desert fair लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
desert fair लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 13 फ़रवरी 2014

foto...मरु महोत्सव- ''टैटू शो'' के हैरतअंगेज एवं रोमाचंक करतबों ने दर्शकाें को किया रोमांचित
















मरु महोत्सव- ''टैटू शो'' के हैरतअंगेज एवं रोमाचंक करतबों ने दर्शकाें को किया रोमांचित
सीमा प्रहरियों ने पेष किए अनूठे करतब
रेगिस्तान के जहाज ने निभार्इ अपने साथी की दोस्ती
देषी विदेषी सैलानियों को खूब भाया टैटू शो का करतब

दुष्मन को गच्छा देकर सुरक्षित स्थान पर साथी को ले जाने का सजीव प्रदर्षन

जैसलमेर, 24 फरवरी मरु महोत्सव के दूसरे दिन डेडानसर मैदान मे सीमा सुरक्षा बल द्वारा प्रस्तुत किया गया ऊँटों के विभिन्न हैरतअंगेज करतबों वाले ''केमल टैटू शो'' ने दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया। सीमा सुरक्षा बल के प्रहरियों द्वारा ऊंट के विभिन्न रोमांचकारी करतबों को प्रस्तुत कर मरु भूमि एवं सीमाओं की सुरक्षा में इस मूक पशु रेगिस्तान जहाज ने अपनी महत्ता से अवगत करा दिया।
टैटू शो समारोह में राष्ट्रीय मानवाधिकार केे विषेष रेपोटर अजय कुमार ,महानिरीक्षक पुलिस रैंज जोधपुर सुनीलदत ,, जिला कलक्टर एन.एल.मीना,, उप महानिरीक्षक बीएसएफ अमित लोढ़ा , बी.एस.राजपुरोहित , एयर कमाण्डोर चंद्रमोली सेवा निवृत आर्इ.ए.एस.अजयकुमार सिंह ,,अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के.सी.यादव ,उपखण्ड अधिकारी गजेन्द्रसिंह चारण ,सहायक निदेषक विनोद पंडया के साथ ही आर्मी व बीएसएफ के अधिकारी , मेला व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारीगण एवं भारी संख्या में देशी-विदेशी सैलानी उपसिथत थे।
सीमा सुरक्षा प्रहरियों का साथ दिया रेगिस्तान जहाज ने
केमल टैंटू शो में उपसेमादेष्टा कमल सिंह चौधरी़ के नेतृत्व में सीमा प्रहरियों का रेगिस्तान के जहाज ऊंट ने सच्चे साथी का साथ निभाने का सचित्र प्रदर्शन कर दर्शकाें को अचमिभत कर दिया।
ऊटाें पर सीमा प्रहरियों द्वारा मार्च पास्ट
कैमल टैंटू शो के अवसर पर विश्व का एक मात्र केमल माउण्टेण्ड बैण्ड एवं इसकी मधुर धुनों पर प्रशिक्षित ऊंटों ने जो करतब दिखाये वे बहुत ही आकर्षित रहे। राजस्थानी गीतो की धुनों पर ''आओ नी पधारो म्हारे देश'' पर ऊंटों की टोली ने आकर्षक मार्चपास्ट किया तथा अतिथियों को सलामी मंच के सामने सलामी देते हुए गुजरे।
बैण्ड मास्टर के नेतृत्व में राजस्थानी लोकगीत की मधुर धुन पर ''ढोला-ढोल मंजीरा बाजे रे'' ''बन्ना रे बागों में झूला झूलया म्हारी बन्नी ने झूलण दीजे गैन गजरा , म्हारे लहरिये रा नौ सौ रुपया रोकड़ा ,म्हाने लायो दी नी ं'' ''सागर जानी भरने जाऊ, नजर लग जावे'' ''म्हारी घूमर छै नखराली घूमर रमवा मै ज्यासू'' पर कैमल म्युजिक रार्इट का प्रदर्शन किया।
ऊंटों पर एक्रोबैटस
टैंटू शो में सीमा प्रहरियों ने दौड़ते हुए ऊंट पर सवार खड़ी पोजीशन में सैल्यूट दिया वही दौडते हुए ऊट पर मयूर पोजीशन, मच्छी पोजिशन का अदभूत प्रदर्शन कर दर्शको का मन मोह लिया।
सीमा प्रहरियों द्वारा फोरमेशन प्रदर्शन
केमल टैंटू शों में सीमा प्रहरियों ने छ:-छ: की पंä,ि 12-12 ऊटों की क्रासिंग, डार्इगनल फोरमेशन, शक्कर पारा फोरमेशन करने, चक्रव्यूह लहरिया, चौराहा, पीपल के पत्ते के फोरमेशन की प्रस्तुति ने दर्शकाें को आश्चर्य चकित कर दिया।
ऊटों पर पीटी प्रदर्शन
केमल टैंटू शो में सीमा प्रहरियों ने लेटे हुए ऊटो में पीटी का आकर्षक प्रदर्शन किया।
जोकर एवं पणिहारी प्रस्तुति रही सैन्यक
टैंटू शो में जोकर एवं पणिहारी की प्रस्तुति भी रौचक रही एवं जोकर के करतबों को देखकर दर्शक अपनी हंसी रोक नही सके।
बी.ओ.पी आक्रेस्ट्रा का मनोरंजन प्रदर्शन , सीमा प्रहरियों के मनोरंजन का जीवंत प्रदर्षन
शो में बल के लतीफ खां लंगा एवं उनके साथियों ने घरों में उपयोग में आने वाले जरीकन चायपत्ती के खाली डिब्बे, बाल्टी, थाली, मंगा, पाउडर के खाली डिब्बे, बेलचा, गैती, बैलचा इत्यादि वाध यंत्रों का उपयोग लेते हुए देश भकित गीत ''हम तो सीमा के प्रहरी है, फीदा इस पर हो जायेंगे'' ''ए वतन हमको तरी कसम, तुज पर जान लुटायेगे'', चला-चला रे डलेवर गाडी होले-होले इंजन की सीटी में म्हारो मन डोले , फिल्मी गीत चाहिए थोड़ा प्यास प्रस्तुत कर दर्शकाें की वाहवाही लूटी। पूरा पूनम स्टेडियम इनकी प्रस्तुती पर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इन सीमा प्रहरियों ने यह दिखा दिया कि वे किस प्रकार सीमा पर अपना मनोरंजन करते हैं।
ये थे उपसिथत
इस अवसर पर सहायक निदेषक विकास पण्डया, सहायक पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्र सिंह जाम, चीमाराम प्रजापत, उपअधीक्षक पुलिस सोहनराम विष्नोर्इ के साथ ही हजारों की संख्या में दर्शकगण, सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी एवं जवानों के साथ ही विदेशी सैलानियो ने भी अपनी उपसिथति दर्ज करार्इ एवं इस हैरत अंगेज रेगिस्तानी जहाज के करतबों को उत्साह के साथ देखा तथा इन कार्यक्रमों को अपने कैमरों में कैद किया। कार्यøम का संचालन आकाषवाणी के उदधोषक जफरखान सिंधी ने बहुत ही सुंदर तरीके से किया जिसकी भी वाहवाही हुर्इ। --000--

