़ हो गई। मूल डिजाइन में परिवर्तन करने से संपूर्ण लागत 22.35 करोड़ हो गई। जांच के दौरान सामने आया कि अब तक काम पूरा नहीं हुआ है और भुगतान 9.36 करोड़ ही हुआ है। ऐसे में अब इसी स्तर पर काम को नए सिरे से आगामी निर्माण कार्य करवाने का निर्णय लिया।

बुधवार, 5 फ़रवरी 2020

जैसलमेर नगर परिषद दस्ते ने बस से 8 क्विंटल पॉलिथीन जब्त की

जैसलमेर नगर परिषद दस्ते ने बस से 8 क्विंटल पॉलिथीन जब्त की

जैसलमेर, 5 फरवरी/जैसलमेर नगर परिषद के दस्ते ने पॉलिथीन जब्ती की आकस्मिक कार्यवाही कर एक बस से 8 क्विंटल पॉलिथीन जब्त किया है।

नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय ने बताया कि जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार जैसलमेर शहर को पॉलिथीन मुक्त करने के लिए समय-समय पर नगर परिषद् जैसलमेर द्वारा प्लास्टिक/पॉलिथीन जब्ती का अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में बुधवार को गुप्त सूचना मिली कि अहमदाबाद-बाड़मेर होती हुई जैसलमेर आ रही बस में भारी मात्रा मे पॉलिथीन का परिवहन किया जा रहा है।

 इस पर आयुक्त नगर परिषद् जैसलमेर के नेतृत्व मेंं धर्मेन्द्र यादव सहायक अभियन्ता, सुशील यादव कनिष्ठ अभियन्ता, सवाई सिंह उज्ज्वल अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, अशोक मीणा कार्यवाहक सफाई निरीक्षक, चूनाराम चौधरी कार्यवाहक सहायक सफाई निरीक्षक, गोविन्द राम होम गार्ड व ड्राईवर करनाराम द्वारा बाड़मेर-जैसलमेर रोड पर प्रातः 07.15 बजे बस नं. आरजे 15 पीए 3100 से 29 कट्टे लगभग 8 क्विंटल पॉलिथीन जब्त की गई।

आयुक्त राय ने बताया कि प्लास्टिक वेस्ट प्रबंधन नियम 2016 के तहत प्लास्टिक/पॉलिथीन कैरी बैग का उपयोग, भण्डारण एवं परिवहन करना कानूनन अपराध है।

उन्होंने समस्त शहरवासियों एवं वाहन चालकोेंं से अपील है कि पॉलिथीन कैरी बैग का उपयोग, भंडारण एवं परिवहन न करें। भविष्य में भी नगर परिषद् द्वारा प्लास्टिक/पॉलिथीन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

सोमवार, 2 दिसंबर 2019

जैसलमेर नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला का पदभार ग्रहण समारोह मंगलवार को,

जैसलमेर नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला का पदभार ग्रहण समारोह मंगलवार को,

उप सभापति एवं पार्षदगण का स्वागत कार्यक्रम,

केबिनेट मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला एवं शाले मोहम्मद की मौजूदगी मेंं होगा समारोह

जैसलमेर, 02 दिसम्बर/जैसलमेर नगर परिषद के नवनिर्वाचित सभापति हरिवल्लभ कल्ला का पदभार ग्रहण तथा उप सभापति एवं पार्षदगण का स्वागत समारोह 3 दिसम्बर, मंगलवार को अपराह्न 3 बजे नगर परिषद कार्यालय में आयोजित होगा।

समारोह में अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद मुख्य अतिथि होंगे। अध्यक्षता प्रभारी मंत्री, जल संसाधन मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला करेेंगे। इस अवसर पर जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे, प्रधान अमरदीन फकीर तथा गोविन्द भार्गव विशिष्ट अतिथि होंगे।

मंगलवार, 12 नवंबर 2019

नगर परिषद चुनाव बाडमेर* *सोसल इंजीनियरिंग के जरिये विधायक की कांग्रेस बोर्ड बनाने की कवायद*

