लाॅकडाउन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
लाॅकडाउन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 4 मई 2020

लाॅकडाउन में फंसे श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री का संवेदनशील फैसला राज्य सरकार वहन करेगी उनके जाने का किराया

 

लाॅकडाउन में फंसे श्रमिकों के लिए 
मुख्यमंत्री का संवेदनशील फैसला
राज्य सरकार वहन करेगी उनके जाने का किराया

जयपुर, 4 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि लाॅकडाउन के कारण फंसे प्रवासी श्रमिक जो प्रदेष से बाहर अपने घर जाना चाह रहे हैं उनके जाने का किराया राज्य सरकार वहन करेगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार यह सुनिष्चित करेगी कि संकट की इस घड़ी में फंसे श्रमिकों को घर जाने के लिए यात्रा किराए का भुगतान स्वयं नहीं करना पड़े। ऐसे लोग जो अपने राज्य में रेल से जाना चाहते हैं, उनके रेलवे यात्रा किराये का भुगतान तथा सड़क मार्ग से जाने वालों को राजस्थान की सीमा तक बस से निशुल्क पहुंचाने की व्यवस्था भी राजस्थान सरकार करेगी।
श्री गहलोत सोमवार को वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के जरिए कोरोना संक्रमण रोकने के उपायों, लाॅकडाउन एवं प्रवासी श्रमिकों के आवागमन को लेकर नोडल अधिकारियों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों, जिला कलक्टरों-पुलिस अधीक्षकों, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने अपनी नई गाइडलाइन में अन्तर्राज्यीय आवागमन के लिए उन्हीं श्रमिकों और प्रवासियों को अनुमत किया है जो लाॅकडाउन के कारण अपने घर से दूर अन्य राज्यों में अटक गए हैं। जिला कलक्टर इस गाइडलाइन की पूरी तरह से पालना सुनिश्चित करें।
श्रमिकों को क्वारेंटाइन में रहना होगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासियों एवं श्रमिकों को आवश्यक रूप से क्वारेंटाइन में रहना होगा। जिन लोगों में खांसी, जुकाम एवं बुखार के लक्षण हैं, उन्हें संस्थागत क्वारेंटाइन में रखा जाए। अन्य व्यक्ति आवश्यक रूप से अपने घर में होम क्वारेंटाइन में रहें। जिला कलक्टर यह सुनिश्चित करें और इसमें किसी तरह की लापरवाही न हो।
इलाज से मना करने वाले निजी अस्पतालों पर हो सख्ती
श्री गहलोत ने निर्देश दिए कि ऐसे प्राइवेट हाॅस्पीटल्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें जो संकट की इस घड़ी में मरीजों का इलाज नहीं कर मानव सेवा के अपने नैतिक दायित्व का पालन नहीं कर रहे हैं। जिला कलक्टर ऐसे निजी अस्पतालों के खिलाफ शिकायतों पर कड़ी कार्रवाई करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि गैर कोविड रोगियों को उनके घर के नजदीक ही चिकित्सा सुविधा देने के लिए राज्य सरकार ने 428 मोबाइल ओपीडी वैन संचालित की हैं जिनका आमजन को लाभ मिल रहा है। श्री गहलोत ने गंभीर बीमारियों के मरीजों के उपचार के साथ-साथ संस्थागत प्रसव एवं टीकाकरण पर पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए।
निम्बाहेड़ा में रूथलेस कंटेनमेंट करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि भीलवाडा में जिस तरह रूथलेस कंटेनमेंट के कारण कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने में सफलता मिली है वही माॅडल चित्तौडगढ़ जिले के निम्बाहेडा में अपनाया जाए क्योंकि वहां एकाएक कई पाॅजिटिव केस सामने आये हैं। उन्होंने कहा कि यहां पूरी प्लानिंग के साथ कंटेनमेंट पर फोकस किया जाए। कफ्र्यू एरिया में इसका पालन सख्ती से कराया जाए और  सैंपल कलेक्षन की संख्या बढायी जाए।
यह सुनिष्चित किया जाए कि सैंपल टेस्टिंग के परिणाम में देरी नहीं हो और टेस्टिंग के लिए सैंपल उदयपुर की बजाय भीलवाडा भेजे जाएं। उन्होंने निम्बाहेडा एवं आस-पास के क्षेत्रों में घर-घर सर्वे एवं स्क्रीनिंग करने के निर्देष दिए।
जितनी जल्दी मिलेगी जांच रिपोर्ट संक्रमण रोकने में उतनी कामयाबी
श्री गहलोत ने जोधपुर में भी सैंपल टेस्टिंग रिजल्ट में तेजी लाने को कहा। उन्होंने कहा कि जांच के परिणाम जितने जल्दी आएंगे उतना ही संक्रमण रोकने में हमें कामयाबी मिलेगी। उन्होंने कहा कि जांच परिणाम आते ही पाॅजिटव व्यक्ति एवं उसके संपर्क में आये लोगों को क्वारनटाइन किया जाए।
लाॅकडाउन 3.0 की भी हो सख्ती से पालना
श्री गहलोत ने लाॅकडाउन 3.0 को लेकर कहा कि आमजन में यह संदेष जाए कि लाॅकडाउन अभी भी पूरी तरह से लागू है और कुछ आवष्यक वस्तुओं और सेवाओं को छोड़कर इसमें कोई ज्यादा ढील नहीं दी गई है। जरूरी नहीं होेने पर कोई अपने घरों से बाहर नहीं निकले। उन्होंने निर्देष दिए कि तीसरे चरण के लाॅकडाउन की भी सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाए। केन्द्र एवं राज्य की ओर से जारी गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं हो। इसके लिए लोगों को लगातार जागरूक किया जाए।
चिकित्सा मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेष में सोमवार से ई-संजीवनी प्लेटफार्म के माध्यम से टेलीमेडिसिन सुविधा शुरू हो गई है। इसमें प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक विषेषज्ञ चिकित्सकों से मरीज सलाह ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि संेपल टेस्टिंग की संख्या बढायी जाए और जिन लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं उनकी भी रेण्डम टेस्टिंग हो।
मुख्य सचिव श्री डीबी गुप्ता ने कहा कि जिला कलक्टर केन्द्र एवं राज्य सरकार की गाइडलाइन को फाॅलो करें। बाहर के जो लोग यहां षिविरों में रह रहे हैं उन्हें भेजने में प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कलक्टर्स से कहा कि लाॅकडाउन खत्म नहीं हुआ है, कुछ छूट दी गई हैं इसे ध्यान में रखते हुए संबंधित जिलों में इसकी पालना करवाएं।
अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह श्री राजीव स्वरूप ने बताया कि पूर्व की तरह ही प्रदेश में लाॅकडाउन के नियमांे की प्रभावी पालना सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने धारा 144 की पालना सही ढंग से कराने के निर्देष दिए।
अति. मुख्य सचिव उद्योग श्री सुबोध अग्रवाल ने कहा कि अन्य राज्यों तथा विभिन्न जिलों में प्रवासियों के आवागमन हेतु दिषा निर्देषों के अनुसार पास जारी किये जायेंगे तथा क्वारंटाइन एवं स्क्रीनिंग की पूर्ण पालना की जायेगी। फैक्ट्रियों एवं अन्य कार्यस्थलों पर सुरक्षा उपायों की समुचित पालना हो इसके लिए समय-समय पर निरीक्षण किया जाए। उन्होंने कहा कि अजमेर में अटके पष्चिम बंगाल के 1186 जायरीन सोमवार सुबह टेªन से रवाना हो गए।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक डाॅ. भूपेन्द्र सिंह, अति. मुख्य सचिव चिकित्सा श्री रोहित कुमार सिंह, प्रमुख सचिव सूचना प्रौद्योगिकी श्री अभय कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
----

शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देषन में अनूठी पहल

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देषन में अनूठी पहल

यातायात पुलिस द्वारा कोरोना वायरस के माॅडल को यातायात कर्मियो को पहनाकर पोकरण, रामदेवरा व लाठी में घूमकर घरों से ना निकालने की अपील

रामदेवरा व लाठी में प्रवासी श्रमिकों के बीच जाकर भी की समझाईष


जैसलमेर आमजन को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जिले को लाॅकडाउन किया गया है। उसके तहत शहर जैसलमेर में भी लाॅकडाउन होने के कारण आमजन को घरो में रहने की अपील करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ किरन कंग सिद्धू द्वारा अनूठी पहल करते हुए हेलमेट का उपयोग करते हुए उसके कोरोना माॅडल तैयार किये गये। जिसको अतिरिक् पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेष बैरवा व वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम के निर्देषन में कस्बा पोकरण में थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण सुरेन्द्रकुमार मय प्रभारी यातायात शाखा जैसलमेर निपु कपूराराम मय सउनि निष्चल केवलिया व प्रभारी यातायात शाखा पोकरण सवाईसिंह के नेतृत्व में हैड कानि. हरभज, सुमारखाॅ तथा कानि हापाराम  द्वारा धारण कर कस्बा पोकरण में गाॅधी चैक, जयनारायण व्यास सर्किल से मदरसा तक घूमकर आमजन में कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए स्वयं के घरो में रहने तथा लाॅकडाउन की पालना करने, आवष्यकता होने पर घरो से निकलने एवं वाहनों को उपयोग कम करने की अपील की गई तथा आमजन को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव करने के लिए घरो में जाने से पहले स्वयं के हाथ धोने, दूकानों एवं मेडिकल में जाने पर सोषल डिस्टेन्सिंग की पालना करने की समझाईष की गई। इसके साथ-साथ आमजन से अपील की गई कि वह घरो से कम से कम निकले। 



