बाबा रामदेवरा मेला लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बाबा रामदेवरा मेला लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 8 सितंबर 2019

जैसलमेर ,रुणैचा नगरी में जग विख्यात बाबा रामदेवरा मेला में जाने माने लोक कलाकारों ने बहायी संगीत सरिता श्रृद्धालूगण हुए मंत्रमुग्ध

जैसलमेर ,रुणैचा नगरी में जग विख्यात बाबा रामदेवरा मेला में

जाने माने लोक कलाकारों ने बहायी संगीत सरिता

श्रृद्धालूगण हुए मंत्रमुग्ध

 

     जैसलमेर ,8 सितम्बर। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देषानुसार मेला प्रषासन/ग्रामपंचायत रामदेवरा के सहयोग से जैसलमेर जिले की अग्रणीय संगीत संस्थान ’’ सुर संगम कला केन्द्र ’’ के सचिव एवं वरिष्ठ कलाकार तबलावादक उस्ताद मोहनखां के तत्वावधान में भादवासुदी नवमी शनिवार की रात्रि में रुणैचा नगरी में बाबा रामसापीरजी के 635 वें भादवा मेले के दौरान मेला चैक स्थित  ग्रामपंचायत रंगमंच पर  प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामदेवरा मेले में बाबा की समाधी के दर्षन करने देष के कौने-कौने से आए श्रृद्धालुओं को प्रदेष के पष्चिमी अंचल की लोक संस्कृति एवं लोकसंगीत का दिग्दर्षन कराने की दृष्टि तथा उनके मनोरंजन के लिए देष दुनिया में अपनी कला साधाना के जरिये अपना नाम रौषन कर चुके जैसलमेर व बाड़मेर जिले के अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति लोक कलाकारों द्वारा एक मनोहारी ,आकर्षक तथा भव्य ऐतहासिक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

     इस सांस्कृतिक सांझ के अवसर पर ग्रामपंचायत रामदेवरा सरपंच, श्रीमती भूरीदेवी मुख्य अतिथि , विकास अधिकारी पंचायत समिति सांकड़ा एवं सहायक मेलाधिकारी रामवेदवरा नारायणलाल सुथार , रामदेवरा मेला प्रषासनिक अधिकारीगण ,पुलिस प्रषासन मेला अधिकारीगण , रामदेवरा मीडियाकर्मी ,ग्रामपंचात रामदेवरा के ग्रामसेवक ,पटवारी रामदेवरा , बाबा रामदेव समाधी पदाधिकारीगण ,वार्डपंच , पदाधिकारीगण रामदेवरा के मौजीज लोग विषिष्ट अतिथि के रुप में और यहां के गणमान्यजन तथा अच्छी संख्या में दर्षकगण भी उपस्थित थे।

     सुरसंगम संगीत कला केन्द्र के सचिव मोहनखां ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बाबा के दरबार में जिला प्रषासन के आदेषानुसार ग्रामपंचायत रामदेवरा के सहयोग से यहां हर वर्ष सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होता रहा है। उन्होेनें बताया कि इस अनूठी सांस्कृतिक संध्या का आगाज श्रीद्वारकाधीष भगवान श्रीकृष्ण के अवतार बाबा रामदेव की जयघौष लगाते हुए  ’’श्रीगणेष ’’ वंदना से किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान स्वर्ण नगरी के सुप्रसिद्व भजनगायक राजेन्द्र रंगा ने सर्वप्रथम बाबा रामदेव जी का भजन ’’रुणझूण बाजे घूघरा ’’.... और थार नगरी बाड़मेर से आए सुख्यिात कलाकार रजनीकांत शर्मा द्वारा बाबा रामसा पीर का लोकप्रिय भजन ’’ मां मन्हें घोड़लिया मंगवा दें....पेष कर उपस्थित अपार भक्तजनों के जन सैलाब को भक्ति रस में डूबो कर मंत्र मुग्ध सा कर दिया।

     इस मौके पर देष ही नहीं विदेषों में अपनी घूम मचाने वाले जैसलमेर की बिजली के नाम से जाने जाने वाले अंतर्राष्ट्रीयख्याति प्राप्त लोक कलाकार अन्नू सौंलकी द्वारा प्रस्तुत अनूठे चकरी नृत्य तथा कालबेलिया डांस ने मेलार्थियों का मन मोह लिया। इसी तरह से दुर्गा व राणी एण्ड पार्टी द्वारा अनोखे ढंग से प्रस्तुत किए गये  चरी नृत्य व रामगढ निवासी ख्याति अर्जित लोक कलाकार उदाराम मेघवाल की बेहतरीन शानदार प्रस्तुती ’’ तराजू नृत्य ’’ को देख कर श्रृद्वालूगण झूम उठे।

