झालावाड लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
झालावाड लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 8 नवंबर 2019

झालावाड श्री चन्द्रभागा (कार्तिक) पशुमेले का हुआ शुभारम्भ

झालावाड श्री चन्द्रभागा (कार्तिक) पशुमेले का हुआ शुभारम्भ


झालावाड 08 नवम्बर। जिला प्रशासन एवं पशुपालन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे श्री चन्द्रभागा (कार्तिक) पशु मेले का उद्घाटन शुक्रवार को रंगमंच मेला ग्राउण्ड झालरापाटन में मुख्य अतिथि कार्यवाहक जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी द्वारा विधिवत राष्ट्रीय घ्वज फहराकर एवं भूमि पूजन कर किया गया।
मुख्य अतिथि ने समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि मेले भारत की गौरवमयी प्राचीन संस्कृति का हिस्सा है। मेलों का आयोजन मेल-मिलाप एवं भाईचारा बढ़ाने के लिए किया जाता है। उन्हांेने बुजुर्गो, महिलाओं, बच्चों, युवाओं एवं आमजन से अपील की है कि वे मेले में आकर पशुपालकों के जीवन को देखें, चकरी में घूमें, झूलों में झूलें, विभिन्न प्रकार के व्यंजनों तथा अन्य खाद्य पदार्थों का आनन्द लें।
उन्होंने कहा कि मेले में किसी भी प्रकार की दुर्घटना ना हो इसके लिए अग्निशमन, चिकित्सा एवं पुलिस जाप्ते की माकूल व्यवस्था की गई है। साथ ही मेले में साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था करने के लिए निर्देश नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को दिए हैं। मेले को सफल बनाने के लिए जनभागीदारी अत्यावश्यक है। उन्होंने बताया कि पशुमेले में आने वाले पशुपालकों की सुविधा के लिए शौचालय, पेयजल सहित हैल्प काऊन्टर की व्यवस्था भी की गई है।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक एवं मेला अधिकारी निशीत कुमार तोमर ने अपने स्वागत भाषण में बताया कि चन्द्रभागा मेले का शुभारम्भ झालावाड़ के संस्थापक महाराजा जालिम सिंह ने 1696 में झालरापाटन में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए किया था। वर्ष 1958 में मेला संचालन की जिम्मेदारी नगर पालिका झालरापाटन से पशुपालन विभाग झालावाड़ को सौंपी गई। इस दौरान उन्होंने सभी पशुपालकों, व्यापारी बन्धुओं एवं आम नागरिकों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में मेेले में पधारकर इसका आनन्द लें। पशुपालन विभाग द्वारा चन्द्रभागा पशुमेला 08 से 17 नवम्बर 2019 तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले में प्रतिवर्ष बहुत बड़ी संख्या में विभिन्न नस्लों के पशु आते हैं जिनका क्रय-विक्रय होता है। उन्होंने बताया कि पशुपालन एवं पर्यटन विभाग द्वारा 11 से 13 नवम्बर तक विभिन्न सांस्कतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
इस दौरान नगर पालिका झालरापाटन अध्यक्ष अनिल पोरवाल, उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश राठौर, अधिशासी अधिकारी महावीर सिंह सिसोदिया, डॉ. सीपी सेठी, डॉ. राजकिशोर बंसल, डॉ. टी.ए. बंसल, डॉ. पुष्पा, डॉ. अंकिता सहित पशुपालक उपस्थित रहे। मंच संचालन डॉ. रेणू श्रीवास्तव ने किया।

गुरुवार, 31 अक्तूबर 2019

झालावाड राष्ट्रीय एकता दिवस पर दिलाई एकता की शपथ रन फोर यूनिटी का भी हुआ आयोजन

झालावाड राष्ट्रीय एकता दिवस पर दिलाई एकता की शपथ रन फोर यूनिटी का भी हुआ आयोजन


झालावाड 31 अक्टूबर। लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती, 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन गुरूवार को प्रातः राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय न्यू ब्लॉक से मिनी सचिवालय तक किया गया। रन फॉर यूनिटी को नगर परिषद् उप सभापति मोहम्मद शफीक खान ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
रन फोर यूनिटी में उपखण्ड अधिकारी मनीषा तिवारी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी रंगलाल मीणा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक हरिशंकर शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओमप्रकाश चौधरी, सीओ स्काउट रामकृष्ण शर्मा, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक गौरीशंकर मीना, जिला खेल अधिकारी कृपाशंकर शर्मा, अलीम बेग सहित अधिकारी, कर्मचारी, स्काउट्स, गाइड्स, पुलिस एवं पीटीएस के जवानों एवं खिलाड़ियों ने भाग लिया।
इसके पश्चात् मिनी सचिवालय परिसर में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग द्वारा सचिवालय स्थित समस्त कार्यालयों के कार्मिकों को तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा पुलिस के जवानों एवं कार्मिकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। इसके अतिरिक्त समस्त उपखण्ड, तहसील, पंचायत समिति, जिला स्तरीय कार्यालयों एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर भी सभी कार्मिकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।
---00---
3 नवम्बर का मतदाता सत्यापन कार्यक्रम स्थगित
झालावाड़ 31 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि 3 नवम्बर, 2019 (रविवार) को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर विशेष अभियान के तहत आयोजित होने वाले मतदाता सत्यापन कार्यक्रम को निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार स्थगित कर दिया गया है।
---00---
डिस्ट्रिक्ट कन्वर्जन्स प्लानिंग कमेटी की त्रैमासिक बैठक 4 नवम्बर को
झालावाड़ 31 अक्टूबर। राष्ट्रीय पोषण मिशन के अन्तर्गत डिस्ट्रिक्ट कन्वर्जन्स प्लानिंग कमेटी की त्रैमासिक बैठक जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में 4 नवम्बर, 2019 को सायं 4 बजे मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक मनीषा तिवारी ने दी।

शुक्रवार, 7 अक्तूबर 2016

झालावाड सर्तकता समिति की बैठक एवं जिला स्तरीय जनसुनवाई 13 अक्टूबर को

झालावाड सर्तकता समिति की बैठक एवं जिला स्तरीय जनसुनवाई 13 अक्टूबर को
 


झालावाड 7 अक्टूबर। जिला स्तरीय जनसुनवाई 13 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय स्थित अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जायेगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत ने बताया कि प्रातः 10 से 12 बजे तक जनसुनवाई आयोजित होगी तथा दोपहर 3 से 4 बजे तक जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा एवं निस्तारण जिला कलक्टर द्वारा वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से किया जाएगा। जिला मुख्यालय के समस्त अधिकारी अटल सेवा केन्द्र मिनी सचिवालय में उपस्थित रहेंगे तथा अन्य उपखण्ड स्तरीय अधिकारी अपने पंचायत स्तर पर स्थित अटल सेवा केन्द्र में उपस्थित रहेंगे। इसके पश्चात् अटल सेवा केन्द्र में ही सायं 4 बजे जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक भी वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की जायेगी।
---00---
कृषि उपज मण्डी समिति के चुनाव हेतु लाटरी निकाली
झालावाड 7 अक्टूबर। कृषि उपज मण्डी समिति ‘‘ब’’ श्रेणी झालरापाटन के कृषक निर्वाचन क्षेत्रों के आगामी चुनाव हेतु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के आरक्षण हेतु शुक्रवार को लाटरी निकाली गई।
प्राधिकृत अधिकारी (निर्वाचन) कृषि उपज मण्डी समिति झालरापाटन एवं उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा ने बताया कि लाटरी द्वारा वार्ड संख्या 1 के लिये गागरोन, सलोतिया, दुर्गपुरा, कलमण्डी कलां, कोलाना, मण्डावर, गोरधनपुरा, समराई, खानपुरिया, नगरपरिषद क्षेत्र झालावाड़ में महिला सामान्य, वार्ड नं. 2 के लिये गिरधरपुरा, बोरदा, झूमकी, डोण्डा, पिपलोद, तीतरवांसा, रूण्डलाव, कनवाड़ा, सालरिया, नगर पालिका क्षेत्र झालरापाटन में सामान्य, वार्ड नं. 3 के लिये गोविन्दपुरा, रूपारेल, रीछवा, नसीराबाद, बड़बड़, सलावद, देवनगर, किशनपुरा, झिझनियां में अनुसूचित जाति, वार्ड नं. 4 के लिये पनवासा, अकतासां, जूनाखेड़ा, असनावर, खेड़ला, लावासल, टांडी सोहनपुरा, बड़ोदिया, डूंगरगांव में अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड नं. 5 के लिये रिझोन, पाटलिया कुल्मी, देवरी, रटलाई, झिकड़िया, गुराड़खेड़ा, खेरिया, गरवाड़ा, करलगांव में अनुसूचित जनजाति एवं वार्ड नं. 6 के लिये बकानी, रेपला, थोबड़ियाखुर्द, कुशलपुरा, आगरिया, मोडी, बरखेड़ा कलां, नानौर, बड़ाय में महिला सामान्य वर्ग को आरक्षित किया गया है।
---00---
कठपुतली के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश
झालावाड़ 7 अक्टूबर। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वृन्दावन में गुरूवार को विद्यालय के छात्र-छात्राओं को कठपुतली प्रदर्शन के माध्यम से स्वच्छता का संदेश देकर गांव को स्वच्छ साफ-सुथरा बनाने एवं शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित किया गया।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती योगिता मिश्रा ने बताया कि सुनील तिवारी की अध्यक्षता में स्वच्छता मिशन के तहत प्रबोध कठपुतली म्यूजिक सेन्टर बकानी के भवानी शंकर शर्मा द्वारा कठपुतली प्रदर्शन कर बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने, साफ-सफाई रखने, निर्धारित स्थान पर ही कचरा डालने, घर-घर में शौचालय बनाने एवं शौचालय का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। खुले में शौच से फैलने वाली बीमारियों के बारे में भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर अध्यापिका श्रीमती रीना तिवारी, किरण त्रिवेदी, तबस्सुम आरा, दीपिका सोनी एवं अध्यापक रामकरण मेहरा इत्यादि उपस्थित थे।
------
चन्द्रभागा पशुमेला समिति की बैठक 10 अक्टूबर को
झालावाड़ 7 अक्टूबर। राज्य स्तरीय श्री चन्द्रभागा पशुमेला झालरापाटन के आयोजन संबंधी व्यवस्थाओं हेतु जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 10 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे मिनी सचिवालय के मीटिंग हॉल में मेला समिति की बैठक आयोजित की जायेगी।
---00---
आपदा से बचाव का प्रशिक्षण 10 अक्टूबर को
झालावाड़ 7 अक्टूबर। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के अनुसार 6वीं वाहिनी एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) गांधीनगर गुजरात के जन जागरण अभियान फेमिलीराईजेशन कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय पर 10 अक्टूबर को जिला पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस लाईन एवं कमाण्डेंट होम गार्ड झालावाड़ के कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जायेगा तथा 13 अक्टूबर को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारम्भिक में स्काउट व एनएनसीसी के दल को प्रशिक्षित किया जायेगा। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत ने दी।
---00---
गौषालाओं का होगा निरीक्षण
झालावाड़ 7 अक्टूबर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने एक आदेश जारी कर अनुदानित एवं गैर अनुदानित अथवा ट्रस्ट के माध्यम से संचालित गौशालाओं में व्याप्त स्थितियों का मूल्यांकन एवं पर्यवेक्षण कार्यक्रम के तहत 13 से 20 अक्टूबर की अवधि में उपखण्ड वाईज गठित दल के द्वारा गहन निरीक्षण किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान गौशालाओं की वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी।
---00---

