कोरोना पॉजिटिव लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कोरोना पॉजिटिव लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 10 अगस्त 2020

बाड़मेर में इक्यावन कोरोना पॉजिटिव मामले

बाड़मेर में इक्यावन कोरोना पॉजिटिव मामले 

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में सोमवार को एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव के इक्यावन मामले सामने आये हैं,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि कोरोना महामारी (covid-19) के तहत 9 अगस्त 2020 रविवार सायकालीन बाद राजकीय चिकित्सालय बाडमेर की सैम्पल जांच रिपोर्ट में पोजिटिव केस 24 आये है। पोजिटिव केस ग्राम बिसुखुरद से 7,सोनडी 3, धोरीमना 3, mei company barmer 3, चाडो की ढाणी 2, सिणधरी चारणान,देवनगर (भेडाना),गालानाडी, 1-1 केस है। बाडमेर शहर मे रामनगर, अग्रवाल मोहल्ला,सरदार पुरा 1-1पोजिटिव केस है।सोमवार पातः राजकीय चिकित्सालय बाडमेर की सैम्पल जांच रिपोर्ट में पोजिटिव केस 8 है। पोजिटिव केस बाड़मेर शहर मे जिला कारागृह से 2 तथा मालियो की गली,लछमी नगर, सदर बाजार, ढाणी बाजार से 1-1पोजिटिव आये है। ग्राम जसाई,हिरकान का थान (मीठडा) से 1-1पोजिटिव केस है।सोमवार पातः राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा की सैम्पल जांच रिपोर्ट में पोजिटिव केस 17 है। पोजिटिव केस बालोतरा शहर से 15 आये है। ग्राम जसोल, अराबा उडो से 1-1पोजिटिव केस है।

शनिवार, 8 अगस्त 2020

बाड़मेर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी कोरोना पॉजिटिव

बाड़मेर  केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी कोरोना पॉजिटिव

बाड़मेर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी  कोरोना पॉजिटिव  पाए गए ,दिल्ली के एम्स में दिया था सेम्पल ,आज उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गयी ,इन दिनों कैलाश चौधरी बाड़मेर जैसलमेर के दौरे पर हैं ,कैलाश चौधरी के पॉजिटिव आने के बाद जैसलमेर बाड़मेर में हड़कंप मच गया ,इनके द्वारा जैसलमेर दौरा बीच में छोड़ एम्स जोधपुर में उपचार के लिए भर्ती हुए हैं ,


*

रविवार, 2 अगस्त 2020

बाड़मेर रविवार को अट्ठावन कोरोना पॉजिटिव आये

बाड़मेर रविवार को अट्ठावन कोरोना पॉजिटिव आये 

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में कोरोना का कहर जारी हैं ,रविवार को बाड़मेर में अट्ठावन कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये ,जिसमे 33 बाड़मेर और 25 बालोतरा उप खंड के हैं ,

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,  डॉ कमलेश चौधरी ने  बताया कि   2 अगस्त 2020 रविवार  को  पातः राजकीय  चिकित्सालय बाड़मेर कोविड 19 सैम्पल  जांच रिर्पोट में  49  निगेटिव  , 7 पोजिटिव, बकाया सैम्पल  0  हैं । पोजिटिव केस जिला अस्पताल बाड़मेर के चिकित्सक सहित नर्सिग कर्मचारी है। उन्होंने  ने  बताया कि   2 अगस्त 2020 रविवार  को  दोपहर  राजकीय  चिकित्सालय बाड़मेर कोविड 19 सैम्पल  जांच रिर्पोट में  39  निगेटिव  , 25 पोजिटिव, बकाया सैम्पल  5  हैं । पोजिटिव केस  बाड़मेर शहर 19 सहित ग्राम माडपुरा बरवाला,काऊ खेडा, छीतर का पार,बायतु, शिव, धोरीमना का 1-1 केस है।इसी तरह  चौधरी ने  बताया कि   2 अगस्त 2020 रविवार  को  सायकालीन राजकीय नाहटा  चिकित्सालय बालोतरा कोविड- 19 सैम्पल  जांच रिर्पोट में  28 निगेटिव  , 25 पोजिटिव, बकाया सैम्पल  शुन्य   हैं । पोजिटिव केस  बालोतरा शहर 22 सहित ग्राम जसोल, पचपदरा,  पाटोदी   का 1-1 केस है।एक पॉजिटिव देर शाम को आया  