     इसी क्रम में जैसलमेर के प्रसिद्ध लोक कलाकार लतीफखां का मौरचंग , छुग्गेखां का बेहतरीन लोकगीत गायन ,रहीम का ढौलकवादन ,अमालखां कलाकार का ढोलवाद्य और रमझान का हारमोनियम ,खडताल ,तथा अन्य लोेककलाकारों व पार्टियों ने अपने-अपने अंदाज में लोकसंगीत, लोकगीत ,लोकवाद्यों की प्रस्तुतीयाॅ देकर मेला मैदान को संगीत से सरोबार कर दिया। कार्यक्रम के अंत में सचिव मोहनखां ने सरपंच साहेबा , ग्रामपंचतायत रामदेवरा तथा जिला प्रषासन व मेला प्रषासन एवं पुलिस प्रषासन ,सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग जैसलमेर तथा सभी कलाकारों ,मारवाड़ लोक कला मण्डल के दल प्रभारी सत्यनारायण शर्मा एवं उनकी संपूर्ण टीम , पी.आर.विभाग के वरिष्ठ सहायक ओमपंवार व से.नि.वरिष्ठ सहायककर्मी षिवलाल सेवक का भी सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन में सहयोग प्रदान करने के लिए तहेदिल से धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन बाड़मेर जिले के रंगकर्मी रजनीकांत शर्मा ने किया।

                                               ---000--

मंगलवार, 16 जुलाई 2019

जैसलमेर,मेले में समय रहते सभी व्यवस्थाएँ बेहतर ढंग से हो - मेहता सुविख्यात बाबा रामदेवरा मेला 1 सितम्बर से प्रारम्भ होगा

जैसलमेर,मेले में समय रहते सभी व्यवस्थाएँ बेहतर ढंग से हो - मेहता

सुविख्यात बाबा रामदेवरा मेला 1 सितम्बर से प्रारम्भ होगा

      जैसलमेर, 16 जुलाई। जिला कलक्टर नमित मेहता ने पष्चिमी राजस्थान के  ’’ कुम्भ ’’ बाबा रामदेवरा मेला-2019 ’’ आगामी 1 सितम्बर से प्रारंभ होने वाले मेला व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा करते हुए मेला व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मेलार्थियों के लिये समय रहते सभी व्यवस्थाएं चालू कर दें एवं इस प्रकार से व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से चाक चैबंद करें कि हर मेलार्थी सुविधापूर्वक बाबा रामसापीर की समाधी के दर्शन कर सकें। उन्होंने मेले में दर्षन करने आने वाले श्रृद्धालुओं को अतिथि मानते हुए उनकी ऐसी सेवा करें कि वे यहां की सेवा भावना को सदैव याद रखें।

      जिला कलक्टर मेहता ने मंगलवार को ग्रामपंचायत रामदेवरा के सभागार में आयोजित मेला व्यवस्थाओं की प्रथम समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक मे जिला पुलिस अधीक्षक किरण कंग, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ओमप्रकाश, उपखण्ड अधिकारी अनिल जैन, आकांक्षा बैरवा, उप पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा, विकास अधिकारी पंचायत समिति सांकड़ा नारायणलाल सुथार,  प्रधान वहीदुल्ला मेहर, सरपंच रामदेवरा श्रीमती भूरीदेवी के साथ ही मेला व्यवस्थाओं से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी, मन्दिर समिति से जुडे पदाधिकारी, व्यापार मंडल के प्रतिनिधि, और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

      जिला कलक्टर ने निर्देष दिए कि वे मेले के दौरान बेहतरीन सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल ही सफाई व्यवस्था के संबंध में टैंडर जारी कर पर्याप्त मात्रा में सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था सुनिष्चित कर लें। इसके साथ ही मेले के अवसर पर मेला परिसर में उच्च स्तर की साफ-सफाई एवं इसकी प्रभावी मॉनेटरिंग की व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि दुकानों के आगे कचरा पात्र आवष्यक रुप से रखे जाने के लिये भी व्यवस्था कर लेवें एवं दुकानदारों को भी पाबन्द कर दें कि वे भी सफाई व्यवस्था में पूरा सहायोग प्रदान करें।

      जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अभी से ही बाबा रामसापीर की समाधी के दर्षन करने के लिए आने वाले श्रृद्वालुओं के लिए स्वच्छ पीने के मीठे पानी की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिष्चित कर लें। उन्होंनें अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देष दिये कि वे मेले के दौरान टूंटी लगे हुए 16 पानी के टैंकरों की व्यवस्था के साथ ही मुख्य मार्गों पर 50 सार्वजनिक नल लगाने की व्यवस्था करें। बैठक में जलदाय विभाग के अधिषाषी अभियंता ने बताया कि इस बार बाबा रामदेवरा मेले के दौरान मेलार्थियों को पर्याप्त मीठा पानी उपलब्ध करवाया जाएगा।