झालावाड आपदा राहत कोष से 1 लाख 68 हजार रुपये की राषि स्वीकृत

झालावाड आपदा राहत कोष से 1 लाख 68 हजार रुपये की राषि स्वीकृत 


झालावाड 7 अक्टूबर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा अलग-अलग आदेश जारी कर गैर दुधारू व दुधारू पशुओं की प्राकृतिक आपदा से मृत्यु हो जाने पर उपखण्ड अधिकारी भवानीमण्डी की अनुशंसा पर अशोक कुमार पुत्र लालचन्द मेघवाल निवासी नलखाड़ी तहसील पचपहाड़ के एक गैर दुधारू बड़े पशु (1 भैंस) तथा एक दुधारू बड़े पशु (भैंस) की प्राकृतिक आपदा से मृत्यु हो जाने पर आपदा राहत कोष से 55 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की स्वीकृति दी गई है।
इसी प्रकार मोहनलाल पुत्र कन्हैयालाल तेली निवासी निवासी नलखेड़ी तहसील पचपहाड़ के एक गैर दुधारू बडे़ पशु (भैंस) तथा एक छोटे पशु (एक बछड़े) की मृत्यु हो जाने पर 33 हजार एवं धन्नालाल पुत्र अमरा मेघवाल निवासी गागलियाखेड़ी तहसील पचपहाड़ के गैर दुधारू बडे पशु (1 गाय) तथा एक दुधारू बडे़ पशु (गाय) की मृत्यु हो जाने पर आपदा राहत कोष से 55 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की स्वीकृति दी गई है।
उपखण्ड अधिकारी पिड़ावा की अनुशंसा पर बालाराम पुत्र धन्नालाल गुर्जर निवासी गेलाना तहसील पिड़ावा के एक गैर दुधारू बडे़ पशु (भैंस) की मृत्यु हो जाने पर आपदा राहत कोष से 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की स्वीकृति दी गई है।
---00---
मैकेनिक इलैक्ट्रोनिक्स की 2 यूनिटों में 9 अक्टूबर से प्रवेष प्रारंभ
झालावाड 7 अक्टूबर। निदेशक प्राविधिक शिक्षा निदेशालय राज. जोधपुर के आदेशों की अनुपालना में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान झालावाड़ में इस सत्र से प्रारम्भ होने वाले नये व्यवसाय मैकेनिक इलैक्ट्रोनिक्स की 2 यूनिटों में 9 अक्टूबर को विवरणिका के नियमानुसार आई.टी.आई भवन झालावाड़ में प्रातः 10 बजे से प्रवेश दिये जावेंगे। यह जानकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान झालावाड के प्राचार्य ने दी।
---00---
कृषि उपज मण्डी समिति के चुनाव हेतु लॉटरी निकाली
झालावाड 7 अक्टूबर। जिले में कृषि उपज मण्डी समितियों के कृषक निर्वाचन क्षेत्रों के आगामी चुनाव हेतु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पदों का शुक्रवार को कृषि उपज मण्डी समितियों के प्राधिकृत अधिकारी (निर्वाचन) एवं उपखण्ड अधिकारियों द्वारा लॉटरी निकालकर आरक्षण किया गया।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि लॉटरी द्वारा कृषि उपज मण्डी समिति चौमहला के लिये निर्वाचन क्षेत्र संख्या 5 को अनुसूचित जाति, 7 अनुसूचित जनजाति महिला, 4 अन्य पिछड़ा वर्ग, 2, 3, 8 सामान्य वर्ग महिला एवं 1 व 6 को अनारक्षित निर्वाचन क्षेत्र घोषित किया गया हैं। इसी प्रकार कृषि उपज मण्डी समिति भवानीमण्डी के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 3 को अनुसूचित जाति, 4 अनुसूचित जनजाति, 7 (महिला) अन्य पिछड़ा वर्ग, 1, 2, 8 सामान्य वर्ग (महिला), 5 व 6 को अनारक्षित निर्वाचन क्षेत्र घोषित किया गया है तथा कृषि उपज मण्डी समिति ‘‘बी‘‘ श्रेणी अकेलरा के लिये निर्वाचन क्षेत्र संख्या 4 को अनुसूचित जाति, वार्ड 1 अनुसूचित जनजाति, 3 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, 5 व 6 सामान्य महिला एवं वार्ड संख्या 2 को सामान्य वर्ग में घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि कृषि उपज मण्डी समिति खानपुर के लिये निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 को अनुसूचित जनजाति महिला, 2 व 5 सामान्य महिला, 3 अन्य पिछड़ा वर्ग, 4 अनुसूचित जाति, वार्ड संख्या 6 को सामान्य अनारक्षित घोषित किया गया है।
---00---


समाज कल्याण सप्ताह का समापन समारोह पूर्वक सम्पन्न
झालावाड़ 7 अक्टूबर। समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में आयोजित समाज कल्याण सप्ताह का समापन समारोह सांई मानसिक एवं विंमदित आवासीय विघालय झालावाड़ में सम्पन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता सांई मानसिक एवं विमंदित आवासीय विद्यालय झालावाड की सचिव सुश्री प्रतिमा सिंह चौहान ने की। मुख्य अतिथि समाज कल्याण विभाग के परिवीक्षा अधिकारी अ.सलीम, बाल कल्याण समिति सदस्य श्रीमती सीमा रहमान, कृष्ण मोहन देवड़ा, जयन्त मेहता, श्री हेमन्त शर्मा, संजय शर्मा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर परिवीक्षा अधिकारी अब्दुल सलीम ने समापन समारोह में रविन्द्र टैगोर स्कूल भवानीमण्डी एवं सरस्वती विद्या मंदिर झालरापाटन एवं डॉ. राधाकृष्ण विघालय, नोबल पब्लिक स्कूल भिलवाड़ा, सांई मानसिक एवं विमंदित आवासीय विद्यालय झालावाड, ने सराहनीय कार्य करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि प्रतिमा चौहान, हेमन्त शर्मा, संजय शर्मा, कृष्ण मोहन देवड़ा को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण मोहन देवड़ा ने किया।

मंगलवार, 6 सितंबर 2016

झालावाड स्वच्छता एवं शौचालय उपयोग के बारे में समझाया



स्वच्छता एवं शौचालय उपयोग के बारे में समझाया
झालावाड 6 सितम्बर। पंचायत समिति मनोहरथाना की ग्राम पंचायत सरेड़ी में मंगलवार को विकास अधिकारी के. सी. मीणा द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत कम प्रगति वाले ग्राम उदयपुरिया व नान्देड़ा का दौरा कर लोगों को स्वच्छता के बारे में समझाया गया। साथ ही ग्राम पंचायत कामखेड़ा के खजूरी जागीर गांव के विद्यालय का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में क्षतिग्रस्त किचन का पुनः निर्माण कराने हेतु सचिव को निर्देश दिये गये। इस मौके पर सरपंच संघ के अध्यक्ष कालूलाल लोधा ग्राम पंचायत सरेड़ी एवं कामखेड़ा के सरपंच मुरलीधर मीणा भी साथ रहे।

पंचायत समिति मनोहरथाना की प्रधान श्रीमती मोरम बाई तंवर ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन को प्रभावी रूप से क्रियान्वयन हेतु ग्राम पंचायत कामखेड़ा, समरोल, आंवलहेड़ा, मनपसर, ठिकरिया, रवास्यां, बड़बद, मनोहथाना, बनेठ, कोलूखेड़ी मालियान, टोडरीमीरा, गरबोलिया, बांसखेड़ा, टोडरीजगन्नाथ एवं सेमलीहाट के लिये एक करोड़ 12 लाख 44 हजार रुपये की राशि संबंधित लाभार्थियों के खाते में जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन में धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने समस्त सरपंच, सचिव, वार्ड पंच एवं ग्रामीणों से सस्ते व उपयोगी शौचालय बनवाने में सहयोग कर सभी 26 ग्राम पंचायतों को महात्मा गांधी जयन्ती 2 अक्टूबर से पूर्व ओडीएफ करवाने का आव्हान किया।

---00---

संयुक्त जलप्रदाय योजना की बैठक सम्पन्न
झालावाड 6 सितम्बर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में मंगलवार को मिनी सचिवालय के सभाकक्ष में चन्द्रावती ग्रोथ सेन्टर झालावाड़ एवं धानोदी औद्योगिक क्षेत्र की संयुक्त जल प्रदाय योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला कलक्टर ने कालीसिंध थर्मल प्रोजेक्ट को डायवर्टेड वन भूमि कालीसिंध बांध से बंजारी गांव में पाईप लाईन डालने की सहमति हेतु अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम जयपुर के स्तर से आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता को इन्टेक पम्पिंग स्टेशन के लिये स्वीकृति जारी करने के निर्देश दिये। बैठक में रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक विक्रमादित्य मौड़ द्वारा संयुक्त जलप्रदाय योजना की प्रगति से अवगत कराया गया।

---00---

झालावाड़ में सेना भर्ती आयोजन के संबंध में बैठक आज

झालावाड 6 सितम्बर। जिला मुख्यालय झालावाड़ पर 1 दिसम्बर से 11 दिसम्बर 2016 तक कोटा, बारां, बंूदी, झालावाड़, अजमेर, भिलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ एवं राजसमंद जिलों की सेना भर्ती रेली के आयोजन को लेकर जिला कलक्टर कक्ष में 7 सितम्बर 2016 को प्रातः 10 बजे बैठक आयोजित की जायेगी।

---00---

झालावाड जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सर्तकता समिति की बैठक 8 सितम्बर को



झालावाड जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सर्तकता समिति की बैठक 8 सितम्बर को
झालावाड 6 सितम्बर। जिला स्तरीय जनसुनवाई 8 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय स्थित अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जायेगी।

जन अभाव अभियोग निराकरण प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि प्रातः 10 से 12 बजे तक जनसुनवाई आयोजित होगी तथा दोपहर 3 से 4 बजे तक जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा एवं निस्तारण जिला कलक्टर द्वारा वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से किया जाएगा। जिला मुख्यालय के समस्त अधिकारी अटल सेवा केन्द्र मिनी सचिवालय में उपस्थित रहेंगे तथा अन्य उपखण्ड स्तरीय अधिकारी अपने पंचायत स्तर पर स्थित अटल सेवा केन्द्र में उपस्थित रहेंगे। इसके पश्चात् अटल सेवा केन्द्र में ही सायं 4 बजे जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक भी वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की जायेगी।

---00---

बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 7 सितम्बर को

झालावाड 6 सितम्बर। बीस सूत्रीय कार्यक्रम की द्वितीय स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 7 सितम्बर को प्रातः 11 बजे मिनी सचिवालय सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी। मुख्य आयोजना अधिकारी चतुरवर्ग मालपानी ने बताया कि बैठक में माह अगस्त 2016 तक हुई प्रगति की समीक्षा की जायेगी।

---00---

चन्द्रभागा मेले से संबंधित बैठक 9 सितम्बर को

झालावाड 6 सितम्बर। चन्द्रभागा मेले में पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के संबंध में 9 सितम्बर को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में बैठक मिनी सचिवालय सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी। यह जानकारी पर्यटक स्वागत केन्द्र के सहायक निदेशक ने दी।

---00---

चयनित उचित मूल्य दुकानदार 15 दिवस में करायें प्रतिभूति राषि जमा

झालावाड 6 सितम्बर। जिले में 22 रिक्त एवं 35 नवसृजित कुल 57 दुकानों के आवेदकों के साक्षात्कार की प्रक्रिया के पश्चात् उचित मूल्य दुकान आवंटन सलाहकार समिति की अनुशंसा एवं जिला कलक्टर द्वारा अनुमोदन के पश्चात चयनित आवेदक आदेश की तिथि से 15 दिवस के अन्दर जिला रसद कार्यालय में उपस्थित होकर निर्धारित प्रतिभूति की राशि जमा कराएं ताकि निर्धारित समयावधि में आगामी कार्यवाही की जा सके।

जिला रसद अधिकारी श्रीमती प्रतिभा देवठिया ने बताया कि चयनित आवेदकों में सोनू कुमार सोनी ग्रा.पं. खानपुर, रामकिशन मीणा ग्रा.पं. जरगा, रीना नागर ग्रा.पं. लीमी, हिन्दु सिंह हाड़ा ग्रा.पं. कलमण्डीकला, गोरधनलाल पाटीदार ग्रा.पं. थोबड़ियाखुर्द, सुरेश कुमार लोधा ग्रा.पं. पाटलिया कुल्मी, मनीष कुमार श्रंगी ग्रा.पं. रेपला, सरदार बाई ग्रा.पं. सलावद, सरदार सिंह पंवार ग्रा.पं. नानौर, दिनेश नागर वार्ड नं. 16 झालावाड़, फिरदोस (मुस्कान स्वयं सहायता समूह) वार्ड नं. 6 झालावाड़, घनश्याम लववंशी ग्रा.पं. शोरती, श्याम सिंह चन्द्रावत ग्रा.पं. हेमड़ा, सेमला ग्राम सेवा सहकारी समिति ग्रा.पं. सेमला, कृपाल सिंह ग्रा.पं. खोखरिया खुर्द, श्याम सिंह ग्रा.पं. कुण्डीखेड़ा, मानसिंह ग्रा.पं. नाहरघट्टा, सुरेश कुमार व्यास ग्रा.पं. गुराड़िया जोगा, रामेश्वर प्रसाद लववंशी ग्रा.पं. नयापुरा, राजकिरण ग्रा.पं. मण्डावर, सुरेश चन्द भील ग्रा.पं. गोरधनपुरा, शैतान सिंह ग्रा.पं. धतुरिया, विक्रम सिंह ग्रा.पं. बर्डिया बीरजी, विनोद सिंह ग्रा.पं. कीटिया, राघवेन्द्र सिंह झाला ग्रा.पं. कुण्डला, भरत कुमार शर्मा ग्रा.पं. रोझाना-।।, गोविन्द सिंह ग्रा.पं. डोबड़ा, विक्रम बागरी ग्रा.पं. डग, अमरदीप ग्रा.पं. डग 18-23, दशरथ सिंह ग्रा.पं. चाड़ा ।।, गोपाल सिंह ग्रा.पं. तलावली-।, यशवन्त सिंह ग्रा.पं. तलावली-।, पप्पू सिंह ग्रा.पं. तलावली-।। शामिल हैं।

---00---

षिक्षक दिवस पर नेत्र जाँच षिविर का हुआ आयोजन

झालावाड 6 सितम्बर। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वृन्दावन में शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ पंचायत समिति झालरापाटन की प्रधान श्रीमती भारती नागर ने किया। सलोतिया सरपंच श्रीमती मंजु भील द्वारा दंत एवं मुख जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 150 बच्वों के नेत्रों की निःशुल्क जाँच की गई।

इस अवसर पर शिविर में उपस्थित जिला परिषद सदस्य इन्द्रजीत सिंह झाला ने बच्चों के लिये बैठने हेतु फर्नीचर उपलब्ध कराने की घोषणा की। शिक्षक दिवस पर विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ अध्यापक के रूप में श्रीमती नीता पाटीदार को प्रमाण पत्र देकर सम्मनित किया गया तथा शाला संस्था प्रधान योगिता मिश्रा ने सभी भामाशाहों एवं अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में नीलकमल ऑप्टीकल, मंगलपुरा झालावाड़ ने नेत्र शिविर एवं डॉ. राशिद खान ने दंत एवं मुख जाँच एवं परामर्श की सेवायें प्रदान की।