नगर परिषद चुनाव बाडमेर*

*सोसल इंजीनियरिंग के जरिये विधायक की कांग्रेस बोर्ड बनाने की कवायद*

*भाजपा दे रही कड़ी टक्कर,अयोध्या फैसले से बढ़त की उम्मीद*

*BNT खास*

*सरहदी जिला मुख्यालय बाडमेर में नगर परिषद चुनावो में कांग्रेस भाजपा आमने सामने है तो कहीं कही निर्दलीय घुसपैठ साफ झलक रही है।इस चुनावो में दोनो दलों ने युवाओ को प्राथमिकता दी है ।।लम्बे समय बाद राजनीति की बिसात पर नए युवा चेहरे सामने आये है।।कांग्रेस का टिकट वितरण पूर्णत विधायक मेवाराम जैन पर आधारित है ।जैन में बेहतरीन सोसल इंजीनियरिंग कर उम्मीदवार उतारे।।मगर कुछ स्थानों पर अपनो से निजात नहीं पा सके।कांग्रेस की यही कमज़ोर कड़ी है।।विधायक खुद प्रत्येक उम्मीदवार पर अपनी नजर रखे है।।पूरी ताकत झोंकी है।।एक प्रत्यासी कांग्रेस का निर्विरोध आ चुका है।।कांग्रेस की रणनीति विधायक खुद बनाते है।।उनकी टीम इसको अंजाम देती है।मगर कुछ जगह उम्मीदवारों का चयन न्याय संगत नही लगता।।कुल मिलाकर कांग्रेस अभी ठीक ठाक स्थति में है।।इधर भाजपा के टिकट वितरण में लंबी खींचतान गुटबाज़ी चली।।डॉ प्रियंका चौधरी और अध्यक्ष दिलीप पालीवाल के बीच खींचतान जगजाहिर है।इसी का नतीजा है कि उमीदवारों के चयन में एक रूपता नहीं।।कुछ वार्डो में भाजपा के उम्मीदवार डमी नजर आ रहे है।।मसलन 15 वार्ड से सशक्त दावेदार छगन सिंह ने टिकट मांगी थी।।यह युवा हमेशा सर्व समाज के हित मे कार्य करते रहे है।जैन बाहुल्य इस वार्ड में छगन सिंह प्रभावी थे सामने सभापति के प्रबल दावेदार दमाराम माली थे।।दमाराम के प्रति कोई ज्यादा अच्छी प्रतिक्रिया नहीं आ रही।भाजपा के पास मौका था दमदार उमीदवार को हराने का भाजपा यहां गच्चा खा गई।।निष्प्रभावी प्रत्यासी उतार कांग्रेस को मौका दे दिया।।अलबत्ता कई वार्डो में गुटबाजी का असर दिख रहा है।।भाजपा आने वाले दिनों में कुछ वार्डों में अपनी स्थति सुधार ले तो कोई आश्चर्य नहीं।।अयोधया मन्दिर फैसला कोई चमत्कार कर जाए।।इसी बीच बड़ी संख्या में निर्दलीय दोनो दलों के तोते उड़ा चुके है।यह तय है इस बार अच्छी संख्या में आने की संभावना है।।कांग्रेस तय रणनीति,भाजपा तय गुटबाज़ी के सहारे चुनाव लड़ रही है।बाज़ी कौन मारेगा यह समय के गर्भ में है।।फिलहाल विधायक की सोसल इनजंयरिंग भारी उड़ती दिख रही है।।अभी आने वाले 4 दिनों में दोनो दल पूरी ताकत झोंकेंगे।।फिलहाल कांग्रेस के पास बहुमत की संभावना की किरण दिखी है।।

मंगलवार, 5 नवंबर 2019

जैसलमेर*प्रथम चरण में ही कांग्रेस हासिये पर,भाजपा ने उम्मीदवारों की सूची निकाल बढ़त हासिल की* *कांग्रेस आंतरिक कलह और टिकट वितरण में पिछड़ी*

जैसलमेर*प्रथम चरण में ही कांग्रेस हासिये पर,भाजपा ने उम्मीदवारों की सूची निकाल बढ़त हासिल की*

