जोधपुर। लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जोधपुर। लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 31 मार्च 2019

जैसलमेर पुलिस थाना रामगढ़ द्वारा ट्रेक्टर ठग गिरोह का 01 अभियुक्त गिरफ्तार*



जैसलमेर पुलिस थाना रामगढ़ द्वारा  ट्रेक्टर ठग गिरोह का 01 अभियुक्त गिरफ्तार*

    *घटना का संक्षिप्त विवरण*
             दिनांक 01.03.2019 को मुस्तगीस श्री गोरधनसिह पुत्र हजारसिह जाति राजपूत उम्र 31 साल निवासी जोगो पुथा रामगढ ने धोखा से ट्रैक्टर ले जाने की एक रिपोर्ट दी थी, मुस्तगीस की रिपोर्ट पर थाना पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया, व टीम गठित कर मुल्जिमों की तलाश शुरू की गयी।

*पुलिस टीम का गठन*
            जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरन कंग द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मुल्जिमानो को तुरंत दस्तयाब हेतु थानाधिकारी को दिये गये। जिस पर  थानाधिकारी पुलिस थाना रामगढ़ कान्तासिह ढिल्लो  के नेतृत्व में एक टीम गठित की जाकर टीम के द्वारा अथक प्रयास कर नामजद आरोपी बलजीतसिह पुत्र बलवन्तसिह जाति मजबीसिख निवासी 3 एसएम पुथा छतरगढ जिला बीकानेर को गिरफतार किया गया व प्रकरण में शरीक शेष मुल्जिमान की तलाश जारी है।

*मुल्जिम बलजीतसिंह ने पूछताछ के दौरान खोले राज*
           मुल्जिम बलजीतसिह ने पूछताछ के दौरान बताया कि मुझे पहले सौदा करने भेजते है फिर में सौदा तय करने की जिम्मेदारी लेता था, और ट्रेक्टर मालिक के घर जाकर उनको विष्वास में लेता था, तथा कच्चे कागजो पर लिखा पढी कर ट्रेक्टर जसवन्तसिह, लखवीरसिह, हरीशसिह को दिलवा देता था, वो आगे कितने में बेचते थे, मेरे को पता नहीं है, मेरे को एक ट्रेक्टर के पीछे 2000-3000 रूपये देते थे, हमने वारदाते और भी की है मुझे थाना व जगह का पता नहीं है जसवन्तसिह,लखवीरसिह व हरीशसिह लगभग 40 ट्रेक्टर जोधपुर व बीकानेर संभाग में से लेकर आगे बेचे है। कहां कहां बेचे है वो उनको पता है, मैं लगभग 10 वारदातो में साथ में था।
   
*मुख्य गिरोह का सरगना हरीशसिंह* -
           मुल्जिम बलजीतसिह से पूछताछ की गयी तो दौराने पूछताछ बताया कि मेरे साथ जसवन्तसिह निवासी 7 आरजेएम पुथा घडसाना जिला श्रीगंगानगर, लखवीरसिह निवासी 13 एपीडी पुथा रामसिंहपुर जिला श्रीगंगानगर , हरीशसिहं निवासी 4 केएसए बाण्डा पुथा अनूपगढ जिला श्रीगंगानगर साथ में थे। मैं इन सबको ट्रेक्टर दिलवाता था, तथा ये आगे बेचते थे इनके खिलाफ पुथा महाजन, पुथा भानीपुरा, पुथा हनुमागढ जंक्षन, पुथा छतरगढ, पुथा अनूपगढ, पुथा सांडवा,पुथा छतरगढ पुथा रामगढ में मुकदमें दर्ज है।

गुरुवार, 9 अक्टूबर 2014

बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग में गड़बड़झाला एक पद दो तनख्वाह का खुला खेल

बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग में गड़बड़झाला एक  पद दो तनख्वाह का खुला खेल 


बाड़मेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग बाड़मेर में लम्बे समय से भरष्टाचार की जड़े गहराती जा रही हे। विभाग की हर शाखा में भरष्टाचार का बोलबाला हे। एक सनसनीखेज मामला सामने आया की विभाग के कुछ कार्मिक एक पद के विरुद्ध दो मानदेय का भुगतान उठा रहे हे ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी जान कर भी अनजान बने हे।