foto....मरु महोत्सव का दूसरा दिन रहा रेगिस्तानी जहाज के नाम



मरु महोत्सव का दूसरा दिन रहा रेगिस्तानी जहाज के नाम
पणिहारी मटका रेस एवं देशी-विदेशी सेलानियों की रस्साकस्सी रही आकर्षण का केन्द्र
विदेषी मेहमानों को राजस्थानी संस्कृति से कराया रुबरु
उत्साह से इस लोक संस्कृति में घूल मिल गए विदेषी सैलानी
जैसलमेर ,13 फरवरी। मरु महोत्सव -2014 के कार्यक्रमों की कड़ी में दूसरे दिन गुरुवार को स्वर्ण नगरी जैसलमेर के पास सिथत देदानसर मैदान में रेगिस्तानी जहाज के विभिन्न कार्यक्रम बहुत ही रोचक रहे। इस समारोह में राष्ट्रीय मानवाधिकार केे विषेष रेपोटर अजय कुमार , जिला कलक्टर एन.एल.मीना ,महानिदेषक आर्इटीबी सुभाष गोस्वामी , उप महानिरीक्षक बीएसएफ अमित लोढ़ा , बलवेन्द्रसिंह बाजवा, गोपालसिंह शेखावत , अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के.सी.यादव ,उपखण्ड अधिकारी गजेन्द्रसिंह चारण ,सहायक निदेषक विनोद पंडया के साथ ही आर्मी व बीएसएफ के अधिकारी , मेला व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारीगण एवं भारी संख्या में देशी-विदेशी सैलानी उपसिथत थे।
पणिहारी मटका रेस ने सभी दर्शकों को किया मोहित
अंग्रेजी मेम ने पाया पहला स्थान
मरु महोत्सव के दूसरे दिन पणिहारी मटका रेस प्रतियोगिता से देशी-विदेशी महिलाएं यहां की पणिहारी पेयजल संस्Ñति से रूबरू हुर्इ। पणिहारी मटका रेस में महिलाओं ने दस मीटर पर रखी र्इढ़ाणी को अपने सिर पर रख कर पानी से भरी हुर्इ मटकी को उठाया एवं आगे के लिये दौड़ लगार्इ। शहरी संस्कृति की महिलाओं के साथ ही विदेशी महिलाए भी इसमें शामिल हुर्इ। जिन विदेषी महिलाओं ने कभी सिर पर मटका रखा ही नहीं उन्होंने भी सिर पर मटका रख कर दौड़ लगा कर दर्षकों को अचमिभत सा कर दिया।
पणिहारी मटका रेस में 22 देषी व विदेषी महिलाओं ने भाग लिया। जिसमें इग्लैण्ड की मिस समथा सबसे पहले सिर पर पानी से भरा हुआ मटका लेकर पहुंची। उसे देख कर हर दर्षक हँसी से खिल उठा। वास्तव में सबसे रौचक इस प्रतियोगिता विदेषी मेम ने कमाल कर दिखाया। इस दौड़ में दूसरे नम्बर पर नागौर की लील राजपुरोहित , तीसरे नम्बर पर बैग्लोर की प्रतिभा विजेता रही।
मटका रेस में दौड़ती हुर्इ महिलाएं जहां पानी से भीग गर्इ वहीं कर्इ महिलाए मटका नहीं उठा सकीं। वहीं कर्इ महिलाओं के मटके उठाने से पहले ही फूट गए। इस पणिहारी रेस को देख कर दर्शकगण अपनी हंसी नहीं रोक सके।
विदेशी मेहमानों ने सात वर्षो से लगातार रस्साकसी में जमाया दबदबा
देदानसर मैदान में आयोजित भारतीय एवं विदेशी पुरुषों तथा महिलाओं की रस्सा-कसी भी बहुत ही रोचक एवं आकर्षण का केन्द्र रही। इस बार दोनों वर्ग की प्रतियोगिताओं में विदेशी मेहमानों ने बाजी मारी।
पुरुष व महिला रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता में विदेशी पुरुषों एवं महिलाओं ने अपने दमखम का जोर लगा कर लगातार दोनों राऊण्ड में भारतीय मेजबानों को अपनी और खींच कर विजयश्री हासिल की। विदेशी महिलाएं इस जीत की खुशी से झूम उठी। पवेलियन में रस्साकस्सी से जाने से पहले भी वे रोमांच कर पहुंची एवं उनके उत्साह ने उन्हें विजयश्री का वरण पहनाया। पुरुषों की विदेषी टीम ने लगातार सात वर्ष एवं महिलाओं की विदेषी टीम ने लगातार चार वर्ष से बाजी मार रही हैं। इन रस्साकस्सी में 11-11 भारतीय एवं विदेषी पुरुष एवं महिलाओं ने शारीरिक दमखम का प्रदर्षन किया।
ऊंटों के श्रृंगार से रूबरू हुए दर्शक
मरु महोत्सव में गुरुवार को ऊंट श्रृंगार प्रतियोगिता भी बहुत ही आकर्षण का केन्द्र रही एवं दर्शक ऊँट के श्रृंगार से रूबरू हुए। इस प्रतियोगिता में 7 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। ऊंंटों को मोरी, गोरबन्ध, कन्ठमाल, लूम, परची, पिलाण, तंग, मोड़, पायल, घूघरा, पूंछ बंधनी इत्यादि श्रृंगारों से ऊंटों को सजाया और उन पर सजे-धजे सवार थे।
ऊंंट श्रृंगार प्रतियोगिता के निर्णायकों ने श्रृंगारित ऊंंट को बारीकी से जांच परख कर सीमा सुरक्षा बल के प्रेमसिंह भाटी का श्रृंगारित ऊँट को प्रथम विजेता रखा। वहीं सुरक्षा बल के ही आरबखां का ऊंट द्वितीय और होटल पैराडार्इज के मीरेखां पतंग ऊंट तृतीय विजेता रहा ।
ऊंट की मंथर चाल से दर्शक हुए अभिभूत
शान-ए-मरूधरा प्रतियोगिता भी रेगिस्तानी जहाज के नाम रही। इसमें 5 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें प्रति प्रतियोगी को मात्र कच्छी-बनियान धारण किए हुए उन्हें निर्धारित 100 मीटर की दूरी तय करनी थी। ऊंट सवार ने निर्धारित दूरी पर रखे जूते पहने अपना टेवटा बांधा तथा कुर्ता पहना एवं उसके बाद साफा बांध कर ऊंट पर गíी एवं पिलाणा जमा कर उसे तंग से बांध कर मंथर चाल से पहुंचा। यह नजारा इतना मनोहारी और हास्यप्रद रहा जिसे देख कर दर्शक हंस-हंस कर लोट-पोट हो गए। इसमें भी सीमा सुरक्षा बल के शरीफखां का ऊंट सबसे पहले पहुंच कर पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं सीमा सुरक्षा बल के चंदनसिंह का ऊँट द्वितीय एवं जीवराज का ऊँट तृतीय रहा। इस प्रकार यह प्रतियोगिता पूरी सीमा सुरक्षा बल के खाते में गयी।