*कांग्रेस आंतरिक कलह और टिकट वितरण में पिछड़ी*

जैसलमेर नगर परिषद चुनावो को लेकर जेसलमेर में उत्साह का माहौल है।।पार्षद बनने के प्रति युवाओ में जोरदार क्रेज देखा जा रहा है।।इधर आज नामांकन की अंतिम तिथि है मगर सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी अपने उम्मीदवारों की सूची सार्वजनिक नही पाई जिसका कारण आंतरिक कलह है।स्थानीय जन प्रतिनिधियों को डर है कि सूची सार्वजनिक होने के साथ विरोध चरम पर होगा।।उधर भाजपा ने देर रात अपने उम्मीदवारों की सूची जाहिर कर प्रथम चरण में कांग्रेस पर बढ़त हासिल कर ली।।भाजपा ने व्यवस्थित तरीके से अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की।चार वार्डो में उम्मीदवारों के नाम तय नहीं हुए।।संभावना है इन वार्डो में निर्दलीय प्रत्याशियों को समर्थन देगी।।कांग्रेस में सोमवार को हुए विधायक के खिलाफ बिरोध प्रदर्शन के बाद कांग्रेस हासिये पर आ गई।।कांग्रेस के समीकरण गड़बड़ा गए।।खासकर अशोक तंवर की टिकट काटने के बाद कम से कम आठ वार्डो में जंहा कांग्रेस मजबूत थी।अब संभावनाओं पर पानी फिरता नजर आ रहा है।इन वार्डो में निर्दलीयों की पो बारह होनी है तो कुछ वार्डो में सीधे सीधे भाजपा उम्मीदवार बढ़त में आ गए।।45 वार्डो में कांग्रेस ने नाम तय करने के साथ चयनित प्रत्याशियों को फोन पर ही सूचना देकर फार्म भरवाए जा रहे है।।सूची सार्वजनिक करने की हिम्मत कांग्रेसी जुटा नही पाए।।कांग्रेस का असंतोष मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,राजस्थान के प्रभारी अविनाश पांडे तक पहुंच चुका है।।कांग्रेस में असंतोष के चलते भाजपा को इसका लाभ मिलता नजर आ रहा है।।जजेसलमेर में कांग्रेस का बोर्ड बनाने का सारा दारोमदार विधायक रूपाराम धनदे पर रहेगा।।टिकट वितरण में विधायक की ही चली।।जिसके चलते पार्टी दो गुटों में  खुले में आ गई।।अंदरूनी कलह सड़को पे आने का भी असर कांग्रेस में दिख रहा है।बिरोधियो से कोई वरिष्ठ नेता बात के लिए आगे नहीं आया है।।भाजपा ने जातीय संतुलन के साथ टिकट वितरण कर प्रथम चरण में निशित तौर पर कांग्रेस पर बढ़त हासिल कर ली।।कांग्रेस सोसल इंजीनियरिंग में भी असफल रही।।कांग्रेस के परंपरागत वोटर हजूरी समाज मे भी कांग्रेस के टिकट वितरण को लेकर आक्रोश है।।कई वार्डो में समाज ने निर्दलीय उम्मीदवार उतार दिए जिससे कांग्रेस में हड़कम्प मच गया।।

रविवार, 9 जून 2019

जैसलमेर आखिर आयुक्त चाहते क्या है,ट्रांसफर चाहते है तो जनप्रतिनिधियों को इन्हें यही रख काम करवाना चाहिए*

