2014 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
2014 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 31 दिसंबर 2013

2014 के लिये मीन राशि का राशिफल - 2014 Pisces Horoscope

2014 के लिये मीन राशि का राशिफल - 2014 Pisces Horoscope  




मीन राशि की विशेषतायें


2014 के लिये मीन राशिफलमीन राशि भचक्र पर सबसे अंत में आती है, इसका विस्तार 330 अंश से 360 अंश तक फैला होता है. यह द्वि-स्वभाव राशियों की श्रेणी में आती है, तत्व जल होता है. इस राशि का प्रतीक चिन्ह दो मछलियाँ हैं जिनका मुँह दूसरे की पूँछ की ओर है, राशि का स्वामी ग्रह बृहस्पति है. द्वि-स्वभाव राशि होने से आपके स्वभाव में अस्थिरता बनी रह सकती है, आप सदा असमंजस की स्थिति में रहते हैँ. जल तत्व होने के कारण आप बहुत ही जल्दी बदल जाते हैं, इस कारण आप कई बार दूसरों की बातों में जल्दी आ जाते हैं यह भी नहीं सोचते कि इसका परिणाम क्या होगा. बृहस्पति की राशि होने से आप धीर-गंभीर व समझदार होते हैं लेकिन अशुभ प्रभाव होने पर आपके गुणों में कमी भी आ सकती है.

जलतत्व राशि होने से आप परिस्थितियों के अनुसार स्वयं को ढ़ालने में सक्षम होते हैं. यह जरुरी नहीं कि आपके गुणो में निखार एक नेता बनकर ही होगा, आप स्वाभाविक रुप से भी अपने गुणों का विस्तार कर सकते हैं. प्रेम संबंधों को लेकर आप बहुत ही रोमानी रहते हैं और अपने प्रेमी को प्यार व दुलार देने वाले होते हैं. आप सौम्य और सभ्य लोगो को ही अपना मित्र बनाते हैं और वास्तविकता तो यह होती है कि आप अपनी आवश्यकतानुसार लोगों को अपना मित्र बनाते हैं. परिवार की हर छोटी बड़ी जरुरत को पूरा करने के लिए आप सदैव समर्पित रहते हैं. आप अपनी भावनाओं का इजहार करना बहुत अच्छे से जानते हैं क्योकि आप अपने हाव भाव से दूसरों को यह जता ही देते हैं कि आपको इस समय क्या पसंद है और क्या नहीं. इसलिए आप अपने साथ रहने वालों को आप बता ही देते हैं कि आपको क्या चाहिए.

आपका राशि स्वामी बृहस्पति यदि अच्छी हालत में है तब आपके भीतर अन्तर्ज्ञान युक्त कुछ बाते हो सकती हैं जिससे आप आने वाली स्थिति को पहले से ही भाँप सकते हैं. आप समझदार, बुद्धिमान, ज्ञानयुक्त तथा संगीतप्रेमी होते हैं. आप रोमांसप्रिय व्यक्ति होते हैं और आपको अकेला रहना ज्यादा पसंद होता है. गुणो के साथ आपके भीतर कुछ अवगुण भी होते हैं यदि आप उन्हें दूर कर सकते हैं तो अवश्य करना चाहिए. आपके भीतर आलस बहुत होता है और आप सोते बहुत हैं. आप कुछ भयभीत भी रहते हैं और स्वयं पर आवश्यकता से अधिक विश्वास भी करते हैं. किसी भी तरह की ज्यादती आप बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं या ये कहिए कि आप स्वतंत्र रहना चाहते हैं. आप उदास बहुत जल्दी होते हैं और वास्तविकता से भागने का प्रयास करते हैं.

मीन राशि के लिए उपयुक्त कैरियर 

मीन राशि को गुरु की राशि माना गया है और गुरु बुद्धि, विवेक तथा ज्ञान के कारक ग्रह हैं. ग्रहों में इन्हें मंत्री की पदवी प्रदान की गई है और सलाहकार माने गए हैं यह देवताओं के देवगुरु भी माने जाते हैं. इसलिए जितने भी कार्य सलाहकारिता अथवा अध्यापन से संबंधित है वह सभी बृहस्पति के अधिकार क्षेत्र में आते हैं. इसलिए आप एक अच्छे सलाहकार अथवा अध्यापक भी हो सकते हैं. आप लेखन व संपादन कार्य में भी कुशल होते हैं, इसके अलावा आप धर्म प्रचारक के रुप में भी कार्य कर सकते हैं. आप फिल्म, मनोरंजन अथवा जासूसी के क्षेत्र में भी काम कर सकते हैं. आप चिकित्सक के रुप में भी अपना व्यवसाय चुन सकते हैं.

2014 मीन राशिफल - पैसा और वित्तीय स्थिति


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक का समय

मीन पैसा और वित्तीय स्थितिवर्ष की पहली तिमाही वित्तीय दृष्टिकोण से मिश्रित फल प्रदान करने वाली होगी. पहली तिमाही में आपको अपने जीवनसाथी की ओर से आर्थिक सहायता अथवा ससुराल पक्ष से कुछ धनादि मिलने की संभावना बनती है. यह धन लाभ किसी भी रुप में आपके सामने आ सकता है. जीवनसाथी के माध्यम से आपको लाभ होने तथा भाग्योदय होने की भी संभावना बनती है. तिमाही का पहला भाग फिर भी अनुकूल कहा जा सकता है लेकिन दूसरे व तीसरे भाग में आपको काफी सचेत व सतर्क रहने की आवश्यकता है. इस समय आपका भाग्य भी आपका साथ देने में पीछे हट सकता है और धन संबंधी मामलों को लेकर आपके साथ धोखाधड़ी होने की संभावना बनती है इसलिए धन को लेकर आप किसी पर भी आँख मूंदकर विश्वास ना करें तो बेहतर होगा. आप यदि किसी को घूस देकर अपना कोई काम सफल कराना चाहेंगे तब आपका पैसा व्यर्थ जा सकता है. इसलिए धन को लेकर आपको बुद्धिमत्ता से काम लेना चाहिए.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