कैमल पोलो मैच में ऊंटों ने निभाया पूरा साथ, सीमा सुरक्षा बल ने 1-0 से जीता मैच
कैमल पोलो संघ इणिडया के अध्यक्ष जितेन्द्रसिंह राठौड़ के सतत प्रयासों से मरु महोत्सव में आयोजित किया जा रहा कैमल पोलो मैंच अपनी अमिट छाप छोड़ चुका है। कैमल पोलो एसोषियेसन आफ इणिडया एवं सीमा सुरक्षा बल की टीमों के मध्य खेले गए कैमल पोलो मैच में अनबोल पशु ऊंट ने पोलो खिलाडि़यों का पूरा साथ दिया। इस पोलो मैच में सीमा सुरक्षा बल की टीम ने 1 गोल दाग कर विजयश्री हासिल की एवं कैमल पोलो एसोसियेशन की टीम को पराजित किया। ऊंट पर सवार पोलो खिलाडि़यों ने बड़ी स्टीक के सहारे अच्छा प्रदर्शन किया। बी.एस.एफ. की टीम के कप्तान चंदनसिंह ,कैमल पोलो संघ के कप्तान चैनाराम के नेतृत्व में यह मैंच अच्छा रहा। महानिदेषक आर्इटीबीपी सुभाष गोस्वामी ,जिला कलक्टर एन.एल.मीना एवं डी.आर्इ.जी बीएसएफ अमित लोढ़ा ने खिलाडि़यों का परिचय प्राप्त किया एवं विधिवत खेलने की इजाजत दी।
कैमल रेस ने सभी दर्षकों को गुदगुदाया
देदानसर मैदान में आयोजित हुर्इ कैमल रेस भी काफी आकर्षक रही। इसमें कर्इ ऊँट बीच में ही विपरीत दिषा में चले गए तो कर्इ ऊँट सवार से भी नहीं संम्भल पाए। बिना ब्रेक के इस रेगिस्तानी जहाज की दौड़ ने दर्षकों की हंसी रोक नहीं सकी। पूरा पवेलियन इस दौड़ के मनोहारी दृष्य को देख कर प्रफ्फूलित हो उठे।
यह कैमल रेस दो हीट में आयोजित की गर्इ जिसमें पहले हीट में 6 ऊँटों की एवं दूसरे हीट में 5 ऊँटों की 150 मीटर की दौड़ हुर्इ जिसमें तीन स्थानों पर दौड़ के विजेताओं की अंतिम हीट आयोजित की गर्इ। जिसमें रायल सफारी के अमीनखां का ऊँट प्रथम , बीएसएफ के चंदनसिंह का ऊंट द्वितीय व उस्मानखां का ऊंट तृतीय विजेता रहा।
--000---

प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया पुरस्Ñत
विजेता-उप विजेता टीमों को शील्ड प्रदान की
जैसलमेर,13 फरवरी। मरु महोत्सव के दूसरे दिवस गुरुवार को देदानसर मैदान में आयोजित हुर्इ विविध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
महानिदेषक आर्इटीबीपी सुभाष गोस्वामी , जिला कलक्टर एन.एल.मीना , डी.आर्इ.जी. बीएसएफ अमित लोढ़ा, समाजसेवी कवंराजसिंह चौहान , ऊंट श्रृंगार ,षान-ए-मरुधरा प्रतियोगिता के प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को क्रमष: 5000 , 3000 एवं 2000 रुपए के नकद पुरस्कार व प्रमाण-पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया। इसी प्रकार रस्साकस्सी प्रतियोगिता के विजेता विदेषी पुरुष एवं महिला टीम को महानिदेषक आर्इटीबीपी सुभाष गोस्वामी ,डीआर्इजी बीएसएफ गोपालसिंह शेखावत , बलवेन्द्रसिंह बाजवा ने 3 -3 हजार रुपए का नकद पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र दिए।
इसी प्रकार पणिहारी मटका रेस में प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय विजेता को श्रीेमती गोस्वामी , श्रीमती सुनीलदत एवं श्रीमती अमित लोढ़ा ने क्रमष: 3000 , 2000 एवं 1000 रुपए का नकद पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किये।
कैमल पोलो मैंच की विजेता टीम सीमा सुरक्षा बल के कप्तान चंदनसिंह को षिल्ड एवं 8000 रुपए नकद व उप विजेता टीम के कप्तान चेतनराम को रनरअप षिल्ड व 5000 रुपए का नकद पुरस्कार महानिदेषक आर्इटीबीपी सुभाष गोस्वामी , डी.आर्इ.जी. बीएसएफ अमित लोढ़ा ,समाजसेवी दषरथ केला व कैमल पोलो संघ के अध्यक्ष जितेन्द्रसिंह राठौड़ ने प्रदान किए। इसी प्रकार कैमल रेस के पुरस्कार राष्ट्रीय मानवाधिकार के विषेष रेपोटर अजय कुमार , सेवा निवृत आर्इ.ए.एस. अजय कुमार सिंह व जिला कलक्टर मीना ने प्रथम विजेता रायल सफारी के अमीनखां को 8000 रुपए , द्वितीय विजेता बी.एस.एफ के चंदनसिंह को 5000 रुपए एवं उस्मानखां को 2000 रुपए नकद एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए।

--000--
निर्णायकों ने निभार्इ महत्ती भूमिका
जैसलमेर , 13 फरवरी मरु महोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को देदानसर मैदान में आयोजित हुर्इ विभिन्न प्रतियोगिताओं में निर्णायकों ने अपनी महत्ती भूमिका निभार्इ एवं उन्होंने अच्छा निर्णय देकर पूरे कार्यक्रम में पारदर्षिता को बरकरार रखा।
ऊंट श्रृंगार प्रतियोगिता में कैमल पोलो संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह राठौड़ ,उप अधीक्षक पुलिस सोहनराम विष्नोर्इ ,कर्नल अहलुवालिया , श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष उपेन्द्रसिंह राठौड़ ने , शान-ए-मरुधरा प्रतियोगिता में बीएसएफ के कमाडेंट रतन बगडि़या , कर्नल गंगोपाध्याय , तहसीलदार पीताम्बर राठी , गोल्डन हवेली के गाजी खां ,आर्इ लव जैसलमेर के मनीष गज्जा ने निर्णायक की भूमिका निभार्इ।
आर्इ लव जैसलमेर एवं ट्रायो एवं रायल डेजर्ट सफारी रहे प्रायोजक
देदानसर मैदान में आयोजित हुर्इ विविध प्रतियोगिताओं में आर्इ लव जैसलमेर , ट्रायो रेस्टोरेंट एवं रायल डेजर्ट सफारी ने प्रायोजक की भूमिका निभार्इ। इसमें जितेन्द्र सिंंह राठौड़ का सराहनीय सहयोग रहा।
खेल अधिकारी की टीम ने निभार्इ अच्छी भूमिका
देदानसर मैदान में आयोजित हुर्इ विविध प्रतियोगिताओं मे खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर के साथ ही शारीरिक षिक्षकों की टीम ने अपनी महत्ती भूमिका निभार्इ एवं पूरा सहयोग प्रदान किया।
--000'---