जैसलमेर आखिर आयुक्त चाहते क्या है,ट्रांसफर चाहते है तो जनप्रतिनिधियों को इन्हें यही रख काम करवाना चाहिए*
जैसलमेर नगर परिषद के लिए इमेज परिणाम
*जेसलमेर किसी सक्षम अधिकारी को रुतबे से कम पोस्ट मिलती है तो कैसे जनता और जनहित कार्यो पर अपनी खुनस निकलते है यह जेसलमेर में नगर परिषद के वरिष्ठ आर ए एस अधिकारी दिखा रहे।।जनाब इससे पहले पाली जैसे जिले में अतिरिक्त जिला कलेक्टर पद पर कार्यरत थे।विधानसभा चुनावों के बाद इन्हें जेसलमेर लगाया।।इनके लगने के बाद नगर परिषद की स्थति बद से बदतर हो गई।।जनहित के कार्यो को अनदेखा करना।जनता के अधिकारों का हनन करना आम हो गया।।।गत दिनों पर्यावरण सरंक्षण की मुहिम के खिलाफ खलनायक बनकर उभरे।बड़ी मेहनत,लग्न और निष्ठा के साथ दो वर्ष पूर्व जेसलमेर के युवाओ द्वारा गड़ीसर की पाल पर रोपित पौधों को बिना किसी ठोस वजह के उखाड़ फेंका पर्यावरण सरंक्षण के अभियान में न केवल गतिरोध पैदा कीट बल्कि पर्यावरण के लिए कार्य कर रहे हज़ारो लोगो को निराश कर उन्हें सोचने पर विवश कर डित की वो किसके लिए पौधे लगाए ।जब लगाए पौधे ही उखड़े जा रहे ।इतने से आयुक्त रुके नहीं। सत्ताधारी नेताओ से जानबूझ कर टकराहट की स्थतिया पैदा की ताकि शिकायत करें ट्रांसफर हो जाये।उन्होंने युवाओ के खुलाफ़ प्राथमिकी दर्ज कर दी क्योंकि ये युवा पौधे उखाड़ने का विरोध करने मौके पर पहुंचे थे।इनमें  जिला युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विकास व्यास भी शामिल है।जिनके साथ न केवल अभद्रता की बल्कि राजकीय कार्य मे बाधा जा मुकदमा दर्ज करवा दिया।।जबकि आयुक्त की इस जनविरोधी कार्यवाही का प्रभारी मंत्री बी डी कल्ला,काबीना मंत्री साले मोहम्मद और जिला कलेक्टर अनुचित मान चुके है ऐसे में आयुक्त द्वारा आने द्वारा की गई गलत कार्यवाही पर पर्दा डालने के लिए युवा वर्ग पर मुकदमे करवा दिए।इतनी हठधर्मिता ब्यूरोक्रेसी में उचित नही।आयुक्त को शायद गुमान है कि उनका ट्रांसफर ही जाएगया ऐसी वैसी हरकते करने से।।स्थानीय जन प्रतिनिधियों को चाहिए ऐसे बदमिजाज आयुक्त को यही इसी पद और रख जनहित के कार्य करवाए जाए।।आयुक्त महोदय ने निंदनीय कृत्य किया।।इस मुद्दे को स्थानीय युवा सही ढंग से रख नहीं पाए। वन एवम ओआर्यवर्ण सरंक्षण अधियम और एन जी टी में मामले को ले जाना चाहिए।बात पौधों की नहीं भविष्य में फिर को ऐसा दुःसाहस नही कर सके। आयुक्त की सत्ताधारियों के साथ टकराहट जेसलमेर की जनता का नुकसान अवश्य कराएगी।।शहर में सफाई व्यवस्था किसी से छुपी नही।सड़को का पेचवर्क नहीं हो रह।विकास कार्य ठप है।।नगर परिषद में मातम छाया रहता है।पार्षदों के काम नही हो रहे।।जिला कलेक्टर को इस मामले में हस्तक्षेप कर सुलझाने का प्रयास प्रथमिकत से करना चाहिए।।

रविवार, 24 सितंबर 2017

बाड़मेर श्रमदान की बूंदों से निखरा ग्रामीण बस स्टैंड,इंदिरा सर्किल*

बाड़मेर श्रमदान की बूंदों से निखरा ग्रामीण बस स्टैंड,इंदिरा सर्किल*

*नगर परिषद,सीमा सुरक्षा बल ,ग्रुप फ़ॉर पीपल ,स्काउट टीम ने निभाई भगीदारी*

*जिला कलेक्टर शिव प्रसाद नकाते,उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम,आयुक्त गुंजन सोनी, अधीक्षण अभियंता दीपक गुप्ता,सभापति लूणकरण बोथरा क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेंद्र तनसुखानी,ने किया श्रमदान का आगाज़*














*सीमा सुरक्षा बल के करीब ढाई सौ जवानों ने ग्रामीण बस स्टेंड,इंदिरा सर्किल,मल्लीनाथ सर्किल,में श्रमदान कर कंटीली झाड़ियों को साफ किया जो चुनोउतिपूर्ण था,पूरा सर्किल दो घन्टे में चमक दिया।सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने भी अपना योगदान दिया।*