वर्ष की दूसरी तिमाही का आरंभ आर्थिक तंगी के रुप में हो सकता है. आपने यदि पहले शेयर अथवा सट्टे आदि में धन लगाया है तब उसके डूब जाने के संकेत मिलते हैं इसलिए आपको भावनाओं में बहकर या किसी अन्य के बहकावे में आकर या जल्दी से ज्यादा धन कमाने के चक्कर में नहीं आना चाहिए. आप अपनी बुद्धि का उपयोग करते हुए आगे बढ़े अन्यथा काफी ज्यादा मानसिक परेशानी हो सकती है. इस समय आपको जमीन या किसी फ्लैट आदि में भी निवेश से बचना चाहिए अन्यथा आपके लिए ऋण उतारना कठिन हो सकता है. आपका जीवनसाथी भी इस समय धन का अपव्यय कर सकता है.

तिमाही के दूसरे भाग में आपको गुप्त रुप से धन की प्राप्ति होने की संभावना बनती है. कोई चोरी-छिपे आपकी आर्थिक सहायता कर सकता है जिससे आपको हल्का सा सुकून महसूस हो सकता है. जो व्यक्ति गलत तरीकों से धनार्जन करना चाह रहे हैं या अपने कार्यक्षेत्र पर किसी भी तरह की धोखाधड़ी से ही धन लाभ पाना चाहते हैं उन्हें सावधान रहना चाहिए. आप छोटे रुप में भी धोखा करने का प्रयास ना करें वरना मान सम्मान में भी आपके बट्टा लगने की बात उभर सकती है, आपको सचेत रहना चाहिए.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

इस तिमाही के आरंभ से आपको आर्थिक रुप से कुछ राहत मिलनी आरंभ हो सकती है. धन संबंधी बातों को लेकर जो भी परेशानी अथवा काम रुके हुए थे उन सभी का धीरे-धीरे समाधान होना आरंभ हो जाएगा. नियमित आय के अतिरिक्त किसी ना किसी रुप में आपको आय के अन्य स्तोत्र भी सामने आने की संभावना बन सकती है. बेशक आपको इन स्तोत्रों को अपने पक्ष में करने के लिए आवश्यकता से अधिक ही काम क्यूँ ना करना पड़े. आप अपनी दिन रात की मेहनत से अपनी आय में इजाफा कर ही लेंगे.

आप यदि किन्ही धार्मिक संस्थाओं से संबंध रखते हैं तब आपको तिमाही के दूसरे भाग में यहाँ से लाभ मिलने की संभावना बनती है. आपको लॉटरी अथवा शेयर मार्केट से भी कुछ लाभ की उम्मीद रख सकते हैं लेकिन बाजार की नीतियों का अध्ययन करने के बाद ही यह करें. तिमाही के अंतिम भाग में आपकी संतान आपके लिए लाभदायक हो सकती है. इस तिमाही के दौरान उन लोगो को विशेष ध्यान रखना होगा जो विदेशी माध्यम से आय पाना चाहते हैं क्योकि आय के स्तोत्र तो बन जाएंगे लेकिन उसके लिए आपको काफी कुछ खोना भी पड़ सकता है इसलिए सभी बातों के परिणाम को मद्देनजर रखते हुए आप काम करें.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

वर्ष की अंतिम तिमाही आर्थिक रुप से पक्ष में रहने की ही संभावना बनती है. ऎसा नहीं है कि इस समय धन का व्यय नहीं होगा, धन का व्यय होगा लेकिन वह सारा व्यय आप करने में सक्षम भी रहेंगे. इस तिमाही में धन के अभाव के कारण आपका कोई काम रुकेगा नहीं, आप कई रुपों में धन की प्राप्ति कर सकते हैं. पिता आपके लिए लाभदायक व भाग्य में वृद्धि करने वाले सिद्ध हो सकते हैं. इस समय आपको जमीन से नीचे की वस्तुओं से लाभ हो सकता है. लेकिन आप इस समय ऎसी किसी जगह निवेश ना करें जो बहुत लंबा समय मांग रहे हों, आप छोटी अवधि के निवेश कर सकते हैं. आपको प्रतिस्पर्धाओं से लाभ मिल सकता है अथवा आपके प्रतिद्वंद्वियों की गलती आपको लाभ दिला सकती है अथवा आपके शत्रु के शत्रु आपके मित्र बनकर आपके लिए लाभदायक रह सकते हैं.

तिमाही का आखिरी भाग आपके लिए अत्यधिक अनुकूल रहने की संभावना बनती है. आपको छोटे बहन भाईयों अथवा मित्रों से आर्थिक दृष्टि से सहयोग मिल सकता है. इस समय आप अपने खुद के प्रयासों से धनार्जित करेंगे और इस समय आप यदि बचत करना चाहेंगे तो उसमें भी कामयाब रहेंगे.

2014 मीन राशिफल - कैरियर और प्रोफेशन


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक का समय

मीन 2014 कैरियरवर्ष की पहली तिमाही का पहला भाग कैरियर के लिए अनुकूल नहीं कहा जा सकता है. अष्टमेश की स्थिति दशम भाव में होना कैरियर में किसी ना किसी बात को लेकर व्यवधान उत्पन्न कर सकती है. षष्ठेश का दशम भाव से संबंध भी बन रहा है जो आपको कैरियर में प्रतिस्पर्धाओं से होकर गुजरने का संकेत कर रहा है. इस समय कार्यक्षेत्र पर आपको बहुत ही सावधानी से काम करना चाहिए. किसी से भी उलझने का प्रयास ना करें और ना ही किसी पर किसी तरह की अंगुली उठाने की कोशिश करें. अपने काम से मतलब रखें अन्यथा आपको बाद में इसका परिणाम बुरा भुगतना पड़ सकता है. तिमाही का अंतिम भाग आपके लिए कुछ राहत प्रदान करने वाला होगा. आपको अपने उच्चाधिकारियों के सामने सोच विचार कर ही बोलना चाहिए. अपने सहयोगियों के साथ मिलकर आप चलेंगे तो आपके काम अति शीघ्रता से निपट जाएंगे.