---00---

बुधवार, 24 अगस्त 2016

झालावाड जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक सम्पन्न



झालावाड जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक सम्पन्न

झालावाड 24 अगस्त। जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक बुधवार को मिनी सचिवालय के सभाकक्ष में आयोजित हुई।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत ने लम्बित मामलों में संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। बैठक में औद्योगिक क्षेत्र ग्रोथ सेंटर झालावाड़ के लिए डम्पिंग यार्ड हेतु भूमि आरक्षित किये जाने, औद्योगिक क्षेत्र भवानीमण्डी के डम्पिंग यार्ड के लिए भूमि चिन्हीकरण, औद्योगिक क्षेत्र ग्रोथ सेंटर झालावाड़ में पानी सप्लाई की समस्या, औद्योगिक क्षेत्र मामा भान्जा फेज प्रथम एवं द्वितीय में सड़क आदि बनाये जाने, मामा भान्जा औद्योगिक क्षेत्र के प्रथम व द्वितीय फेज में मिनी सचिवालय व अदालत के गंदे पानी की समस्या का समाधान करने, औद्योगिक क्षेत्र ग्रोथ सेंटर में हाईमास्ट लाईट लगवाने, स्ट्रीट लाईटों को ठीक कराने इत्यादि बिन्दूओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में जीएम डीआईसी बी. एल. मीणा, वन मण्डल अधिकारी सी.आर. मीणा, सीनीयर आर एम रीको एस.के. गर्ग, केएसएसएसआईए के सचिव विशाल मित्तल, कोटा स्टोन ऐसोसिएशन के ब्रजेेन्द्र सिंह, सीजीआईए झालरापाटन के अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा सहित अन्य संस्थान के पदाधिकारी उपस्थित थे।

---00---

राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह तथा बालगृह व आश्रय गृह, संकल्प सेवा समिति का किया निरीक्षण

झालावाड 24 अगस्त। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा जारी (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवायें और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवा में) योजना 2015 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिले में गठित सम्प्रेषण एवं किशोर गृह समिति के अध्यक्ष श्री हनुमान सहाय जाट, पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झालावाड़ तथा श्री विवेक सक्सेना सदस्य अधिवक्ता के द्वारा जिले में संचालित राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह, आई.टी.आई रोड़ झालावाड़ एवं बालगृह व आश्रय गृह, संकल्प सेवा समिति झिरनिया, कोटा रोड़ झालावाड़ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में साफ सफाई की व्यवस्था, भोजन आहार की व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, बालगृह का पंजीयन, बालगृह का वातावरण, किशोरों को रखने की व्यवस्था व बालकों के हितों की रक्षा आदि को देखा गया तथा निरीक्षण रिपोर्ट अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सैशन न्यायाधीश) को भेजी गयी।

---00---

मंगलवार, 23 अगस्त 2016

झालावाड उमंग के साथ खेल भावना से खेलें- श्रीकृष्ण पाटीदार उमंग-2016 आवासीय छात्र-छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आगाज



झालावाड उमंग के साथ खेल भावना से खेलें- श्रीकृष्ण पाटीदार

उमंग-2016 आवासीय छात्र-छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आगाज

झालावाड 23 अगस्त। राज्य जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार ने आज श्रीमती विजयाराजे सिंधिया राजकीय खेल संकुल झालावाड में आवासीय छात्रावासों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता उमंग-2016 का विधिवत ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया।

उन्होंने इस अवसर पर आयोजित समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि उमंग-2016 खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज प्रदेश में आज झालावाड़ से हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे वैसे तो झालावाड़ से कई योजनाओं, कार्यक्रमों का शुभारंभ करती रहती है। लेकिन जिले में संचालित आवासीय छात्रावासों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता उमंग-2016 एक नवाचार के रूप में शुरूआत है। उन्होंने खिलाड़ियों से आव्हान किया कि खेल मैदान में खेल को हमेशा खेल भावना से खेलें और जिस उमंग के साथ यहां आये हैं उसी उमंग से आगे बढ़ते रहें। उन्होंने कहा कि इन छात्रावासों में अधिकांश बच्चे गरीब वर्ग से होते हैं जिन्हें ऐसे आयोजनों में अपने प्रदर्शन के माध्यम से प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से झालावाड़ का नाम रोशन करें।

राज्य जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष ने समारोह में उपस्थित खिलाड़ियों को सच्ची क्रीडा से खेलने की शपथ दिलाई तथा मार्चपास्ट की सलामी ली।

समारोह में जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील ने अपने संबोधन में कहा कि खिलाड़ियों को हमेशा खेल के दौरान आपसी सद्भाव रखते हुए खेल की भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आव्हान किया कि वे खेलों में रूचि रखें, इससे उनका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।

समारोह में खानपुर विधायक श्री नरेन्द्र नागर ने कहा कि प्रतिभाओं को बाहर निकालने के लिये उचित मंच का होना बहुत आवश्यक होता है। उन्होंने प्रदेश की मुख्यमंत्री एवं सांसद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि झालावाड़ में आयोजित ऐसी प्रतियोगिताओं से निश्चित रूप से प्रतिभाएं निकलकर आयेंगी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी मन में लक्ष्य बनाकर खेलें तो सफलता जरूर हांसिल होती है।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे एवं सांसद श्री दुष्यन्त सिंह की प्रेरणा से हैप्पीनेस इंडेक्स के तहत आवासीय छात्रावासों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिता उमंग-2016 को तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि नवाचार के रूप में उमंग प्रतियोगिता के माध्यम से जिले के समस्त छात्रावासों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को एक मंच पर लाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आव्हान किया कि खेलों के माध्यम से देश, प्रदेश एवं जिले का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि व्यक्ति के जीवन में सिखने की कोई सीमा नहीं होती है। मन में हौंसला रखते हुए आगे बढ़ें, खेल मानसिकता को दृढ़ करेगा।

कार्यक्रम में पूर्व ओलम्पियन खिलाड़ी श्री लिम्बाराम जिला खेल अधिकारी बांसवाड़ा ने खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई करते हुए खेल के दौरान ध्यान रखने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सही मार्ग पर चलने और कोशिश करने वाले खिलाड़ी जीत जाते हैं। उन्हांेने खेल संकुल में खिलाडियों की पोशाक को देखकर भुरी-भुरी प्रशंसा की। कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि जिला कलक्टर के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रतियोगिता के माध्यम से यहां के बच्चे आगे बढे़गे। अन्त में जिला खेल अधिकारी रायसिंह मोजावत ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। समारोह में जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत, हॉकी जादूगर श्री ध्यानचंद जी के सुपौत्र एवं जिला खेल अधिकारी बारां विशाल सिंह, पंचायत समिति अकलेरा के प्रधान श्री बेनाथ मीणा, पूर्व चेयरमेन श्रीमती शारदा अग्रवाल, सुरेन्द्र काशवानी, नरेन्द्र तोमर, अनिता शर्मा, राकेश भील सहित गणमान्य नागरिक एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। प्रशिक्षक कृपाशंकर शर्मा एवं वीरेन्द्र सिंह राजावत ने अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में आवासीय विद्यालय रैबारी धनवाड़ा के छात्र एवं बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई तथा महिला शिक्षण विहार की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र दुबे एवं कवि अनिल उपहार ने किया।

प्रथम दिन के परिणाम

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा ने बताया कि उमंग-2016 आवासीय छात्रावास खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न 31 छात्रावासों के 620 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिताओं में वालीबॉल, कबड्डी, खो-खो एवं एथलेक्टिस के 100, 200, 400, 800, 1500 मीटर दौड़, भाला फेंक, गोला फेंक, लम्बीकूद, ऊँची कूद की प्रतियोगिताऐं होंगी। प्रतियोगिता के प्रथम दिन आयोजित खेलों के परिणाम इस प्रकार रहे - कबड्डी में महिला शिक्षण विहार एवं शारदे चौमहला के मध्य खेला गया जिसमें महिला शिक्षण विहार विजेता रही। दूसरा मैच केजीवीपी रटलाई एवं केजीवीपी चौमहला के मध्य हुआ जिसमें केजीवीपी चौमहला विजेता रही। खो-खो में अजजा कन्या छात्रावास एवं शारदे बकानी के मध्य खेला गया जिसमें शारदे बकानी विजेता रही। द्वितीय मैच अजजा कन्या छात्रावास एवं अजजा सरड़ा के मध्य खेला गया जिसमें अजजा कन्या छात्रावास विजेता रही। वालीबॉल में अजजा अकलेरा एवं अजजा धनवाड़ा के मध्य खेला गया जिसमें धनवाड़ा की टीम विजेता रही। माडा झालरापाटन एवं अजजा उन्हैल नागेश्वर के बीच हुआ जिसमें माडा झालरापाटन विजेता रही। अजजा भिलवाड़ी एवं माडा पचौला के मध्य खेला गया जिसमें अजजा भिलवाड़ी विजेता रही। स्वच्छकार भवानीमण्डी एवं देवनारायण अकलेरा के मध्य हुआ जिसमें देवनारायण अकलेरा विजेता रही। पांचवां मैच अपिव झालरापाटन एं देवनारायण खानपुर के बीच खेला गया जिसमें अपिव झालरापाटन विजेता रही।

---00---

चन्द्रभागा पशुमेला सलाहकार समिति की बैठक 26 अगस्त को

झालावाड 23 अगस्त। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में श्री चन्द्रभागा पशुमेला सलाहकार समिति की बैठक 26 अगस्त को दोपहर 12 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी। यह जानकारी पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ जी.के. श्रीवास्तव ने दी।

बुधवार, 17 अगस्त 2016

झालावाड पर्यटन विकास समिति की बैठक सम्पन्न



झालावाड  पर्यटन विकास समिति की बैठक सम्पन्न
झालावाड 17 अगस्त। जिला स्तरीय पर्यटन विकास समिति की बैठक आज मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा ने कहा कि ऐतिहासिक इमारतों के जीर्णोद्धार कार्यों में उनका मूल स्वरूप बना रहे, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने निर्माण कार्यों की मॉनीटरिंग करने एवं गुणवत्ता बनाये रखने पर भी जोर दिया।

बैठक में चन्द्रावत जी की बावड़ी को कार्यकारी ऐजेन्सी सार्वजनिक निर्माण विभाग से नगर परिषद को हेण्ड ओवर करने तथा बावड़ी के बाहर नाले पर दो टायलेट लगाने, विद्युत ट्रान्सफार्मर को अन्य स्थान पर शिफ्ट करने, गागरोन किले में लगी पर्यटन विभाग की फ्लड लाईटों को राज्य पुरातत्व एवं संग्रहालय को हस्तांतरित करने, राता देवी मंदिर के समीप राज्य पुरातत्व विभाग के अधीन संरक्षित पुरा महत्व के मंदिर अवशेष छिनहारी, पिनहारी एवं ग्वालों के मंदिर के संरक्षण कार्य के प्रस्ताव तैयार करने, गागरोन दुर्ग के मुख्य प्रवेश द्वार के आसपास निर्मित निर्माणों को हटाकर प्रवेश द्वार को सुगम व सुन्दर बनाने तथा झालरापाटन में चन्द्रभागा पशु मेले के दौरान जिला प्रशासन, होर्टिकल्चर, कृषि एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में नागपुर की तर्ज पर संतरा फेस्टिवल की संभावनाओं पर चर्चा की गई।

बैठक में पर्यटक स्वागत केन्द्र के सहायक निदेशक (प्रभारी) मधुसुदन सिंह, सहायक पर्यटन अधिकारी सिराज कुरैशी, संयोजक इंटेक राजऋषि हाड़ा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

शुक्रवार, 12 अगस्त 2016

झालावाड मासिक कौषल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर खानपुर में 17 अगस्त को



झालावाड मासिक कौषल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर खानपुर में 17 अगस्त को


झालावाड 12 अगस्त। जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय झालावाड़ की ओर से मासिक कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर 17 अगस्त को राजकीय सीनियर सैकण्ड्री स्कूल खानपुर में आयोजित किया जाएगा। जिसमें युवाओं को निजी क्षै़त्र में रोजगार एंव रोजगारपरक प्रशिक्षण के विशेष अवसर प्राप्त होगें। इस शिविर में मुद्रा ऋण योजना हेतु विशेष काउन्टर लगाया जावेगा एवं पात्र आशार्थियों को मुद्रा ऋण योजना से लाभान्वित किया जावेगा।

जिला रोजगार अधिकारी मनोज कुमार पाठक ने बताया कि शिविर की व्यापक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि सिक्युरिटी थीम आधारित इस मेले में युवाओं को पिकअप मेन, गार्ड और चौकीदार के रूप में रोजगार प्रदान करने के लिए जी 4 एस सिक्योर सोल्यूशन्स गुड़गॉंव, सहित राजस्थान की विभिन्न सिक्युरिटी सर्विसेज़ इकाईयां इसमें शामिल होंगी। राजस्थान टैक्सटाइल मिल्स, भवानीमण्डी, मंगलम सीमेन्ट लि0 मोड़क एवं अन्य मिलों द्वारा कुशल एंव अकुशल श्रमिकों की भर्ती की जाएगी। नवभारत फर्टीलाईजर्स जयपुर द्वारा सेल्स एक्जीक्यूटिव्ज व फसर््ट एजूकेशन फाउण्डेशन उदयपुर द्वारा होटल सर्विसेज के लिए चयन किया जाएगा। भारतीय जीवन बीमा निगम एवं एस.बी.आई लाईफ इंश्योरेन्स कम्पनी शाखा झालावाड़ एवं अन्य बीमा कम्पनियां बीमा अभिकर्ताओं के लिए चयन करेंगे।

