शहीद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
शहीद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 30 सितंबर 2019

जैसलमेर दो वर्षीय पुत्र भूपेंद्र ने दी मुखाग्नि ,सैन्य सम्मान के साथ पंच तत्व में हुए विलीन














जैसलमेर तिरंगे में लिपटे राजेंद्र सिंह को अंतिम विदाई देने जन समूह उमड़ा  ,हर आंख नम ,

जैसलमेर दो वर्षीय पुत्र भूपेंद्र ने दी मुखाग्नि ,सैन्य सम्मान के साथ पंच तत्व में हुए विलीन 

जैसलमेर भारत के जम्मू कश्मीर में आंतकवादियो के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए राष्ट्रिय राइफल के नायक २७ वर्षीय राजेंद्र सिंह  भाटी का पार्थिव शरीर सोमवार प्रातः छह बजे वायुसेना जैसलमेर  से उनके पैतृत गांव मोहनगढ़ के लिए  सैन्य सम्मान के साथ रवाना की ,जैसलमेर शहर में शहीद के सम्मान में हज़ारो लोगों ने सड़क के दोनों किनारो खड़े होकर नायक पर पुष्पवर्षा कर श्रद्धांजलि दी ,राजेंद्रसिंह भाटी का पार्थिव शरीर मोहनगढ़ पहुंचा तो मोहनगढ़ में हज़ारो लोग अपने नायक को सम्मान देने पहुंचे ,मोहनगढ़ कस्बा दो दिन से पूर्ण राजेंद्र सिंह की शहादत पर उनके सम्मान में बंद हैं,तिरंगे में लिपटे राजेंद्र सिंह के शव को जब उनके घर के आंगन में उतारा तो हर आँख में आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे ,भारतीय सेना के जवानो ने पार्थिव शहरीर को पुरे सम्मान के साथ दर्शनार्थ रखा ,मातमी धुनों ने माहौल को मार्मिक और गमगीन  कर दिया,अपनेमाटी के लाल को अंतिम विदाई देने जैसलमेरवासियो का जन सैलाब मोहनगढ़ में उमड़ पड़ा ,मोहनगढ़ वासियों  के आंसू थम नहीं रहे. जब शहीद का  शव त‍िरंगे में ल‍िपट कर उनके घरपहुंचा  तो पत्थर द‍िलों के भी आंसू न‍िकल आए.राजेंद्र सिंह अमर रहे, जब तक सूरज चाँद रहेगा राजेंद्र सिंह तेरा नाम रहेगा जैसे गगनभेदी नारो से आज भारत पाक की सरहद गुंजायमान हो उठी ,


  शहीद नायक राजेंद्र सिंह  का पार्थिव शव सोमवार की सुबह मोहनगढ़ उनके घर पहुंचा. इस दौरान उनके घर में अंतिम दर्शन के ल‍िए जनसैलाब उमड़ पड़ा. इस दौरान उनकी बहादुर बेटे दो वर्षीय भूपेंद्र सिंह ने अपने पिता को सैल्यूट किया और एकटक देखता रहा . शहीद को केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ,विधायक रूपाराम धनदे ,जिला कलेक्टर नामित  मेहता ,पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग ,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,सभापति कविता कैलाश खत्री ,पूर्व सभापति अशोक तंवर सहित बड़ी तादाद में जन प्रतिनिधि सेना के अधिकारियो ,शहीद के परिजन ,प्रशासनिक अधिकारी और हज़ारो की तादाद में उमड़े जन समूह में शहीद को अंतिम विदाई दी , राजेंद्र सिंह अम्र रहे ,