बिजनेस के नजरिये से तिमाही का आरंभ आपके लिए अनुकूल रहने की संभावना बनती है. लेकिन तिमाही का दूसरा भाग व तीसरा भाग आपके लिए अपेक्षाकृत मिश्रित फल प्रदान करने वाला रहता है. यहाँ बिजनेस में आप धन का काफी निवेश कर सकते हैं. यह निवेश आप किसी से आर्थिक मदद लेकर भी कर सकते हैं अथवा इस समय आपकी “सेल” पहले की अपेक्षा घट सकती है. दूसरी व तीसरी तिमाही साझेदारी में काम करने वाले लोगों के लिए अनुकूल रहने में संदेह बना रहेगा.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

आपकी बुद्धि इस समय भ्रमित रह सकती है और व्यवहार में चिड़चिड़ापन समाया रह सकता है. इस कारण आपकी जुबान में भी कटुता का भाव रह सकता है. आप अपनी जुबान को नियंत्रित रखने का प्रयास करें और वाणी में मिठास लाएँ. इस पूरी तिमाही में आप अपने कार्यक्षेत्र पर प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना अधिक कर सकते हैं और इस कारण आपको मिले-जुले फलों की प्राप्ति अधिक होने की संभावना बनती है. एक ही काम की सिद्धि के लिए आपको अनेको बार प्रयत्न करने पड़ सकते हैं. इससे आपका मन काफी परेशान तथा विचलित सा रह सकता है. कार्यक्षेत्र पर आप स्वार्थीपन का परिचय देते हुए अपने सहयोगियो का साथ देने में पीछे हट सकते हैं जिससे नुकसान आप ही का होने की संभावना बन रही है और आपके विरोधी इस बात का बदला लेने की भी योजना आपके विरुद्ध बना सकते हैं. इसलिए इस तिमाही में आप सचेत रहें.

बिजनेस के लिए आपको इस समय किसी वरिष्ठ तथा योग्य व्यक्ति की सलाह से ही आगे बढ़ना चाहिए. जो बात समझ नहीं आ रही हो या आप किसी बात को लेकर कहीं अटक जाते हैं तब उसे कार्यान्वित ना करें अथवा आप उस काम को कुछ समय के लिए छोड़ दें. अनुकूल समय की प्रतीक्षा कर सकते हैं. साझेदारों की इस समय तकरार हो सकती है और साझेदारी टूटने के कगार पर आ सकती है. आपका साथी इस समय आपके साथ दुर्व्यवहार भी कर सकता है. आप जो भी करें सोच समझकर उचित कदम उठाएँ.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

इस तिमाही में आपकी पदोन्नति होने की संभावना बनती है और आपकी यह पदोन्नति अनायास भी हो सकती है. इस तिमाही के आरंभ होते ही आपके मन में नौकरी बदलने की इच्छा बलवती हो सकती है और आप जगह-जगह नौकरी के लिए आवेदन करने का प्रयास कर सकते हैं. नई नौकरी मिले या ना मिलें लेकिन तिमाही के दूसरे भाग में आप अचानक नौकरी छोड़ने का विचार मन में बना सकते हैं जो कि आपके हित में नहीं कहा जा सकता है. नई नौकरी मिलने तक आप इसी में बने रहें और आवेश में आकर गलत राह ना पकड़े. आवेश में उठाया गया कोई भी कदम आपको भारी पड़ सकता है.

प्रॉपर्टी के काम से संबंधित लोगों के लिए तिमाही मिश्रित फल प्रदान करने वाली रह सकती है. आप विवादित जमीन को कम दामों में ले तो लेंगे लेकिन उसे मनचाहे दामों पर बेचने में दिक्कत आ सकती है. कहीं ऎसा ना हो कि जितने में ली थी उतने ही दामों में उसे बेचना पड़े अथवा उससे भी कम दाम मिलें. इसलिए किसी की चिकनी चुपड़ी बातों में ना आएँ. आप यदि स्वतंत्र रुप से बिजनेस करते हैं तब इस समय वह कुछ मंदा हो सकता है और आपका मानसिक तनाव इस समय ज्यादा बना रह सकता है.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

वर्ष की अंतिम तिमाही में आप अपने कार्यक्षेत्र पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. इस समय ब‌हुत लंबे समय बाद आपके द्वारा किए कामों को सराहना मिल सकती है. अधूरे पड़े कामों को पूरा करने का अवसर इस समय मिलेगा. आपके सामने कई सुनहरे अवसर आ सकते हैं जिनका लाभ आपको उचित मात्रा में उठा लेना चाहिए. यदि आप सरकारी महकमें से संबंध रखते हैं तो आपके काम की सराहना सभी लोगों द्वारा की जाएगी और सरकार की ओर से आपको उपहार या प्रशस्ति पत्र भी मिल सकता है. राजनीतिक क्षेत्र से संबंध रखते हैं तब आपके विपक्ष के लोग आपके नाम को बुरे काम में उछालने का प्रयास कर सकते हैं. इस तिमाही के अंतिम भाग में आपको वरिष्ठ अधिकारियों से निभाकर चलना चाहिए उनसे किसी तरह की भी जिरह आपको नहीं करनी चाहिए.

