भारतीय वायुसेना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
भारतीय वायुसेना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 21 जुलाई 2014

भारतीय वायुसेना बाॅस्केटबाॅल चैम्पियनषिप 2014 वायुसेना स्टेषन जोधपुर में आज प्रारंभ

भारतीय वायुसेना बाॅस्केटबाॅल चैम्पियनषिप 2014  वायुसेना स्टेषन जोधपुर में आज प्रारंभ



दक्षिण पष्चिम वायु कमान बाॅस्केटबाॅल चैम्पियनषिप 2014 आज वायुसेना स्पोर्ट्स कंट्र्ोल बोर्ड के तत्वाधान में आरंभ हुई। चैम्पियनषिप में वायुसेना की सभी सात कमान यथा - दक्षिण पष्चिम वायु कमान, पष्चिमी वायु कमान, पूर्वी वायु कमान, दक्षिण वायु कमान, मध्य वायु कमान, अनुरक्षण कमान, प्रषिक्षण कमान एवं वायुसेना मुख्यालय को मिलाकर कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं।



स्थानीय वायुसेना प्रबंध समिति, जोधपुर के मुख्य संरक्षक वायु अफसर कमाण्डिंग एयर कमोडोर बी साजु हैं। वायुसेना स्टेषन जोधपुर के वायु अफसर कमाण्डिंग एयर कमोडोर बी साजु ने मुख्य अतिथि के रूप में इस चैम्पियनषिप का आज उद्घाटन किया। उद्घाटन के अवसर पर सभी टीमें व स्टेषन के वायुयोद्धा एवं उनके परिजन उपस्थित थे। सभी कमानों और वायुसेना मुख्यालय की टीमों ने मार्च-पास्ट किया। तत्पष्चात् मुख्य अतिथि ने सभी टीमों के प्रतिभागियों को खेल को खेल की भावना से खेलने की शपथ दिलाई। इस चैम्पियनषिप का मुख्य उद्देष्य आगामी अन्तर सेवा बास्केटबाॅल चैम्पियनषिप के लिए वायुसेना बाॅस्केटबाॅल टीम का चयन करना है।



चैम्पियनषिप को लीग एवं नाॅकआउट के आधार पर खेला गया। कुल 8 टीमों को समूह ‘ए’ एवं समूह ‘बी’ में बाॅंटा गया। उद्घाटन मैच दक्षिण पष्चिम वायु कमान एवं प्रषिक्षण कमान के बीच खेला गया। दूसरा अन्य मैच पष्चिमी वायु कमान एवं अनुरक्षण कमान के बीच हुआ।

बुधवार, 8 मई 2013

भारतीय वायुसेना में ग्रुप 'एक्स (तकनीकी)ट्रेड हेतु वायुसैनिकों की भर्ती

भारतीय वायुसेना में ग्रुप 'एक्स (तकनीकी)ट्रेड हेतु वायुसैनिकों की भर्ती

भारतीय वायुसेना में ग्रुप 'एक्स (तकनीकी) ट्रेड हेतु वायुसैनिकों की भर्ती के लिए भारतीय अविवाहित पुरूष नागरिकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं (नेपाल के नागरिक भी इस हेतु आवेदन कर सकते हैं) प्रत्याशी ने न्यूनतम 50 प्रतिशत कुल अंको सहित गणित, भौतिकी और अंग्रेजी विषयों के साथ इण्टरमीडिएट 10+2 समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो और अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों या किसी सरकारी मान्यता प्राप्त पालिटेकिनक संस्थान से इंजीनियरिंग (मैकेनिकल इलेकिट्रकलइलेक्ट्रानिक्सआटोमोबाइलकम्प्यूटर विज्ञानइंस्ट्रूमेंटेशन प्रौधोगिकी सूचना प्रौधोगिकी) से तीन वर्ष का डिप्लोमा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हो तथा अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों, यदि डिप्लोमा में अंगे्रजी विषय नहीं हो तो इण्टरमीडिएट अथवा मैटि्रक परीक्षा में अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों। जिनका जन्म 01 सितम्बर 1993 से 30 दिसम्बर 1996 (दोनों दिन मिलाकर) के बीच हुआ हो, वे इस हेतु आवेदन कर सकते हैं। उक्त भर्ती परीक्षा अगस्त 2013 में आयोजित होगी। इस हेतु आवेदन पत्र 23 मर्इ 2013 तक केन्द्रीय वायुसैनिक चयन बोर्ड, नर्इ दिल्ली पहुच जाने चाहिए। भर्ती हेतु पात्रता एवं फार्म संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए कृपया 27 अप्रैल 2013 का 'एम्पलायमेंट न्यूज रोजगार समाचार अथवा भारतीय वायुसेना की वेबसार्इटूूूwww. indianairforce.nic.in  को देखें।