राजकीय अस्पताल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
राजकीय अस्पताल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 8 अप्रैल 2013

अस्पताल प्रशासन की लापरवाही मासूम बच्चे की अंगुली काट डाली

अस्पताल प्रशासन की लापरवाही मासूम बच्चे की अंगुली काट डाली

लापरवाही पर पर्दा डालने का प्रयास दोषी कार्मिक को हटाया

बाड़मेर राजकीय अस्पताल बाड़मेर में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही का दर्दनाक नमूना सोमवार को सामने आया .अस्पताल के एक मेल नर्स ने एक नौ माह के मासूम बच्चे की अगुली काट डाली .जब अस्पताल प्रशासन को घटना की जानकारी मिली तो मामले को रफादफा करने के लिए बच्चे के परिजनों पर दबाव बनाना शुरू किया .जानकारी के अनुसार राजकीय अस्पताल में दो रोज पूर्व नौ माह के एक मासूम को उपचार के लिए शिशु रोग वार्ड भारती कराया था दो दिन के उपचार के बाद मासूम बच्चे के इन्त्रोगेत हाथ से निकला जाना था जिसके लिए अस्पताल के एक मेल नर्स द्वारा बच्चे के हाथ से इन्त्रोगत निकला जा रहा था मेल नर्स की लापरवाही के चलते केंची मासूम के अंगुली को दर्दनाक तरीके से अलग कर दी .परिजनों ने जैम शिशु रोग विशेषग्य और प्रमुख चिकित्सा अधिकारी राम किशोर माहेश्वरी को सूचना दी तो उन्होंने मामले को दबाने के लिए परिजनों पर दबाव बनाने का प्रयास किया तो परिजनों ने हंगामा कर दिया .परिजनों ने बाड़मेर सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दी पर पुलिस मामला दर्ज करने में आनाकानी कर रही हें .अस्पताल प्रशसन येन केन प्रकरण मामले को रफा दफा करने के लिए घोड़े दौड़ा रहे हें ,समाचार लिखे जाने तक परिजन अस्पताल प्रशसन से दोषी कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे थे .इधर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी राम किशोर महेश्वरी ने बताया की बच्चे के परिजन उपचार के दौरान डिस्चार्ज की मांग कर रहे थे ,उनकी जल्दबाजी के कारन नर्सिंग स्टाफ की जगह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बद्री ने इन्त्रोगेत निकालने के दौरान लापरवाही बरतते हुए मासूम की अंगुली काट दी इसे घोर लापरवाही मानते हुए कार्मिक को तत्काल प्रभाव से हटा दिया तथा उसके निलंबन के लिए विभाग के उच्च अधिकारियो को लिख दिया हें ,साथ ही मामले की जांच के आदेश दे दिए हें ,उन्होंने बताया की किसी भी स्तर पर मामले को दबाया नहीं जायेगा ,दोषी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी .

--