आप बिजनेस करते हैं तब आपके लिए समय काफी दिक्कतों वाला बना रह सकता है. आप इस समय महिलाओं से सचेत रहें, उनके साथ किए सौदे आपको हानि पहुंचाने का काम कर सकते हैं अथवा आप उनकी बातों में आकर किसी भी तरह का घाटे का सौदा कर सकते हैं. धोखाधड़ी से बचने का प्रयास करें. प्रतिकूल समय को संयम से निकालें और अनुकूल समय की प्रतीक्षा करें क्योकि तिमाही का अंतिम भाग आपके लिए लाभदायक रहेगा.

2014 मीन राशिफल - हैल्थ और फिटनेस


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक का समय

मीन 2014 स्वास्थवर्ष की पहली तिमाही में आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आपको जननेन्द्रियों से संबंधित परेशानी हो सकती है इसलिए आप साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और कुछ ऎसे गुप्त रोग हो सकते हैं जिनका पता आपको चल ही नहीं पाएगा, स्वयं चिकित्सक भी बीमारी की जड़ तक पहुंचने में सक्षम नहीं हो पाएंगे. इस कारण निदान होने में विलंब भी हो सकता है, आप स्वयं अपना ख्याल रखें और स्वस्थ रहने का प्रयास करें. स्वास्थ्य संबंधी आपकी परेशानी तिमाही के दूसरे व तीसरे भाग में बढ़ सकती है. इस समय आपको अपने खान-पान पर उचित ध्यान देना चाहिए. जिन खाद्य पदार्थों की तासीर गर्म होती है और मसालेदार पदार्थों का उपयोग कम करना चाहिए.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

आप यदि हृदय रोग के मरीज हैं तब आपको इस तिमाही के आरंभ से ही समय रहते अपना चेक-अप करा लेना चाहिए. यदि आप ह्रदय रोग के मरीज नहीं भी है तब भी आपको अपना ध्यान इस समय में रखना होगा और अधिक आवेशी या आवेगी नहीं बनना चाहिए. अति उत्साहित होना या किसी भी तरह का जोश आपके लिए हानिकारक हो सकता है. इसलिए आप किसी बात के लिए दुख अथवा खुशी के प्रति ज्यादा प्रतिक्रिया जाहिर ना करें. मुँह पर कील - मुँहासे आदि निकलने की भी संभावना बनती है अथवा नेत्र संबंधी विकार आपको परेशान कर सकते हैं. आप स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना बरतें.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

यदि आप पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे हैं तब आपको इस समय स्वास्थ्य में सुधार नजर आएगा और आप राहत की सांस ले पाएंगे. लेकिन इस समय आप घर अथवा अन्य किन्हीं परेशानियों के कारण तनावग्रस्त रह सकते हैं. आपके इस तनाव का कारण आपका जीवनसाथी भी हो सकता है. तनाव को दूर करने के लिए आप योग अथवा मेडिटेशन का सहारा लें इससे आपको काफी राहत महसूस होगी. तिमाही के दूसरे भाग में दूषित खाने से बचें अन्यथा पेट संबंधी विकार आपको घेरे रह सकते हैं. जो नवविवाहित हैं उन्हें साथी से संबंध बनाने में परेशानी का अनुभव हो सकता है बेहतर है बिना किसी हिचक के आप किसी अनुभवी चिकित्सक की सलाह लें.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

वर्ष की इस अंतिम तिमाही के पहले भाग में उन महिलाओं को अपना विशेष ख्याल रखना चाहिए जिन्होंने अभी-अभी हाल में ही गर्भ धारण किया है. किसी भी तरह का बोझ उठाने का प्रयास ना करें और मानसिक तनाव से बचें. खान-पान में कोई कोताही ना बरतें और स्वास्थ्य वर्धक पौष्टिक आहार का उपयोग अधिक करें. जिन महिलाओ को माहवारी संबंधी परेशानी रहती है उनकी परेशानी इस तिमाही में बढ़ सकती है इसलिए आप किसी अच्छे से डॉक्टर को दिखाएँ. इस तिमाही के पहले और दूसरे भाग में मूत्र संबंधी इंफेक्शन भी आपको होने की संभावना बनती है.

2014 मीन राशिफल - प्रेम संबंध


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक का समय

मीन 2014 प्रेमप्रेम संबंधों के लिए वर्ष की तिमाही का यह भाग अनुकूल नहीं कहा जा सकता है. यदि आपके प्रेम संबंध पहले से ही बने हुए हैं तब आपको इस समय उन्हें लेकर थोड़ा सावधान रहना चाहिए क्योकि इस समय आपके संबंधों में तनाव उभरने की नौबत आ सकती है. इस तनाव का कारं कोई बहुत बड़ी बात नही होगी, किसी छोटी सी बात को लेकर तकरार आरंभ हो सकती है. तिमाही के पहले और दूसरे भाग को आप यदि शांतिपूर्वक निकालने का प्रयास करेंगे तब आपके लिए तीसरा भाग अनुकूल लगेगा. आप अपने साथी की परेशानियों को समझने का प्रयास करे क्योकि वह आपके साथ अपनी बात को बांटने का प्रयास करेगा और आपके समय ना देने पर रुठ सकता है.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

इस समय में बनाए गए प्रेम संबंध आपके लिए परेशानी पैदा कर सकते हैं इसलिए तिमाही के पहले भाग को आप नजर अंदाज करने का प्रयास करें. तिमाही के दूसरे भाग में समय आपके मनोनुकूल रहेगा और इस समय आप अपने प्रेम का इजहार कर सकते हैं. तिमाही का अंतिम भाग प्रेम संबंधों को लेकर और भी पक्ष में कहा जा सकता है. आप इस समय अपने मनचाहे प्रेमी को पाने में सफल रह सकते हैं. इस समय आप दोनो परस्पर रोमांस में ही डूबे रह सकते हैं. आपका प्रेमी आपके लिए लाभदायक सिद्ध हो सकता है और आप दोनो कहीं घूमने भी जा सकते हैं. यदि कभी प्रेमी रुठ भी जाता है तब आप उसे मनाने में सफल रहेंगे.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