शनिवार, 1 अगस्त 2020

जैसलमेर ,पोस्ट ऑफिस का लापरवाह इंस्पेक्टर आया कोरोना पॉजिटिव ,कुल चार पोस्ट ऑफिस कार्मिक आये पॉजिटिव

जैसलमेर ,पोस्ट ऑफिस का लापरवाह इंस्पेक्टर आया कोरोना पॉजिटिव ,कुल चार पोस्ट ऑफिस कार्मिक आये पॉजिटिव


जैसलमेर होम आईसोलेट कार्मिको को फोन कर जबरन बुलाकर पोस्ट ऑफिस को खोलने वाला इंस्पेक्टर शुक्रवार को रत आई मेडिकल जाँच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया ,इसके साथ कुल चार कार्मिक पोस्ट ऑफिस के कोरोना पॉजिटिव आये ,गौरतलब हे कुछ रोज पूर्व पोस्ट ऑफिस के दो कार्मिक पॉजिटिव आने के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने पोस्ट ऑफिस कुछ दिन बंद रखने को कहा था ,तथा पोस्ट ऑफिस कार्मिको को होम आईसोलेट क्र दिया था ,मगर एक दिन पोस्ट ऑफिस बंद रखने के बाद गुरुवार को इंस्पेक्टर ने कार्मिको को फोन करके ऑफिस जबरन बुलाया ,कार्मिको के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया ,इंस्पेक्टर ने कार्मिको को कहा की कोरोना वोरोना कुछ नहीं हे आप लोग ऑफिस आवो नहीं तो कार्यवाही भेजूंगा ,कार्मिको ने ऑफिस आना मुनासिब समझा ,अब इंस्पेक्टर की लापरवाही के चलते खुद इंपेक्टर पॉजिटिव आया ही साथ तीन अन्य कार्मिक भी पॉजिटिव  आये।

------------------------------------------------------------



बुधवार, 29 जुलाई 2020

बाडमेर जिले में कोरोना पॉजिटिव की धमचक ,तैंतीस पॉजिटिव आये

बाडमेर जिले में  कोरोना पॉजिटिव की धमचक ,तैंतीस पॉजिटिव आये

बाड़मेर। सरहदी जिले बाड़मेर  कोरोना संक्रमण की धमचक जारी हैं ,बुधवार प्रातः आई मेडिकल रिपोर्ट में जिले में तैंतीस  नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये ,बाड़मेर में पच्चीस और बालोतरा उप खंड में आठ पॉजिटिव मामले आये ,पी एम ओ डॉ बी एल मसूरिया ने बताया की राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर की आज प्रातः कालीन रिपोर्ट में 56 पेंडिंग सैंपल की रिपोर्ट में से 31 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। वहीं पोजिटिव की संख्या 25 है। जो कि 02 चौहटन, 02 पनघट रोड़, 07 गायत्री चोक, 05 मेगा उत्तरलाई, 01 थुंबली, 01 गडरा रोड़, 02 ढाणी बाजार, 01 राय कोलॉनी, 01 राम नगर, 01 गूंगा, 02 काऊ खेड़ा कवास के है। बारमेर में मंगलवार को ५६ कोरोना पॉजिटिव आये थे ,डा. कमलेश चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाडमेर ने बताया कि आज   कोविड-19  राजकीय नाहटा  चिकित्सालय बाड़मेर  पातः कालीन जांच रिर्पोट में 13 निगेटिव  , 8 पोजिटिव हैं । पोजिटिव केस बालोतरा  शहर से 7 है तथा पचपदरा से 1 केस है।