उन्होंने भादवा मेले के दौरान पवित्र रामसरोवर तालाब पर मेलार्थियो की सुविधा के लिए कुषल तैराकों की उचित व्यवस्था करने के भी निर्देष दिए।

       जिला कलक्टर मेहता ने चिकित्सा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे स्वास्थ्य सेवाओं के सुचारु रुप से संचालन के लिए मेले के दौरान लगाए जाने वालें चिकित्सा स्टॉफ की समुचित व्यवस्था कर दें एंव इनके समय पर आदेष जारी करवा दें ताकि मेलार्थियों को समय पर निःषुल्क उपचार की व्यवस्था मिलती रहें। उन्होंने हर आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी व्यवस्थाएं जुटाने पर जोर दिया।

      उन्होंने निर्देष दिये कि वे चैक पोस्टों का समय पर संचालन कर देने के साथ ही खाद्य प्रदार्था के सेम्पल जांच के लिए खाद्य निरीक्षक मय टीम की उचित व्यवस्था कर दें एवं साथ ही कहा कि वे यह भी सुनिष्चित करें कि मेले के दौरान किसी भी प्रकार की कोई दूषित खाद्य सामग्री बिक्री नहीं हो। प्रतिदिन 10 सेम्पल लेकर जांच करने को कहा।

      जिला कलक्टर ने परिवहन विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे पूर्व वर्षो के अनुरुप मेले में चेक पोस्टें संचालित करवा दें एवं यह सुनिष्चित करें कि मेले के दौरान अवैध वाहन एवं ओवरलोडिंग वाहन किसी भी सूरत में नहीं आवें और चैकिंग व्यवस्था पर विषेष ध्यान दिये जाने पर जोर दिया।

      उन्होंने रोड़वेज के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय रहते मेलार्थियों के आवागमन को देखते हुए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था जुटा लें एवं ज्यों-ज्यों मेले के दौरान अधिक यात्री भार हो उस हिसाब से अतिरिक्त बसों की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था करना सुनिष्चित करावें। उन्होंने पोकरण से रामदेवरा के बीच शटल बसें चलाने को कहा।

      जिला कलक्टर मेहता ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे मेले के दौरान विद्युत आपूर्ति 24 घण्टें सप्लाई हो इसके लिए पुख्ता प्रबंध कर दें। उन्होंनें समय रहते ढ़ीले तारों को खींच कर सही करने, टीन शैड के नीचे लटकते हुए खुले तारों को सही करवाने, पर्याप्त मात्रा में विद्युत ट्रांसफॉर्मर की व्यवस्था करने, मांग के अनुरूप अस्थाई कनेक्षन करने के निर्देष प्रदान किए। उन्होंनें यह भी निर्देष दिए मेले के दौरान अबाध रूप से बिजली की आपूर्ति करें।

      जिला कलक्टर ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों से कहा कि वे अभी से ही मंदिर परिसर में समुचित साफ-सफाई व्यवस्था करने, पर्याप्त मात्रा में सी.सी कैमरे लगाने तथा पर्याप्त मात्रा में निजी सुरक्षा गार्ड लगाने की व्यवस्था करें। उन्होंने यह भी कहा कि वे मेलाधिकारी को हर संभव सहयोग प्रदान करेगें। उन्होंनें रामसरोवर घाट पर महिलाओं के लिए स्नान के लिए टेण्ट लगाकर उचित व्यवस्था कराने, फ्लड लाईट लगाने के निर्देष दिये।

      जिला कलक्टर ने रेलवे के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे मेले के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त रेलों के संचालन की व्यवस्था करावें। उन्होंनें रामदेवरा रेलवे स्टेषन पर आरपीएफ का फोर्स पर्याप्त मात्रा में लगाने, मोबाईल शौचालय की व्यवस्था करानें, सीसीटीवी केमरे पर्याप्त मात्रा में लगाने, रेलवे स्टेषन पर सफाई की उचित व्यवस्था करने के निर्देष दिये।

      जिला कलक्टर मेहता ने विकास अधिकारी को निर्देष दिये कि वे ग्रामपंचायत के माध्यम से बाबा रामसापीर की समाधी के दर्षनार्थ आने वाले लाखों पैदल यात्रियों के लिए पैदल मार्ग को महानरेगा के अन्तर्गत अधिकाधिक श्रमिक लगा कर इसमें तत्काल सुधार करावें ताकि पैदलयात्री सुगमतापूर्वक पदयात्रा कर सकें। उन्होंने इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को भी निर्देष प्रदान किये कि वे अभी से ही रामदेवरा स्थित क्षतिग्रस्त सड़क मार्गो की शीघ्र आवष्यक मरम्मत करवा दें।