तिमाही का यह भाग प्रेम संबंधों के लिए बहुत अच्छा रहने की संभावना बन रही है लेकिन आप इस समय अपनी सीमा को लांघने का यत्न ना करें अन्यथा बाद में आपको पछताना पड़ सकता है. यदि आप विवाहित हैं तब आपके विवाहेतर प्रेम संबंध बनने की भी संभावना इस समय बन रही है क्योकि आप अपने अंदर किसी के प्रति खिंचाव का अनुभव कर सकते हैं लेकिन आप जो भी करें उसे सोच विचार कर ही करें. कहीं ऎसा ना हो कि कुछ समय बाद खुमार उतरने पर आप इन संबंधों को चाह कर भी त्याग ना पाएँ. आपके विवाहेतर संबंधों के कारण घर में काफी हंगामा जीवनसाथी के साथ खड़ा हो सकता है. इसलिए आप जो भी करें उसके परिणामों को मद्देनजर रखते हुए ही करें.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

प्रेम संबंधों में इस समय कुछ उतार-चढ़ाव बना रह सकता है. आपके परिवार वाले आपकी राह में बाधाएँ पैदा कर सकते हैं, आपको परिवार के लोगों की बात भी सुननी चाहिए और समझना चाहिए कि क्या सही व उचित है. आपके इन प्रेम संबंधों के कारण घर का वातावरण असहज हो सकता है और आपका अपना मूड उखड़ा सा रह सकता है. यदि आप अपने प्रेम संबंधों की बात अपने परिवार वालों को पहले ही बता देते हैं तब शायद आपको ज्यादा विरोध का सामना न करना पड़े. आप परिवार व प्रेमी के मध्य स्वयं को फंसा हुआ सा अनुभव कर सकते हैं, आपके इस व्यवहार के कारण आपका प्रेमी भी आपसे नाराज हो सकता है और प्रेम संबंधों को बनाए रखने के लिए आपको तिमाही के अंतिम भाग में अनेको बार प्रयास करने पड़ सकते हैं.

2014 मीन राशिफल - विद्यार्थी


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक का समय

मीन 2014 परिवारवर्ष की पहली तिमाही का पहला व दूसरा भाग आपकी शिक्षा के लिहाज से सामान्य सा बना रहने की संभावना बनती है और तीसरे भाग में आप अपनी पढ़ाई को लेकर कुछ चिन्ता का अनुभव कर सकते हैं क्योकि हो सकता है किसी विषय का कोर्स किन्हीं कारणों से पूरा ना हो पाए और आप अपनी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने से चूक जाएँ. लेकिन आप परेशान ना हों और फिर से पढ़ाई में जुटकर अपने प्रयासों को दुगुना कर लें. तिमाही के अंतिम भाग में आपकी शिक्षा में अवरोध का कारण आपका खराब स्वास्थ्य भी हो सकता है. इससे आपको काफी परेशान हो सकते हैं और मन में खिन्नता का भाव भी समा सकता है.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

आपकी बुद्धि इस समय कुछ भ्रमित रह सकती है और आपका ध्यान अपनी पढ़ाई से विमुख सा रह सकता है. काफी कोशिश के बावजूद भी आप मन को एकाग्रचित्त कर ही नहीं पाएंगे. इस कारण आपको स्वयं पर अधिक क्रोध आ सकता है और आपका यह क्रोध अपने सहपाठियों पर निकल सकता है. साथियों के साथ आप किसी तरह से बहस में ना पड़े तो अच्छा है और अपनी जुबान पर भी नियंत्रण रखने का प्रयास करें. तिमाही के मध्य भाग से आप अपने अध्यापकों के साथ अच्छा बर्ताव रखें और उनके कथनानुसार चलने का प्रयास करें.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

वर्ष की इस तिमाही से आप अपनी पढ़ाई में मन लगाना आरंभ कर सकते हैं और सभी के लिए आदर्श साबित हो सकते हैं. पढ़ाई के अलावा आप अन्य प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेकर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. खेल-कूद प्रतियोगिताएं हो या वाद-विवाद प्रतियोगिता हो, आप सभी में अच्छा कर के दिखा सकते हैं. इस समय आपका भाग्य आपके साथ हर क्षेत्र में बना रह सकता है. आप यदि किसी अच्छे स्थान में दाखिला लेना चाहते हैं वह भी ले सकते हैं. आप यदि कोई व्यवसायिक कोर्स करना चाहते हैं तब आपको उसमें भी दाखिला मिल सकता है.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

वर्ष की यह अंतिम तिमाही आपके लिए अनुकूल ही रहने की संभावना अधिक बनती है. आप इस समय अपने मनोनुकूल फलों को प्राप्त कर सकते हैं. जिन छात्रों का कैम्पस इन्टरव्यू चल रहे हैं उनके लिए समय पक्ष में रहेगा और उनका चयन आगे नौकरी के लिए किया जा सकता है. मौखिक व लिखित परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए समय उनके प्रयासों के अनुसार फल प्रदान करने वाला बना रह सकता है. आप यदि जरा सा भी अपने प्रयासों को बढ़ा देते हैं तब आपको अच्छे फल मिलने की संभाव‌ना बन सकती है. यह तिमाही आपके पक्ष में रहेगी इसलिए बेहतर यही होगा कि आप इसका भरपूर लाभ उठाएँ.