शनिवार, 25 जुलाई 2020

बाड़मेर बी एस एफ़ के नो जवानो सहित 39 कोरोना पॉजिटिव मामले आये

बाड़मेर बी एस एफ़ के नो जवानो सहित 39 कोरोना पॉजिटिव मामले आये  

बाड़मेर। सरहदी बाड़मेर जिले में शनिवार को फिर  में कोरोना बम फूटा ,जिले में 39 कोरोना पॉजिटिव  सामने आये जिनमे जालीपा स्थित बी एस एफ के नो जवान भी शामिल हैं ,पी एम ओ डॉ बी एल मसूरिया ने जानकारी देते हुए बताया की राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर की आज प्रातः कालीन रिपोर्ट में 75 पेंडिंग सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसमें से 39 की रिपोर्ट  पोजिटिव प्राप्त हुई है। वहीं 36 सैंपल नेगेटिव पाए गए है।
इनमे से 09 जालीपा, 01 बैरियो का वास, 01 विशाला,  01 धोरीमन्ना, 07 हमीर पूरा, 01 जैन न्याती नोहरा के पास, 01 जैसलमेर रोड़, 01 जटियो का पुराना वास, 01 कवास, 01 कैलाश सरोवर होटल स्टेशन रोड़, 02 कल्याण पूरा, 01 कन्नोड पॉवर हाउस, 01 गांधी चौक थाना , 01 नागाणा, 01 लक्ष्मी पूरा, 04 महावीर नगर, 01 चार नम्बर स्कूल के पास, 01 थाना बायतु, 01 राय कॉलोनी, 01 राम नगर, 01 उत्तरलाई का व्यक्ति है।

------------------------------------------ 



गुरुवार, 23 जुलाई 2020

बाड़मेर। गुरुवार सुबह 14आये कोरोना पॉजिटिव

 बाड़मेर। गुरुवार सुबह 14आये कोरोना पॉजिटिव


बाड़मेर सरहदी बाड़मेर जिले में कोरोना संक्रमण तेज़ी से फ़ैल रहा हैं,गुरुवार सुबह जिले में 14 पॉजिटिव मामले सामने आये ,पी एम ओ डॉ बी एल मसूरिया ने बताया की राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर की आज प्रातः कालीन रिपोर्ट में 69 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसमें से 55 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। पोजिटिव की संख्या 14 है।

बाडमेर के इन इलाकों में आये पॉजिटिव*

01 कल्याणपुरा आशा पूर्णा टॉवर, 03 बेरीयो का वास, 01 चौहटन, 01 जोषियो का निचला वास, 01 गंगाई नगर, 01 हमीर पूरा, 01 कल्याण पूरा, 01 सोमेरसरा, 01 ऑफिसर कोलौनि, 03 सिणधरी.





बुधवार, 22 जुलाई 2020

बाड़मेर 36 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये

बाड़मेर 36  कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये


बाड़मेर सरहद्दी बाड़मेर जिले में कोरोना संक्रमितों की बाढ़ सी आ गयी ,बुधवार को प्रातःकालीन रिपोर्ट में बाड़मेर जिले से 15  मामले कोरोना पॉजिटिव के सामने आये हैः जबकि बालोतरा में 18 पॉजिटिव आये जिसमे 13 बालोतरा कस्बे और पांच ग्रामीण इलाको से  आये  । डा. कमलेश चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाडमेर ने बताया कि आज कोविड-19  जिला अस्पताल बाडमेर  की  प्रातः जांच रिर्पोट में 15 पोजिटिव  आये  । इसी तरह डा. कमलेश चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाड़मेर ने बताया कि   कोविड-19 राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा की प्रातः जांच रिपोर्ट में 18 पॉजिटिव । बालोतरा शहर से 15 पॉजिटिव केस है  तीन ग्रामीण क्षेत्रो से ,एक  रिपोर्ट में तीन पॉजिटिव बारमेर  से आये ,जिले में कुल 1077 पॉजिटिव  हो चुके हैं 

सोमवार, 20 जुलाई 2020

जैसलमेर - सोमवार को 612 रिपोर्ट प्राप्त, 10 पॉजिटिव व 602 जने नेगेटिव

जैसलमेर - सोमवार को 612 रिपोर्ट प्राप्त, 10 पॉजिटिव व 602 जने नेगेटिव

717 सेम्पल लेकर जांच के लिए भिजवाए

जैसलमेर, 20 जुलाई / जैसलमेर जिले से कोरोना जांच के लिए पूर्व में भिजवाए गए सेम्पल में से 612 जनों की जांच रिपोर्ट सोमवार को प्राप्त हुई। जिसमें 10 जने पॉजिटिव तथा 602 जनो की कोरोना जांच रिपोर्ट्स नेगेटिव आयी हैं। जिले से सोमवार शाम तक कुल 717 जनों के सेंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए गए हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आरंभ से लेकर अब तक जैसलमेर जिले में 22 हजार 308 सेंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए गए। इनमें 21 हजार 326 जनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें अब तक 142 पोजिटीव आए हैं तथा 21 हजार 184 जनों के सेंपल कोरोना जांच में नेगेटिव आए हैं।