      जिला कलक्टर ने आबकारी अधिकारी को निर्देष दिये कि मेला परिसर में अवैध शराब की बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबंद हो एवं मन्दिर परिसर से एक किलोमीटर की दूरी से अधिक पर ही शराब की दुकान का संचालन हो यह सुनिष्चित कर लें एवं इसकी कडाई से पालना की जावें।

      जिला कलक्टर ने पोकरण नगरपालिका के अधिषाषी अधिकारी को निर्देष दिए कि वे मेले के दौरान पोकरण शहर में सुव्यवस्थित ढंग से बेहतर सफाई व्यवस्था रखें। वहीं  मेलार्थियों के सुविधा के लिए रैन बसेरों की व्यवस्था करें। उन्होंने अग्निषमन वाहन व्यवस्था करने के साथ ही पर्याप्त मात्रा में चल शौचालयों की व्यवस्था समय रहते सुनिष्चित करने एवं इसके साथ ही चार फोगिंग मषीन तत्काल खरीदने के निर्देष प्रदान किए।

      जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.किरण कंग ने बैठक में बताया कि मेले के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया जाएगा। वहीं मेले में यातायात व्यवस्था सुचारु बनाए रखने के लिए अधिकाधिक यातायात पुलिसकर्मी लगा दिए जाएगें। उन्होंने बैठक में मेले में पर्याप्त मात्रा में सी.सी.कैमरे लगाने की आवष्यकता जताई ताकि हर घटना पर कड़ी नजर रखी जा सकें। उन्होंनें निजी एवं रोडवेज बसों के उपर किसी भी सूरत में कैरियर नहीं लगें यह सुनिष्चित कर लें।

      जिला कलेक्टर ने मेले के दौरान लगने वाले सूचना केंन्द्रों को वन स्टॉप सेंटर बनाने को कहा तथा वहाँ पर सभी आवश्यक सूचनाएं एवं आपातकालीन सुविधाओं के साथ कार्मिक मौजूद रहे।

      मेहता ने इस अवसर पर कहा कि हम सौभाग्यषाली है कि बाबा रामसापीर जी की धरा पर आने वाले लाखों भक्तजनों की सेवा करने का सुअवसर मिला है, इसलिए मेला व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों और ग्रामपंचायत रामदेवरा के समस्त वाषिंदों को सेवाभावना में जुट कर बाबा के भक्तों की तन-मन से सेवा करना है ताकि श्रृद्धालू यहां की सेवा से प्रसन्नचित होकर जाएॅं एवं यहां का अतिथि सत्कार वे सदैव याद रखें। उन्होंने व्यापार मण्डल से जुड़े लोगों से आह्वान किया कि वे पष्चिम अंचल की सुविख्यात तीर्थ स्थली रामदेवरा में पोलिथीन का कतई उपयोग नहीं करने का संकल्प लें एवं सच्चे एवं पवित्र मन से यहां आने वाले भक्तजनों की निःस्वार्थ भावना से सेवा करें। उन्होंने आषा जताई कि सभी अधिकारीगण और स्थानीय नागरिक टीम भावना से कार्य कर इस मेले में ओर अधिक बेहतर सुविधा मेलार्थियों को सुलभ करवाएगें।

      इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी अनिल जैन ने विभागवार मेले के दौरान की जाने वाली संपूर्ण व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान की। पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा ने मेले में कानून व्यवस्था की विस्तार से जानकारी दी। जिला रशद अधिकारी बी. एल. मीना ने रसद आपूर्ति के बारे में जानकारी दी।

----000----

सूखा ग्रस्त गांवांे मंे अभाव की अवधि 31 जुलाई तक बढ़ाई

      जैसलमेर, 16 जुलाई। आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर मानसून की वर्षा नहीं होने के कारण सूखे की गंभीर स्थिति को देखते हुए अभाव की अवधि को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है।

      जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि खरीफ फसल 2018 मंे सूखाग्रस्त गांवांे मंे अभाव घोषणा के संबंध मंे पूर्व मंे 19 नवंबर 2018 को जारी अधिसूचना की अवधि 17 मई तक प्रभारी थी, उसको सूखे की स्थिति को देखते हुए 15 जुलाई 2019 तक बढाया गया था। उन्हांेने बताया कि आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग ने मानसून की वर्षा नहीं होने एवं सूखे की गंभीर स्थिति के कारण इस अभाव अवधि को बढ़ाकर अब 31 जुलाई तक कर दिया है। इस दौरान राहत गतिविधियांे को यथावत संचालन होता रहेगा।

----000----