गु्रप फोर पीपल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
गु्रप फोर पीपल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 2 अगस्त 2017

बाड़मेर, आपदाग्रस्त गांवांे मंे गु्रप फोर पीपल लगाएगा चिकित्सा शिविर



बाड़मेर, आपदाग्रस्त गांवांे मंे गु्रप फोर पीपल लगाएगा चिकित्सा शिविर

-प्रभावित लोगांे को मच्छरदानियां वितरित की जाएगी।


बाड़मेर, 02 अगस्त। सामाजिक सरोकार एवं नवाचार के प्रतीक गु्रप फोर पीपल बाड़मेर की ओर से जिला प्रशासन एवं महिला मंडल बाड़मेर आगोर के सहयोग से आपदाग्रस्त गुड़ामालानी एवं धोरीमन्ना के प्रभावित इलाकांे मंे चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे। इसके अलावा प्रभावित परिवारांे को मच्छरदानियांे का वितरण किया जाएगा।

गु्रप संयोजक चंदनसिंह भाटी ने बताया कि गु्रप फोर पीपल 5 एवं 6 अगस्त को रतनपुरा, भाखरपुरा, सिंघासवा, अरणियाली, पुरावा, पादरड़ी, आलेटी, गोदारांे की ढाणी, सियागो की ढाणी, माणकी समेत पानी भराव वाले विभिन्न इलाकांे मंे महिला मंडल बाड़मेर आगोर के सहयोग से चिकित्सा शिविरांे का आयोजन करेगा। इन चिकित्सा शिविरांे मंे सागर अस्पताल के फिजिशियन डा.भानूप्रकाश बंसल एवं थार अस्पताल के डा.विकास चौधरी अपनी सेवाएं देंगे। गु्रप अध्यक्ष आजादसिंह राठौड़ ने बताया कि जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के साथ इस संबंध मंे गु्रप सदस्यांे की बैठक आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने आपदाग्रस्त इलाकांे मंे मच्छरदानियां उपलब्ध करवाने का सुझाव रखा। इस पर गु्रप ने सहमति जताते हुए मच्छरदानियां उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। उन्हांेने बताया कि महिला मंडल बाड़मेर आगोर की ओर से प्रभावित परिवारांे को कंबल, दरी, वस्त्र के किट वितरण किए जाएंगे। जिला कलक्टर ने गु्रप को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है। उन्हांेने गु्रप की ओर से आपदा के दौरान भोजन के पैकेट उपलब्ध कराने की भी सराहना की है।

 

शनिवार, 29 जुलाई 2017

बाड़मेर,गु्रप फोर पीपल आपदा प्रबंधन के सहायतार्थ आगे आया -जालीपा मंे आपदा प्रभावित ग्रामीणांे को भोजन के पैकेट किए वितरित





बाड़मेर,गु्रप फोर पीपल आपदा प्रबंधन के सहायतार्थ आगे आया

-जालीपा मंे आपदा प्रभावित ग्रामीणांे को भोजन के पैकेट किए वितरित

बाड़मेर, 29 जुलाई। सामाजिक सरोकार एवं नवाचार के प्रतीक गु्रप फोर पीपल बाड़मेर के सदस्य बाड़मेर मंे आई भीषण बारिश के बाद पानी से घिरे परिवारांे की सहायतार्थ आगे आए। गु्रप सदस्यांे ने शनिवार को जालीपा, भादरेश, विशाला और नांद मंे पानी से घिरे परिवारांे को भोजन के पैकेट वितरण किए।

गु्रप अध्यक्ष आजादसिंह राठौड़ ने बताया कि गु्रप मेम्बर्स प्राकृतिक आपदा के समय जिले की जनता के साथ है। शनिवार को मेम्बर्स ने आपदा से घिरे परिवारांे की सहायतार्थ 500 भोजन पैकेट तैयार कर जालीपा और नांद भेजे। उन्हांेने बताया कि संयोजक चंदनसिंह भाटी, संजय शर्मा, नरेन्द्र खत्री, रमेशसिंह इंदा, हितेश मंूदड़ा, ललित छाजेड़, धीरज गोटी, जय परमार, राजेन्द्र लहुआ, अमितसिंह भाटी, विपुल दवे, छगनसिंह चौहान, स्वरूपसिंह भाटी, रतन भवानी , जगदीश माली सहित कई कार्यकर्ताआंे ने भोजन के पैकेट तैयार करवाने मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए उक्त भोजन पैकेट जालीपा और नांद के प्रभावित परिवारांे तक पहुंचाकर राहत प्रदान की। उन्हांेने बताया कि प्रभावित परिवारांे के लिए तिरपाल की व्यवस्था की गई है। उन्हांेने बताया कि गु्रप मैम्बर्स चौहटन मंे भजनलाल पंवार, धोरीमन्ना मंे श्रीराम ढाका,समदड़ी मंे सुनील दवे समेत कई सदस्य आपदा प्रबंध सेवार्थ सक्रिय भूमिका निभा रहे है।

मंगलवार, 9 मई 2017

बाड़मेर,गु्रप फोर पीपल की ओर से निवर्तमान कलक्टर शर्मा को विदाई, नवनियुक्त कलक्टर नकाते का अभिनंदन