---000---

अपडेट बाड़मेर 24 घंटे में पुलिसकर्मी सहित 117 कोरोना पॉजिटिव आये सामने

अपडेट बाड़मेर  24 घंटे में पुलिसकर्मी  सहित 117  कोरोना पॉजिटिव आये सामने  


बाड़मेर पश्चिमी सरहदी जिले बाड़मेर  कोरोना संक्रमण का रूद्र रूप शुरू हो गया,देर रात आई रिपोर्ट में 29 नए मामले आने के साथ जिले में 24  घंटे में कुल एक सौ एक कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आये ,रविवार रात को 72 मामले आये उसके बाद एक और रिपोर्ट में 29 मामले आये,सोमवार सुबह तीन पॉजिटिव आये पहली बार आंकड़ा सौ को पार कर गया ,सोमवार सुबह तीन पॉजिटिव केस सरहदी क्षेत्र गडरारोड के ग्रामीण इलाको से आये,इनके गागरिया  पुलिस चौकी का एक कार्मिक शामिल हैं ,13 मामले बालोतरा उपखण्ड के सोमवार सुबह आये ,जिनमे छह बालोतरा शहर और सात ग्रामीण क्षेत्रो से.चौबीस घंटे में  117  कोरोना पॉजिटिव केस आये

डॉ. कमलेश चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाडमेर ने बताया कि दिनांक 19.7.2020 को कोविड -19  जिला अस्पताल बाड़मेर की देर रात की जांच रिपोर्ट प्राप्त में कुल 68 नेगेटिव, 29 पॉजिटिव तथा पैन्डिग रिपोर्ट शून्य आई हैं ।   पॉजिटिव केस बाडमेर शहर से  13 है शेष 16 ग्रामीण एरिया के है। बाड़मेर शहर के अन्तर्गत गाँधी चौक, तनसिंह सर्किल व  कल्याणपुरा 2-2 तथा महावीर नगर, ढाणी बाजार, गंगाई नगर, शिव शक्ति धाम, लक्ष्मी पुरा, पुरानी सब्जी मण्डी,  रेलवे कुआं नं 3, से 1-1 केस है। इसके अलावा 6 भाडखा , 4 चौहटन,  2 L&T नागाना, बायतु,  सेड़वा, ढोक, गुड़ामालानी का 1--1 केस है।सोमवार सुबह बालोतरा में 13 पॉजिटिव केस सामने आये एक गुड़ामालानी।,दो केस रामसर क्षेत्र के हे ,झाडवा ,गागरिया पुलिस चौकी से ,कोरोना पाक सीमा पर दस्तक दे चूका आज

बाड़मेर देर रात 29 कोरोना पॉजिटिव आये ,12 घंटे में शतक

बाड़मेर देर रात 29 कोरोना पॉजिटिव आये ,12 घंटे में शतक 

बाड़मेर पश्चिमी सरहदी जिले बाड़मेर  कोरोना संक्रमण का रूद्र रूप शुरू हो गया,देर रात आई रिपोर्ट में 29 नए मामले आने के साथ जिले में 12 घंटे में कुल एक सौ एक कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आये ,रविवार रात को 72 मामले आये उसके बाद एक और रिपोर्ट में 29 मामले आये,पहली बार आंकड़ा सौ को पार कर गया ,

डॉ. कमलेश चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाडमेर ने बताया कि दिनांक 19.7.2020 को कोविड -19  जिला अस्पताल बाड़मेर की देर रात की जांच रिपोर्ट प्राप्त में कुल 68 नेगेटिव, 29 पॉजिटिव तथा पैन्डिग रिपोर्ट शून्य आई हैं ।   पॉजिटिव केस बाडमेर शहर से  13 है शेष 16 ग्रामीण एरिया के है। बाड़मेर शहर के अन्तर्गत गाँधी चौक, तनसिंह सर्किल व  कल्याणपुरा 2-2 तथा महावीर नगर, ढाणी बाजार, गंगाई नगर, शिव शक्ति धाम, लक्ष्मी पुरा, पुरानी सब्जी मण्डी,  रेलवे कुआं नं 3, से 1-1 केस है। इसके अलावा 6 भाडखा , 4 चौहटन,  2 L&T नागाना, बायतु,  सेड़वा, ढोक, गुड़ामालानी का 1--1 केस है।


