मिग 27 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मिग 27 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बुधवार, 13 फ़रवरी 2013
मिग गिरा, पायलट सुरक्षित
मिग गिरा, पायलट सुरक्षित
बांदरा में महेसाणी कुम्हारों की ढाणी के पास हुआ हादसा
कवास (बाड़मेर) उत्तरलाई एयर बेस पर मंगलवार दोपहर भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग 27 ग्राम पंचायत बांदरा में महेसाणी कुम्हारों की ढाणी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में पायलट सुरक्षित उतर गया। विमान इंजन में आग लगने से कुछ ही दूरी पर जाकर नीचे गिरा। एक मकान के समीप गिरने से मकान का एक हिस्सा भी ढह गया। एक बच्चे को इससे चोट लगी। हादसे के बाद आग बुझाने के लिए एयरफोर्स व केयर्न से फायर ब्रिगेड बुलाई गई। इधर, सूचना मिलते ही एयरफोर्स व पुलिस के अफसर मौके पर पहुंचे।
एयरफोर्स उतरलाई के स्टेशन कमांडर आशुतोष दीक्षित ने बताया कि मंगलवार दोपहर साढ़े तीन बजे एयरबेस उतरलाई से मिग 27 ने उड़ान भरी। स्टेशन से करीब चार किलोमीटर दूरी पर महेसाणी कुम्हारों की ढाणी के पास 3.45 बजे विमान में तकनीकी खराबी आ गई। जिसका अहसास होने पर पायलट रशिकांतसिंह पैराशूट से कूद गया। उसे किसी तरह की चोट नहीं आई। इंजन में आग लगने पर कुछ ही दूरी पर जाकर विमान नीचे गिरा। बाद में फायर ब्रिगेड बुलाकर आग पर काबू पा लिया। इधर, सूचना मिलते ही एसपी राहुल बारहट, कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरु, एडीएम अरूण पुरोहित, डीएसपी नाजिम अली, स्टेशन कमांडर समेत कई अधिकारी मय दल मौके पर पहुंचे। एयरफोर्स व केयर्न से बुलाई गई फायर ब्रिगेड से आग पर काबू पा लिया गया। वायुसेना के अधिकारियों ने इस दुर्घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इनक्वायरी के आदेश दिए हैं। शेष त्न पेज ४
..और टल गया बड़ा हादसा
महेसाणी कुम्हारों की ढाणी में जिस जगह मिग 27 दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वहां से महज दो किलोमीटर दूरी पर ही देश का सबसे बड़ा तेल उत्पादन एरिया एमपीटी नागाणा स्थित है। अगर विमान एमपीटी के आस पास गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
2011 में गिरा था मिग 21
एयरबेस उतरलाई में 7 अक्टूबर 2011 को भी लैंड करते समय तकनीकी खराब के चलते विमान कुछ ही दूरी पर जाकर गिरा था। इस दौरान पायलट अमित पैराशूट से कूद गया था।
मंगलवार, 12 फ़रवरी 2013
बाड़मेर में मिग 27 गिरा ,पायलेट की खोज जारी ,अधिकारी मौके पर हुए रवाना
बाड़मेर में मिग 27 गिरा ,पायलेट की खोज जारी ,अधिकारी मौके पर हुए रवाना
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में मंगलवार दोपहर बाद नियमित अभ्यास के दौरान मिग 27 नागाना गाँव के समीप गिर ,गया अभी तक पायलेट के बारे में जानकारी नहीं मिली ,हें पुलिस थाना नागना क्षेत्र में उत्तरलाई हवाई अड्डे से नियमित अभ्यास पर उड़ान भर रहे मिग 27 उत्तरलाई से दस किलोमीटर दूरी पर नागाना सरहद के समीप क्रेस हो गया ,इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ,सहित पुलिस दल मौके के लिए रवाना हो गया हें उत्तरलाई और जोधपुर वायुसेना के अधिकारी भी मौके के लिए रवाना हो गए हें ,विस्तृत आणि शेष हें
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में मंगलवार दोपहर बाद नियमित अभ्यास के दौरान मिग 27 नागाना गाँव के समीप गिर ,गया अभी तक पायलेट के बारे में जानकारी नहीं मिली ,हें पुलिस थाना नागना क्षेत्र में उत्तरलाई हवाई अड्डे से नियमित अभ्यास पर उड़ान भर रहे मिग 27 उत्तरलाई से दस किलोमीटर दूरी पर नागाना सरहद के समीप क्रेस हो गया ,इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ,सहित पुलिस दल मौके के लिए रवाना हो गया हें उत्तरलाई और जोधपुर वायुसेना के अधिकारी भी मौके के लिए रवाना हो गए हें ,विस्तृत आणि शेष हें
सदस्यता लें
संदेश (Atom)