विभागीय सूत्रानुसार तेल गेस की खोज में लगी केयर्न इंडिया कंपनी द्वारा विभाग में महत्वपूर्ण योजनाए संचालित की जा रही हे। जिसमे एक राजीव गांधी मोबाइल यूनिट और एन डी एस योजना। इन योजनाओ में क्रमश चोबिस और सत्तर कार्मिक अनुबंध पर लगे हे जिनका भुगतान केयर्न द्वारा एक स्वयं सेवी संस्था के माध्यम से किया जाता हे ।इस संस्था का खाता इंडियन ओवेर्सीज बेंक में खुला हुआ हे।इन योजनाओ में दो समन्वयक के पद पर नियुक्तिय संस्था के माध्यम से की थी ।मगर एन आर एच एम् विभाग के अनुबंधित कार्मिको ने षड्यंत्र रच दो समन्वयको को पद से हटा उनके स्थान पर दो जी एन एम् लगा दी। दो समन्वयको का मानदेय कार्मिको ने अपने नाम दर्ज करा लिया। विभाग द्वारा संस्था के माध्यम से दो समन्वयको का मानदेय भुगतान अपने नाम से उठाने लगे। इन कार्मिको का मानदेय इंडियन ओवेर्सीज बेंक राय कोलोनी में श्री सुजेश्वर सेवा संस्था के खाते में विभाग से जमा होते हे। मज़े की बात यह हे की यह भुगतान खुद चिकित्सा अधिकारी पास करते हे। लगभग पिछले एक साल से यह गोरख धंधा कार्मिको द्वारा किया जा रहा हे।

इस मामले में सनसनीखेज खुलासा यह हुआ की परियोजना संचालित करने वाली संस्था इन्ही कार्मिको की वरदहस्त वाली हे। विभागीय सूत्रानुसार इन दो परियोजनाओ में लगे अनुवंधित कार्मिको को संस्था द्वारा मानदेय का पंद्रह फीसदी कटौती कर के बेंक में जमा कराया जाता हे जबकि विभागीय कार्मिको का पूरा मानदेय बीस हज़ार और दस हज़ार जमा कराये जा रहे हें।

सूत्रों ने बताया की परियोजनाओ में कार्मिको के नाम फर्जी नियुक्तिया भी दर्शाई गयी हे जबकि इन पदों पर कभी नियुक्तिया नहीं की गयी। विभाग में एन आर एच एम् में नियुक्त अनुबंधित कार्मिक जिसके पास डी पी एम् का अतिरिक्त पदभार हे अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर एन आर एच एम् और केयर्न से दोहरा मानदेय उठा सरकारी नियमो को धत्ता वता रहे हें।

एन आर एच एम् के भरष्टाचार के मामलो की जांच के लिए जयपुर से अब तक चार टीमे बाड़मेर आ चुकी हे। आश्चर्य जनक तथ्य हे की जांच दलों को विभाग द्वारा दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराये जा रहे ।इसका कारण की विभाग द्वारा दस्तावेज संबंधितो से लिए ही नहीं ।
लम्बे समय से चल रहे इस भरष्टाचार की आड़ में विभागीय कार्मिको की चांदी हो राखी हे ।सरकारी मानदेय के साथ कंपनियों द्वारा दिया जाने वाली राशी भी इनके द्वारा हडपी जा रही हें।

इस मामले में केयर्न इंडिया के डी जी एम् कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन अयोध्या प्रसाद गौड़ ने बताया की उन्हें इस मामले की जानकारी मिली थी इसकी तथ्यात्मक समुक्षा उच्च स्तर पर की जाएगी ।यदि ऐसा हे तो गलत हे।

शुक्रवार, 12 सितंबर 2014

बाड़मेर मासूमो ने किया जल बचत का वादा ... - जल चेतना पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन

बाड़मेर मासूमो ने किया जल बचत का वादा ... - जल चेतना पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन

- विधार्थियो को दी जल बचने की सीख

बाड़मेरजल बचाने के लिए आमजनमानस को स्वयं विचार करना होगा. क्योंकि जल है तो कल है. हमें स्वयं इस बात पर गौर करना होगा कि रोजाना बिना सोचे समझे हम कितना पानी उपयोग में लाते हैं. आज गुजरता हर दिन पानी बचाने के संकल्प का दिन. पानी के महत्व को जानने का दिन और पानी के संरक्षण के विषय में समय रहते सचेत होने का अब समय आ गया है । हम वर्षा का पानी अधिक से अधिक बचाने की कोशिश करें. बारिश की एक-एक बूँद कीमती है । इन्हें सहेजना बहुत ही आवश्यक है। यदि अभी पानी नहीं सहेजा गया, तो संभव है पानी केवल हमारी आँखों में ही बच पाएगा। जल,जंगल और जमीन इन तीन तत्वों के बिना प्रकृति अधूरी है। प्रकृति के साथ छेड़छाड़ बंद नहीं की गई तो यह तो मानव के लिए ही नुकसान दायक साबित होगी। प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण के लिए कार्य करना होगा। आज जनसंख्या के बढ़ने के साथ ही समस्याएं भी बढ़ी हैं। हमें जहां एक ओर विकास योजना के माध्यम से हर व्यक्ति की आवश्यकताएं पूरी करनी हैं, वहीं 65 प्रतिशत वन संपदा का भी सही ढंग से दोहन करना होगा। यह कहना है शिक्षाविद अहिवर्द्धनसिंह सेंगर का। उन्होंने यह बात सीसीडीयू के आईईसी अनुभाग द्वारा आयोजित जल चेतना पोस्टर प्रदर्शनी और प्रोमिस फाॅर फ्यूचर शपथ कार्यक्रम में कही।सीसीडीयू के आईईसी कंसल्टेंट अशोकसिंह राजपुरोहित ने बताया की शुक्रवार की रोज गणेश उच्च माध्यमिक विद्यालय में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग और सीसीडीयू द्वारा जल चेतना पोस्टर प्रदर्शनी और प्रोमिस फाॅर फ्यूचर शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पोस्टर पर अंकित जल चेतना की बातो को विधार्थियो को बताते हुए ने कहा कि पानी के बिना हमारा जीवित रहना असंभव है। हमें इस कुदरत की अनमोल देन को हमेशा के लिए खत्म होने से बचाना है। बिना खाए इन्सान कुछ हफ्ते जिंदा रह सकता है, मगर पानी के बिना कुछ दिन भी जीवित नहीं रह सकता। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक आनंद चैधरी ने कहा कि अपने पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए हमें सबसे पहले अपनी मुख्य जरूरत ‘जल’ को प्रदूषण से बचाना होगा। धनवंती चैधरी ने कहा कि आज हमारे कई किसान प्रदूषित पानी को सिंचाई के काम में लेते हैं। बच्चों को पर्यावरण सुरक्षा का समुचित ज्ञान समय-समय पर देते रहें। इस मौके पर अरविंद खत्री ने कहा कि वर्तमान में पानी को बचाना सबसे बड़ी आवश्यकता है। इस अवसर पर विद्यालय के जसवंत डूडी, राजेश गुप्ता, डाॅ. हनुमान चैधरी, संतोष चैधरी, पारू चैधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

शनिवार, 28 मई 2011

छह साल की एक मासूम के साथ ज्यादती


जोधपुर। देचू थानांतर्गत खाडिया गांव में छह साल की एक मासूम के साथ ज्यादती किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी नवमी कक्षा में पढऩे वाला स्कूली छात्र बताया जा रहा है। पीडि़ता के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने पीडि़ता को जोधपुर रेफर किया है।

देचू कस्बे निवासी एक कृषक परिवार ने पुलिस बताया गया कि शुक्रवार को परिवार के सदस्य खेत में काम कर रहे थे। शाम करीब साढ़े पांच बजे परिवार के लोगों ने छह साल की बच्ची को पानी लाने के लिए घर भेजा। बीच रास्ते में उस मासूम को नवमी कक्षा में पढऩे वाले एक किशोर ने रोका।

आरोपी उसे अगवा कर सुनसान इलाके में ले गया और मासूम के साथ ज्यादती की। काफी देर तक जब वह खेत में नहीं लौटी तो परिजनों ने उसे ढूंढने का प्रयास किया। बाद में वह एक अन्य खेत में बेहोशी की हालत में मिली।

परिजन उसे तत्काल अस्पताल ले गए। वहां उसके साथ ज्यादती होने की बात सामने आई तो परिजन सकते में आ गए। होश में आने के बाद पीडि़ता ने आरोपी का नाम बताया। पीडि़ता के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने ज्यादती का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है।