विशेष स्वच्छ नगर अभियान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
विशेष स्वच्छ नगर अभियान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 29 अक्टूबर 2016

बाड़मेर, विशेष स्वच्छ नगर अभियान स्वच्छता अभियान का असर महिलाओं पर ज्यादाः जाटोल



बाड़मेर, विशेष स्वच्छ नगर अभियान

स्वच्छता अभियान का असर महिलाओं पर ज्यादाः जाटोल


बाड़मेर, 28 अक्टूबर। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दो वर्ष पूर्व प्रारंभ किए गए भारत स्वच्छ अभियान के बाद आम जन मंे सामुदायिक स्वच्छता के प्रति जागरूकता आई है। खासकर महिलाएं स्वच्छता के प्रति जागरूक हुई है। यह बात पूर्व पार्षद एवं समाजसेवी छगनलाल जाटोल ने गु्रप फोर पीपुल्स बाड़मेर द्वारा नगर परिषद के तत्वावधान मंे धारा संस्थान, महिला मंडल बाड़मेर आगोर, कृष्णा संस्था, किरण सेवा संस्था तथा पुराना जटिया मौहल्ला विकास समिति के सहयोग से विशेष स्वच्छ नगर अभियान के तहत पुराना जटिया वास मंे महेश पब्लिक स्कूल के समीप आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान कही।

इस दौरान जाटोल ने कहा कि इंसान को अपनी सोच सकारात्मक रखकर राष्ट्रीय कार्यक्रमांे मंे अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। हमंे अपने मौहल्ले की सफाई स्वयं करने की आदत डालनी चाहिए। सभी ऐसा सोच कर कर्म करना आरंभ कर दे तो स्वच्छता अभियान सफल होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक चंदनसिंह भाटी ने कहा कि नगर परिषद द्वारा शहरी क्षेत्रांे मंे कचरा पाइंट बढाने की व्यवस्था की जा रही है। उन्हांेने कहा कि घर-घर कचरा संग्रहण के लिए टैक्सी की व्यवस्था की जा रही है। इससे महिलाआंे को पूरा सहयोग मिलेगा। इस अवसर पर महेश पनपालिया ने कहा कि शौच जाने के बाद अक्सर ग्रामीण क्षेत्रांे मंे लोग अपने हाथ एवं लोटा रेत से साफ करते है जो गलत है। रेत मंे वे बैक्टिरियां होते है जो बीमारियांे को बढावा देते है। उन्हांेने कहा कि ऐसा नहीं करें। साबून से हाथ धोना सही है। उन्होंने कहा कि घरांे मंे महिलाएं छोटी-छोटी बातांे को ध्यान रखकर स्वच्छता मंे अपना योगदान दे सकती है। इस दौरान रमेशसिंह इंदा ने कहा कि स्वच्छता अभियान के प्रति बाड़मेर शहर मंे जोरदार उत्साह देखा जा रहा है। जगह-जगह महिलाएं काफी तादाद मंे आगे आ रही है। उन्हांेने कहा कि घर का कचरा सड़क या नाली मंे फैंकने से महिलाएं परहेज करें। इस अवसर आदिल खान ने कहा कि पिछले एक माह मंे शहर मंे स्वच्छता के प्रति जागरूकता का अभियान सफलतापूर्वक गु्रप द्वारा संचालित की जा रही है। लोग इसे सकारात्मक ले रहे है। श्रमदान के लिए वार्डवासी आगे आ रहे है जो एक सकारात्मक सोच का आगाज है। समारोह को राजाराम, महेन्द्रसिंह तेजमालता, आसाराम, जमाल खान, सुरेश जाटव ने भी संबोधित किया। इस दौरान बड़ी तादाद मंे उपस्थित महिलाआंे को रमेशसिंह इंदा ने शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन चंदनसिंह भाटी ने किया। लोक कलाकार जमाल खान एंड पार्टी ने स्वच्छता गीत प्रस्तुत कर आमजन को प्रभावित किया।

बुधवार, 26 अक्टूबर 2016

बाड़मेर,विशेष स्वच्छ नगर अभियान घर का कचरा सड़क एवं नालियांे मंे नहीं डालेंः ढीढवाल

बाड़मेर,विशेष स्वच्छ नगर अभियान
घर का कचरा सड़क एवं नालियांे मंे नहीं डालेंः ढीढवाल