बुधवार, 9 नवंबर 2016

बाड़मेर। जम्मू-कश्मीर में शहीद हुआ बाड़मेर का लाल

बाड़मेर। जम्मू-कश्मीर में शहीद हुआ बाड़मेर का लाल


बाड़मेर। जम्मू-कश्मीर में दहशतगर्दों से मुकाबला करते हुए बाड़मेर के बायतू उपखंड के शहर गांव का जवान शहीद हो गया। कश्मीर के पुंछ सेक्टर में तैनात बीएसएफ का जवान प्रेम चौधरी एलओसी पर तैनात था। एलओसी पर पाकिस्तान की गोलीबारी के चलते प्रेम चौधरी वीरगति को प्राप्त हो गए। प्रेम चौधरी के शहीद होने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई और लोगों ने शहीद के घर का रुख कर लिया है। प्रेम चौधरी का विवाह एक साल पहले ही हुआ था और उनके कोई संतान नहीं है। शहीद का शव गुरुवार को उतरलाई वायुसेना क्षेत्र पहुंचेगा।

son of barmer martyred on border - News in Hindi

शुक्रवार, 23 सितंबर 2016

बाड़मेर उड़ी के आतंकी हमले में शहीदों को नमन, पाक पर कड़ी जवाबी कार्रवाई की मांग



बाड़मेर उड़ी के आतंकी हमले में शहीदों को नमन, पाक पर कड़ी जवाबी कार्रवाई की मांग


पाक के नापाक इरादे का कड़ा विरोध, ग्रुप फॉर पीपुल्स की और से केंडल जला दी श्रद्धांजलि
आतंकी हमले में शहीद हुए 18 जवानों को ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर द्वारा गाँधी चौक में पास केंडल एवं मशाल जल कर श्रद्धांजलि दी गई। ग्रुप सदस्यो द्वारा कैंडल मार्च निकाली गई। शहीदों की याद में मौन भी रखा गया। इस दौरान ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने पाक के नापाक इरादों पर आक्रोश व्यक्त किया और इसके लिए पाक को मुंह तोड़ जवाब देने की बात कही।ग्रुप सदस्यो के साथ साथ बाड़मेर के आम नागरिको ने भी आगे आकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की ,ग्रामीण क्षेत्रो के लोग भी पाकिस्तान की हरकत से खासे आक्रोशित नज़र आये , ग्रुप फॉर पीपल्स बाड़मेर विंग सदस्यों जोगेंद्र सिंह चौहान , अमित बोहरा ,महेश पनपालिया,रमेश सिंह इंदा,रमेश कड़वासरा,रणवीर सिंह भादू,किशोर शर्मा , लक्ष्मीनारायण जोशी ,मदन बारूपाल,आदिल भाई,छगन सिंह चौहान,स्वरुप सिंह भाटी ,मगाराम माली ,हाकम सिंह भाटी,जसपाल सिंह डाभी,नरेन्द्र खत्री ,ललित छाजेड़ ,हितेश मूंदड़ा ,हिन्दू सिंह तामलोर ,नरेश माली , आदि सहित पुलिस विभाग के कई जवानो , पर्यटको एवं सीमा सुरक्षा बल के जवानो ने शहीदों को पुष्पांजलि कर दो मिनट के मौन के बाद मोमबत्ती जला श्रधान्जली अर्पित की ॥

सोमवार, 23 मई 2011

राजकीय सम्मान से शहीद की अंत्येष्टि गांव नूवां के शहीद राजेन्द्र सिंह का अंतिम संस्कार


 राजकीय सम्मान से शहीद की अंत्येष्टि
गांव नूवां के शहीद का अंतिम संस्कार

डीडवाना जम्मू कश्मीर में शहीद हुए डीडवाना तहसील के ग्राम नूवां के राजेन्द्र सिंह का रविवार को पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। शहीद की अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोगों ने शिरकत की। इस मौके पर कलेक्टर एसएस बिस्सा, जिला पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सत्येन्द्र शर्मा व विधायक रूपाराम डूडी ने भी शहीद को पुष्प चक्र अर्पित किए। गौरतलब है कि भारतीय सेना के 25 राजपूत रेजिमेंट के जांबाज सिपाही राजेन्द्र सिंह 19 मई को जम्मू कश्मीर के झंगड़ नोसेरा में अग्रिम मोर्चे पर फायर फाइटिंग में विस्फोट होने के दौरान शहीद हो गए थे।