जिला कलक्टर ने राठौड़ की लिखी पुस्तकों का किया विमोचन
जैसलमेर , 13 फरवरी श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष उपेन्द्रसिंह राठौड़ द्वारा लिखित पुस्तक आओ चले जैसलमेर एवं अंग्रेजी में लिखी पुस्तक जैसलमेर काल का जिला कलक्टर एन.एल.मीना ने समारोह के दौरान इसका विमोचन किया।
उपेन्द्रसिंह द्वारा लिखित इन हिन्दी एवं अंग्रेजी पुस्तकों में जैसलमेर की संस्कृति से संबंधित आलेख प्रकाषित किये गए हैं। जिला कलक्टर ने पुस्तक लेखन पर राठौड़ को बधार्इ दी एवं कहा कि यह पुस्तक जैसलमेर आने वाले सैलानियों के लिए सन्दर्भ का काम करेगी।
अतिथियों को विजय बल्लाणी ने उनके द्वारा रचित कलैण्डर भेंट किए
समारोह में मरुश्री-2013 एवं जैसलमेर के रंगकर्मी विजय बल्लाणी द्वारा तैयार किए गए रंगीन कैलेण्डर -2014 को उन्होंने महानिदेषक आर्इटीबीपी सुभाष गोस्वामी , जिला कलक्टर एन.एल.मीना , डी.आर्इ.जी. बीएसएफ अमित लोढ़ा, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के स्पेषल रेपोटर अजय कुमार को भेंट किए। इस कलैण्डर में पर्यटन विभाग के आयोजित होने वाले मेलों की पूरी जानकारी प्रदान की गर्इ है।
--000---
तीन दिवसीय मरु महोत्सव का समापन शुक्रवार को,
कुलधरा का ग्राम्य लोक जीवन और सम के रेतीले धोरों पर उमड़ेगा पर्यटन ज्वार
जैसलमेर, 13 फरवरीविश्वविख्यात मरु महोत्सव के तीसरे दिन देशी-विदेशी सैलानियों के लिए कुलधरा और सम आकर्षण का केन्द्र होंगे। जैसलमेर आए पर्यटक शुक्रवार -14 फरवरी को दिन में जहां सत्रह किलोमीटर दूर कुलधरा में ग्राम्य संस्Ñति के पुरातन बिम्बों से साक्षात्कार करेंगे वहीं माघ पूनम की सांझ जैसलमेर से 45 किलोमीटर दूर सम के लहरदार रेतीले मखमली धोरों के नाम होगी जहांं देश-विदेश में मशहूर लोक कलाकार अपनी प्रसिद्ध कलाओं का प्रदर्शन करेंगे। सम के धौरों पर अपरान्ह 3 बजे से 6 बजे तक पतंगबाजों द्वारा रंगबिरंगी पतंगों की उड़ान कर सकेगें। साँस्Ñतिक संध्या के बाद शानदार आतिशबाजी के साथ ही तीन दिवसीय मरु महोत्सव सम्पन्न हो जाएगा।
कुलधरा में ग्राम्य लोक सँस्Ñति से होगा साक्षात
तीन दिवसीय मरु महोत्सव के अंतिम दिन 14 फरवरी, शुक्रवार को प्रात: 10 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक देशी-विदेशी मेहमान कुलधरा में ग्रामीण लोक संस्Ñति के विविध बिम्बों का दिग्दर्शन कर सकेंगे।
सम के मखमली धोरों पर उमड़ेगा लोक संस्Ñति का ज्वार
तीन दिवसीय मरु महोत्सव तीसरे व अनितम दिन 14फरवरी, शुक्रवार को जैसलमेर जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर सम में मखमली रेतीले धोरों पर मरु महोत्सव का आनंद पाने आए देशी-विदेशी सैलानी सूर्यास्त के मनोहारी बिम्बों को देखने का लुत्फ उठा सकेंगे।
--000--
मरु महोत्सव में इन्होंने दिया सहयोग
जैसलमेर ,13 फरवरी देदानसर मैदान में गुरुवार को दूसरे दिवस आयोजित मरु महोत्सव के कार्यक्रमों को सफल बनाने में अधिकारियों के साथ ही आर्इ लव जैसलमेर के कार्यकर्ताओं ने भरपूर सहयोग दिया।
इन कार्यक्रमों में खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर , सहायक निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र विकास पंडया , सहायक पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्रसिंह जाम , पुलिस उप अधीक्षक सोहनराम विष्नोर्इ , कोतवाल वेद प्रकाष शर्मा , यातायात पुलिस कर्मियों ने पूरा सहयोग दिया।
आयोजित समारोह में उपखण्ड अधिकारी गजेन्द्र सिंह चारण ,, तहसीलदार पीताम्बर राठी , आयुक्त नगरपरिषद ताराचंद गौंसार्इ , आर्इ लव जैसलमेर के देवेन्द्रसिंह , सहायक पर्यटन अधिकारी चीमाराम प्रजापत ,मरुश्री -2013 विजय बल्लाणी , ने भी सराहनीय सहयोग देकर इस मेले को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका अदा की।

foto..मरु महोत्सव- ''टैटू शो'' के हैरतअंगेज एवं रोमाचंक करतबों ने दर्शकाें को किया रोमांचित

















मरु महोत्सव- ''टैटू शो'' के हैरतअंगेज एवं रोमाचंक करतबों ने दर्शकाें को किया रोमांचित

सीमा प्रहरियों ने पेष किए अनूठे करतब

रेगिस्तान के जहाज ने निभार्इ अपने साथी की दोस्ती

देषी विदेषी सैलानियों को खूब भाया टैटू शो का करतब

दुष्मन को गच्छा देकर सुरक्षित स्थान पर साथी को ले जाने का सजीव प्रदर्षन


जैसलमेर, 24 फरवरी मरु महोत्सव के दूसरे दिन डेडानसर मैदान मे सीमा सुरक्षा बल द्वारा प्रस्तुत किया गया ऊँटों के विभिन्न हैरतअंगेज करतबों वाले ''केमल टैटू शो'' ने दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया। सीमा सुरक्षा बल के प्रहरियों द्वारा ऊंट के विभिन्न रोमांचकारी करतबों को प्रस्तुत कर मरु भूमि एवं सीमाओं की सुरक्षा में इस मूक पशु रेगिस्तान जहाज ने अपनी महत्ता से अवगत करा दिया।

टैटू शो समारोह में राष्ट्रीय मानवाधिकार केे विषेष रेपोटर अजय कुमार ,महानिरीक्षक पुलिस रैंज जोधपुर सुनीलदत ,, जिला कलक्टर एन.एल.मीना,, उप महानिरीक्षक बीएसएफ अमित लोढ़ा , बी.एस.राजपुरोहित , एयर कमाण्डोर चंद्रमोली सेवा निवृत आर्इ.ए.एस.अजयकुमार सिंह ,,अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के.सी.यादव ,उपखण्ड अधिकारी गजेन्द्रसिंह चारण ,सहायक निदेषक विनोद पंडया के साथ ही आर्मी व बीएसएफ के अधिकारी , मेला व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारीगण एवं भारी संख्या में देशी-विदेशी सैलानी उपसिथत थे।

सीमा सुरक्षा प्रहरियों का साथ दिया रेगिस्तान जहाज ने

केमल टैंटू शो में उपसेमादेष्टा कुलदीप सिंह चौधरी़ के नेतृत्व में सीमा प्रहरियों का रेगिस्तान के जहाज ऊंट ने सच्चे साथी का साथ निभाने का सचित्र प्रदर्शन कर दर्शकाें को अचमिभत कर दिया।

ऊटाें पर सीमा प्रहरियों द्वारा मार्च पास्ट

कैमल टैंटू शो के अवसर पर विश्व का एक मात्र केमल माउण्टेण्ड बैण्ड एवं इसकी मधुर धुनों पर प्रशिक्षित ऊंटों ने जो करतब दिखाये वे बहुत ही आकर्षित रहे। राजस्थानी गीतो की धुनों पर ''आओ नी पधारो म्हारे देश'' पर ऊंटों की टोली ने आकर्षक मार्चपास्ट किया तथा अतिथियों को सलामी मंच के सामने सलामी देते हुए गुजरे।