बाड़मेर, 26 अक्टूबर। सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक गु्रप फोर पीपुल्स बाड़मेर द्वारा नगर परिषद के तत्वावधान मंे धारा संस्थान, महिला मंडल बाड़मेर आगोर, किरण सेवा संस्थान, आचार्य मौहल्ला विकास समिति के सहयोग से विशेष स्वच्छता नगर अभियान के तहत वार्ड 6 मंे मेघवालांे का वास मंे विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। विशेष जागरूकता शिविर नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश ढीढवाल, पूर्व विकास अधिकारी केवलचंद बृजवाल, कैलाश आचार्य, महेश पनपालिया, रमेशसिंह इंदा के आतिथ्य मंे आयोजित हुआ।
अतिथियांे के स्वागत के साथ प्रारंभ हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश ढीढवाल ने कहा कि बाड़मेर शहर मंे स्वच्छता के लिए घर-घर कचरा संग्रहण योजना के तहत जल्दी ही टैक्सी सेवा प्रारंभ होगी। उन्हांेने महिलाआंे से आहवान किया कि वे घर का कचरा सड़क एवं नालियांे मंे नहीं डालंे। उन्हांेने कहा कि स्वच्छता अभियान शहर भर मंे चर्चा का विषय बना है। लोग सकारात्मक सोच के साथ अभियान से जुड़ रहे है। उन्हांेने गु्रप फोर पीपुल्स के प्रयासांे की सराहना करते हुए कहा कि यह उनके ही प्रयास है कि लोग नगर परिषद के प्रति सकारात्मक नजरिया अपना रहे है। इस अवसर पर केवलचंद बृजवाल ने कहा कि इंसान को कर्म करने मंे किसी प्रकार का संकोच नहीं रखना चाहिए। उन्हांेने कहा कि गली-मौहल्ले मंे सामूहिक रूप से मिलकर श्रमदान कर सफाई के साथ-साफ पेड़ पौधे भी लगाएं। उन्हांेने कहा कि हमंे नगर परिषद पर निर्भर रहने के बजाय शहर को साफ सुधरा रखने मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। शिक्षाविद देवेन्द्र कुमार मेघवाल ने कहा कि स्वच्छता जैसे राष्ट्रीय और सर्व जनहित मुददांे पर शहर के विभिन्न वार्डाें मंे गु्रप कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, उसकी जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है। उन्हांेने कहा कि गु्रप के साथ बाड़मेर की जनता खड़ी है। आप नेक कार्य करें, हम साथ है। कार्यक्रम को कार्यक्रम संयोजक चंदनसिंह भाटी, महेश पनपालिया, कैलाश आचार्य, हितेश मंूदड़ा, जमाल खान, पार्षद अर्जुनराम मेघवाल ने भी संबोधित करते हुए स्वच्छता संबंधित जानकारी दी। लोक कलाकार जमालखान एंड पार्टी ने स्वच्छता गीतांे के साथ कार्यक्रम मंे समां बांध दिया।

सोमवार, 24 अक्टूबर 2016

बाड़मेर,विशेष स्वच्छ नगर अभियान युवा आच्छो बाढ़ाणो अभियान से जुड़कर स्वच्छता की अलख जगाएंः दाधीच