बाड़मेर,गु्रप फोर पीपल की ओर से निवर्तमान कलक्टर शर्मा को विदाई,

नवनियुक्त कलक्टर नकाते का अभिनंदन

-सूचना केन्द्र मंे आयोजित हुआ विदाई एवं अभिनंदन समारोह

बाड़मेर, 09 मई। निवर्तमान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा के पाली स्थानातंरण पर मंगलवार को सूचना केन्द्र मंे जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय एवं गु्रप फोर पीपल,बाड़मेर की ओर से विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान नव नियुक्त जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदान नकाते का अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर निवर्तमान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि स्थानांतरण सरकारी सेवा की सामान्य प्रक्रिया है। बाड़मेर की जनता के लिए टीम भावना से काम किया, जिसके बेहतर परिणाम मिले। उन्हांेने कहा कि सरकारी कार्याें का अपना दायरा होता है, कुछ काम नहीं कर पाते, मगर मुझे ऐसे कार्य करने मंे आप सबका साथ मिला। उन्हांेने नए जिला कलक्टर के लिए कहा कि बाड़मेर को नए युवा एवं ऊर्जावान जिला कलक्टर मिले है जो नई सोच के साथ बाड़मेर के विकास को नई दिशा देंगे। उन्हांेने विश्वास जताया कि नए जिला कलक्टर आम आदमी के लिए बेहतर साबित होंगे।

इस अवसर नव नियुक्त जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदान नकाते ने कहा कि जो कार्य शर्मा जी ने आरंभ किए,उन कार्याें को निरंतर किया जाएगा। आमजन के लिए उनके दरवाजे खुले रहेंगे। उन्हांेने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ हम आप लोगांे के साथ मिलकर कार्य करेंगे। जिला कलक्टर ने कहा कि जो जिम्मेदारी उनको सरकार ने सौंपी है उसे बखूबी निभाएंगे। निवर्तमान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा से भी विकास को लेकर मंत्रणा जारी रखेंगे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने कहा कि शर्मा जी के साथ पुलिस विभाग को बेहतर सामंजस्य से अच्छे कार्य करने का मौका मिला। उन्हांेने कहा कि सुधीर शर्मा के पांच गुण उनकी टाइमिंग, उपलब्धता, टीम वर्क और एप्रोच तथा फोलोअप ने बेहद प्रभावित किया। उनका सहज और सरल होना प्लस प्वाइंट रहा। इससे पूर्व निवर्तमान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा को साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी गई। साथ ही जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदान नकाते एवं जिला पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला का साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक प्रदीप चौधरी, चंदनसिंह भाटी, संजय शर्मा, मदन बारूपाल, महेश पनपालिया, आदिल भाई, रणवीरसिंह भादू, सुरेश जाटोल, लाखाराम जाखड़, दुर्जनसिंह गुडीसर, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी, नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक ओमप्रकाश सोनी, भीमराज सोलंकी, पीरसिंह धांधू, नरेन्द्र खत्री, स्वरूपसिंह भाटी, जसवंतसिंह चौहान, विजय कुमार, अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार फकीराखान, छगनसिंह, जगदीश परमार समेत कई गणमान्य नागरिकांे ने निवर्तमान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा को विदाई देने के साथ नव नियुक्त जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदान नकाते का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय की ओर से निवर्तमान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदान नकाते एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला को विभागीय स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम का संचालन चंदनसिंह भाटी ने किया।

मंगलवार, 25 अप्रैल 2017

बाडमेर, डीआईजी ने किया सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय मंे परिंडा अभियान का आगाज





बाडमेर, डीआईजी ने किया सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय मंे परिंडा अभियान का आगाज
बाडमेर, 25 अप्रेल। सामाजिक सरोकार एवं नवाचार के प्रतीक गु्रप फोर पीपल बाड़मेर द्वारा बेजुबान पक्षियांे के लिए परिंडा अभियान के तहत मंगलवार शाम को सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय परिसर मंे सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम एवं कमाडेंट सेक्टर मुख्यालय शाम कपूर ने परिंडे लगाकर अभियान का आगाज किया।

इस अवसर पर बाड़मेर सेक्टर सीमा सुरक्षा बल उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने कहा कि गु्रप फोर पीपल द्वारा गत वर्ष सीमा सुरक्षा बल के साथ सरहद पर पक्षियांे के लिए परिंडे लगाकर सराहनीय कार्य किया था। उन्हांेने कहा कि पक्षियांे के लिए भीषण गर्मी मंे पेयजल की व्यवस्था के लिए मिटटी के परिंडे लगाना न केवल पुण्य का कार्य है अपितु प्रेरणादायी भी है। उन्हांेने कहा कि गु्रप के इस कार्य को सीमा सुरक्षा बल का पूरा सहयोग मिलेगा। कमाडेंट शाम कपूर ने कहा कि टीम भावना के साथ पक्षियांे के लिए परिंडे अभियान चलाना एक मिसाल है। उन्हांेने कहा कि गत वर्ष सरहद पर लगाए गए परिंडांे मंे लाखांे पक्षी अपनी प्यास बूझा रहे है। इस अवसर गु्रप संयोजक चंदनसिंह भाटी ने गु्रप की ओर से किए जा रहे कार्याें की जानकारी दी। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवानांे ने सामूहिक रूप से गु्रप सदस्यांे के साथ परिंडे लगाए। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के विवेक ठाकुर, गु्रप सदस्य महेश पनपालिया, संजय शर्मा, मदन बारूपाल, रमेशसिंह इंदा, दुर्जनसिंह गुडीसर, नरेन्द्र खत्री, हाकमसिंह भाटी, राजेन्द्र लहुआ, सवाईसिंह गुडीसर सहित सीमा सुरक्षा बल के जवानांे ने परिंडे बांधे। ग्रुप की ओर से भारत-पाक सीमा पर स्थित सरहदी क्षेत्रांे मंे एक बार फिर परिंडा अभियान आरंभ किया जाएगा।