इस शिविर में रोजगार हेतु कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण देने वाले विभिन्न प्रशिक्षण संस्थान रोजगार प्रशिक्षण के लिए आशार्थियों का चयन करेंगे ।

उन्होंने बताया कि बेरोजगारी भत्ता ग्रेजुएट स्कीम के आवेदन पत्र रोजगार शिविर में भरने के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा । उद्योग विभाग द्वारा उद्यमिता विकास के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना सहित अनेक स्व-रोजगार ऋण योजनाओं के आवेदन पत्र भरने के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा । इस शिविर में राज्य की विभिन्न औद्योगिक ईकाईयां कर्मचारियों की मौके पर भर्ती करेंगी तथा इन्श्योरेंस कम्पनियां एवं बैंक आदि के प्रतिनिधि अभिकर्ताओं की भर्ती करेंगे।

बुधवार, 10 अगस्त 2016

झालावाड राष्ट्रीय लोक अदालत 13 अगस्त को



झालावाड राष्ट्रीय लोक अदालत 13 अगस्त को
झालावाड 10 अगस्त। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सैशन न्यायाधीश) झालावाड़ के मार्गदर्शन में 13 अगस्त को राजीनामा योग्य बैंक प्रकरणों, 138 एन.आई.एक्ट एवं अन्य वसूली प्रकरणों तथा प्रीलिटिगेशन स्तर के प्रकरणों की राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जायेगी।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत जिला मुख्यालय पर एडीआर सेन्टर एवं प्रत्येक ताल्लुक मुख्यालय पर आयोजित की जायेगी। जिनमें पक्षकारान के मध्य राजीनामे के जरिये प्रकरणों का निस्तारण किया जायेगा

---00---

बीस सूत्रीय कार्यक्रम की बैठक सम्पन्न
झालावाड 10 अगस्त। अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत की अध्यक्षता में बुधवार को 20 सूत्रीय कार्यक्रम की द्वितीय स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

बैठक में 20 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों को आवंटित लक्ष्यों की पूर्ति को लेकर बिन्दुवार समीक्षा करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि जिन विभागों की प्रगति लक्ष्य से कम आ रही है वे आवंटित लक्ष्य के अनुसार प्रगति हासिल करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने विभाग से संबंधित सूचनाएं तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में मुख्य आयोजना अधिकारी चतुरवर्ग मालपानी ने माह जुलाई 2016 तक अर्जित की गई प्रगति की जानकारी देते हुए सभी विभागीय अधिकारियों से सांख्यिकी रूपरेखा से संबंधित सूचना सहित विभागीय प्लान तैयार कर यथासमय भिजवाने का आग्रह किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अल्पसंख्यक विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री के पन्द्रह सूत्रीय कार्यक्रम की कार्यप्रगति की समीक्षा भी की। बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

---00---

आमजन अब वाट्सएप पर भी अपनी समस्या, शिकायत दर्ज करा सकेंगे

झालावाड 10 अगस्त। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि आमजन अपनी समस्याओ एवं शिकायतों को अब जिला प्रशासन को वाट्सएप नम्बर 9887320044 पर भेज सकेंगे।

उन्होंने बताया कि जिले के दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अपनी समस्याएं एवं शिकायतों को लेकर जिला मुख्यालय पर आने की जरूरत नहीं होगी। अब आम जनता की वाट्सएप के माध्यम से जिला प्रशासन तक सीधी पहुंच संभव हो सकेगी। उन्होंने बताया कि इस वाट्सएप नम्बर पर भेजी गयी समस्या को दर्ज कर संबंधित विभाग को प्रेषित किया जायेगा तथा की गई कार्यवाही से संबंधित विभाग द्वारा परिवादी को भी अवगत कराया जायेगा।

---00---

अटल सेवा केन्द्रों पर प्रत्येक माह 10 से 15 तारीख तक भुगतान की व्यवस्था
झालावाड 10 अगस्त। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार नागरिकों को ग्राम पंचायत स्तर पर स्थित अटल सेवा केन्द्रों में सामाजिक सुरक्षा, मनरेगा, छात्रवृत्ति इत्यादि के लाभार्थियों को विशेष व्यवस्था के तहत् ई-मित्रा एवं बैंक बीसी के माध्यम से भुगतान सुविधा बुधवार 10 से 15 अगस्त तक उपलब्ध करायी जायेगी।

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक आर.एस.बैरवा ने बताया कि यह व्यवस्था प्रत्येक माह की 10 से 15 तारीख तक प्रत्येक ग्राम पंचायत पर स्थित अटल सेवा केन्द्रों पर उपलब्ध होगी।

---00---

जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सर्तकता समिति की बैठक आज
झालावाड 10 अगस्त। जिला स्तरीय जनसुनवाई 11 अगस्त को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय स्थित अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जायेगी।

जन अभाव अभियोग निराकरण प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि प्रातः 10 से 12 बजे तक जनसुनवाई आयोजित होगी तथा दोहपर 3 से 4 बजे तक जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा एवं निस्तारण जिला कलक्टर द्वारा वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से किया जाएगा। जिला मुख्यालय के समस्त अधिकारी अटल सेवा केन्द्र मिनी सचिवालय में उपस्थित रहेंगे तथा अन्य उपखण्ड स्तरीय अधिकारी अपने पंचायत स्तर पर स्थित अटल सेवा केन्द्र में उपस्थित रहेंगे। इसके पश्चात् अटल सेवा केन्द्र में ही सायं 4 बजे जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक भी वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की जायेगी।

झालावाड आमजन अब वाट्सएप पर भी अपनी समस्या, शिकायत दर्ज करा सकेंगे



झालावाड जिला प्रषासन द्वारा एक नवाचार किया

जिसका नाम सम्पर्क रखा गया है

झालावाड आमजन अब वाट्सएप पर भी अपनी समस्या, शिकायत दर्ज करा सकेंगे


झालावाड 10 अगस्त। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि आमजन अपनी समस्याओ एवं शिकायतों को अब जिला प्रशासन को वाट्सएप नम्बर 9887320044 पर भी प्रेषित कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि जिले के दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अपनी समस्याएं एवं शिकायतों को लेकर अब जिला मुख्यालय पर आने की जरूरत नहीं होगी। अब आम जनता की वाट्सएप के माध्यम से जिला प्रशासन तक सीधी पहुंच संभव हो सकेगी। इस वाट्सएप पर भेजी गयी समस्या एवं शिकायत को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज कर संबंधित विभाग को प्रेषित किया जायेगा तथा की गई कार्यवाही से संबंधित विभाग द्वारा परिवादी को भी अवगत कराया जायेगा। जिला प्रशासन के इस नवाचार से दूर-दराज क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों का आने जाने का समय तो बचेगा ही वहीं धन व श्रम की भी बचत होगी। ---00---

सोमवार, 8 अगस्त 2016

झालावाड जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सर्तकता समिति की बैठक 11 अगस्त को

जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सर्तकता समिति की बैठक 11 अगस्त को



झालावाड 8 अगस्त। जिला स्तरीय जनसुनवाई 11 अगस्त को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय स्थित अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जायेगी।
जन अभाव अभियोग निराकरण प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि प्रातः 10 से 12 बजे तक जनसुनवाई आयोजित होगी तथा दोहपर 3 से 4 बजे तक जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा एवं निस्तारण जिला कलक्टर द्वारा वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से किया जाएगा। जिला मुख्यालय के समस्त अधिकारी अटल सेवा केन्द्र मिनी सचिवालय में उपस्थित रहेंगे तथा अन्य उपखण्ड स्तरीय अधिकारी अपने पंचायत स्तर पर स्थित अटल सेवा केन्द्र में उपस्थित रहेंगे। इसके पश्चात् अटल सेवा केन्द्र में ही सायं 4 बजे जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक भी वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की जायेगी।
---00---
बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 10 अगस्त को झालावाड 8 अगस्त। बीस सूत्रीय कार्यक्रम की द्वितीय स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक 10 अगस्त को प्रातः 11 बजे मिनी सचिवालय सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी।
मुख्य आयोजना अधिकारी चतुरवर्ग मालपानी ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा की जायेगी तथा बैठक में माह जुलाई 2016 तक हुई प्रगति की समीक्षा की जायेगी।

शुक्रवार, 5 अगस्त 2016

झालावाड उप निदेशक जनसम्पर्क डॉ. गुप्ता की सेवानिवृति पर भावभीनी विदाई



झालावाड उप निदेशक जनसम्पर्क डॉ. गुप्ता की सेवानिवृति पर भावभीनी विदाई

कोटा सूचना केन्द्र के सहायक निदेषक गुर्जर को मिला अति. चार्ज

झालावाड 5 अगस्त। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. मोहनलाल गुप्ता की सेवानिवृति पर शुक्रवार को जनसम्पर्क कार्यालय में भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर कार्यवाहक सहायक निदेशक हरिओम गुर्जर, जनसम्पर्क कार्यालय के लिपिक ग्रेड प्रथम अनिल त्रिवेदी, विवेक शर्मा, जगदीश प्रसाद शर्मा, रघुवीर शर्मा एवं जिले के मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।

डॉ. गुप्ता ने राजस्थान जनसम्पर्क सेवा में 23 वर्ष की लम्बी सेवा के बाद शुक्रवार को स्वैच्छिक सेवा निवृति ली। वे राजस्थान ग्रामीण बैक गंगानगर जिले में प्रबन्धक के पद पर रहे उसके बाद आकाशवाणी में प्रसारण अधिशाषी के रूप में अपनी सेवाएं दी। उन्होंने राजस्थान जनसम्पर्क सेवा में आने के बाद सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी जालौर, नागौर, जोधपुर डिस्कॉम, बाडमेर एवं जोधपुर अपनी सेवाएं दी। उन्होंने सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशालय जयपुर, सूचना केन्द्र नईदिल्ली, मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्यमंत्री निवास पर भी विभिन्न पदों पर रहते हुए अपनी कार्य शैली से सबको प्रभावित किया। वे सितम्बर 2015 से झालावाड जिले में सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में उपनिदेशक के पद पर रहे। डॉ. गुप्ता द्वारा अब तक 80 से अधिक पुस्तकों का लेखन कार्य किया जा चुका है। उनके द्वारा ई-पुस्तक लेखन का कार्य भी अनवरत रूप से जारी है।

विदाई समारोह में डॉ गुप्ता ने अपने संस्मरण सुनाते हुए कहा कि राजकीय सेवा में उन्हें हर जगह मान सम्मान मिला है। मीडिया एवं जनसम्पर्ककर्मी एक सिक्के के दो पहलु है, वे हमेशा लेखन विधा के माध्यम से सभी लोगों से जुडे रहेंगें। उन्होंने झालावाड में सेवाओं के दौरान मिले सहयोग के लिए जनसम्पर्क कार्यालय के स्टाफ व मीडियाकर्मियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार दिनेश सक्सेना एवं घनश्याम आचार्य ने विचार व्यक्त करते हुए डॉ. गुप्ता द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन तरूण शर्मा ने किया। इस अवसर पर जनसम्पर्क कार्यालय एवं जिले के मीडियाकर्मियों द्वारा उनके पिताजी श्री गिरिराज प्रसाद गुप्ता एवं उनका साफा बंधवाकर शॉल व श्रीफल भेंट भावभीनी विदाई दी गई।

----00----







15 अगस्त से राज्य बीमा एवं प्रा0 नि0 के ऋण आहरण एवं समस्त दावों का भुगतान ऑनलाईन होगा

झालावाड़ 5 अगस्त। 15 अगस्त से राज्य बीमा एवं प्रा0 नि0 के ऋण आहरण एवं समस्त दावों का भुगतान ऑनलाईन होगा। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा राजस्थान सरकार की वित्तीय वर्ष 2016-17 की बजट घोषणा के क्रम में राज्य बीमा एवं प्रा0 नि0 विभाग 15 अगस्त से विभाग की प्रमुख गतिविधियों यथा राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि के ऋण, आहरण एवं समस्त दावों को ऑनलाईन करने जा रहा है।

राज्य बीमा एवं प्रा0 नि0 विभाग के सहायक निदेशक दिनेश चन्द शर्मा ने बताया कि सभी राज्य कर्मचारी अपने आवेदन पत्र ैप्च्थ् च्वतजंस पर ऑनलाईन प्रस्तुत करेंगे। आहरण वितरण अधिकारी आवेदनों का कार्यालय अभिलेख से सत्यापन कर आवेदन की हार्डकापी मय वांछित दस्तावेजों के साथ प्राप्त कर आवेदन इस विभाग के संबंधित जिला कार्यालय को ऑनलाईन अग्रेषित करते हुए आवेदन की हार्ड प्रति पूर्व की भांति जिला कार्यालय को प्रेषित करेंगे। आवेदन पत्रों की हार्ड कॉपी प्राप्ति उपरान्त संबंधित जिला कार्यालय द्वारा ऑनलाईन आवेदन के आधार पर नियमानुसार स्वीकृत कर स्वीकृती एवं भुगतान अधिकार पत्र जारी कर आहरण वितरण अधिकारी को पै मैनेजर पर उपलब्ध करवायेंगे। स्वीकृती आदेश पर रेफरेंस नम्बर के आधार पर संबंधित आहरण वितरण अधिकारी पै मैनेजर पर बिल को कोषाधिकारी को अग्रेषित करेंगे। कोषालय से पारण उपरान्त भुगतान राशि सीधे ही कार्मिक के रजिस्टर्ड बैंक खाते में अंतरित हो जायेगी।

