बाड़मेर अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किए गए गौरव गिल की कार से कुचलकर तीन लोगों की मौत
बाड़मेर अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किए गए गौरव गिल की कार से कुचलकर तीन लोगों की मौत हो गई है। इंडियन कार रेसर गौरव गिल जोधपुर में इंडियन कार रैली में कार रेसिंग कर रहे थे। ये हादसा शनिवार की सुबह कार्यक्रम की स्टेज से 32 किलोमीटर की दूरी पर हुआ है। हादसे के बाद आयोजकों ने इंडियन कार रैली का जोधपुर चरण रद कर दिया गया है।
हादसे वाली जगह पर किसी को भी जाने से मना किया गया है। वहीं, इस कार रैली का आयोजन करने वाले आयोजक पुलिस केस बताकर इस मामले में कुछ ज्यादा बोलने से बच रहे हैं। हादसे वाली जगह पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
कार रेसिंग से पहले ट्रैक पर बाइक चलाने वाले लोगों को इशारा कर दिया गया था कि वे ट्रैक से हट जाएं, लेकिन वे नहीं हटे। मरने वाले तीनों लोग एक बाइक पर सवार थे। इनमें से किसी भी शख्स ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। आसपास ज्यादा लोगों के होने के कारण हादसे वाली जगह पर बवाल ज्यादा बढ़ गया है।
यहां याच क्लब एफएमएससीआइ इंडियन नेशनल रैली चैंपियनशिप (आइएनआरसी) के तीसरे चरण में गौरव गिल एक बार फिर खिताब के लिए दावेदारी पेश कर रहे थे। जोधपुर में इस रैली को मैक्सपीरिएंस नाम दिया गया है, जिसमें गौरव गिल को चेन्नई में हुए राउंड-1 के विजेता डीन मैस्केरेनहस से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद थी।
बाड़मेर अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किए गए गौरव गिल की कार से कुचलकर तीन लोगों की मौत हो गई है। इंडियन कार रेसर गौरव गिल जोधपुर में इंडियन कार रैली में कार रेसिंग कर रहे थे। ये हादसा शनिवार की सुबह कार्यक्रम की स्टेज से 32 किलोमीटर की दूरी पर हुआ है। हादसे के बाद आयोजकों ने इंडियन कार रैली का जोधपुर चरण रद कर दिया गया है।
हादसे वाली जगह पर किसी को भी जाने से मना किया गया है। वहीं, इस कार रैली का आयोजन करने वाले आयोजक पुलिस केस बताकर इस मामले में कुछ ज्यादा बोलने से बच रहे हैं। हादसे वाली जगह पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
कार रेसिंग से पहले ट्रैक पर बाइक चलाने वाले लोगों को इशारा कर दिया गया था कि वे ट्रैक से हट जाएं, लेकिन वे नहीं हटे। मरने वाले तीनों लोग एक बाइक पर सवार थे। इनमें से किसी भी शख्स ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। आसपास ज्यादा लोगों के होने के कारण हादसे वाली जगह पर बवाल ज्यादा बढ़ गया है।
यहां याच क्लब एफएमएससीआइ इंडियन नेशनल रैली चैंपियनशिप (आइएनआरसी) के तीसरे चरण में गौरव गिल एक बार फिर खिताब के लिए दावेदारी पेश कर रहे थे। जोधपुर में इस रैली को मैक्सपीरिएंस नाम दिया गया है, जिसमें गौरव गिल को चेन्नई में हुए राउंड-1 के विजेता डीन मैस्केरेनहस से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद थी।