रविवार, 19 जुलाई 2020

बाड़मेर जिले में रविवार शाम तक 72 पॉजिटिव मामले आये ,तीन की मौत

बाड़मेर जिले में रविवार शाम तक 72 पॉजिटिव मामले आये ,तीन की मौत

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में रविवार को एक बार फिर कोरोना का बम फूटा ,जिले में सत्तावन कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये, व्ही तीन कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गयी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश की रविवार को तीन रिपोर्ट में कुल सत्तावन पॉजिटिव मामले सामने आये ,उन्होंने बताया की बीस मामले बाड़मेर शहर तथा तीन मामले शहर से लगते गाँवो में आये ,तीन मामले सिणधरी ,इसी तरह बालोतरा उप खंड में रविवार को 46 छियालीस मामले सामने आये जिनमे ३३ बालोतरा शहर से और १३ ग्रामीण इलाको से हैं ,उन्होंने बताया की जिले में कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा हैं ,लोगो को एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में कुल 928 मामले हो गए हे अब,जिले में कुल आठ जनो की मौत कोरोना से हो गई ,

गुरुवार, 9 जुलाई 2020

बाड़मेर कोरोना पॉजिटिव का लगा अर्ध शतक ,

 बाड़मेर कोरोना पॉजिटिव का लगा अर्ध शतक ,

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में कोरोना संक्रमण तेज़ी से फ़ैल रहा हैं ,प्रशासन के प्रयास बार बार विफल हो रहे हैं ,गुरुवार को जिले का सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा दर्ज हुआ,आज आई तीन रिपोर्ट में कुल पचास कोरोना पॉजिटिव केस आये ,जिसमे बाड़मेर और बालोतरा उप खंड के ज्यादा केस हैं ,


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि   कोविड -19 की  गुरुवार को   साय कालीन राजकीय  चिकित्सालय बाडमेर  रिपोर्ट   मे 144  निगेटिव व 1   पोजिटिव  केस सेवनियाला गांव का आया है।इसी तरह कोविड -19 की गुरुवार  को   प्रातःकालीन राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा  रिपोर्ट   मे 55 निगेटिव व पोजिटिव  केस 15 आये है जिसमें  बालोतरा शहर 10 ,ईदराना,महिलावास,सिवाना, चानदेसरा,आसोतरा  का एक  -एक केस आया है।जिले मे  आज कोविड  - 19 के पोजिटिव  केस  कुल 50 आये  है।

सोमवार, 15 जून 2020

बाडमेर में दस नए कोरोना पॉजिटिव केस आये,राजकीय अस्पताल के डॉ गोरधन चौधरी हुए पॉजिटिव कुल 142 पहुंची संख्या,

बाडमेर  में दस नए कोरोना पॉजिटिव केस आये,राजकीय अस्पताल के डॉ गोरधन चौधरी हुए पॉजिटिव कुल 142 पहुंची संख्या,

*बाडमेर सीमावर्ती बाडमेर जिले में कोरोना का बूम जारी है ।आज प्रातःकालीन रिपोर्ट में आठ नए पॉजिटिव केस आये।।ये सभी सिवाना क्षेत्र के हैं।शाम की रिपोर्ट में बालोतरा से एक न्य केस सामने आया व्ही बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव का  वाले चिकित्सक डॉ गोरधन चौधरी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई ,डॉ की रिपोर्ट पॉजिटिव आने  अस्पताल में हड़कंप मच गया ,क्यूंकि चौधरी की ओ पी दी सबसे ज्यादा , उनके संपर्क में आये लोगो की तलाश की जा रही हैं ।बालोतरा में एक युवती पॉजिटिव आई हैं ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि आज कोविड -19 के कुल पोजिटिव केस 9 आये है जिसमे सभी बीसीएमओ सिवाना के एरीये के है । ग्राम मोखणडी के 5, सिलोर के 2 , रानीदेशीपुरा व 1 है। इनमे से 6 मेल व 3 फीमेल है।रविवार को जिले में छह सीमा सुरक्षा बल के जवानों सहित 11 नए पॉजिटिव आये थे।।दो दिन में इक्कीस नए केस सामने आए।।
  