बैण्ड मास्टर के नेतृत्व में राजस्थानी लोकगीत की मधुर धुन पर ''ढोला-ढोल मंजीरा बाजे रे'' ''बन्ना रे बागों में झूला झूलया म्हारी बन्नी ने झूलण दीजे गैन गजरा , म्हारे लहरिये रा नौ सौ रुपया रोकड़ा ,म्हाने लायो दी नी ं'' ''सागर जानी भरने जाऊ, नजर लग जावे'' ''म्हारी घूमर छै नखराली घूमर रमवा मै ज्यासू'' पर कैमल म्युजिक रार्इट का प्रदर्शन किया।

ऊंटों पर एक्रोबैटस

टैंटू शो में सीमा प्रहरियों ने दौड़ते हुए ऊंट पर सवार खड़ी पोजीशन में सैल्यूट दिया वही दौडते हुए ऊट पर मयूर पोजीशन, मच्छी पोजिशन का अदभूत प्रदर्शन कर दर्शको का मन मोह लिया।

सीमा प्रहरियों द्वारा फोरमेशन प्रदर्शन

केमल टैंटू शों में सीमा प्रहरियों ने छ:-छ: की पंä,ि 12-12 ऊटों की क्रासिंग, डार्इगनल फोरमेशन, शक्कर पारा फोरमेशन करने, चक्रव्यूह लहरिया, चौराहा, पीपल के पत्ते के फोरमेशन की प्रस्तुति ने दर्शकाें को आश्चर्य चकित कर दिया।

ऊटों पर पीटी प्रदर्शन

केमल टैंटू शो में सीमा प्रहरियों ने लेटे हुए ऊटो में पीटी का आकर्षक प्रदर्शन किया।

जोकर एवं पणिहारी प्रस्तुति रही सैन्यक

टैंटू शो में जोकर एवं पणिहारी की प्रस्तुति भी रौचक रही एवं जोकर के करतबों को देखकर दर्शक अपनी हंसी रोक नही सके।

बी.ओ.पी आक्रेस्ट्रा का मनोरंजन प्रदर्शन , सीमा प्रहरियों के मनोरंजन का जीवंत प्रदर्षन

शो में बल के लतीफ खां लंगा एवं उनके साथियों ने घरों में उपयोग में आने वाले जरीकन चायपत्ती के खाली डिब्बे, बाल्टी, थाली, मंगा, पाउडर के खाली डिब्बे, बेलचा, गैती, बैलचा इत्यादि वाध यंत्रों का उपयोग लेते हुए देश भकित गीत ''हम तो सीमा के प्रहरी है, फीदा इस पर हो जायेंगे'' ''ए वतन हमको तरी कसम, तुज पर जान लुटायेगे'', चला-चला रे डलेवर गाडी होले-होले इंजन की सीटी में म्हारो मन डोले , फिल्मी गीत चाहिए थोड़ा प्यास प्रस्तुत कर दर्शकाें की वाहवाही लूटी। पूरा पूनम स्टेडियम इनकी प्रस्तुती पर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इन सीमा प्रहरियों ने यह दिखा दिया कि वे किस प्रकार सीमा पर अपना मनोरंजन करते हैं।

ये थे उपसिथत

इस अवसर पर सहायक निदेषक विकास पण्डया, सहायक पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्र सिंह जाम, चीमाराम प्रजापत, उपअधीक्षक पुलिस सोहनराम विष्नोर्इ के साथ ही हजारों की संख्या में दर्शकगण, सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी एवं जवानों के साथ ही विदेशी सैलानियो ने भी अपनी उपसिथति दर्ज करार्इ एवं इस हैरत अंगेज रेगिस्तानी जहाज के करतबों को उत्साह के साथ देखा तथा इन कार्यक्रमों को अपने कैमरों में कैद किया। कार्यøम का संचालन आकाषवाणी के उदधोषक जफरखान सिंधी ने बहुत ही सुंदर तरीके से किया जिसकी भी वाहवाही हुर्इ। --000--

मंगलवार, 15 मार्च 2011

फाग की मस्ती ,थार मरुस्थल में चंग बजने लगे



बाड़मेर[चन्दन भाटी] बाड़मेर जिले में मदोत्सव एवं रंगोत्सव की मस्ती छाई हुई हैं।आधुनिकता की दौड़के बावजूद थार मरुस्थल में लोक कला और संस्कृति से जुड़ी परम्पराओं का निर्वाह किया जा रहा हैं।ग्रामीण अंचलों में होली की धूम मची हैं।ग्रामीण अंचलों में रंगोत्सव की मदमस्ती बरकरार हैं।ग्रामीण चौपालों पर सूरज लते ही ग्रामीण चंग की थाप पर फाग गाते नजर आते हैं।वहीं फागुनी लूर गाती महिलाओं के दल फागोत्सव के प्रति दीवानगी का एहसास कराती हैं।



सीमावर्ती बाड़मेर जिले की लोक परम्पराओं का निर्वहन ग्रामीण क्षैत्रों में आज भी हो रहा हैं।रंग और मद के इस त्यौहार के प्रति ग्रामीण अंचलों में दीवानगी बरकरार हैं।ग्रामीण चौपालों परगा्रमीणों के दल सामुहिक रुप से चंग की थाप पर फाग गीत गाते नजर आते हैं।जिले में लगातार

पड़ रहे अकाल का प्रभाव अधिक नजर नहीं आ रहा ।अलबता होली के धमाल के लिए प्रसिद्धसनावड़ा गांव के बुर्जुग रुपाराम ने बताया कि अकाल के कारण गांव के युवा रोजगार के लिए गुजरात गए हुए हैंअकाल के कारण हमारे गॉव में होली का रंग फीका नही। पडता।होली से

तीन चार रोज पूर्व रोजगार के लिए बाहर गए युवा पर्व मनाने पहफॅच जाएगे।गांव की परम्परा हैंजो हम अपने बुजुर्गों के समय से देखते आ रहे हैं।इसकी पालना होती हैं।



होली से 15 दिन पूर्व गांव में होली का आलम शुरु होता हैं।चोपाल पर शाम होते होते गांव के बडे बुड़े जवान बच्चे सभी एकत्रित हो जाते हैं।चंग बजाने वालो की थाप पर गा्रमिण सामुहिक रुप से फाग गाते हैं।वहीं गांव की महिलाए रात्री में एक जगह एकत्रित हो कर बारी बारी से घरों के आगे फाग गाती हैं।जो महिलाऐं इस दल में नहीं आती उस महिला के घर के आगे जाकर महिला दल अश्लील फाग गाती हैं,जिसे सुनकर अन्दर बैठी महिला शर्माकर दल मे शामिल हो जाती हैं।



महिलाओं द्घारा दो दल बनाकर लूर फाग गाती हैं।लूर में दोनों महिला दल आपस में गीतों के माध्यम से सवालजवाब करती हैं।लूर थार की परम्परा हैं।लुप्त हो रही लूर परम्परा सनावडा तथा सिवाना क्षैत्र के ग्रामीण अंचलों तक सिमट कर रह गई हे ।फाग गीतों के साथ साथ डाण्डिया गेर नृत्य का भी आयोजन होता हैं।भारी भरकम घुंघरु पांवों में बांध कर हाथें में आठ आठ मीटर लम्बे डाण्डियेंल करोल की थाप और थाली टंकार पर जब गेरिऐं नृत्य करते हैं तों लोक संगीत की छटा माटी की सौंधी में घुल जाती हैं। सनावडा में होली के दूसरे दिन बडे स्तर पर गेर नृत्यो का आयोजन होता हैं।जिसमें आसपास के गांवों के कई दल हिस्सा लेते हैं।ग्रामीण क्षैत्रों में होली का रंग जमने लगा हैं।शहरी क्षैत्र में भी गेरियों के दल इस बार नजर आ रहे हैं।जो शहर की गलियों में चंग की थाप पर फाग गाते नजर आते हैं।

