कोरोना वयरस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कोरोना वयरस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 24 मार्च 2020

बाड़मेर कोरोना संकट जरुरतमंदो के लिए भामाशाह आगे आये चौहान बंधुओं ने पांच लाख सुपुर्द किये

 बाड़मेर कोरोना संकट जरुरतमंदो के लिए भामाशाह आगे आये चौहान बंधुओं ने पांच लाख सुपुर्द किये





 बाड़मेर सरहदी बाड़मेरजिले में  कोरोना वयरस संकट से निपटने के लिए भामाशाह आगे आ रहे हैं ,मुख्यमंत्री के आर्थिक सहयोग के आह्वान पर भामाशाह स्व. तनसिंह जी चौहान के सुपुत्रों युवा उद्यमी श्री जोगेंद्रसिंह चौहान⁩ एवं राजेंद्रसिंह चौहान द्वारा COVID-19 राहत कोष में 500000.00(पाँच लाख रुपये) की सहायता राशि का चैक बाड़मेर ज़िला कलेक्टर   अंशदीप को सौंपा गया।इसके अलावा चौहान बंधुओं ने ज़िला प्रशासन को गरीब ज़रूरतमंद लोगों को राशन और आपातकालीन परिस्थिति में अपनी सभी होटल्स के कमरे आइसोलेशन वार्ड्स में परिवर्तित करने का भी आश्वासन दिया।वहीं भामाशाह   जालाराम थोरी ने 20 किलोग्राम गेंहू पैकेट के आटे से भरी गाडी मंगवाई और चल पड़े उन क्षेत्र में जंहा दिहाड़ी मजदूर रहते है एक ही आवाज से लोग घरों से निकले एक-एक आते रहे प्रत्येक को 20 किलो आटा और दो-दो किलो दाल के पैकेट वितरित किये गए, यह आंकड़ा जाकर 74 पर रुका।  करीबन 15 क्विंटल आटा और करीबन डेढ़ क्विंटल दाल का  वितरण किया गया ,