*ग्रुप फ़ॉर पीपल के संयोजक चन्दन सिंह भाटी,संजय शर्मा,मदन बारूपाल,रमेश सिंह इन्दा,महेश पनपालिया,रमेश पंवर,भगवान बारूपाल,शंकर गोली,दुर्जन सिंह गुडिसर,नरेंद्र कुमार तनसुखानी,राजेन्द्र लहुआ,छगन सिंह चौहान,जय परमार,हर्षद,मदन सिंह सिसोदिया,आईदान सिंह इन्दा,जितेंद्र छंगाणी,जगदीश परमार,सवाई सिंह राठौड़,नरेश माली,सहित कई सदस्यो ने अपना योगदान दिया। इंदिरा सर्किल ब्लॉक की झाड़ियों की कटाई के साथ पेड़ो के ठूठ काट साफ किया।।*

*चालीस पार्षदों में मात्र दो पार्षदों अर्जुन कुमार और बादल सिंह ने अपना योगदान दिया*

*आयुक्त गुंजन सोनी के नेतृत्व में नगर परिषद द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के तहत आज का श्रमदान यादगार रहा ।बिना औपचारिकता के जिला कलेक्टर शिव प्रसाद नकाते ने आधा घण्टा लगातार श्रमदान कर सकारात्मक संदेश दिया। आयुक्त गुंजन सोनी ,अधीक्षण अभियंता दीपक गुप्ताऔर उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने सराहनीय योगदान दिया।*

*नगर परिषद के कार्मिक स्वरुप आचार्य,सहायक अभियंता पुरखराम,गौरव सिंह,दीपक कुमारचन्द्रजीत खत्री,नरेश जैन,राजेन्द्र,भूपेश कुमार,विष्णु घारू,भगवान दास,सहित कई जनों ने अपना योगदान दिया,*

गुरुवार, 15 दिसंबर 2016

बाड़मेर नगर परिषद में होगी उठापटक ।।बीजेपी का सभापति बनाने की तयारी ।।अविश्वास प्रस्ताव पर विचार ।।

बाड़मेर नगर परिषद में होगी उठापटक ।।बीजेपी का सभापति बनाने की तयारी ।।अविश्वास प्रस्ताव पर विचार ।।


बाड़मेर जयपुर महापौर बदलने के साथ कुछ स्थानों पर सभापति बदले जाने की संभावनाएं बलवती हो गयी।।खासकर जिन स्थानों पर कांग्रेस के सभापति कुछ वोटो से बने हैं।इसमें बाड़मेर शामिल हैं।कांग्रेस समर्थित सभापति का कार्यकाल दो वर्ष पूर्ण हो गए।नियमानुसार दो साल बाद अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता हैं बाड़मेर बीजेपी इस दिशा में अब घोड़े दौड़ा रही हैं।सभापति की नकारात्मक कार्य प्रणाली ने बाड़मेर शहर का बेडा गर्क करने के साथ बाड़मेर शहर का विकास अवरुद्ध कर दिया।।बीजेपी के विरोध में एक बड़ा पहलु नगर परिषद की कार्य प्रणाली हैं।अगर नगर परिषद में बीजेपी राजनितिक दांव खेल बीजेपी का सभापति बना दे तो आगामी बिधानसभा चुनावो में बीजेपी के लिए राह आसान होगी।वर्तमान में शहर में जो विकसा कार्य होते दिख रहे हैं।कई दशकों बाद शहर का मास्टर प्लान स्वीकृत हुआ है या सरकारी योजनाओं की जो मॉनिटरिंग हो रही है उसके पीछे केवल मात्र आयुक्त का योगदान हैं।।आयुक्त ने अपनी कार्य शैली से काफी लोगो को प्रभावित किया।इस वक़्त वो बिना किसी राजनितिक दबाव के जनहित और राज सरकार हित कार्यो में जुटे हैं।उन्हें शाहयोग करने के लिए सत्ताधारी पार्टी का सभापति बीजेपी के स्थानीय नेता दे सकते हैं। सूत्रों की माने तो बीजेपी में यह मंथन शुरू हो गया।।वरिष्ठ नेता और पार्षद दिलीप पालीवाल को बीजेपी चेयरमेन बनाने के लिए कसरत शुरू कर चुकी हैं।सूत्रों की माने तो बीजेपी नेता वसुंधरा राजे तो तीन साल के जश्न में एक जश्न बाड़मेर का जोड़ना चाहते हैं।।आने वाले कुछ दिनों में रणनीति के तहत सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आ सकता हैं।।दिलीप पालीवाल को कांग्रेस के कुछ पार्षद समर्थन करने को तैयार हैं।अपने ही बोर्ड और सभापति की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट चल रहे आधा दर्जन कांग्रेस के पार्षद बीजेपी को समर्थन करने को तैयार बताये जा रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो अगले दो सालों में बाड़मेर शहर में विकास की सम्भावना बनती हैं।।बीजेपी के पार्षदों के साथ कांग्रेस के कई पार्षद अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर बीजेपी के आलाकमान को अपनी अच्छा जता चुके हैं ,