गुरुवार, 4 जून 2020

बाड़मेर दो कोरोना पॉजिटिव मिले ,एक महावीर नगर दूसरा उत्तरलाई ,कुल हुए 105

बाड़मेर दो कोरोना पॉजिटिव मिले ,एक महावीर नगर दूसरा उत्तरलाई ,कुल हुए 105 


बाड़मेर कुछ दिनों के लिए काेराेना पॉजिटिव केस से राहत मिलने के बाद पिछले दो दिनों में पांच पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। बुधवार को बाड़मेर शहर के महावीर नगर व उत्तरलाई में कोरोना पॉजिटिव सामने आया है। इसी के साथ अब तक पॉजिटिव आने वाले रोगियों की संख्या 105 तक पहुंच गई है। जबकि बाड़मेर शहर में अब तक 10 रोगी सामने आ चुके है। इसमें दो एक्टिव है, बाकी 8 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जिले में ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 76 पहुंच गई है। अब 29 रोगी ही एक्टिव है। बुधवार को भी स्वास्थ्य विभाग ने 122 सैंपल लिए। इसी के साथ सैंपल का आंकड़ा 5959 तक पहुंच गया है।

महावीर नगर में पॉजिटिव केस आने के बाद बाड़मेर एसडीएम नीरज मिश्र, डब्ल्यूएचओ फील्ड मॉनिटर कमलेश चौधरी, सीएमएचओ डॉ. कमलेश चौधरी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस की ओर से पूरे इलाके को सील किया गया। एसडीएम ने कोरोना पॉजिटिव इलाके के एक किमी. में कर्फ्यू घोषित करते हुए पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया है। महावीर नगर इलाके में आमजन के लिए आवागमन पर पाबंदी लगा दी गई है। इसी तरह उत्तरलाई इलाके में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पॉजिटिव मरीज को कोविड सेंटर में शिफ्ट किया है। वहीं उसी इलाके में सेनेटाइजर छिड़काव और सर्वे शुरू किया।
ट्रेवल हिस्ट्री नहीं मिली फिर भी काेरोना पॉजिटिव

महावीर नगर में आए कोरोना पॉजिटिव युवक की कोई हिस्ट्री सामने नहीं आ रही है। झालावाड़ निवासी 34 वर्षीय युवक बाड़मेर में तेल क्षेत्र की कंपनी में काम करता है। पिछले दो माह से बाड़मेर में ही है, कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है, इसके बावजूद कोरोना सैंपल लिए जाने पर वो पॉजिटिव पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने रोगी को कोविड सेंटर में भर्ती किया है।

बुधवार, 3 जून 2020

बाड़मेर जिले में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, आंकड़ा 103

बाड़मेर जिले में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, आंकड़ा 103

बाड़मेर में दो दिन तक कोई पॉजिटिव केस नहीं आने के बाद मंगलवार को एक साथ जिले में चार  कोरोना पॉजिटिव मिले है। बाड़मेर शहर के सरदारपुरा में मां-बेटी तो समदड़ी स्टेशन में एक युवक और एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाए गए। ये चारो कोरोना पॉजिटिव मुंबई से आए थे। अब सैंपल जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हें कोविड सेंटर में शिफ्ट किया गया है। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 103 तक पहुंच गया है, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 75 पार पहुंच गई है। ऐसे में अब जिले में 28 रोगी एक्टिव है, जबकि 75 निगेटिव होने के साथ ही घर लौट चुके है। बाड़मेर शहर के सरदारपुरा में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एक किमी. के इलाके में प्रशासन ने कर्फ्यू घोषित कर दिया है।

बाड़मेर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े ने शतक छू लिया है। पिछले एक सप्ताह से पॉजिटिव केसों की रफ्तार थमी है, लेकिन अभी भी जिले भर से इक्के-दुक्के केस सामने आ रहे हैं। मंगलवार को बाड़मेर शहर के सरदारपुरा में मुंबई से आई मां-बेटी कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके बाद मोहल्ले में दहशत फैल गई। प्रशासन ने मां-बेटी को कोविड सेंटर में शिफ्ट किया है। सरदारपुरा इलाके में पुलिस फोर्स के साथ ही कर्फ्यू लगाकर बंद किया गया है। आमजन के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। एक किमी. इलाके में अब दुकानें और आवागमन बंद रहेगा। समदड़ी स्टेशन में 11 दिन पहले धारावी से आया युवक अब कोरोना पॉजिटिव आया है।

बाड़मेर जिले में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, आंकड़ा 103