बाड़मेर,विशेष स्वच्छ नगर अभियान

युवा आच्छो बाढ़ाणो अभियान से जुड़कर

स्वच्छता की अलख जगाएंः दाधीच


बाड़मेर, 24 अक्टूबर। विशेष स्वच्छ नगर अभियान के तहत आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का क्रम जारी है। अभियान के तहत गु्रप फोर पीपुल्स बाड़मेर, जिला प्रशासन और नगर परिषद बाड़मेर के तत्वावधान मंे धारा संस्थान, महिला मंडल बाड़मेर आगोर, कृष्णा संस्थान, किरण सेवा संस्थान, जय अंबे युवा गु्रप और हमीर पुरा मौहल्ला, विकास समिति के सहयोग से हमीरपुरा चौक मंे अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, तारातरा मठ के स्वामी नारायणपुरी,नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश ढीढवाल, हरचंद माली, मोहनलाल जैन, प्रकाश माली, रमेशसिंह इंदा और महेश पनपालिया के आतिथ्य मंे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। समारोह मंे मौहल्ला द्वारा अतिथियांे का माला और साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया। बड़ी तादाद मंे उपस्थित महिलाआंे ने जागरूकता अभियान को सार्थक कर दिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने कहा कि स्वच्छता जैसे मुददांे पर आधारित कार्यक्रमांे मंे महिलाआंे की बड़ी उपस्थिति इस अभियान को सार्थक कर रही है। उन्हांेने कहा कि महिलाएं अपना स्वच्छता संबंधित कार्य बखूबी करती है। पुरूषांे तथा युवाआंे को आगे आकर मौहल्ले मंे माह मंे दो बार श्रमदान का बीड़ा उठाना चाहिए। एक आदर्श प्रस्तुत करना चाहिए। स्वामी नारायणपुरी ने कहा कि हमीरपुरा मंे स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाया जाकर पूरे मौहल्ले मंे सामूहिक रूप से गु्रप फोर पीपुल्स के साथ मिलकर इसे साकार करेगा। उन्हांेने उपस्थित बड़ी तादाद मंे जनता को महात्मा मोहनपुरी के नाम पर पोलीथिन का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई। उन्हांेने कहा कि पोलीथिन का उपयोग अगर हम बंद कर दें तो गदंगी की आधी समस्या से यूं ही निजात मिल जाएगी। अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश ढीढवाल ने परिषद द्वारा संचालित स्वच्छ भारत अभियान योजना, एनयूएलएम की पूर्ण जानकारी दी। उन्हांेने आमजनता की ओर से बताई गई समस्याआंे के समाधान का भरोसा दिलाया।

इस अवसर कार्यक्रम संयोजक चंदनसिंह भाटी ने कहा कि आप मौहल्ले के लोग आगे आए,गु्रप आपके साथ मिलकर क्लीन बाड़मेर,ग्रीन बाड़मेर को चरितार्थ करेगा। प्रकाश माली ने कहा कि गु्रप हमारे सहयोग मंे आगे आए हम तन,मन,धन से साथ रहेंगे। महेश पनपालिया ने कहा कि महिलाआंे एवं पुरूषांे को समय को पहचानना होगा। आने वाले दिनांे मंे सफाईकर्मी नहीं मिलेंगे। रमेशसिंह इंदा ने कहा कि स्वच्छता जागरूकता को जिस तरह शहरवासियांे का समर्थन मिल रहा है इससे स्पष्ट है बाड़मेर के लोग नया करना चाहते है। मोहनलाल जैन ने हमीरपुरा की समस्याआंे को रखा तथा नगर परिषद से शीघ्र समाधान की मांग रखी तो वरिष्ठ नागरिक हरचंद माली ने नगर परिषद, गु्रप फोर पीपुल्स को स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाने पर साधुवाद दिया। इस अवसर पर आदिल भाई, छगनसिंह चौहान, जय अंबे युवा गु्रप के जगदीश परमार, अमरसिंह चौधरी, ललित छाजेड़, हितेश मूंदड़ा, चंदू खत्री,राजाराम, धीरज गोठी, जय परमार, पार्षद दीपक माली, दिनेश जैन, ठाकराराम मेघवाल, दयालचंद माली सहित वरिष्ठ लोग उपस्थित थे। नारी शक्ति के रूप मंे संतोष भार्गव ने आहवान किया कि नगर परिषद डस्टबीन उपलब्ध कराए, बाकी काम हम कर लेंगे। उन्हांेने मौहल्ले की समस्याआंे को सलीखे से देखा। कार्यक्रम के अंत मंे हरचंद माली ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन चंदनसिंह भाटी ने किया।

रविवार, 23 अक्टूबर 2016

बाड़मेर विशेष स्वच्छ नगर अभियान पहला सुख निरोगी काया ,इसके लिए स्वच्छता को आदत बनाना होगा। उज्जवल