सोमवार, 21 जुलाई 2014

बाड़मेर नगर परिषद की बड़ी कार्यवाही। माणक अस्पताल के पास अतिक्रमण के अवैध दस्तावेज खारिज,



बाड़मेर नगर परिषद की बड़ी कार्यवाही। माणक अस्पताल के पास अतिक्रमण के अवैध दस्तावेज खारिज, 

रजिस्ट्री निरस्त  के लिए पंजीयक को लिखा।


बाड़मेर  बाड़मेर शहर के बीचो बीच माणक हाॅस्पीटल कल्याणपुरा में कुछ लोगो द्वारा नगर परिषद की भूमि पर कुटरचित दस्तावेजों से किए गए अतिक्रमण के सम्बन्ध में गठित जांच कमेटी को रिपोर्ट के आधार पर नगर परिषद की बोर्ड बैठक में समान दस्तावेज निरस्त करते हुए अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया गया। वही उक्त कुटरचित दस्तावेजो के आधार पर अतिक्रमियो द्वारा उप पंजीयन कार्यालय से रजिस्ट्री निरस्त करने के लिये परिषद की और से पत्र लिखने का निर्णय लिया गया।

सभापति उषा जैन ने बताया कि उनके द्वारा माणक हाॅस्पीटल के पास स्थिति विवादित भुखण्ड के सम्बन्ध में जारी तथाकथित भवन अनुज्ञा के दस्तावेजो को विधिवत जांच के लिए कमेटी का गठन उप सभापति चैनसिह भाटी की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था, जांच कमेटी द्वारा परिषद को सौपी गई रिपोर्ट में बताया गया कि परिषद की किसी भी शाखा द्वारा उक्त भुखण्ड के लिए किसी प्रकार का अनापत्ति प्रमाण पत्र व भवन अनुज्ञा पत्र जारी नही किया। परिषद के किसी भी दस्तावेज में यह दर्ज नही है कि जबकि जारी किए गए तथाकथित अनापत्ति प्रमाण पत्र पर वार्ड, निष्चित स्थान व नाप भी नही लिखा है। यह दस्तावेज कुटरचित फर्जी पाया गया है।

इसी प्रकार गृह कर रजिस्टर में भी उक्त भुखण्ड के सम्बन्ध में कोई नाम दर्ज होना नही पाया गया। उक्त अनापत्ति प्रमाण पत्र और गृह कर विधिसम्मत नही होने से कमेटी ने उक्त दस्तावेजो को सक्षम स्तर पर खारिज करने की सिफारिष की थी जिस पर नगर परिषद की बोर्ड बैठक -6-14 को ये उक्त दस्तावेज खारीज करने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से लिया गया।

उन्होने बताया कि इजाजत पत्रावली 352/13-14 की भूरचन्द मालू को जारी होना बताया जबकि इजाजत शाखा प्रभारी द्वारा उक्त पत्रावली 352/13-14 हनुमानराम पुत्र भोमाराम निवासी राजीव नगर के नाम होना पाया गया इस भुखण्ड के सम्बन्ध में कनिष्ठ अभियंता नगर परिषद द्वारा कचरा संग्रहण के लिए आरक्षित होना बताया गया जबकि इस भुखण्ड के आगे वाला भाग कार्यालय द्वारा नीलाम किया गया था। बोर्ड बैठक 14.12.2009 के प्रस्ताव सं. 9 द्वारा भी उक्त विवादित भुखण्ड को कचरा संग्रहण हेतु खाली रखने व आगे के भुखण्ड को नीलाम करने का प्रस्ताव पारित किया गया।