कार्मिको द्वारा ूूूण्ेपचण्तिंरंेजींदण्हवअण्पद पर एक्सेस हेतु कार्मिक की एम्पलॉई आईडी यूजर आईडी एवं जन्म दिनांक ठलकमंिनसज पासवर्ड के रूप में उपयोग में ली जायेगी। कार्मिक अपनी सुविधानुसार पासवर्ड परिवर्तन कर सकता है। एप्लीकेशन के ऑनलाईन सबमिशन, अप्रूवल, रिजेक्शन एवं भुगतान की सूचना कार्मिको के रजिस्टर्ड मोबाईल पर एस.एम.एस. द्वारा उपलब्ध करवाई जायेगी। ऑनलाईन सबमिट करने में आने वाली समस्याओ के समाधान हेतु राज्य बीमा एवं प्रा0 नि0 विभाग मुख्यालय जयपुर में स्थापित टोल फ्री हैल्पलाईन नम्बर 18001806268, हैल्पडेस्क ीमसचकमेाण्ेपच/ितंरंेजींदण्हवअण्पद एवं संबंधित जिला कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

झालावाड नोहरथाना में भामाशाह समस्या शिविर 5 व 6 अगस्त को



झालावाड नोहरथाना में भामाशाह समस्या शिविर 5 व 6 अगस्त को
झालावाड 5 अगस्त। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार पंचायत समिति मनोहरथाना में 5 व 6 अगस्त को दो दिवसीय भामाशाह समस्या शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारम्भ आज शुक्रवार को किया गया।

विकास अधिकारी मनोहरथाना ने बताया कि शिविर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशनकार्ड, सम्बन्धित समस्या ओं, भामाशाह सीडिंग, भामाशाह कार्ड वितरण, भामाशाह व आधार कार्ड में त्रुटि सुधार, पेंशन वितरण, पोस मशीन व माइक्रो एटीएम का प्रदर्शन, भामाशाह योजना के पम्पलेट वितरण, भामाशाह स्वास्थ्य योजना व भामाशाह प्लेटफार्म से दी जा रही सुविधाओं की आमजन को जानकारी दी गई। सभी प्रकार की योजना के अन्तर्गत लगभग 800 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।

शिविर में विधायक श्री कंवरलाल मीणा, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनलाल जाट, उपखण्ड अधिकारी, मंडल अध्यक्ष, गोविन्द काबरा, ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

गुरुवार, 21 जुलाई 2016

झालावाड रिसर्जेण्ट राजस्थान का सपना हो रहा है साकार - मुख्यमंत्राी



झालावाड रिसर्जेण्ट राजस्थान का सपना हो रहा है साकार - मुख्यमंत्राी
झालावाड 21 जुलाई। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि पित्ती समुह की 450 करोड रूपये की पॉलीस्टर एवं कॉटन ब्लेन्डेड यार्न इंडस्ट्रीज का राजस्थान में लगना रिसर्जेण्ट राजस्थान के साकार होने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

श्रीमती राजे आज झालावाड़ जिले के धानोदी औद्योगिक क्षेत्रा में श्री वल्लभ पित्ती ग्रुप द्वारा लगाई गई 450 करोड रूपये की पॉलिस्टर एवं कॉटन ब्लेन्डेड यार्न इंडस्ट्रीज का लोकार्पण कर रही थीं। उन्होंने इस अवसर पर पित्ती ग्रुप की कोटड़ा जागीर में 12 सौ करोड रुपये की लागत से लगने वाली दो नई इकाईयों का शिलान्यास भी किया।

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्राी ने कहा कि राजस्थान अब इन्वेस्टमेन्ट फ्रैन्डली राज्य के रूप में देश ही नही बल्कि पूरी दुनिया में पहचान बना चुका है। उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य के लिए निवेश का आना महत्वपूर्ण होता है। इसी से आधारभूत विकास होने के साथ-साथ राजगार के नये अवसर मिलते हैं। उन्होंने कहा कि रिसर्जेंट राजस्थान में हमने उद्यमियों से जो वादा किया वो आज साकार हो रहा है। यार्न फक्ट्री की स्थापना से झालावाड सहित कोटा संभाग के किसानों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। किसानों को उन्नत किस्म की कपास की फसल उगाने के लिए यहां उपजाउ मिट्टी, सिंचाई के लिए पानी तथा बिजली प्रचुरता से उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि पित्ती समूह की यह फैक्ट्री 500 लोगों को प्रत्यक्ष एवं 30 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार देगी। 1200 करोड़ की कोटड़ा जागीर में लगने वाली दो नई ईकाइयों की स्थापना से 4 हजार व्यक्तियों को प्रत्यक्ष रोजगार एवं लाखों किसानों को अप्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्राी ने कहा कि जल स्वावलम्बन अभियान में ग्रामीणों ने जिस उत्साह से काम किया था उसका सुखद परिणाम आज सबके सामने है। राज्य में वर्षा की एक एक बूंद का संरक्षण किया गया है। इससे गांव जल के क्षेत्रा में आत्मनिर्भर बनेगें। उन्होंने उपस्थित जनसमुह को अधिक सक अधिक पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने का आव्हान किया। राजस्थान को अकाल के दंश से निकालने में जल स्वावलम्बन एवं पौधारोपण के प्रयास कारगर कदम साबित होंगे।

इस अवसर मुख्यमंत्राी ने पित्ती समुह की कॉटन ब्लेन्डेड यार्न इंडस्ट्रीज का लोकापर्ण फीता काटकर एवं बटन दबाकर धागा उत्पादन का शुभारम्भ किया एवं भ्रमण कर धागा उत्पादन प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने समुह के कौशल विकास केन्द्र का भी उदघाटन किया तथा युवाओं को कौषल विकास एवं किसानों को कपास उत्पादन में दक्ष करने की बात कही।

ई-ज्ञान का शुभारम्भ

मुख्यमंत्राी ने जिला प्रशासन झालावाड द्वारा तैया किये गये कार्यक्रम ई-ज्ञान का शुभारम्भ भी किया । उन्होंने इसे ग्रामीण क्षेत्रा के प्रतिभावान छात्रा-छात्राओं के लिए उपयोगी बताते हुए कहा कि इससे घर बैठे 45 हजार किताबों का अध्ययन किया जा सकेगा।

एम-मित्रा कार्यक्रम का शुभारम्भ

मुख्यमंत्राी ने पित्ती समुह के सहयोग से सेचालित एम-मित्रा कार्यक्रम का भी शुभारम्भ किया। इस कार्यक्रम में ऐ वर्ष तक के नवजात शिशुओं एवं प्रसूता महिलाओं को अपने मोबाईल से पंजीयन कराने पर स्वास्थ्य एवं टीकाकरण की जानकारी मुफ्त दी जावेगी।

जिमो सा कार्यक्रम का शुभारम्भ

मुख्यमंत्राी ने पित्ती समुह के सहयोग से संचालित जिमो सा कार्यक्रम का भी शुभारम्भ किया। इसमें समुह द्वारा जरूरतमंद लोगों को किफायती दरों पर भेजन उपलब्ध कराया जावेगा। प्रभम चरण में जीमो-सा कार्यक्रम में 251 खने के पैकेट प्रतिदिन उपलब्ध होंगे, जिन्हे आवश्यकता पडने पर बढाया जायेगा।

झालावाड की पहचान देश में अलग बनेगी-

मुख्यमंत्राी ने कहा कि झालावाड जिले की पहचान आने वाले समय में ओद्यौगिक नगरी के रूप में बनेगी। यहां सुव्यवस्थित विकास एवं उन्नत फसल उत्पादन व उर्जा उत्पादन के लिए किये गये प्रयास उद्यमियों के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। उन्होंने कोटा झालावाड रोड के निर्माण लिए स्वीकृत राशि की चर्चा करते हुए कहा कि शीघ्र ही यह बनकर तैयार होगा। उन्होंने कहा कि झालावाड शहर में 90 करोड रूपये के व्यय कर विभिन्न विकास कार्यो को पूरा कराया जावेगा।

पित्ती समूह के संरक्षक श्री विनोद कुमार पित्ती ने मुख्यमंत्राी एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार ने उद्यमियों के लिए जो सहायता प्रदान की उससे राजस्थान में निवेश का वातावरण बना है। उन्होंने कहा कि सरकार व उद्यमि मिलकर प्रदेश के विकास में भागीदार बनेंगे तो राजस्थान देश दुनिया में शीघ्र अलग पहचान बनायेगा। उन्होंने किसानों को कपास का उत्पादन करने का आव्हान किया।

इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्राी श्री युनूस खान, राज्य सतर्कता समिति के अध्यक्ष श्री श्रीकृष्ण पाटीदार, सांसद श्री दुष्यन्त सिंह, विधायक श्री रामचन्द्र सुनारीवाल, श्री नरेन्द्र नागर, श्री कंवर लाल मीणा, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग श्री अशोक जैन, अतिरिक्त मुख्य सचिव वन एवं पर्यावरण एन.सी. गोयल, श्री बल्लभ पित्ती ग्रुप के संरक्षक विनोद कुमार पित्ती तथा अध्यक्ष चिरोग कुमार पित्ती, आयुक्त स्किल्स एम्पलाइमेंट एण्ड एन्टरप्रिन्योरशिप श्री कृष्ण कुणाल, जिला प्रमुख श्रीमती टीना भील, जिले के प्रभारी सचिव जे.सी. मोहन्ती, संभागीय आयुक्त श्री रघुवीर सिंह मीणा, आई जी पुलिस विशाल बंसल, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

---00---

67वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव का शुभारंभ एवं पित्ती समूह की यार्न फैक्ट्री का उद्घाटन


हर व्यक्ति 5 पौधे लगाए और ग्रीन राजस्थान बनाएं -मुख्यमंत्री


झालावाड़, 21 जुलाई। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने गुरूवार को झालावाड़ जिले के रूपपुरा बालदिया गांव से मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत प्रदेश में 67वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव का शुभारंभ किया। वन महोत्सव के दौरान पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के लिए चिन्हित स्थानों पर 25 लाख पौधे लगाये जायेंगे। मुख्यमंत्री ने झालावाड़ के ही धानोदी औद्योगिक क्षेत्र में श्री वल्लभ पित्ती ग्रुप द्वारा लगाई गई 450 करोड रूपये की पॉलिस्टर एवं कॉटन ब्लेन्डेड यार्न इंडस्ट्रीज का उद्घाटन भी किया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए आमजन से प्रदेश को हरा-भरा बनाने में योगदान देने की अपील की। उन्होंने आह्वान किया कि प्रत्येक व्यक्ति पांच-पांच पौधे लगाएं और अपनी संतान की तरह उनकी परवरिश करें। उन्होंने कहा कि राजस्थान में पेड़ों के बचाने के लिए लोगों ने अपनी जान तक दे दी। अमृता देवी ने खेजड़ी वृक्ष की रक्षा के लिये अपना सिर कटवा दिया। आज पूरा राजस्थान उनको याद करता है।

दस कन्याओं के विवाह जितना पुण्य मिलता है एक पेड़ लगाने से
श्रीमती राजे ने अग्नि पुराण का श्लोक उद्धृत करते हुए कहा कि 10 कुएं खुदवाने से जितना पुण्य मिलता है, उतना पुण्य एक बावड़ी बनाने से मिलता है तथा 10 बावड़ी बनाने जितना पुण्य एक तालाब बनाने से मिलता है। 10 तालाब बनाने के बराबर पुण्य एक कन्या का विवाह करने से मिलता है तथा 10 कन्याओं के विवाह करने जितना पुण्य एक पेड़ लगाने से मिलता है। अतः हम सभी लोग पेड़ लगाकर इतना सारा पुण्य अर्जित कर सकते हैं।

पौधों की होगी जिओ टैगिंग

श्रीमती राजे ने कहा कि वन महोत्सव में जो पौधे लगाए जायेंगे उनकी जिओ टैगिंग भी की जायेगी ताकि पौधों की पहचान सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि पौधों की उचित देखभाल हो सके इसके लिए वन महोत्सव कार्यक्रम को नरेगा से जोड़ा जा रहा है। जल स्वावलम्बन अभियान के दूसरे चरण में सर्वेक्षण दल को नया मोबाइल सॉफ्टवेयर ’वे पॉइंट’ उपलब्ध करवाया जा रहा है, जिससे जल स्वावलम्बन कार्याें का मुख्यालय से अवलोकन किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वन विभाग भी प्रदेश में 61 हजार हेक्टेयर भूमि पर करीब ढाई करोड़ पौधे लगायेगा।

मुख्यमंत्री ने लगाई पंचवटी

श्रीमती राजे ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम में रूपपुरा बालदिया गांव में पहाड़ी पर पंचवटी के पांच पौधों का रोपण किया। यहां कुल 2100 पौधे रोपित किए गए। श्रीमती राजे ने इस अवसर पर लगाई गई प्रदर्शनी तथा जल स्वावलम्बन अभियान के तहत किए गए मृदा एवं जल संरक्षण कार्याें का अवलोकन भी किया। इससे पहले वन एवं पर्यावरण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री निहाल चंद गोयल ने कहा कि वनों के विस्तार से राज्य का हैप्पीनेस इंडेक्स ऊंचा उठेगा।