विशेष स्वच्छ नगर अभियान

पहला सुख निरोगी काया ,इसके लिए स्वच्छता को आदत बनाना होगा। उज्जवल




बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर द्वारा नगर परिषद बाड़मेर के तत्वाधान में धारा संसथान ,महिला मण्डल आगोर ,कृष्ना संस्थान ,किरण सेवा संसथान ,बेरियो का बॉस मोहल्ला विकास समिति के सहयोग से विशेष स्वच्छ नगर अभियान के तहत बेरियो का बॉस में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ,पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्जवल,आयुक्त श्रवण विश्नोई ,पार्षद रोचामल सिंधी,वार्ड के सर्वाधिक बुजुर्ग व्यक्ति मोब्बतराम   माली ,यातायात प्रभारी आनंद कुमार ,मेजर पर्वत सिंह ,वीणा पनपालिया ,महेश पनपालिया ,आदिल भाई ,रमेश सिंह इंदा की ख़ास आतिथ्य में आयोजित किया गया ,बड़ी तादाद में उपस्थित मोहल्लेवासियो ने अतिथियों का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया ,लोककलाकार जमाल खान ने गणेश वंदना और केसरिया बालम गाकर सबको भावविभोर कर दिया ,
 कार्यक्रम को ठेठ राजस्थानी भाषा में संबोधित करते हुए पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्जवल ने कहा की “मनुष्य जाति के लिए साधारणतः स्वास्थ्य का पहला नियम यह है कि पहला सुख निरोगी काया निरोगी काया  है। निरोग शरीर में निर्विकार मन का वास होता है, यह एक स्वयं सिद्ध सत्य है। मन और शरीर के बीच अटूट सम्बन्ध है। अगर हमारे मन निर्विकार यानी निरोग हों, तो वे हर तरह से हिंसा से मुक्त हो जाए, फिर हमारे हाथों तंदुरूस्ती के नियमों का सहज भाव से पालन होने लगे और किसी तरह की खास कोशिश के बिना ही हमारे शरीर तन्दुरुस्त रहने लगे।”उन्होंने कहा की 2 अक्टूबर, 2014 को देश के प्रधानमंत्री ने जिस स्वच्छ भारत की परिकल्पना को देश के सामने रखा है, यह परिकल्पना वैसे नयी नहीं है लेकिन जिस अंदाज व मुस्तैदी के साथ इस बार भारत सरकार ने स्वच्छता के मसले को उठाया है, उसके परिणाम बहुत ही सार्थक दिख रहे हैं। उन्होंने कहा की हम अपनी मान्यताओ संस्कृति परम्पराओ को  आगे बढ़ जरूर रहे हैं मगर हमने नैतिकता खो दी ,हमारे संस्कार खो गए ,स्वच्छता हमारे संस्कारो में शामिल थी ,

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने कहा की  साफ-सफाई मानव स्वास्थ्य पर सीध असर डालती है। जिन बीमारियों के मामले ज्यादातर सामने आते हैं और जिनसे ज्यादा मौतें होती हैं, अगर उनके आंकड़ों पर गौर करें तो कहा जा सकता है कि शरीर की तथा परिवेश की वह अचूक मांग है जिसके माध्यम से न सिर्फ स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है बल्कि बीमारियों से लड़ने पर देश भर में हो रहा अरबों का सालाना खर्च बचाया जा सकता है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आनंद कुमार ने कहा की दुर्भाग्य पूर्ण हैं की हमे साफ़ सफाई के लिए अभियान चलने पद रहे हैं ,उन्होंने कहा की स्वच्छता हमारा नैतिक और सामाजिक दायित्व हैं ,जिसे हमे निभाकर देश के विकास में योगदान देना होगा ,पार्षद रोचामल ने वार्ड की समस्याओ और विकास कार्यो पर अपनी बात कही ,तो कार्यक्रम संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,महेश पनपालिया। वीणा पनपालिया ,आदिल भाई ,ने भी स्वच्छता पर अपनी बात राखी ,इस अवसर पर टीकमचंद राठी ,मुरलीधर वासु ,अमरचन्द सिंघल ,राजाराम ,छगन सिंह चौहान ,हितेश मूंदड़ा ,डॉ हरपाल सिंह राव ,जय परमार ,हितेश दवे ,धन्वंतरि दवे ,कालू माली ,जसपाल सिंह डाभी ,स्वरुप वासु ,रजनीश छंगाणी ,सहित मोजिज लोग उपस्थित थे ,बड़ी तादाद में महिलाए भी कार्यक्रम में मौजूद थी ,इस दौरान नन्ही बालिकाओ द्वारा समूह गान और बालको की तरफ से आकर्षक स्वच्छता नृत्य आयोजित कर वाह वाही लूटी। कार्यक्रम के अंत में रमेश सिंह इन्दा ने आभार व्यक्त किया ,कार्यक्रम का संचालन चन्दन सिंह भाटी ने किया 