उक्त अनापत्ति प्रमाण पत्र पर कार्यालय के कनिष्ठ अभियंता पुरखाराम के हस्ताक्षर होना पाया गया था। उक्त अभियंता से कमेटी द्वारा की गई पुछताछ में बताया कि उसे गुमराह करके हस्ताक्षर कराए गये। उक्त पत्रावली मोहर लगाकर प्रस्तुत नही की गई। इसी तरह इसी भुखण्ड पर नथमल पुत्र आईदान मल की पत्रावली संख्या 230/70-71 तथा अन्य पत्रावलियो में भी उक्त भुखण्ड नगर परिषद की खाली भूमि होना दर्षाता है।

सभापति ने बताया कि सिविल न्यायाधिष (क ख) बाड़मेर में विचाराधीन प्रकरण संख्या दीवानी विविध 29/14 में पारित आदेष 26.05.2014 में उक्त विवादित का कुटरचित दस्तावेजो के आधार पर भुखण्ड के पत्र में अस्थायी निषेध आज्ञा जारी की गई है।

उन्होने बताया कि उक्त बेचान नामा को निरस्त करने तथा कब्जा प्राप्त करने के लिए सक्षम न्यायालय में कार्यवाही की जा रही है यही उक्त फर्जी दस्तावेजो के आधार पर उप पंजीयन कार्यालय बाड़मेर द्वारा जारी रजिस्ट्री निरस्त करने के लिए लिखा जाएगा।

उन्होने बताया कि गृह कर अभिलेख प्रमाण पत्र क्रमांक सं. 5671/16.04.2013 को भी निरस्त किया गया है।

उक्त भूमि पर नगर परिषद अपना कब्जा लेने के लिये सक्षम स्तर पर कार्यवाही कर रही है।