शनिवार, 19 फ़रवरी 2011

रेतीले धोरों पर उफनती रहीं साँस्कृतिक धाराएँ बेस्ट ऑफ राजस्थान कार्यक्रम ने ला दी थिरकन रंगीन आतिशबाजी के साथ मरु महोत्सव का समापन







रेतीले धोरों पर उफनती रहीं साँस्कृतिक धाराएँ
बेस्ट ऑफ राजस्थान कार्यक्रम ने ला दी थिरकन
रंगीन आतिशबाजी के साथ मरु महोत्सव का समापन

जैसलमेर, 18 फरवरी/मरु भूमि से लेकर दुनिया के कोनेकोने तक जैसलमेर को गौरव दिलाने वाले मरु महोत्सव2011 का शुक्रवार रात जिला मुख्यालय से चालीस किलोमीटर दूर सम के रेतीले मखमली धोरों पर समापन हो गया। धरती पर साँस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम के बाद आसमान में रंगीन आतिशबाजी के सुनहरे नज़ारों के साथ ही तीन दिवसीय उत्सवी मेले ने विराम पा लिया।
इसका आयोजन राजस्थान पर्यटन तथा जैसलमेर जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। तीन दिनों में भारत के विभिन्न प्रदेशों के साथ ही विश्व के कई देशों से आए पर्यटकों को मिलाकर हजारों सैलानियों ने मरु महोत्सव के विभिन्न आयोजनों का लुत्फ उठाते हुए जैसाण की लोक संस्कृति, परम्पराओं, ऐतिहासिक शिल्पस्थापत्य के स्मारकों और नैसर्गिक सौन्दर्य से रूबरू होकर पर्यटन का आनंद पाया।
मरु महोत्सव के समापन पर हुई शानदार साँस्कृतिक कार्यक्रम में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति के कलाकारों और दलों ने एक से ब़कर एक मनोहारी कार्यक्रम पेश कर रसिकों को खूब आनंदित किया।
थार संगीत की मिठास बिखेर चुके जिले के मूलसागर निवासी तगाराम भील ने अलगोजा एवं सितार पर राजस्थान लोकगीतों की धुनें बिखेर कर दर्शकों का मन मोह लिया। पारसनाथ के संगीत निर्देशन में प्रसिद्ध कालबेलिया पार्टी ने कालबेलिया नृत्य पेश का राजस्थानी संस्कृति की गंध धोरों पर बिखरा दी। बीन की धुन, डफली की ताल और ोलक की थाप पर नागिन की तरह बल खाती हुई कालबेलिया नृत्यांगनाओं ने ॔॔काल्यो कूद पड्यो मेला मा...; के बोल पर भावपूर्ण नृत्य पेश किया।
जैसलमेर के ख्यातनाम कलाकार थाने खां एवं उनकी टीम ने सूफियाना अंदाज में ॔॔दमादम मस्त कलन्दर......’’ बोल पर प्रस्तुति देते हुए पूरे माहौल को सूफी संगीत से सरोबार कर दिया। इसी टीम ने ॔॔जब देखूं बने री लाल पीली अंखियाँ..........’’ राजस्थानी गीत पेश किया।
मेवाती अंचल के भपंग वादक नरूदीन मेवाती ने ोलक की लय ताल पर ॔॔ राम नाम की भपंग वादन के साथ हास्य व्यंग से भरपूर गीत प्रस्तुत कर भरपूर मनोरंजन किया।
सांस्कृतिक संध्या में डीग भरतपुर के मशहूर लोक कलाकार अशोक शर्मा एण्ड पार्टी द्वारा ’’ब्रज की प्रसिद्ध फूलों की होली’’ एवं ॔॔मयूर नृत्य’’ की आकर्षण भरी प्रस्तुतियों से रेतीले धोरों को फागुनी मस्ती से भर दिया।
पोकरण के लोक कलाकार रेवताराम ने ॔कच्छी घोड़ी’ नृत्य पेश किया। आरंभ में लिटिल हार्ट एजुकेशन इंस्टीट्यूट, जैसलमेर के कलाकारों ने स्वागत गीत ॔॔केसरिया बालम आवो ने पधारो म्हारे देस........’’. पेश कर सभी मौजूद मेहमानों का स्वागत किया।
नाद स्वरम संगीत संस्थान, जैसलमेर के भजन गायकों ने सुमधुर भजन पेश कर जैसलमेर पर माँ शारदा की कृपा को सिद्ध कर दिखाया। इन भजन गायकों ने होरी भजन सुनाकर धोरों पर फागुनी मौजमस्ती का दरिया उमड़ा दिया।
आकाशवाणी के वरिष्ठ उद्घोषक जफर काँ सिंधी एवं बीना चित्तौड़ा ने खनकती आवाज में संचालन करते हुए शेरोशायरियों और मरु महिमा के जरिये मरु महोत्सव की इस अंतिम संध्या को खूब ऊँचाइयों पर पहुँचा दिया।
रंगीन नज़ारों ने मीलों तक गायी मरु महिमा
सम के धोरों पर यादगार साँस्कृतिक समारोह के बाद आतिशबाजी के रंगीन नज़ारों ने मीलों तक मरु महोत्सव की सफलता का पैगाम गुंजा दिया। शोरगरों द्वारा सम के लहरदार रेतीले धोरों पर शानदार रंगीन आतिशबाजी की गई। आसमान में छाते रहे आतिशबाजी के रंगों ने दर्शकों को मजा ला दिया। इसके उपरान्त सैलानी अगले वर्ष फिर मरु महोत्सव में शामिल होने का संकल्प ले प्रस्थित हुए।
--000---
सम के धोरों ने गुंजाया मरु महोत्सव का पैगाम
मखमली धरा पर उतरा उत्सवी उल्लास का ज्वार
जैसलमेर, 18 फरवरी/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्राप्त मरु महोत्सव तीसरे दिन शुक्रवार को सम के धोरों पर केन्द्रित रहा जहाँ हजारों देशीविदेशी पर्यटकों और क्षेत्रवासियों की मौजूदगी में नैसर्गिक माहौल में सुरमई साँझ ने हर किसी को दिली सुकून का अहसास करा दिया।
प्रकृति की गोद में सम के रेतीले मखमली धोरों पर हुए विभिन्न कार्यक्रमों ने उल्लास का दरिया उमड़ा दिया। सम के विषम धोरों का आकर्षण देश के कोनेकोने से लेकर दुनिया के कई देशों के सैलानियों को अपनी ओर खीच लिया। सम के रेतीले धोरों पर शुक्रवार को पूरी दुनिया के सिमट आने जैसा नज़ारा दिखा। रेतीले धोरों पर उमड़े लोगों ने खूब आनंद लिया।
कैमल रेस देखने उमड़ी जनगंगा