बुधवार, 19 अक्टूबर 2016

बाड़मेर, विशेष स्वच्छ नगर अभियान स्वच्छता को अपनी आदत मंे शुमार करेंः त्रिभुवन









बाड़मेर, विशेष स्वच्छ नगर अभियान  स्वच्छता को अपनी आदत मंे शुमार करेंः त्रिभुवन
बाड़मेर, 19 अक्टूबर। सामाजिक सरोकार एवं नवाचार के प्रतीक गु्रप फोर पीपुल्स द्वारा जिला प्रशासन एवं नगर परिषद बाड़मेर के तत्वावधान मंे धारा संस्थान, महिला मंडल बाड़मेर आगोर, कृष्णा संस्थान, किरण सेवा संस्थान और लक्ष्मीपुरा मौहल्ला विकास समिति के सहयोग से विशेष स्वच्छ नगर अभियान के तहत लक्ष्मीपुरा मंे रावत त्रिभुवनसिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य, यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चैधरी की अध्यक्षता और तनसुख शर्मा, डा.लक्ष्मीनारायण जोशी, अधिशाषी अधिकारी ओमप्रकाश ढ़ीढवाल, पार्षद बादलसिंह दैया और कालू जांगिड़ के विशिष्ट आतिथ्य मंे आयोजित हुआ।

जागरूकता कार्यक्रम मंे स्वच्छता शपथ दिलाने के पश्चात संबोधित करते हुए रावत त्रिभुवनसिंह राठौड़ ने कहा कि स्वच्छता को अपनी आदत मंे शामिल करें ताकि घर के बच्चे भी आपसे प्रेरणा लेकर स्वच्छता को अपनाएं। डा.प्रियंका चैधरी ने कहा कि महिलाएं स्वच्छता के प्रति बड़ी जागरूक रहती है मगर थोड़ी सी लापरवाही के कारण किए कराए पर पानी फिर जाता है। उन्हांेने कहा कि कचरा साफ कर सड़क एवं नाली मंे डालने के बजाय कचरा संग्रहण स्थल पर डाले। उन्हांेने कहा कि हमारा मौहल्ला साफ सुथरा रहे, यह हमारी जवाबदेही है। इस दौरान डा.लक्ष्मीनारायण जोशी ने कहा कि स्वच्छता के बारे मंे बात करने के बजाय अपने से इसकी पालना की आदत डाले। अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश ढ़िढवाल ने कहा कि नगर परिषद व्यवस्थाआंे मंे सुधार कर रही है। पार्षद बादलसिंह दैया, कालू जांगिड़ ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम संयोजक चंदनसिंह भाटी ने कहा कि मौहल्ला समिति अपने-अपने मौहल्ले मंे श्रमदान कर स्वच्छता को अपनाएं।

डा.प्रियंका चैधरी का साफा पहनाकर किया सम्मानः अमुनन कार्यक्रमांे मंे महिला अतिथियांे का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया जाता है। मगर गु्रप फोर पीपुल्स के इस कार्यक्रम मंे बेटा-बेटी एक सम्मान और महिलाआंे को सम्मान अधिकार को चरितार्थ करते हुए थार की परंपरा का निर्वहन करते हुए यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चैधरी का साफा पहनाकर सम्मान किया गया।

होगा सामूहिक श्रमदानः अभियान की मौहल्ला समिति ने गु्रप फोर पीपुल्स के साथ साझा श्रमदान की इच्छा जताई। जिस पर तय किया कि मौहल्ला समिति और गु्रप फोर पीपुल्स लक्ष्मीपुरा मंे एक दिन विशेष श्रमदान करेगी।

डस्टबीन और पौधे लगेंगेः सभा मंे पार्षद बादलसिंह दैया ने लक्ष्मीपुरा वार्ड मंे सड़क के दोनांे ओर पौधे लगाने तथा पूरे वार्ड मंे 100 डस्ट बीन लगाने का निर्णय लिया।

कार्यक्रम मंे ये थे उपस्थितः जागरूकता सभा मंे मुरलीधर वासू, महेश पनपालिया, आदिल भाई, सराना अख्तर, जस परमार, स्वरूप वासु, रमेशसिंह इंदा, संजय शर्मा, महेश दादाणी, खेतमल तातेड़, दुर्गाप्रसाद खत्री, पार्षद बांकाराम, महेन्द्रसिंह तारातरा, तेजगिरी, रेखा शारदा, पुष्पा, दरिया कंवर, धनवंती दवे, रमेश शर्मा, राणसिंह राठौड़, हितेश मूंदड़ा, नाथूसिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

स्वच्छता मित्रांे का सम्मानः स्वच्छता जागरूकता मंे सक्रिय सहयोग के लिए अतिथियांे ने रमेश सिंह इंदा एवं स्वरूप वासु का साफा पहनाकर सम्मान किया। वहीं बेहतरीन स्वच्छता गीत लोक गायिकी के लिए लोक कलाकार जमाल खान एंड पार्टी को पुरस्कृत किया। समारोह का संचालन चंदनसिंह भाटी ने किया।