2014 मीन राशिफल - यात्रा


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक का समय

मीन 2014 परिवारवर्ष की तिमाही का आरंभिक समय यात्राओं के लिए अनुकूल नहीं कहा जा सकता है. छोटी, बड़ी अथवा विदेश यात्रा ही क्यूँ ना हो आपके लिए यह परेशानी भरी रह सकती हैं और आप आपका पैसा व समय दोनो ही नष्ट हो सकते हैं. आपको इन यात्राओं पर जाने से पूर्वालोकन अवश्य कर लेना चाहिए और समझना चाहिए कि यात्रा पर जाने के क्या नुकसान हो सकते हैं. यदि आपका स्वास्थ्य थोड़ा सा भी खराब चल रहा है तब तो आपको यात्राओं को नजर अंदाज ही करना चाहिए अन्यथा आपकी सेहत ज्यादा खराब हो सकती है.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

वर्ष की दूसरी तिमाही में आपकी छोटी विदेश यात्रा होने की संभावना बनती है. जो लोग बहुत समय से विदेश में छुट्टियाँ मनाने के लिए जाना चाह रहे थे वह इस समय में जा सकते हैं. इस समय में आप किसी दूर के प्राकृतिक स्थल पर भी जाने का कार्यक्रम अपने परिवार के साथ बना सकते हैं. इससे आप सभी काफी प्रफुल्लित व उत्साहित रहेंगे, नई ऊर्जा का संचार आप अपने भीतर महसूस कर सकते हैं. आप जहाँ भी घूमने जाते हैं वहाँ पर अपने सामान का खास ख्याल रखें. किसी सुरक्षित स्थान पर ही रुकने का प्रयास करें.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

लंबी दूरी की व्यवसाय को लेकर की गई यात्रा में आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है जिससे अत्यधिक मानसिक परेशानियाँ आपके साथ इस समयावधि में बनी रहने की संभावना बन रही है. साझेदारी के व्यवसाय को लेकर आप इस समय यात्रा करते हैं तब आपके लिए समय बिलकुल भी अनुकूल कहे जाने में संदेह है. आप किसी तरह का जोखिम उठाकर यात्रा ना करें और कीमती वस्तुओं को तो बिलकुल भी साथ में लेकर नहीं चलें. आवश्यक कागजात भी आप अपने साथ संभालकर ही रखें.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

जीवनसाथी तथा परिवार के अन्य लोगों के साथ तिमाही के पहले और दूसरे भाग में की यात्राएँ प्रतिकूल फल प्रदान करने वाली रह सकती है. इन यात्राओं के दौरान आपकी आपस में ही किसी बात को लेकर बहस छिड़ सकती है और सभी का मूड खराब ब‌ने रहने की संभावना बनती है. सारा समय आप लोगो के मध्य शीत युद्ध का सा वातावरण बना रह सकता है. पिता-पुत्र अथवा वरिष्ठ लोगों के साथ आपकी कहासुनी ज्यादा हो सकती है. तिमाही का दूसरा भाग हर प्रकार की यात्राओं के लिए अनुकूल रह सकता है. आप इस समय में धार्मिक स्थलों की यात्रा पर भी जा सकते हैं और आपके लिए यह यात्राएँ लाभदायक बनी रह सकती हैं.

2014 मीन राशिफल - परिवार


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक का समय

मीन 2014 परिवारतिमाही के आरंभ समय से ही आप अपनी माता के प्रति विशेष अनुराग रख सकते हैं. उनके स्वास्थ्य को लेकर हर बात का ध्यान रखना आप अपनी जिम्मेदारी समझेंगे. आप यदि जमीन या फ्लैट आदि लेने के लिए बैंक से लोन लेना चाहते हैं तब वह आपका मंजूर हो सकता है और आप घर बना सकते हैं. वर्ष की यह तिमाही आपके दांपत्य जीवन के लिए अनुकूल नहीं कही जा सकती है. इस समय आपके दांपत्य जीवन में कलह क्लेश कुछ ज्यादा ही बने रह सकते हैं और आपका साथी बहुत ज्यादा जिद्दी स्वभाव का हो सकता है, किसी के समझाने का भी उस पर कोई प्रभाव नहीं होगा.

आपकी अपनी वाणी भी इस समय कटु रह सकती है और आप भी परेशान होकर बात-बात में अग्नि बरसा सकते हैं. खर्चे बढ़े रहने से आप दुखी से रह सकते हैं. इस समय आपके प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष शत्रु आप पर हावी रह सकते हैं और आपको परेशान करने का नित नया उपाय सोच सकते हैं.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

इस तिमाही के आरंभ में आपके अपने साथी के साथ संबंध और अधिक बिगड़ने आरंभ हो सकते हैं और आप दोनों परस्पर एक-दूसरे के साथ असहयोग जता सकते हैं. संतान की ओर से आप असंतुष्ट रह सकते हैं. जिन लोगों के विवाह की बात पक्की हो चुकी थी वह बात इस तिमाही में टूटने की संभावना बनती है. इस कारण घर का माहौल असामान्य सा बना रह सकता है. परिवार के सभी सदस्य परस्पर सहयोग करने से पीछे हट सकते हैं. परिवार का कोई सदस्य किसी बात को लेकर अन्य लोगों को अंधेरे में रख सकता है. इससे आपको बहुत दुख का अनुभव हो सकता है.

दांपत्य जीवन में कोई सुधार ना होने पर आपके पिता द्वारा हस्तक्षेप किया जा सकता है ताकि आप अपने साथी के साथ सुखपूर्वक रह सकें. तिमाही का अंतिम भाग आपके गृह निर्माण के लिए अनुकूल नहीं कहा जा सकता है. इस समय आपको काफी अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

इइस तिमाही के आरंभ समय में आप संतान के स्वास्थ्य को लेकर चिन्तित रह सकते हैं. आप यदि बड़े बच्चे के पिता है तब आप आपकी संतान किन्हीं कारणों से आपसे दूर जा सकती है. इस समयावधि में आपका साथी वहमी सा बना रह सकता है अर्थात किसी बात को लेकर उसके मन में फोबिया सा समाया रह सकता है. कई बार यह रहस्यमयी अथवा संदेहास्पद हरकतें भी कर सकता है. साथी के इस अजीबो गरीब व्यवहार से आप हर समय तनाव का अनुभव कर सकते हैं. जिनके विवाह की बात पक्की होनी है वह इस तिमाही को टालने का प्रयास करें. इस तिमाही में किसी भी प्रकार से विवाह की कोई बात पक्की ना करें.