22 मई को मुंबई से समदड़ी स्टेशन पहुंचे युवक का अब सैंपल लिए जाने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की अोर से मुंबई से आने के बाद अब तक सैंपल नहीं लिया गया था। 31 मई को सैंपल लेकर जांच के लिए 1 जून को बाड़मेर मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया। 2 जून को 40 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके अलावा एक महिला भी कोरोना संक्रमित निकली है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी मौके पर पहुंची।

 बाड़मेर जिला अनलॉक होने के साथ ही कुछ लोग लापरवाह हो गए है। मास्क तक नहीं लगा रहे हैं। जिले के सिवाना इलाके में भी निरीक्षण के दौरान ऐसे लोग मिले है। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना अनिवार्य है, नहीं तो कोरोना फिर से फैल सकता है। आमजन से अपील है कि आप इस तरह की लापरवाही नहीं करें, नहीं तो खुद के साथ दूसरे के स्वास्थ्य को भी खतरे में डाल रहे हैं। कई दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है, लोग सोशल डिस्पेंसिंग को भूल रहे है, ये लापरवाही जानलेवा है। आमजन सतर्क रहें, सोशल डिस्टेंसिंग रखे। -डाॅ. कमलेश चौधरी, सीएमएचओ।
मुंबई से रवाना होकर एक दिन पूर्व बाड़मेर पहुंचे एक ही परिवार के पांच सदस्यों में दो पॉजिटिव निकले है। पति-पत्नी व तीन बेटियों एक ही कार से मुंबई से रवाना होकर 1 जून को बाड़मेर पहुंचे थे। 2 को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पांचों के सैंपल लिए। इसमें 40 वर्षीय मां और 11 वर्षीय बेटी कोरोना पॉजिटिव पाई गई, जबकि पति और दो अन्य बेटियों के सैंपल निगेटिव आए हंै। मुंबई से आने के बाद स्वत: ही पांचों होम क्वारेंटाइन हो गए थे। दोनों पॉजिटिव को कोविड सेंटर में लाया गया है, वहीं संपर्क में आए पति और दो बेटियों को होम क्वारेंटाइन में रखा गया है।
सीएमएचओ: मास्क नहीं लगाना लापरवाही, सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी

शुक्रवार, 29 मई 2020

जैसलमेर - चार कोरोना पॉजिटिव आये ,9 जने स्वस्थ होकर लौटे अपने घर,

जैसलमेर -  चार कोरोना पॉजिटिव आये  ,9 जने स्वस्थ होकर लौटे अपने घर,जिला कलक्टर नमित मेहता ने कोरोना  जीती तीन साल की मासूम को चॉकलेट देकर किया घर विदा 

जैसलमेर, जैसलमेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के कोरोना संक्रमितों में से माहेश्वरी हॉस्पिटल कोरोना सेंटर में ईलाज के बाद नेगेटिव होने पर 9 जनों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर उन्हें अपने घरों के लिए रवाना किया गया।इन नो जनो में दो  मासूम बच्ची भी  कोरोना से जंग जीती, जिला कलेक्टर ने मासूम बालिका को स्नेह  चॉकलेट और उपहार देकर  घर विदा किया,इधर आज चार दिन की शांति के बाद आज चार कोरोना पॉजिटिव केस निकले ,ये चारो प्रवासी हैं ,खुहड़ी गांव के निवासी हैं ,इनको मिलकर  कोरोना पॉजिटिव की संख्या 72 हो गई ,

जिला कलक्टर नमित मेहता ने कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हुए लोगों से बातचीत की और स्वस्थ होने पर शुभकामनाएं देते हुए घर पहुंचने के बाद चिकित्साधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का पूरी तरह पालन करने की हिदायत दी।

जिला कलक्टर ने स्वस्थ होकर अपने परिवार के साथ घर लौट रही नन्हीं बच्ची को चॉकलेट दी और स्नेह जताया। जिला कलक्टर ने अन्य स्वस्थ हुए लोगों को आयुर्वेद विभाग द्वारा निर्धारित क्वाथ व औषधियों के पैकेट वितरित किए।

 सभी उपस्थितजनों से माहेश्वरी हॉस्पिटल से कोरोना को मात देकर स्वस्थ होकर घर लौट रहे व्यक्तियों को फूलमाला पहनायी और करतल ध्वनि से विदा किया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल ने बताया कि जिन 9 जनों को नेगेटिव आ जाने पर स्वस्थ होने से अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है, उनमें सिपला और कनोई के 3-3, मोहनगढ़ के 2 तथा रामा गांव का एक व्यक्ति शामिल है।