सम के धोरों पर शुक्रवार को उमड़े हजारों सैलानियों ने ऊँटों की दौड़ का जमकर आनंद लिया। कैमल रेस में कुल 41 ऊँटों ने हिस्सा लिया। इनमें एक किलोमीटर रेस में बाद में पन्द्रह ऊँट शेष रहे जिनमें सम के सगरों की बस्ती के ऊँटों ने बाजी मारी। ऊँट दौड़ प्रतियोगिता में श्री जगमाल काँप्रथम, श्री साबू काँद्वितीय तथा श्री सुमार काँतृतीय रहे। इन्हें जिला कलक्टर श्री गिरिराजसिंह कुशवाहा तथा जिला पुलिस अधीक्षक श्री अंशुमन भोमिया ने नगद पुरस्कार, मरु महोत्सव का प्रतीक चिह्न तथा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
विजेताओं को दिया गया पुरस्कार
कैमल रेस के विजेताओं में प्रथम श्री जगमाल काँ को आठ हजार रुपए, द्वितीय रहे श्री साबू काँ को पांच हजार रुपए तथा तृतीय स्थान पर रहे श्री सुमार काँ को तीन हजार रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। इनके साथ ही अंतिम दौर में शामिल सभी ऊँटों के मालिकों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में पाँच सौ पाँच सौ रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। इस आयोजन में कैमल रेस एसोसिएशन, होटल रंगमहल, पी.एस. राजावत आदि का योगदान रहा। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री बलदेवसिंह उज्ज्वल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एच.एस. मीणा, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक श्री नन्दलाल अलावदा एवं सहायक निदेशक श्री विकास पण्ड्या सहित जिलाधिकारी, सीमा सुरक्षाबल, वायुसेना तथा अन्य सैन्य अधिकारीगण, बड़ी संख्या में देशीविदेशी मेहमान और क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
शुक्रवार को सैलानियों ने सम के स्पंजिया धोरों पर च़नेउतरने और सैर करने का आनंद लिया वहीं रेगिस्तान के जहाज की सवारी का मजा लेने वालों की संख्या भी कोई कम नहीं थी। शुक्रवार शाम हल्की बूंदाबांदी का भी सैलानियों ने मजा लिया।
जैसाण में बही लोक संस्कृति की रंगीन सरिताएँ
देशदुनिया के मेहमानों ने लिया भरपूर आनंद
मनोहारी रहा विभिन्न प्रदेशों की सँस्कृति का दिग्दर्शन
जैसलमेर, 18 फरवरी/मरु महोत्सव के अन्तर्गत जैसलमेर के शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में पिछली दो संध्याओं में प्रस्तुत लोक साँस्कृतिक कार्यक्रमों ने हिन्दुस्तान के विभिन्न प्रदेशों की कलासंस्कृति और साहित्य की सरिताओं ने देशदुनिया के हजारों मेहमानों के दिलों पर खासी यादगार छाप छोड़ी।
राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक उत्सवों और समारोहों में धाक जमाने वाले मशहूर कलाकारों के समूहों ने अपनेअपने प्रदेशों की लोक संस्कृति के प्रतिनिधि कार्यक्रमों का प्रदर्शन करते हुए भारत की इन्द्रधनुषी संस्कृति का दिग्दर्शन कराते हुए भरपूर मनोरंजन किया। सर्द रात के बावजूद मनोहारी कार्यक्रमों और माधुर्य भरी प्रस्तुतियों की श्रृंखलाओं ने अलग ही उष्मा का अहसास करा दिया।
प्रदेश व देश के विभिन्न हिस्सों से आए सैलानियों, विदेशी पर्यटकों के साथ ही जैसलमेरवासियों ने दोनों ही दिन आयोजित साँस्कृतिक संध्या का पूरा लुत्फ उठाया।
इनमें गैर नृत्य (लाल आंगी), तेरहताली नृत्य, मशक वादन, भपंग वादन, कालबेलिया नृत्य, गवरी नृत्य, रासगरबा, मयूरचरकुला नृत्य, राजस्थानी नृत्यों, बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत नृत्यों, उत्तरमध्य क्षेत्रीय साँस्कृतिक केन्द्र इलाहाबाद से सम्बद्ध पंजाब, महाराष्ट्र, मथुरा, आंध्रप्रदेश, गुजरात, उड़ीसा और राजस्थान के कलाकारों के दल ने आकर्षक वेशभूषा, मनोहारी भावभंगिमाओं और माधुर्य से सिक्त सांगीतिक कार्यक्रमों ने रसिकों को आनंदित करते हुए खूब वाहवाही लूटी।
इन कार्यक्रमों में जिला प्रशासन के अधिकारियों, सैन्य अधिकारियों, देश के विभिन्न हिस्सों से आए विशिष्टजनों और हजारों की संख्या में देशीविदेशी सैलानियों ने हिस्सा लिया। बड़ी संख्या में पर्यटकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को अपने कैमरे में कैद किया।
--000---
कुलधरा में पुरातन ग्राम्य जीवन से देशीविदेशी पर्यटक हुए रूबरू,
लोक कलाकारों ने गीतसंगीत और नृत्यों से मन मोहा
जैसलमेर, 18 फरवरी/ऐतिहासिक गाथाओं से भरे पालीवालों के प्राचीन परित्यक्त गाँव कुलधरा में शुक्रवार का दिन देशविदेश से आए सैलानियों के लिए आकर्षण का ख़ासा केन्द्र बना रहा।
इन सैलानियों ने कुलधरा की खण्डहर बस्तियों को देखा तथा प्राचीन भवन निर्माण और ग्राम्य लोक जीवन शैली को अपने कैमरों में कैद किया। इन सैलानियों ने पुराने मन्दिर, मकान और परिसरों को देखा तथा इनमें फोटो खिंचवाने का आनंद लिया। सैलानी कुलधरा की दूरदूर छितराए खण्डहरों में गए और पुरातन ग्राम्य जीवन शैली को करीब से देखा।
कुलधरा में स्थानीय लोक कलाकारों के समूहों ने गीतसंगीत, नृत्यों और कई मनोरंजक कार्यक्रमों के माध्यम से देशदुनिया के विभिन्न क्षेत्रों से आए मेहमानों का मनोरंजन करते हुए दिल जीता। कई विदेशी और देशी मेहमानों ने इन कलाकारों के साथ नाचगान किया।