यदि आप काफी समय से संतान प्राप्ति का विचार कर रहे हैं तब यह तिमाही इसके लिए अनुकूल बनी रह सकती है. महिलाएं गर्भधारण कर सकती हैं लेकिन आने वाले दो माह तक आपको अपने स्वास्थ्य का ख्याल विशेष रुप से रखना होगा.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

तिमाही के पहले भाग से चलते हुए आपका दांपत्य जीवन इस अंतिम भाग में सबसे ज्यादा खराब नजर आ सकता है. आपको चाहिए कि अपने साथी को मानसिक रुप से शांति प्रदान कराएं क्योकि वह स्वयं भी नहीं समझ पाएगा कि उसके साथ क्या हो रहा है और क्यूँ वह अजीब हरकते कर रहा है, इसलिए आप उसका साथ पूर्ण रुप से देने का प्रयास करें. उसके साथ हर समय हर परिस्थिति में खड़े रहें. इस तिमाही का पहला व दूसरा भाग अधिक खराब रहेगा लेकिन अंतिम भाग में परिस्थितियों में कुछ सुधार होने की संभावना बनती है. आपकी यह पूरी तिमाही दांपत्य जीवन की परेशानियों को लेकर बीत सकती है. इस समय आपके साथी का स्वास्थ्य खराब रहने की भी संभावना बनती है. तिमाही का अंतिम भाग अपेक्षाकृत कुछ अनुकूल रह सकता है.

अंतिम तिमाही में आपको पिता अथवा मित्रों से सहयोग तथा लाभ मिलने की संभावना बनती है. इस समय में आपको भूमि लाभ भी हो सकता है. आप यदि कहीं कुछ निवेश की सोच रहे हैं तब आप इस अंतिम भाग में कर सकते हैं. इस समय में आपके जीवनसाथी को कार्यक्षेत्र पर पदोन्नति मिलने की भी संभावना बनती है. इस तिमाही में आपको अपने घरेलू नौकरो से अच्छा व्यवहार करने का प्रयास करना चाहिए, यदि वह आपको छोड़कर चला गया तब आपकी परेशानी और अधिक बढ़ सकती है.

2014 में मीन राशि के लिए उपाय 

इस पूरे वर्ष की आरंभ की तीन तिमाहियोँ तक आपको प्रतिदिन संकटमोचन का पाठ संध्या समय में करना चाहिए. इसके अलावा आपको नारायण कवच का पाठ पूरे वर्ष प्रतिदिन सुबह या शाम के समय में करना चाहिए. इसके साथ ही आप रोज सुबह ताजे आटे से बनी एक रोटी में थोड़ा सा मीठा मिलाकर गाय को खिलाएँ. शनि की ढैय्या के प्रभाव को कम करने के लिए आप शनिवार के दिन 108 बार “ऊँ शं शनैश्चराय नम:” का जाप करें.

सोमवार, 30 दिसंबर 2013

2014 के लिये कुम्भ राशि का राशिफल

2014 के लिये कुम्भ राशि का राशिफल - 2014 Aquarius Horoscope in Hindi - Aquarius 2014 Hindi Rashifal


कुम्भ राशि की विशेषतायें


2014 के लिये कुम्भ राशिफलकुंभ राशि भचक्र की ग्यारहवीं राशि है. इस राशि का विस्तार चक्र 300 अंशों से 330 अंशों तक का होता है. इस राशि का स्वामी ग्रह शनि है और प्रतीक चिन्ह कुंभ अर्थात घडा़ है. कुंभ राशि वायु तत्व राशि है जिसके फलस्वरूप आपके विचारों में वायु जैसा प्रवाह स्पष्ट रूप से दिखाई देता है. यह स्वभाव से स्थिर राशि है, आपके भीतर एक ही समय में दो व्यक्तित्व नजर आते हैं पर आप दोनों ही रूपों में बहुत गहरे विचारक हैं. संकट के समय आप दूसरों के लिए सहायक बनते हैं और मदद करने वाले होते हैं. आप बहुत ही बुद्धिमान व समझदार व्यक्ति होते हैं. आप विचारों से उग्र तथा स्वतंत्र होते हैं. आप किसी भी बात को बिना ठोस आधार के नहीं करते हैं. आपका सहज ज्ञान स्वभाविक ही होता है जिस कारण आप स्वयं को शांत पाते हैं.

आपके व्यक्तित्व में विलक्षण क्षमता होती है. एक ओर आप चुपचाप रहने वाले और शर्मीले व्यक्ति लग सकते हैं वहीं दूसरी और आप कलह प्रिय, ऊर्जावान व सनकी प्रतीत होते हैं. आप एक कुशल सलाहकार बन सकते हैं क्योंकि आपमें निर्णायक की भूमिका निभाने की योग्यता होती है. आप अपने चारों ओर के माहौल के आदी होते हैं जिस कारण आपको यदि उस स्थान से हटा दिया जाए तो आप असहज महसूस करने लगते हैं. आप अकेलेपन को सहन नहीं कर पाते और अपने इस अवसाद के कारण बहुत बेचैन रहते हैं. इसलिए आपको स्वयं को जीवंत बनाए रखने की आवश्यकता होती है इस ओर आप प्रयास करते रहते हैं, आप ख्यालों की उडा़न भरने वाले होते हैं. आपका मन सदैव सपनों व कल्पनाओं की उडा़न को भरता रहता है.