रिसर्जेण्ट राजस्थान का सपना हो रहा है साकार - मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने पित्ती समूह की 450 करोड़ रुपए की पॉलिस्टर एवं कॉटन ब्लेन्डेड यार्न इंडस्ट्रीज का उद्घाटन करने के बाद कहा कि रिसर्जेंट राजस्थान में हमने उद्यमियों से जो वादा किया वो आज साकार हो रहा है। उन्होंने इस अवसर पर पित्ती ग्रुप की कोटड़ा जागीर में 12 सौ करोड़ रुपये की लागत से लगने वाली दो इकाइयों का शिलान्यास भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान अब इन्वेस्टमेन्ट फ्रेण्डली राज्य के रूप पूरी दुनिया में पहचान बना चुका है। यार्न फैक्ट्री की स्थापना से झालावाड़ सहित कोटा संभाग के किसानों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। यह फैक्ट्री 500 लोगों को प्रत्यक्ष एवं 30 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार देगी। दो नई इकाइयों की स्थापना से 4 हजार व्यक्तियों को प्रत्यक्ष रोजगार एवं बड़ी संख्या में किसानों को अप्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

एम-मित्रा तथा ई-ज्ञान कार्यक्रम का शुभारम्भ

मुख्यमंत्री ने पित्ती समूह के कौशल विकास केन्द्र का उदघाटन किया तथा एम-मित्रा कार्यक्रम का भी शुभारम्भ किया। इस कार्यक्रम में एक वर्ष तक के शिशुओं एवं प्रसूता महिलाओं को अपने मोबाइल से पंजीयन कराने पर स्वास्थ्य एवं टीकाकरण की जानकारी निशुल्क दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने ’जीमो सा’ कार्यक्रम का भी शुभारम्भ किया। इसमें जरूरतमंद लोगों को किफायती दरों पर भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। श्रीमती राजे ने इस अवसर पर जिला प्रशासन झालावाड़ द्वारा तैयार किये गये कार्यक्रम ई-ज्ञान का शुभारम्भ भी किया। इससे घर बैठे 45 हजार किताबों का अध्ययन किया जा सकेगा।

पित्ती समूह के संरक्षक श्री विनोद कुमार पित्ती ने कहा कि सरकार उद्यमियों के लिए जो सहायता प्रदान कर रही है, उससे राजस्थान में निवेश का वातावरण बना है।

एनिमेशन एकेडमी और लैब का उद्घाटन

श्रीमती राजे ने आईटीआई झालावाड़ में एनिमेशन एकेडमी तथा चम्बल फर्टिलाइजर की ओर से स्थापित लैब का उद्घाटन किया। उन्होंने केटर पिलर द्वारा स्थापित किए जा रहे सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस का शिलान्यास भी किया।

कार्यक्रमों के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री श्री यूनुस खान, सांसद श्री दुष्यंत सिंह, विधायक श्री नरेन्द्र नागर, श्री कंवरलाल मीणा, श्री रामचन्द्र सुनारीवाल, जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील तथा राज्य स्तरीय जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति के अध्यक्ष श्री श्रीकृष्ण पाटीदार, राजस्थान रिवर बेसिन प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री श्रीराम वैदिरे, आरपीएससी के सदस्य श्री श्याम सुंदर शर्मा, जिला प्रभारी सचिव श्री जेसी महान्ति, संभागीय आयुक्त श्री रघुवीर सिंह मीणा, पित्ती समूह के अध्यक्ष चिराग कुमार पित्ती, जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र सोनी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ. एसएस चौधरी, आरएसएलडीसी के कमिश्नर श्री कृष्ण कुणाल सहित अनेक गणमान्यजन तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने झालावाड़ राजकीय आईटीआई परिसर में एनिमेशन एकेडेमी एवं मैकेनिक-इलेक्ट्रोनिक लेब का उद्घाटन किया
झालावाड़ 21 जुलाई। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने आज झालावाड़ राजकीय आईटीआई परिसर में चम्बल फर्टीलाइजर द्वारा स्थापित एनिमेशन एकेडेमी एवं मैकेनिक-इलेक्ट्रोनिक लेब का उद्घाटन किया तथा कैटर पिलर द्वारा बनाये जा रहे सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस की आधारशिला रखी।

इस अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने 5 साल में 15 लाख रोजगार देने का वादा किया था। हम 9 लाख युवाओं को सरकारी एवं गैर सरकारी क्षेत्रों में रोजगार दे चुके हैं। हमारा प्रयास है कि झालावाड़ को रोजगारपरक और कौशल आधारित हब के रूप में विकसित किया जाये। उन्होंने कहा कि एनीमेशन एकेडमी में युवाओं को ग्राफिक्स वैब डिवलपमेंट तथा एनीमेशन के कोर्स करवाये जायेंगे। एमएमसी कोटा पॉयलट प्रोजेक्ट के रूप में फिलहाल 25 छात्रों को ट्रेनिंग देगी। साथ ही सफल छात्रों को रोजगार उपब्ध कराने में मदद भी देगी। चम्बल फर्टीलाइजर तथा कैमिकल्स लिमिटेड द्वारा सीएसआर के अंतर्गत 40 लाख रुपये व्यय कर आईटीआई में नवीनीकरण के कार्य करवाये गये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा देश की पचास प्रतिशत आबादी वर्किंग आयु समूह में आती है किंतु इनमें से बहुतों के पास आवश्यक दक्षता नहीं है। हम कौशल विकास के माध्यम से युवाओं को रोजगार से जोड़ रहे हैं।

पुननिर्मित आईटीआई भवन का लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने चम्बल फर्टिलाईजर्स एवं केमिकल्स लिमिटेड (सीएफसीएल) की ओर से सीएसआर के तहत पुनर्निमाण करवाये गये आईटीआई भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने सीएफसीएल एवं आईटीआई के साझा प्रयासों से स्थापित एनिमेशन एकडेमी का भी अवलोकन किया तथा छात्रों से बात की। मुख्यमंत्री ने एनिमेशन का लाईव डेमो देखा तथा एनिमेशन को रोचक एवं आधुनिक क्षेत्र बताया। पॉयलट प्रोजेक्ट के रूप में फिलहाल यहां 25 छात्रों को ग्राफिक्स वेब डवलपमेन्ट एण्ड एनिमेशन का कोर्स करवाया जायेगा। आईटीआई अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सभी विद्यार्थियों के प्लेसमेन्ट के प्रयास करें।

वर्चुअल सेटेलाईट तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम की लेब का उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने मारूती सुजुकी की ओर से वर्चुअल सेटेलाईट तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम की लेब का उद्घाटन किया तथा उसकी कार्यप्रणाली को देखा। मारूती सुजुकी के राजीव खुराना एवं आयुक्त स्किल्स एम्प्लायमेन्ट एण्ड एन्टरप्रिन्योरशिप कृष्ण कुणाल ने प्रशिक्षण सम्बन्धी एमओयू पर हस्ताक्षर किये।

सेन्टर ऑफ एक्सिलेंसी के भवन का शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने केटरपिलर की ओर से बनाये जा रहे सेन्टर ऑफ एक्सिलेंसी के भवन का शिलान्यास कर इसके शीघ निर्माण के निर्देश दिये। इस सेन्टर पर खनन एवं निर्माण क्षेत्र में भारी मशीनों के प्रबन्धन व संचालन का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

बॉश कम्पनी के व्यावसायिक केन्द्र का उद्घाटन किया

मुख्यमंत्री ने बॉश कम्पनी के व्यावसायिक केन्द्र का भी उद्घाटन किया। कम्पनी अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि आठ सप्ताह के प्रशिक्षण के माध्यम से वे उन युवाओं को भी रोजगार की तरफ अग्रसर करेंगे जो किसी कारणवश स्कूली शिक्षा भी पूरी नहीं कर पाये। कम्पनी सितम्बर तक राज्य के सभी 33 जिलों में ऐसे केन्द्र स्थापित कर देगी।

प्रदर्शनी का अवलोकन किया

युवाओं के कौशल विकास में महत्वपूर्ण साझीदार केटर पिलर, योगिता संस्थान, मारूती सुजुकी, अपोलो टेक्निकल, बीआर नाहटा संस्थान आदि की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा विभिन्न संस्थानों की ओर से दिये गये प्रशिक्षण एवं प्लेसमेन्ट की जानकारी ली।

ये रहे उपस्थित

मुख्यमंत्री के साथ जिले के प्रभारी मंत्री श्री युनूस खान, राज्य जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति के अध्यक्ष श्री श्रीकृष्ण पाटीदार, विधायक श्री नरेन्द्र नागर, श्री रामचन्द्र सुनारीवाल, श्री कंवर लाल मीणा, जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील, आयुक्त स्किल्स एम्प्लायमेन्ट एण्ड एन्टरप्रिन्योरशिप कृष्ण कुणाल, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी एवं विभिन्न कम्पनियों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

किराड़ समाज ने मुख्यमंत्री का किया अभिनंदन

किराड़ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरणलता मेहता की अगुवाई में किराड़ समाज ने मुख्यमंत्री का पुष्पहार एवं तलवार भेंट कर अभिनंदन किया गया। किराड़ समाज के पदाधिकारियों ने किराड़ समाज के रामकुमार मेहता को यूआईटी अध्यक्ष बनाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रामकुमार मेहता, देबूराही, कमल बंटी, अजय प्रताप सिंह, योगिता चर्तुवेेदी राजेन्द्र खण्डेलवाल, गिरराज गौतम एवं सचिन मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

शुक्रवार, 8 जुलाई 2016

झालावाड भवानीमण्डी पंचायत समिति में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में 22.35 लाख घनमीटर जल संरक्षण क्षमता अर्जित



झालावाड  भवानीमण्डी पंचायत समिति में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में 22.35 लाख घनमीटर जल संरक्षण क्षमता अर्जित

पत्रकार दल ने किया आज भवानीमण्डी खण्ड का दौरा


झालावाड 8 जुलाई। भवानीमण्डी पंचायत समिति में वर्ष 2016-17 में करवाये गये मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में 22 लाख 35 हजार 322 घनमीटर वर्षा जल संरक्षण की क्षमता अर्जित की गई है।

उपखण्ड अधिकारी कमलसिंह यादव ने आज पंचायत समिति के दौरे पर आये जिला स्तरीय प्रेस एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया प्रतिनिधियों के दल का स्वागत करते हुए उन्हें यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनवरी 2016 से जून 2016 के बीच पंचायत समिति में जन सहयोग से यह अभियान चलाया जिसके उत्साहवर्द्धक परिणाम रहे हैं। उन्होंने बताया कि जल संसाधन विभाग द्वारा पंचायत समिति में 1 एनीकट बनवाया गया जिसमें एक बार में 80 हजार घन मीटर वर्षा जल भरा जा सकता है। इसमें वर्ष भर में 1 लाख 60 हजार घन मीटर वर्षा जल संरक्षित किया जा सकेगा। साथ ही विभाग द्वारा 3 माइनर इरीगेशन टैंक एवं माइक्रो स्टोरेज टैंक बनवाये गये जिनमें एक बार में 6 लाख 55 हजार 711 घन मीटर वर्षा जल भरा जा सकता है। इन टैंकों से वर्ष में 13 लाख 11 हजार 422 घन मीटर वर्षा जल संरक्षित किया जा सकेगा।

महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत पंचायत समिति क्षेत्र में 11 तलाई निर्माण करवाये गये है जिनमें एक बार में 1 लाख 77 हजार घन मीटर वर्षा जल भरा जा सकता है। इन तलाईयों में वर्ष भर में 3 लाख 54 हजार घन मीटर वर्षा जल संरक्षित किया जा सकेगा। महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत पंचायत समिति क्षेत्र में 2 एनिकट का निर्माण भी करवाया गया जिनमें एक बार में 42 हजार घन मीटर वर्षा जल भरा जा सकता है। इनमें वर्ष में 84 हजार घन मीटर वर्षा जल संरक्षित किया जा सकेगा।

उन्होंने बताया कि जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग द्वारा फील्ड बंडिंग के 28 कार्य करवाये गये जिनकी कुल भराव क्षमता 22 हजार 700 घन मीटर है। इन संरचनाओं के माध्यम से वर्ष में 68 हजार 100 घनमीटर वर्षा जल संरक्षित किया जा सकेगा। विभाग द्वारा 21 एमपीटी बनवाये गये जिनमें 10500 घनमीटर वर्षा जल आयेगा तथा वर्ष में 31,500 घनमीटर वर्षा जल संरक्षित होगा। विभाग द्वारा 6 हजार 977 स्टैगर्ड ट्रैंचेज का निर्माण करवाया गया जिनमें 31 हजार 400 घन मीटर वर्षा जल आयेगा तथा वर्ष में 1 लाख 25 हजार 600 घनमीटर वर्षा जल संरक्षित होगा। 14 हजार डीप सीसीटी बनाये गये जिनकी भराव क्षमता 14 हजार घन मीटर है तथा वर्ष भर में 56 हजार घनमीटर वर्षा जल संरक्षित हो सकेगा।

उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि वन विभाग द्वारा भवानीमण्डी पंचायत समिति क्षेत्र में 15 एमपीटी बनाये गये जिनमें 4 हजार 50 घनमीटर पानी आ सकता है। इनके द्वारा वर्ष भर में 24 हजार 300 घन मीटर जल संरक्षित किया जायेगा। वन विभाग द्वारा 28 हजार स्टैगर्ड ट्रैंचेज बनवाई गईं जिनकी भराव 12 हजार 600 घन मीटर है। इनके द्वारा वर्ष में 50 हजार 400 घन मीटर जल संरक्षित किया जा सकेगा।

अभियान के दौरान कृषि विभाग द्वारा 5 फार्म पोण्ड बनवाये गये जिनकी भराव क्षमता 6 हजार घन मीटर है। इनके माध्यम से वर्ष भर में 12000 घनमीटर वर्षा जल संरक्षित किया जा सकेगा। इस प्रकार सभी विभागों द्वारा बनवाई गई जल संरचनाओं की कुल भराव क्षमता 10 लाख 55 हजार 961 घनमीटर है तथा इनके माध्यम से वर्ष भर में 22 लाख 35 हजार 322 घनमीटर वर्षा जल संरक्षित किया जा सकेगा।

उपखण्ड में ग्राम पंचायत सरोद, भैसानी, मिश्रोली एवं नाहरघट्टा में जल ग्रहण एवं भू संरक्षण विभाग द्वारा कुल 79, मनरेगा द्वारा 13, कृषि विभाग द्वारा 76, जल संसाधन विभाग द्वारा 4, वन विभाग द्वारा 17, उद्यानिकी द्वारा 21 तथा पशुपालन विभाग द्वारा 4 कुल 214 विभिन्न प्रकार के 1894081 लाख रू0 के कार्य करवाये गये।

उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि यह एक बड़ी उपलब्धि है जो जन सहयोग के माध्यम से की गई है। इस कार्य में पूरी पारदर्शिता बरती गई है तथा प्रत्येक कार्य पर सूचना पट्ट लगाकर उस कार्य की जानकारी दी गई है।

अच्छा अनुभव रहा एमजेएसए साइट्स का दौरा
ज्ञातव्य है कि मीडिया दल ने आज भवानीमण्डी पंचायत समिति के सरोद, रनायरा आदि विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत करवाये गये कार्यों का अवलोकन किया। मीडिया प्रतिनिधियों के दल ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के कार्यों के दौरे को एक अच्छा अनुभव बताया तथा सरकार की पारदर्शी कार्यप्रणाली की प्रशंसा की।

आरटीएम द्वारा निर्मित एनीकट रहा मुख्य आकर्षण

आज हुए पत्रकार दल के दौरे में रनायरा में राजस्थान टैक्सटाइल मिल द्वारा 46 लाख रूपये की लागत से बनाये गये एनीकट का भी दौरा किया। यह एनीकट पत्रकार दल के लिये आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहा। पत्रकार दल ने इस एनीकट पर लगभग आधा घण्टा व्यतीत किया। इस एनीकट में लगभग डेढ़ किलोमीटर की लम्बाई में वर्षा का जल संग्रहीत होगा।

पत्रकार दल ने फोर वाटर वाटर कंसेप्ट के कार्य भी देखे

उपखण्ड अधिकारी द्वारा बताया कि ग्राम पंचायत सरोद में फोर वाटर कंसेप्ट के अंतर्गत कराये गये गये कार्यो का माह मई, जून में 21 जिलो के जिला कलक्टरो तथा जल संसाधन विभाग के अभियन्ताओं द्वारा अवलोकन किया गया था जिसकी चर्चा पूरे राजस्थान में हुई थी। विभिन्न जिलों से आये कलक्टरों ने इस प्रकार के जल संरक्षण के कार्यो को अपने जिलो में भी नवाचार के रूप में अपनाने की इच्छा जाहिर की।

जनप्रतिनिधियों एवं उपखण्ड अधिकारी ने किया पत्रकारों को स्वागत

पत्रकार दल के भवानीमण्डी पहुंचने पर उपखण्ड अधिकारी श्री कमलसिंह यादव, पंचायत समिति भवानीमण्डी के प्रधान श्री रमेशचन्द मेघवाल, चेयरमेन नगरपालिका श्रीमती पिंकी गुर्जर तथा पूर्व चेयरमेेन श्री रामलाल गुर्जर ने पत्रकारों का स्वागत किया।

ये रहे पत्रकार दौरे में साथ

आज के पत्रकार दल के दौरे में झालावाड़ तथा भवानीमण्डी के पत्रकार सम्मिलित हुए। इस दौरे में श्री सुरेश बागोरिया विकास अधिकारी भवानीमण्डी, श्री बृजपालसिंह, सहायक अभियंता जलग्रहण विकास विभाग, श्री शशी चतुर्वेदी संसाधन विभाग के कनिष्ठ अभियंता एवं वन विभाग के कर्मचारी भी साथ रहे।

--00--

पंचायत समिति भवानीमण्डी में चरण पादुका कार्यक्रम आयोजित
झालावाड़ 8 जुलाई। पंचायत समिति भवानीमण्डी के सराद गांव में स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में आज जिला स्तरीय मीडिया दल द्वारा चरण पादुका कार्यक्रम आयोजित किया गया। मीडिया दल ने 50 निर्धन विद्यार्थियों को जूते पहनाये।

ज्ञातव्य है कि रेजीडेण्ट्स एसोसियेशन ऑफ नॉर्थ अमरीका के मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा जिला प्रशासन झालावाड़ को निर्धन विद्यार्थियों के लिये 500 जोड़ी जूते उपलब्ध कराये गये हैं जिन्हें सभी आठों पंचायत समितियों के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले निर्धन बच्चों को चरण पादुका कार्यक्रम के तहत वितरित किया जा रहा है। संस्था प्रधान ने चरण पादुका जैसे महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील कार्यक्रम के लिये जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी श्री कमलसिंह यादव, विकास अधिकार श्री सुरेश बागोरिया, पंचायत समिति भवानीमण्डी के प्रधान श्री रमेशचन्द मेघवाल, चेयरमेन नगरपालिका भवानीमण्डी श्रीमति पिंकी गुर्जर तथा पूर्व चेयरमेेन श्री रामलाल गुर्जर भी उपस्थित थे।

--00--

सोमवार, 20 जून 2016

झालावाड पचपहाड़ जैसी दुर्घटना की पुनरावृत्ति न हो - जिला कलक्टर



झालावाड पचपहाड़ जैसी दुर्घटना की पुनरावृत्ति न हो - जिला कलक्टर

झालावाड 20 जून। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले की समस्त कार्यकारी ऐजेन्सियों को निर्देश दिये हैं कि रविवार को पचपहाड़ में तीन बच्चों की दुखद मृत्यु जैसी दुर्घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए कार्यकारी ऐजेन्सियां एवं ठेकेदार पूर्ण सावधानी बरतें।

जिला कलक्टर आज जिला स्तरीय अधिकारियों के कार्य की साप्ताहिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सड़कों के किनारे इस तरह के गड्ढे न हों जिनमें पानी भरने से बच्चों के डूबने की आशंका हो जाए। जिला कलक्टर ने परिवहन विभाग को निर्देशित किया कि वे वर्षाकाल में बच्चों को लाने ले जाने वाली बालवाहिनियों की सघन जांच करें तथा उन्हें पाबंद करें कि किसी नदी, नाले या रपट में बहते हुए पानी में बालवाहिनी को लेकर न जायें। इससे बच्चों की जान को खतरा हो सकता है। जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग को निर्देशित किया कि पिछले दिनों पड़ी तेज गर्मी के कारण जिन स्कूलों में पेयजल का स्रोत सूख गया है वहां तुरन्त समुचित व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि वर्षाकाल में विभिन्न स्थलों से पेयजल के सेम्पल नियमित रूप से लेकर उनकी जांच करवायें तथा जल जनित रोगों की रोकथाम के लिये हर सम्भव उपाय करें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी स्कूलों में पानी की टंकियों की अनिवार्य रूप से सफाई करवायें तथा स्कूलों में किचन गार्डनिंग को बढ़ावा दें। प्रत्येक बच्चा कम से कम एक पेड़ अपने स्कूल या गांव या घर के निकट लगाये और उसकी देखभाल करे।

जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि पिछले दिनों जिले में आयोजित किये गये ग्रामीण उत्सवों में प्राप्त जनशिकायतों का त्वरित निस्तारण करें तथा उनकी प्रगति सम्पर्क पोर्टल पर अपडेट करें। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, अस्पतालों तथा अर्द्धसरकारी संस्थाओं में विशेष योग्यजन के उपयोग के लिये रेम्प आवश्यक रूप से बनाये जाने चाहिए। जहां रेम्प बनवाने की आवश्यकता है उसकी सूची पीडब्ल्यूडी को उपलब्ध करवायें।

जिला कलक्टर ने बैठक में बताया कि चन्द्रभागा नदी की सफाई का काम निरन्तर चल रहा है तथा अब तक 15 हजार से अधिक डम्पर एवं ट्रेक्टर ट्राली गाद एवं मलबा निकाला जा चुका है। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग को निर्देश दिये कि वे स्कूलों से जिला शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से पालनहार योजना के लाभार्थी बच्चों के अध्ययन प्रमाण पत्र प्राप्त कर उन्हें इस योजना की राशि उपलब्ध करवायें। जिला शिक्षा अधिकारी अपने स्तर पर इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से करवायें। जिले में अनुप्रति योजना का लाभ अधिक से अधिक युवाओं को मिले। उन्होंने कहा कि चन्द्रभागा नदी के पास लगभग 35 गाड़िया लुहारों के परिवार रहते हैं जिनके पास जमीन के पट्टे हैं इन गाड़िया लुहारों को मकान बनाने के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवायें।

जिला कलक्टर ने जिले में अब तक 196 कुपोषित बच्चों की पहचान एवं उपचार तथा 115 नन्द घर के एमओयू को कम बताते हुए कहा कि अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर काम करें तथा कुपोषित बच्चों को पहचान कर उन्हें उपचार के लिये स्वास्थ्य केन्द्रों में लायें। इसी प्रकार आंगनवाड़ियों को नन्दघर योजना में गोद लेने के लिए भामाशाहों को प्रेरित करें। उन्होंने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में सरकारी अस्पतालों में अब तक 10 हजार 71 दर्ज किये गये प्रकरणों को अपर्याप्त बताया तथा समस्त पात्र लाभार्थी रोगियों को इस योजना का लाभ दिलवाने के लिए निर्देशित किया।

जिला कलक्टर ने जिले में संतरे की प्रोसेसिंग यूनिटों की स्थापना की सम्भवनाओं का पता लगाने के लिये उद्यानिकी विभाग को निर्देशित किया तथा कहा कि कृषि विभाग जिले के कम से कम 1 लाख किसानों को खेती री बातां पत्रिका से जोड़ने का कार्य करे। यह पत्रिका केवल 1 रुपये में उपलब्ध करवाई जाती है। आज की बैठक में जिला आबकारी अधिकारी भवानी सिंह पालावत, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता कैलाशदान सांदू, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जैन, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता आर.ए. त्रिवेदी, जयपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता एन.पी. गोयल, जिला परिवहन अधिकारी दिनेश सिंह सागर, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. अजीत शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह गौड़ तथा लक्ष्मण मालावत, उपनिदेशक कृषि कैलाश मीणा, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास श्रीमती रमा गौतम सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

शुक्रवार, 17 जून 2016

झालावाड माासिक कौषल रोजगार एवं उद्यमिता षिविर असनावर में 21 जून को



झालावाड माासिक कौषल रोजगार एवं उद्यमिता षिविर असनावर में 21 जून को
झालावाड 17 जून। जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय झालावाड़ की ओर से मासिक कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर 21 जून को राजकीय सीनियर सैकण्ड्री स्कूल असनावर में आयोजित किया जाएगा। जिसमें युवाओं को निजी क्षै़त्र में रोजगार एवं रोजगार परक प्रशिक्षण के विशेष अवसर प्राप्त होंगे।

जिला रोजगार अधिकारी मनोज कुमार पाठक ने बताया कि शिविर की सिक्युरिटी थीम आधारित इसमेलेमें युवाओं को पिकअप मेन, गार्ड और चौकीदार के रूप में रोजगार प्रदान करने के लिए जी 4 एस सिक्योर सोल्यूशन्स गुड़गॉंव, सहित राजस्थान की विभिन्न सिक्युरिटी सर्विसेज इकाईयां इसमें शामिल होंगी। राजस्थान टैक्सटाइल मिल्स, भवानीमण्डी, मंगलम सीमेन्ट लिमिटेड मोड़क एवं अन्य मिलों द्वारा कुशल एवं अकुशल श्रमिकों की भर्ती की जाएगी। फसर््ट एजूकेशन फाउण्डेशन, उदयपुर द्वारा होटल सर्विसेज के लिए चयन किया जाएगा। भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा झालावाड़ एवं एस.बी.आई लाईफ इंश्योरेन्स कम्पनी शाखा झालावाड़ एवं अन्य बीमा कम्पनियां बीमा अभिकर्ताओं के लिए चयन करेंगे ।

इस शिविर में रोजगार हेतु कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण देने वाले विभिन्न प्रशिक्षण संस्थान रोजगार प्रशिक्षण के लिए आशार्थियों का चयन करेंगे ।