रामदेवरा व लाठी में प्रवासी श्रमिकों के बीच जाकर भी की समझाईष



इसके साथ-साथ जिले के पुलिस थाना रामदेवरा एवं लाठी में वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम के निर्देषन में थानाधिकारी पुलिस थाना रामदेवरा दलपतसिंह, प्रभारी यातायात शाखा जैसलमेर निपु कपूराराम मय सउनि निष्चल केवलिया व प्रभारी यातायात शाखा पोकरण सवाईसिंह एवं हैड कानि प्रवीणसिंह पुलिस थाना रामदेवरा के नेतृत्व में पुलिस थाना रामदेवरा के क्षेत्र में आये प्रवासी श्रमिकोे के बीच कोरोना वायरस के माॅडल दिखाकर श्रमिकों को कोरोना के संक्रमण के बारे में जानकारी दी गई तथा इससे अपने को बचाने लिए सोषल डिस्टेन्सिंग एवं अपने हाथों को हर समय साफ रखने की जानकारी दी गई।

    इसी कडी में थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी ओमप्रकाष के साथ टीम द्वारा पुलिस थाना लाठी के क्षेत्र में स्थित विधालय में प्रवासी श्रमिकों के बीच पहॅूच कर कोरोना के संक्रमण के बारे में जानकारी दी गई तथा इससे अपने को बचाने लिए सोषल डिस्टेन्सिंग के बारे में जानकारी दी गई।

जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अपील

जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर द्वारा जिलेवासियों से अपील की है कि सम्पूर्ण विष्व में कोरोना वायरस ने एक महामारी का रूप ले लिया है। जिसके बचाव का बस एक ही तरिका है वह है सम्पूर्ण लाॅकडाउन इसके अलावा ना कोई बचाव है ओर ना ही कोई ईलाज इसलिए आप समस्त लोग अपने घरो में रहे, सोषल डिस्टेन्सिंग की पालना करे। बाहर आवष्यक कार्यो के अलावा ना निकले। आवष्यक सामान अपने नजदीकी किराना की दूकानो से ले तथा वाहनों को उपयोग कम से कम करे। अपकी सावधानी से ही आपका बचाव है। इसलिए हर समय सावधानी बर्ते तथा अपना एवं अपने परिवार का ख्याल रखे। प्रषासन एवं पुलिस द्वारा की गई व्यवस्थाओं की पालना करे।



बाड़मेर लॉक डाउन की अवहेलना में १५ जने गिरफ्तार ,४४ वाहन जब्त

 बाड़मेर  लॉक डाउन की अवहेलना में १५ जने गिरफ्तार ,४४ वाहन जब्त 

लाॅकडाउन के दौरान अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर 105 वाहनो के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 23100 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया
44 वाहनो को किया जब्त

            बाड़मेर आनंद शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर पुलिस थाना धोरीमन्ना द्वारा 10, सिवाना द्वारा 7, पचपदरा व यातायात बाडमेर द्वारा 6-6, सदर द्वारा 4, नागाणा द्वारा 3, गिराब, कल्याणपुर द्वारा 2-2, बीजराड, सेडवा व गुडामालानी, कोतवाली द्वारा 1-1 वाहन सीज किये गये है। इस प्रकार जिले में आज कुल 44 वाहनो को सीज किया गया तथा कुल 105 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 23100 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई।

लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 15 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
            लाॅकडाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी का उल्लघंन करते पाये जाने पर 15  जनो  को धारा 151 सीआरपीसी के तहत विभिन थाना क्षेत्रो से गिरफ्तार किया गया, 

============================
  

सोमवार, 30 मार्च 2020

बाड़मेर लाॅकडाउन के दौरान 143 वाहनो के विरूद्व कार्यवाही 9600 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया

बाड़मेर लाॅकडाउन के दौरान 143 वाहनो के विरूद्व कार्यवाही  
 9600 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया

53 वाहनो को जब्त किया गया 

             श्री आनंद शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर पुलिस थाना धोरीमना द्वारा 20, कोतवाली द्वारा 10, ग्रामीण बाडमेर द्वारा 6, यातायात बालोतरा द्वारा 5, सदर व गिराब द्वारा 4-4, पचपदरा द्वारा 2 तथा नागाणा व गुड़ामालानी द्वारा 1-1 वाहन सीज किये गये है। इस प्रकार जिले में कुल 53 वाहनो को सीज किया गया तथा कुल 143 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 9600 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई।



लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 11 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

            लाॅकडाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी का उल्लघंन करते पाये जाने पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत निम्न व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया:-

पुलिस थाना बालोतरा:- 1. मांगीलाल पुत्र देवाराम जाति सालवी निवासी सोरनगर जिला चितौड़गढ 2. राजू पुत्र मांगीलाल जाति बावरी निवासी नीलम सिनेमा हाॅल के पीछे बालोतरा 3. लक्ष्मणराम पुत्र देवाराम जाति बावरी निवासी नीलम सिनेमा हाॅल के पीछे बालोतरा 4. तगाराम पुत्र किषनाराम निवासी गोल स्टेषन, पचपदरा 5. पप्पुराम पुत्र हराराम जाति भील निवासी थापण 6. सुरेष पुत्र किषनाराम जाति भील निवासी जैरला चैराया बालोतरा। 

पुलिस थाना नागाणा:- 1. नारायणराम पुत्र रामाराम जाति जाट निवासी हूडो की ढाणी बायतू 2. मोहनलाल पुत्र मगाराम जाति जाट निवासी हूडो की ढाणी बायतू।

पुलिस थाना पचपदरा:- 1. पारस पुत्र मदनलाल जाति ग्वारीया निवासी पचपदरा व 2. मोहम्मद सफीयान पुत्र युसूफ खां जाति मुसलमान निवासी मलसीहर जिला झुन्झूनू।

पुलिस थाना कोतवाली:- मांगीलाल पुत्र ठाकराराम जाति जाट निवासी आलाणियों की ढाणी, बांदरा।



शनिवार, 28 मार्च 2020

बाड़मेर लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 12 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

 बाड़मेर लाॅकडाउन के दौरान अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर 122 वाहनो के
विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 12850 रूपये का जुर्माना
वसुल किया गया,29 वाहनो को जब्त किया गया

             बाड़मेर आनंद शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी
देते हुए बताया कि जिले में दिनांक 28.03.20 को लॅाकडाउन के चलते एवं
धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते
हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते
हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर पुलिस थाना कोतवाली द्वारा 3, सदर
2, गिराब द्वारा 5, बालोतरा द्वारा 1, सिवाना द्वारा 3, धोरीमन्ना द्वारा
11, यातायात बाड़मेर द्वारा 3 व यातायात बालोतरा द्वारा 1 वाहन सीज किये
गये है। इस प्रकार जिले में कुल 29 वाहनो को सीज किया गया तथा कुल 122
वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत
12850 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई।

लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 12 व्यक्तियों को
किया गिरफ्तार
           बाड़मेर लाॅकडाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी का उल्लघंन करते
पाये जाने पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत निम्न व्यक्तियो को गिरफ्तार किया
गया:-
पुलिस थाना सेड़वा:- 1. रामजीवन पुत्र सुजाराम बिशनोई निवासी आलीसरो की
बस्ती सेडवा 2.मेगाराम पुत्र नैनाराम प्रजापत निवासी गगांसरा 3. उमरखां
पुत्र सिदिक खान मुसलमान निवासी बिजंराड 4. खमीशाखां पुत्र गुलाबखां
मुसलमान निवासी सेडवा 5. मजनाराम पुत्र पुनमाराम भील निवासी सेडवा
6.नजीरखान पुत्र लतीफखान मुसलमान निवासी सालारिया थाना सेडवा 7. शौकत
पुत्र अहमद खान मुसलमान निवासी सालारिया 8. अमोलखराम पुत्र खतुराम मेगवाल
निवासी सेडवा व 9. मांगीलाल पुत्र शकंराराम मेगवाल निवासी सेडवा।
पुलिस थाना पचपदरा:- 1. मोहन पुत्र शेराराम जाति कलबी निवासी थोब व 2.
अमराराम पुत्र शेराराम कलबी निवासी थोब।
पुलिस थाना गडरारोड:- महेन्द्रसिंह पुत्र पदमसिंह जाति राजपूत निवासी जैसिंधर गांव।