गुरुवार, 21 मार्च 2013

परिषद् में चली गालिया , सभापति की आँखों में आसू आये

परिषद् में चली गालिया , सभापति की आँखों में आसू आये


बाड़मेर , नगर परिषद की बैठक में एजेंडे में पहले विषय के रूप में केन्द्रीय बस स्टेंड का नाम पूर्व सासद विरधीचन्द जैन के नाम से किये जाने की बात जेसे ही हुई तो विपक्ष ने इसे नियमो से परे बताया . विपक्ष ने कहा की जब बस स्टेंड का नाम पहले से ही तिलक बस स्टेंड है तो इसके नाम को बदलने की क्या जरूरत है . इस पर विपक्ष की बात को स्वीकार न कर प्रस्ताव पास करने की बात कहने वाले सदस्य दमाराम और प्रतिपक्ष नेता सुरश मोदी में हाथापाई तक की नोबत आ गई . बाड़मेर की शहर के इतिहास में पहली मर्तबा सदन में गलिया चली . भरे सदन में विपक्ष के एक सदस्य द्वारा गाली बोलने के बाद सभापति उषा जैन की आँखों में आसू आ गये हंगामा इतने पर भी नही रुका और चार बार विपक्ष वेळ में आकर नारे बाजी करता नजर आया . बाड़मेर नगर परिषद की बैठक गुरुवार को हंगामे के साथ शुरू हुई और बैठक का संपन भी हंगामे से हुआ . गुरुवार को बैठक की शुरुवात से पहले ही विपक्ष ने अपनी कुर्सियों पर न बेठ कर अपनी नाराजगी जताई . उनका कहना था की नगर परिषद में सदस्यों को परिषद के कर्मचारी आदर नही देते . इसके बाद सदस्य सुरतान सिंह ने उनकी दो पट्टा फाईलों दरिया कवर और मान सिंह फाइल पर सभा पति द्वारा साईंन करने में देरी किये जाने के मामले पर जोरदार हंगामा किया . और इसी हंगामे के दोरान उन्होंने कई बार असंसदीय भाषा का प्रयोग किया . कांग्रेस की सदस्य संतोष चोधरी , उर्मिला जैन ,दमाराम और उप सभापति चेन सिंह द्वारा इस बात का कड़ा विरोध किया गया . मामला यही शांत नही हुआ नविन विकास कार्यो की निविदाओ पर भी विपक्ष ने हंगामा किया . बैठक में आवशीय कोलोनियो में विकास कार्य , पालिका क्रय एवं सविदा नियमो के अनुशर वार्षिक सविदाओ का निर्धारण , शहर में सफाई व्यवस्था को सही करने के लिए नये उपकरण खरीदने , भगवन महावीर तों हाल के लिए एसी खरीदने , वार्ड उनतीस और छबीस के मार्गो का नामकरण , सफाई के लिए टाटा सफारी और टेक्टर खरीदने , पालिका में काम करने वाले कुछ कार्मिको को पदोन्नति देने के प्रस्ताव पास किये गए नगर परिषद में सभापति उषा जैन द्वारा ली गई बैठक में नगर परिषद की ओर से शहर में नए विकास कार्यों को पूर्ण करने हेतु करीब करोड़ो रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई। इस मौके पर नगर परिषद आयुक्त बी एल सोनी सहित सभी पार्षद मौजूद थे।सभापति ने बताया की इन कार्यों में शहर के विभिन्न स्थानों पर नई नालीयों के निर्माण व क्षतिग्रस्त नालीयों के नवीनीकरण, क्रॉस निर्माण, सी.सी सड़क व पावर ब्लाक लगाने के कार्य पर लाखो रुपए की स्वीकृती दी गई है। चामुंडा चोराहे पर नाले का पानी सडक पर आ जाने के मामले को गंभीरता से देखा जा रहा है साथ ही शास्त्री नगर में कई जगहों पल सीवरेज की समस्या पर विशेह ध्यान दिया जायेगा . गाँधी नगर , शास्त्री नगर , अफसर कोलोनी और शहर के विभिन्न वार्डो से होते हुए मुख्य नाले तक पसरी गंदगी को देखते हुए नई नाली निर्माण कार्य और ठोस कचरा निस्तारण भूमि पर भी पैसा खर्च किया जायेगा ।निर्माण समिति अध्यक्ष पप सिंह ने भी आज नगर परिषद सभागार आयोजित बैठक में अपनी बात पुरजोर तरीके से रखी जिसमें शहर में होने वाले नए निर्माणों पर चर्चाएं हुई। बैठक में प्रशाशन शहरों के संग में बन रहे पट्टो में बहरी लोगो के हस्तक्षेप पर कई सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया . सता पक्ष के ही रमेश आचार्य , पप सिंह ने इस बात का विरोध किया की पट्टो के निर्माण में बहरी लोगो की दखल गलत है . हालाकि पुरे मामले पर नगर परिषद आयुक्त बी.एल. सोनी ने माना की परिषद के कर्मचारियों की छवि को बदलाव की जरूरत है। परिषद के यूथ कर्मचारियों को साफ छवि के लिए तैयार किया जाएगा। विकास व सौंदर्यीकरण को ध्यान में रखते हुए बैठक में एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा। साथ ही परिषद में हर विभाग के अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। बैठक में यह भी तय किया गया की शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करना प्राथमिकता रहेगी । इसके लिए जमादारों की बैठक बुलाकर नियमित सफाई व्यवस्था के लिए पाबंद किया गया है। ऑटो चालकों का रूट चार्ट तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा नाला सफाई के लिए टेंडर जारी कर मानसून से पहले सफाई करवाई जाएगी, ताकि बारिश के मौसम में जलभराव की स्थिति नहीं हो। कई जगहों पर अतिक्रमण की समस्या नासूर बनी हुई है इस बात पर सदस्यों ने यथा शीघ्र कार्यवाही की मांग की । इस पर आयुक्त बी.एल. सोनी ने कहा की इस संबंध में पहले प्लानिंग की जाएगी और उसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेंगे। इसके अलावा नगरपरिषद की भूमि के लिए लैंड बैंक बनाया जाएगा। पहले भूमि को चिन्हित कर पूरा रिकार्ड अपडेट किया जाएगा।