गुरुवार, 17 फ़रवरी 2011

मरु महोत्सव का दूसरा दिन रहा रेगिस्तानी जहाज के नाम पणिहारी मटका रेस एवं देशीविदेशी सेलानियों की रस्साकस्सी रही आकर्षण का केन्द्र


















मरु महोत्सव का दूसरा दिन रहा रेगिस्तानी जहाज के नाम
पणिहारी मटका रेस एवं देशीविदेशी सेलानियों की रस्साकस्सी रही आकर्षण का केन्द्र
जैसलमेर ,17 फरवरी। मरु महोत्सव 2011 के कार्यक्रमों की कड़ी में दूसरे दिन गुरुवार को स्वर्ण नगरी जैसलमेर के पास स्थित देदानसर मैदान में रेगिस्तानी जहाज के विभिन्न कार्यक्रम बहुत ही रोचक रहे वहीं महोत्सव में पहली बार लीडर नीतिन खन्ना के निर्देशन में एयरो मॉडल फ्लाईंग प्रदर्शन दर्शकों को मोहित कर गया। समारोह के अवसर पर एयर मार्शल श्री राजवीर, महानिरीक्षक रेल्वे, श्री गोपाल गुप्ता, जिला कलक्टर श्री गिरिराज सिंह कुशवाहा, पुलिस अधीक्षक श्री अंशुमन भोमिया, स्टेशन कमान्डर एयरफोर्स स्टेशन जैसलमेर ग्रुप केप्टन श्री राजीव रंजन, नगरपालिकाध्यक्ष श्री अशोक तंवर, अतिरिक्त जिला कलक्टर बलदेव सिंह उज्जवल के साथ ही मेला व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारीगण एवं भारी संख्या में देशीविदेशी सैलानी उपस्थित थे।
पणिहारी मटका रेस ने सभी दर्शकों को किया मोहित
मरु महोत्सव के दूसरे दिन पणिहारी मटका रेस प्रतियोगिता से देशीविदेशी महिलाएँ यहां की पणिहारी पेयजल सँस्कृति से रूबरू हुई। पणिहारी मटका रेस में महिलाओं ने दस मीटर पर रखी ई़ाणी को अपने सिर पर रख कर पानी से भरी हुई मटकी को उठाया एवं आगे के लिये दौड़ लगाई। शहरी संस्कृति की महिलाओं के साथ ही विदेशी महिलाऍ भी इसमें शामिल हुई।
पणिहारी मटका रेस में 19 महिलाओं ने भाग लिया। जिसमें ठेठ ग्रामीण परिवेश की बालिका शीला विश्नोई तेज दौड़ती हुई सबसे पहले पहुँची। उसके बाद दूसरे नम्बर पर मीरा मोयल एवं तीसरे नम्बर पर मिस रीना रही। मटका रेस में दौड़ती हुई महिलाऍं जहां पानी से भीग गई वहीं कई महिलाऍ मटका नहीं उठा सकीं। इस पणिहारी रेस को देख कर दर्शकगण अपनी हँसी नहीं रोक सके।
विदेशी मेहमानों ने रस्साकसी में मारी बाजी
देदानसर मैदान में आयोजित भारतीय एवं विदेशी पुरुषों तथा महिलाओं की रस्साकसी भी बहुत ही रोचक एवं आकर्षण का केन्द्र रही। इस बार दोनों वर्ग की प्रतियोगिताओं विदेशी मेहमानों ने बाजी मारी।
पुरुष व महिला रस्साकस्सी प्रतियोगिता में विदेशी पुरुषों एवं महिलाओं ने अपने दमखम का जोर लगा कर लगातार दोनों राऊण्ड में भारतीय मेजबानों को अपनी और खींच कर विजयश्री हासिल की। विदेशी महिलाऍं इस जीत की खुशी से झूम उठी।
ऊँटों के श्रृंगार से रूबरू हुए दर्शक
मरु महोत्सव में गुरुवार को ऊँट श्रृंगार प्रतियोगिता भी बहुत ही आकर्षण का केन्द्र रही एवं दर्शक ऊँट के श्रृंगार से रूबरू हुए। इस प्रतियोगिता में 5 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। ऊँंटों को मोरी, गोरबन्ध, कन्ठमाल, लूम, परची, पिलाण, तंग, मोड़, पायल, घूघरा, पूँछ बंधनी इत्यादि श्रृंगारों से ऊँटों को सजाया और उन पर सजेधजे सवार थे।
ऊँंट श्रृंगार प्रतियोगिता के निर्णायक एयर मार्शल राजवीर, रेल्वे आई.जी गोपाल कृष्ण गुप्ता तथा डॉ. शालिनी गुप्ता ने श्रृंगारित ऊँंट को बारीकी से जाँच परख कर होटल पैराडाईज के श्री मीरेखां पतंग द्वितीय ऊँट को प्रथम स्थान पर रखा। इसमें द्वितीय स्थान पर के.के ट्रेवल्स के श्री गिरधरराम का तथा पैराडाईज का ही फतनखां का जॉनी ऊँट तृतीय स्थान पर रहा।
ऊंट की मंथर चाल से दर्शक हुए अभिभूत
शानए-मरूधरा प्रतियोगिता भी रेगिस्तानी जहाज के नाम रही। इसमें 6 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें प्रति प्रतियोगी को मात्र कच्छीबनियान धारण किए हुए उन्हें निर्धारित 100 मीटर की दूरी तय करनी थी। ऊँट सवार ने निर्धारित दूरी पर रखे जूते पहने अपना टेवटा बांधा तथा कुर्ता पहना एवं उसके बाद साफा बांध कर ऊंट पर गद्दी एवं पिलाणा जमा कर उसे तंग से बांध कर मंथर चाल से पहुँचा। यह नजारा इतना मनोहारी और हास्यप्रधान रहा था कि दर्शक हंसहंस का लोटपोट हो गए। इसमें मानाराम का ऊंट सबसे पहले पहुॅचा एवं प्रथम स्थान पर रहा। इसमें चैनाराम द्वितीय एवं बिसनाराम तृतीय स्थान पर रहे।
कैमल पोलो मैच में ऊंटों ने निभाया पूरा साथ, सीमा सुरक्षा बल ने 20 से जीता मैच
कैमल पोलो संघ इण्डिया एवं सीमा सुरक्षा बल की टीमों के मध्य खेले गए कैमल पोलो मैच में अनबोल पशु ऊँट ने पोलो खिलाड़ियों को पूरा साथ दिया। इस पोलो मैच में सीमा सुरक्षा बल की टीम ने 2 गोल दाग कर विजयश्री हासिल की एवं कैमल पोलो एसोसियेशन की टीम को पराजित किया। ऊँट पर सवार पोलो खिलाड़ियों ने बड़ी स्टीक के सहारे अच्छा प्रदर्शन किया।
--000--
प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया पुरस्कृत
विजेताउप विजेता टीमों को शील्ड प्रदान की
जैसलमेर,17 फरवरी। मरु महोत्सव के दूसरे दिवस गुरुवार को देदानसर मैदान में आयोजित हुई विविध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
ऊँट श्रृंगार प्रतियोगिता के प्रथम विजेता श्री मीराखां ( पैराडाईज ), द्वितीय विजेता श्री गिरधर राम ( के.के.टेवल्स ) तथा तृतीय विजेता फतनखां ( पैराडाईज ) को जिला कलक्टर श्री गिरिराज सिंह कुशवाहा ने पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए। इसी प्रकार शानए-मरूधरा प्रतियोगिता में प्रथम विजेता रहे मानाराम, द्वितीय विजेता चैनाराम एवं तृतीय विजेता विशनाराम को पुलिस अधीक्षक श्री अंशुमन भोमिया ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
रस्साकस्सी प्रतियोगिता के महिला टीम विजेता को श्रीमती कुशवाहा ने तथा पुरुष विजेता टीम को गु्रप कैप्टन राजीव रंजन ने स्मृति चिन्ह प्रदान किए। पणिहारी मटका रेस में प्रथम विजेता शीला विश्नोई, द्वितीय विजेता मीरा मोयल एवं तृतीय विजेता मिस रीना को जिला कलक्टर श्री कुशवाहा ने तथा कैमल पोलो मैंच की विजेता टीम सीमा सुरक्षा बल के कप्तान को जिला कलक्टर ने शील्ड प्रदान की एवं उप विजेता टीम कैमल पोलो एसोसिएशन के कप्तान को नगरपालिकाध्यक्ष श्री अशोक तंवर ने शील्ड प्रदान की।