उन्होंने बताया कि बेरोजगारी भत्ता ग्रेजुएट स्कीम के आवेदन पत्र रोजगार शिविर में भरने के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा। उद्योग विभाग द्वारा उद्यमिता विकास के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना सहित अनेक स्व-रोजगार ऋण योजनाओं के आवेदन पत्र भरने के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा । इस शिविर में राज्य की विभिन्न औद्योगिक ईकाईयां तकनीकी एंव गैरतकनीकी कर्मचारियों की मौके पर भर्ती करेंगी तथा इन्श्योरेंस कम्पनियां एंव बैंक आदि के प्रतिनिधि अभिकर्ताओं की भर्ती करेगें।

---00---

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के निःषुल्क कूपन वितरण शुरू
झालावाड 17 जून। आगामी 21 जून को झालावाड़ जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले योग समारोह के लिये निःशुल्क कूपन वितरण आरम्भ हो गया है।

समारोह के नोडल अधिकारी एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी महावीर कुमार जैन ने बताया कि जिला मुख्यालय पर योग दिवस समारोह श्रीमती विजयाराजे सिधिंया राजकीय खेल संकुल में प्रातः 6.30 से 8.00 बजे तक में आयोजित होगा। जिला कलक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार योग प्रदर्शन में भाग लेनें वालों को निःशुल्क कूपन वितरण का काम शुक्रवार 17 जून से आरम्भ कर दिया गया है। ये कूपन मिनी सचिवालय स्थित जिला आयुर्वेद अधिकारी के कार्यालय कमरा नम्बर 421, मंगलपुरा के आयुर्वेद चिकित्सालय और नगर परिषद से निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं। निःशुल्क कूपन 21 जून योग दिवस के दिन खेल संकुल के स्वागत द्वार पर भी दिये जावेगें। योग दिवस की तैयारी में सुबह 6 बजे से 7 बजे तक राजकीय खेल संकुल में योग अभ्यास प्रारम्भ कर दिया है। जिले के योग समारोह में पुरूष व महिलाओं के बीच पार्टीशन कर अलग-अलग योग प्रदर्शन करने की व्यवस्था की गई है। जिले भर में योग दिवस की तैयारियां जोरों से की जा रही हैं। जिले के 252 ग्राम पंचायतों सभी उपखण्ड ब्लाक सहित जिला मुख्यालय के समारोह के लिए सभी विभागों को जिम्मेदारी देकर व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

योग प्रदर्शन में अधिक से अधिक लोगों को भाग लेने के लिए प्रेरित करने हेतु दिनांक 18 जून को सुबह 9.00 बजे स्काउट गाईड द्वारा गढ़ भवन स्थित कार्यालय से पूरे शहर में रैली निकाली जाएगी। रैली को जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी हरी झण्डी दिखा कर रवाना करेगें।

---00---

आज यहां होगा राजस्व लोक अदालतों का आयोजन

झालावाड़ 17 जून। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत शनिवार 18 जून को झालावाड़ जिले में 4 ग्राम पंचायतों में राजस्व लोक अदालतें आयोजित होंगी।

उपखण्ड पिड़ावा में ढाबलाखींची, उपखण्ड भवानीमण्डी में पिपलिया तथा उपखण्ड असनावर में मण्डावर एवं गोरधनपुरा ग्राम पंचायत में राजस्व लोक अदालतें आयोजित होंगी।

---00---

गुरूवार को राजस्व लोक अदालत षिविरों में 995 प्रकरण निर्णित
झालावाड़ 17 जून। झालावाड़ जिले में न्याय आपके द्वार अभियान - राजस्व लोक अदालत शिविरों में गुरूवार 16 जून को 995 प्रकरण निर्णित किये गये।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी कोर्ट अकलेरा में 267, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट खानपुर में 326, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट झालावाड़ में 120, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट पचपहाड में 4, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट पिड़ावा में 162 तथा उपखण्ड अधिकारी कोर्ट मनोहरथाना में 116 प्रकरण निर्णित किये गये। इनमें से 6 प्रकरण बिना राजीनामे के निर्णित किये गये।

---00---

सफलता की कहानी  झालावाड़ जिले में न्याय आपके द्वार अभियान को अभूतपूर्व सफलता
कई ग्राम पंचायतें हुई वाद मुक्त
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की पहल पर पूरे राज्य में चलाये जा रहे न्याय आपके द्वार अभियान 2016 के तहत आयोजित राजस्व लोक अदालतों को झालावाड़ जिले में अभूतपूर्व सफलता मिल रही है तथा जिले की ग्राम पंचायतों को वाद मुक्त घोषित करने का कीर्तिमान स्थापित किया जा रहा है। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जिले के भवानीमण्डी उपखण्ड में अब तक 10 ग्राम पंचायतें वाद मुक्त घोषित की जा चुकी हैं। इस उपखण्ड में गुराड़ियाकलां, पगारिया, बिस्तुनिया, सिंहपुर, करावन, मोगरा, आवर, नाहरघट्टा, भेसानी तथा आंकखेड़ी में सभी राजस्व प्रकरणों एवं मुकदमों का निस्तारण कर उन्हें वाद मुक्त घोषित किया गया है। इसी प्रकार पिड़ावा तहसील की ओसाव ग्राम पंचायत भी वाद मुक्त घोषित की गई है। उपखण्ड गंगधार में ग्राम पंचायत कीटिया, दुधालिया, हरनावदा, धातुरिया, पीपलियाखुर्द तथा जगदीशपुरा को वाद मुक्त घोषित किया गया है। उपखण्ड अकलेरा में ग्राम पंचायत गोपालपुरा, भालता, बोरखेड़ी गुजरान तथा देवरीचंचल को वाद मुक्त घोषित किया गया है। उपखण्ड झालावाड़ की ग्राम पंचायत आगरिया और गरवाड़ा को भी वाद मुक्त घोषित किया जा चुका है।

---00---

बुधवार, 15 जून 2016

झालावाड पगारिया में ग्रामीण उत्सव आरंभ जनसुनवाई कार्यक्रम में सुनी आमजन की समस्याएं



झालावाड पगारिया में ग्रामीण उत्सव आरंभ

जनसुनवाई कार्यक्रम में सुनी आमजन की समस्याएं

झालावाड 15 जून। भवानीमण्डी पंचायत समिति के ग्राम पगारिया में आज ग्रामीण उत्सव कार्यक्रम के तहत खानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री नरेन्द्र नागर ने विकास प्रदर्शनी का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, डग विधायक श्री रामचन्द्र सुनारीवाल ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों, योजनाओं, निर्माण परियोजनाओं तथा मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा की गई बजट घोषणाओं की प्रगति की जानकारी प्रदर्शित की गई तथा प्रचार साहित्य का वितरण किया गया। इस अवसर पर विभिन्न ऐजेन्सियों के क्रियाकलापों, उद्योग, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास, रोजगार, श्रम, शिक्षा इत्यादि विभागों द्वारा आमजन को विभागीय योजनाओं की जानकारी लाभान्वित किया गया।

ग्राम पंचायत पगारिया में आज ग्रामीण उत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में विद्युत, सिंचाई, सार्वजनिक निर्माण, आरएसआरडीसी, पेंशन, कृषि, राजस्व, अतिक्रमण आदि से संबंधित समस्याएं प्राप्त हुई। इन समस्याओं के समाधान हेतु मौके पर ही जिला कलक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

जनसुनवाई में जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील ने सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण उत्सव कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के समाधान हेतु आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक फायदा उठाने का आव्हान किया।

जनसुनवाई में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए डग विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री रामचन्द्र सुनारीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुधंरा राजे ने गांव के गरीब लोगों की तकलीफ दूर इसके लिये अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई है। इन योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठायें। उन्होंने कहा कि नरेगा में 90 दिन काम करने वाले श्रमिक अपना श्रमिक कार्ड बनवायें क्योंकि यह कार्ड बीपीएल कार्ड से भी कई ज्यादा फायदेमंद है। इसके कई फायदें हैं। उन्होंने आमजन से भामाशाह कार्ड, आधार नामांकन इत्यादि सुविधाओं से जुडने का आव्हान किया।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जनसुनवाई में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए कहा कि नरेगा योजना में ज्यादा से ज्यादा काम करें और 90 दिन पूरे होते ही अपना श्रमिक पंजीयन करवाकर श्रम कार्ड बनवायें तथा श्रम विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ उठाऐं। उन्होंने कहा कि नरेगा में अपना खेत अपना काम योजना के तहत समस्त अनुसूचित जाति, जनजाति, बीपीएल, विधवा महिला, इन्दिरा आवास लाभार्थी, विकलांग कृषक एवं लघु सीमान्त कृषक भी अपने खेत पर 3.5 लाख रुपये तक के काम करवा सकते है।

श्रम विभाग की योजनाओं में 3.57 लाख के स्वीकृति पत्र वितरित

श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों (हिताधिकारियों) के लिए संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में 3.57 लाख के स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। श्रम कल्याण अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान सामान्य मृत्यु पर सहायता के तहत 1 आवेदक को 75 हजार तथा पुत्र-पुत्रियों को छात्रवृत्ति योजना में 32 पात्र आवेदकों को 2.82 लाख रुपये के स्वीकृति पत्र वितरित किये गये।

इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा, खानपुर विधायक नरेन्द्र नागर, पूर्व जिला प्रमुख मानसिंह चौहान, भवानीमण्डी पंचायत समिति प्रधान रमेशचन्द्र मेघवाल, उपखण्ड अधिकारी कमल ंिसंह यादव, विकास अधिकारी सुरेश बागोरिया, पूर्व सरंपच विमल जैन अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद थे।

पगारिया में क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आगाज

भवानीमण्डी पंचायत समिति के ग्राम पगारिया में आज हर्षोल्लास से ग्रामीण उत्सव कार्यक्रम के तहत खानपुर विधायक श्री नरेन्द्र नागर ने राजमाता विजया राजे सिंधिया ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेन्ट का विधिवत टॉस करके शुभारंभ किया तथा टूर्नामेन्ट में भाग लेने वाली टीमों के सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील, डग विधायक रामचन्द्र सुनारीवाल सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

---00---

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस तैयारियों की समीक्षा बैठक आज
झालावाड़ 15 जून। जिला आयुर्वेद अधिकारी महावीर जैन ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2016 की तैयारी की समीक्षा बैठक 16 जून को दोपहर 12.30 बजे समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों, उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, आयुर्वेद ब्लाक अधिकारी, स्वयं सेवी संस्थाओं की जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के कलेक्टेªट सभागार में आयोजित होगी। इसके पश्चात अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस से संबंधित प्रेस कॉन्फ्रेन्स दोपहर 2.00 बजे जिला कलक्टर की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय कलेक्टेªट सभागार में रखी गई है इसमें सभी प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मिडिया के पत्रकार आमन्त्रित है।

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी में जिला मुख्यालय पर श्रीमती विजयाराजे सिंधिया राजकीय खेल संकुल में योग अम्यास सुबह 6. 30 बजे से 7.30 तक शुरू होगा योग प्रशिक्षक सत्यप्रकाश शर्मा द्वारा योग अभ्यास कराया जावेगा। जिसमें सभी आमजन आमन्त्रित है जिले के सभी उपखण्ड, ब्लाक पंचायत मुख्यालयों पर लगाये गये शारीरिक शिक्षक एंव स्वंयसेवी संस्थाओं, आयुर्वेद चिकित्साधिकारी, आमजन को योग अभ्यास करायेगें।

---00---




आज यहां होगा राजस्व लोक अदालतों का आयोजन
झालावाड़ 15 जून। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत गुरूवार 16 जून को झालावाड़ जिले में 6 ग्राम पंचायतों में राजस्व लोक अदालतें आयोजित होंगी।

उपखण्ड झालावाड़ में नानोर, उपखण्ड पिड़ावा में ओसाव, उपखण्ड खानपुर में पिपलाज, उपखण्ड भवानीमण्डी में सरोद, उपखण्ड अकलेरा में सरड़ा तथा बोरखेड़ी लोढ़ान ग्राम पंचायत में राजस्व लोक अदालतें आयोजित होंगी।

---00---

मंगलवार को राजस्व लोक अदालत षिविरों में 1153 प्रकरण निर्णित
झालावाड़ 15 जून। झालावाड़ जिले में न्याय आपके द्वार अभियान - राजस्व लोक अदालत शिविरों में मंगलवार 14 जून को 1153 प्रकरण निर्णित किये गये।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी कोर्ट अकलेरा में 246, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट खानपुर में 351, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट झालावाड़ में 122, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट पचपहाड में 49, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट मनोहरथाना में 161 तथा उपखण्ड अधिकारी कोर्ट पिड़ावा में 224 प्रकरण निर्णित किये गये। इनमें से 11 प्रकरण बिना राजीनामे के निर्णित किये गये।

---00---

16 जून से 31 अगस्त तक मत्स्याखेट पर प्रतिबंध रहेगा
झालावाड़ 15 जून। मत्स्य विकास अधिकारी ने बताया कि राज्य में स्वच्छ जलाशयों की मछलियों के विक्रय या वस्तु विनिमय के लिये प्रस्थापना करना या उसे अभिदर्शित करने पर राज्य सरकार द्वारा 16 जून से 31 अगस्त 2016 तक प्रतिबंध रहेगा तथा राजस्थान मत्स्य अधिनियम 1953 व नियम 1958 संशोधित नियम 1981 के अनुसार सम्पूर्ण राज्य में आज से 31 अगस्त तक निषेध ऋतु रहेगी। जिसमें मत्स्याखेट पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।

---00---