रविवार, 24 मई 2020

जैसलमेर में रविवार को चार कोरोना पॉजिटिव केस आये ,तीन नाचना ,एक सिप्ला से

 जैसलमेर में रविवार को चार कोरोना पॉजिटिव केस आये ,तीन नाचना ,एक सिप्ला से 

जैसलमेर सरहदी जैसलमेर जिले के ग्रामीण अंचलो में कोरोना का कहर जारी हैं ,रविवार को जैसलमेर में चार कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये ,इनमे तीन नाचना और एक सिपला गांव से हैं ,ये सभी प्रवासी हैं ,जो गत दिनों जैसलमेर आये थे ,जैसलमेर में अब कुल 68 पॉजिटिव केस हो गए जिनमे 36 केस रिकवर होकर अपने घरो को लौट गए ,



रविवार, 17 मई 2020

बाडमेर शहर में चौथा कोरोना पॉजिटिव गाँधी नगर में मिला , ,कुल इक्कीस हुए संक्रमित

बाडमेर शहर में चौथा कोरोना पॉजिटिव गाँधी नगर में मिला ,  ,कुल इक्कीस हुए संक्रमित


बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आज गाँधी कॉलोनी  निवासी एक व्यक्ति के नमूने की
जांच कोरोना पॉजिटिव आई है। पिछले दो दिनों में बाड़मेर शहर में यह चौथा
कोरोना पॉजिटिव है। अब तक बाड़मेर जिले में 21  कोरोना पोजिटिव आ चुके है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि इसको
राजकीय अस्पताल में आइशोलेट किया गया है। यह मुबई से आया था।बाडमेर शहर
की गाँधी नगर में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बाडमेर के अलर्ट उप खण्ड
अधिकारी नीरज मिश्र और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।गाँधी नगर में पूर्व में कोरोना मरीज मिल चूका हैं ,यहाँ प्रशासन ने कर्फ्यू लगा रखा हैं ।

व्ही रात्रि को इंदिरा कॉलोनो को रात में ही सेनेटाइज करने का कार्य आरंभ कर दिया।वही पूरे
इलाके में कर्फ्यू लगा दिया।लोगो की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया।करोना
संक्रमित व्यक्ति के कॉन्टेक्ट हिस्ट्री ट्रेस की जा रही है।उप खण्ड
अधिकारी मिश्र मौके पर पूरी सतर्कता के साथ कार्यवाही को अंजाम दे रहे
है.बाडमेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र सहित आला अधिकारी पहुंच इंदिरा
कॉलोनी इलाके को बैरिकेडिंग करवा कर नो मोबिलिटी जोन किया ,

-----------------------------------------




  

बाडमेर शहर में तीसरा कोरोना पॉजिटिव इंदिरा कॉलोनी से,कुल बीस हुए संक्रमित

बाडमेर शहर में तीसरा कोरोना पॉजिटिव इंदिरा कॉलोनी से,कुल बीस हुए संक्रमित


बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आज इंदिरा कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति के नमूने की
जांच कोरोना पॉजिटिव आई है। पिछले दो दिनों में बाड़मेर शहर में यह तीसरा
कोरोना पॉजिटिव है। अब तक बाड़मेर जिले में 20 कोरोना पोजिटिव आ चुके है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि इसको
राजकीय अस्पताल में आइशोलेट किया गया है। यह मुबई से आया था।बाडमेर शहर
की इंदिरा कॉलोनी में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बाडमेर के अलर्ट उप खण्ड
अधिकारी नीरज मिश्र और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।।इंदिरा
कॉलोनो को रात में ही सेनेटाइज करने का कार्य आरंभ कर दिया।वही पूरे
इलाके में कर्फ्यू लगा दिया।लोगो की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया।करोना
संक्रमित व्यक्ति के कॉन्टेक्ट हिस्ट्री ट्रेस की जा रही है।उप खण्ड
अधिकारी मिश्र मौके पर पूरी सतर्कता के साथ कार्यवाही को अंजाम दे रहे
है.बाडमेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र सहित आला अधिकारी पहुंच इंदिरा
कॉलोनी इलाके को बैरिकेडिंग करवा कर नो मोबिलिटी जोन किया ,