बाड़मेर। मालाणी की जनता करे पुकार मुहीम हुई तेज , सोशियल साइड्स के साथ अब शहर भर में लगे पोस्टर- बैनर, मुहीम को मिल रहा अपार जन समर्थन
रिपोर्ट :- छगन सिंह चौहान / बाड़मेर
बाड़मेर। बाड़मेर जिला रेल सुविधाओ के हिसाब से काफी पिछड़ा हुआ है। जिला मुख्यालय बाड़मेर से महज एक - दो गाड़िया राजधानी जयपुर के लिए है। साथ ही जिले को मुम्बई से जोडने के लिए एक भी सीधी रेल सुविधा नही है। बाड़मेर जिले के हजारो प्रवासी लोग व व्यापारी गुजरात के अहमदाबाद , सूरत , मुम्बई सहित समूचे महाराष्ट्र मे निवास करते है। इससे हरदम व्यापारियों, स्थानीय व प्रवासी लोगो का आना-जाना लगा रहता है। बाड़मेर से सीधी रेल सेवा नहीं होने की वजह से प्रतिदिन सैकड़ो लोगो को जान जोखिम में डालकर इतना लम्बा सफर निजी बसों में करने को मजबूर है। तो वही महिला यात्रियों को भी सफर के दौरान काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।
मालाणी की जनता करे पुकारे के नाम से मुहीम हुई शुरू
बाड़मेर- मुंबई के बीच ट्रेन चलाने की मांग को लेकर पिछले काफी दिनों से लोगो ने " मालाणी की जनता करे पुकार " के नाम से फेसबुक , व्हाट्सएप्प , यूट्यूब सहित कई सोशियल नेटवर्किंग साइट्स पर मुहिम छेड दी है, जिसे अपार जनसमर्थन मिल रहा है और लगातार लोग इस मुहिम से जुड़कर केंद्र एवं राज्य सरकार से बाड़मेर से मुंबई सीधी रेल सेवा शुरू करने की करने की माँग कर रहे है । यहाँ के बाशिन्दों ने मालाणी की जनता करे पुकार के नाम से शुरू की गई मुहीम को तेज करते हुए सोशल नेटवर्किंग साइट्स के साथ साथ अब जिले भर में पोस्टर- बैनरों के माध्यम से अभियान शुरू कर दिया है।
रिपोर्ट :- छगन सिंह चौहान / बाड़मेर
बाड़मेर। बाड़मेर जिला रेल सुविधाओ के हिसाब से काफी पिछड़ा हुआ है। जिला मुख्यालय बाड़मेर से महज एक - दो गाड़िया राजधानी जयपुर के लिए है। साथ ही जिले को मुम्बई से जोडने के लिए एक भी सीधी रेल सुविधा नही है। बाड़मेर जिले के हजारो प्रवासी लोग व व्यापारी गुजरात के अहमदाबाद , सूरत , मुम्बई सहित समूचे महाराष्ट्र मे निवास करते है। इससे हरदम व्यापारियों, स्थानीय व प्रवासी लोगो का आना-जाना लगा रहता है। बाड़मेर से सीधी रेल सेवा नहीं होने की वजह से प्रतिदिन सैकड़ो लोगो को जान जोखिम में डालकर इतना लम्बा सफर निजी बसों में करने को मजबूर है। तो वही महिला यात्रियों को भी सफर के दौरान काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।
केंद्र ने वर्ष 2016 के रेल बजट में जैसलमेर - बाड़मेर - भाभर रेल परियोजना की घोषणा की थी। बजट में घोषणा के बाद नेताओं ने रेल लाइन को लेकर खूब वाहवाही लूटी थी लेकिन जनप्रतिनिधियो के द्वारा लगातार पैरवी नहीं किये जाने की वजह से ये घोषणा फिलहाल महज कागजों तक सीमित रह गई। लोगो का कहना है की रेल बजट में घोषणा के तीन वर्षो बाद भी ये रेल परियोजना महज कागजों तक सीमित है तो ना जाने कब इस परियोजना कार्य शुभारंभ और ना जाने कब पूरा होगा। इसलिए बाड़मेर से वाया बायतु , बालोतरा, समदड़ी , जालौर ,डीसा , पालनपुर , अहमदाबाद , सूरत होते हुए मुम्बई तक रेल सेवा शुरू कर दी जाये। जिससे स्थानीय व प्रवासी लोगो को आवागमन मे सुविधाये मिल जायेगी। वही व्यापार, रिफाइनरी , चिकित्सा के लिहाज से उतकृष्ट रेल सेवा साबित होगी।
मालाणी की जनता करे पुकारे के नाम से मुहीम हुई शुरू
बाड़मेर- मुंबई के बीच ट्रेन चलाने की मांग को लेकर पिछले काफी दिनों से लोगो ने " मालाणी की जनता करे पुकार " के नाम से फेसबुक , व्हाट्सएप्प , यूट्यूब सहित कई सोशियल नेटवर्किंग साइट्स पर मुहिम छेड दी है, जिसे अपार जनसमर्थन मिल रहा है और लगातार लोग इस मुहिम से जुड़कर केंद्र एवं राज्य सरकार से बाड़मेर से मुंबई सीधी रेल सेवा शुरू करने की करने की माँग कर रहे है । यहाँ के बाशिन्दों ने मालाणी की जनता करे पुकार के नाम से शुरू की गई मुहीम को तेज करते हुए सोशल नेटवर्किंग साइट्स के साथ साथ अब जिले भर में पोस्टर- बैनरों के माध्यम से अभियान शुरू कर दिया है।
घरो व दुकानो पर लगे पोस्टर - बैनर
सोमवार को शहर के कई दुकानों और घरो से बाहर ' मालाणी की जनता करे पुकारे ' के नाम पोस्टर लगे दिखे। वही बताया जा रहा है की आगामी कुछ दिनों ये पोस्टर जिलेभर के तमाम दुकानों , बाजारों और घरो में लगे नजर आएंगे। लोगो को उम्मीद है की केंद्र एवं राज्य सरकार लोगो को भावनाओ को ध्यान में रखते हुए आगामी लोकसभा चुनावो से पहले बाड़मेर से मुंबई रेल सेवा शुरू करने की सौगात देंगे।