आपकी सबसे बडी़ विशेषता है कि आप सकारात्मक सोच रखते हैं. आपकी भावनाएं आप पर हावी रह सकती हैं, इसलिए आप शीघ्र ही आकर्षित भी हो जाते हैं. आपको कोई भी चीज दिल की गहराईयों से छू जाती है. आपको बातें करने का बहुत शौक होता है. आप बातचीत द्वारा अपने आप को जिंदादिल बनाए रखते हैं और दूसरों के साथ दुख दर्द को बांटते हैं. आप खुले दिल के मिलनसार और कल्पनाशील व्यक्ति हैं तथा सदैव जोखिम उठाने के लिए तैयार रहते हैं. आप जीवन के प्रति मिश्रित दृष्टिकोण रखते हैं.

कुंभ राशि के लिए उपयुक्त कैरियर 

कुंभ राशि का स्वामी ग्रह शनि माना जाता है इसलिए आपको शनि से संबंधित काम कर सकते हैं. आप लोहे अथवा चमड़े से संबंधित कोई भी काम कर सकते हैं. आप सलाहकारिता के क्षेत्र में भी जा सकते हैं. आप अभियांत्रिकी, चिकित्सक, ज्योतिष से संबंधित काम को भी अपनी आजीविका का क्षेत्र बना सकते हैं. आप पुरानी इमारतों से संबंधित काम अथवा सिविल इंजीनियरिंग आदि में भी अपनी किस्मत आजमा सकते हैं. पुराने एंटिक पीस आदि से जुड़ा काम कर के अपनी आजीविका कमा सकते हैं.

2014 कुम्भ राशिफल - पैसा और वित्तीय स्थिति


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक का समय

कुम्भ पैसा और वित्तीय स्थितिपैसों और वित्तीय स्थिति के लिए यह वर्ष उतार-चढा़व वाला रह सकता है. इस साल में आप कई तरह की योजनाएं बना सकते हैं. आप विश्वसनीय स्वभाव के व्यक्ति है, आपके स्वभाव में व्यवहारिकता है. अपने काम को लेकर आप पूरी तरह से सचेत रहते हैं. शुरुआती समय में आप काम में उलझे रह सकते हैं. इस समय आर्थिक स्थिति से संबंधित कई बातें सीखने को मिलेंगी इस समय आप अपने आराम का पूरा ध्यान रख सकेंगे. आप विशेष रुप से अपने शौक पूरे करने के बारे में सोच सकते हैं. आपको बाहर घूमने जाने का मौका भी मिल सकता है, मित्रों के साथ समय व्यतीत करने के मौके मिल सकते हैं.

आपका यह समय कमाई के लिहाज से अच्छा रह सकता है. आप अपने काम में कई बदलाव करने के बारे में सोचेंगे. शेयर मार्किट में इस समय का उतार चढा़व आपको कुछ परेशान कर सकता है लेकिन परेशान न हों जल्द ही स्थिरता आ जाएगी. इस तिमाही आपकी आमदनी के मौकों में इजाफा होगा पर साथ ही साथ आपके खर्चों में भी बढ़ोतरी बनी रहेगी. किसी न किसी काम से पैसों में बचत कर पाना थोडा़ सा मुश्किल हो सकता है.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

इस समय आप काम के सिलसिले में बाहर भी जा सकते हैं. विदेश जाने के लिए वीजा़ या पासपोर्ट की समस्या सामने आ सकती है इसलिए पहले ही सभी बातों को पूरी तरह से देख लें. बचत के लिए यह समय अनुकूल नहीं होगा. कारोबार में खर्चा अधिक होगा पैसों से संबंधित परेशानी झेलनी पड़ सकती है पर ज्यादा परेशान होने की बात नहीं है यह समय जल्द ही बीत जाएगा. अपने नए कामों में भी धन का खर्च आपको भविष्य में लाभ का फल देने वाला रह सकता है. अगर कोई पुराना कर्ज है तो आप इस वर्ष उससे मुक्ति पा सकते हैं.

इस समय प्रापर्टी के कामों में आपको अच्छा लाभ मिलने का संकेत दिखाई देता है. जिन लोगों को सरकारी टेंडर मिलने वाला था उन्हें इस समय वो काम मिल सकता है. पैसों के आने से पहले ही खर्चे तैयार मिलेंगे कुछ नए कामों की शुरुआत करने के कारण आप अपनी बचत में से धन खर्च करना पड़ सकता हैं. परिवार में किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य के बिगड जाने के कारण उसमें पैसे खर्च करने पड सकते हैं. इस समय कोई फाईनेंशियल टूर भी हो सकता है. व्यवसायिक भागीदारों के कारण आप आर्थिक परेशानियों से मुक्त हो सकेंगे वह आपके मददगार हो सकते हैं.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

इस तिमाही के दौरान आपको अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाए रखने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ सकता है. आप अपने लिए बहुत सारी खरीददारी करने वाले हैं और अपने लिए कुछ महंगी वस्तुएं लेने वाले हैं. यदि आप संघर्ष व निरन्तर प्रयास करने की प्रवृति नहीं छोडेगें तो आर्थिक स्थिति को और बेहतर स्थिति में ले जा सकते हैं. बडे़ सौदे किए जा सकते हैं साथ ही योजनाओं पर निर्णय लेने के लिये समय सही रहेगा. इस समय में लिये गये निर्णयों में देरी या भ्रम कि स्थिति हो सकती है. किसी सरकारी प्रोजेक्ट से आने वाली आय आपकी बचत को बढाएगी. बच्चों पर खर्च बना रहेगा आने वाले दिनों में उनकी शिक्षा पर भी काफी खर्चा हो सकता है.

आपकी आय के स्रोत बने रहेंगे पर आपको चाहिए कि किसी भी काम को अधूरा न छोडें और न ही जल्दबाजी करें क्योंकि इसका प्रभाव आपकी आय पर भी होगा. खर्चों में अभी कोई कमी तो नही होगी और बचत भी करने में कठिनाई बनी रहेगी. परिवार में किसी सदस्य की बिमारी पर भी कुछ खर्च करना पड़ सकता है. तिमाही के अंतिम समय में कुछ अच्छा मुनाफा मिल सकता है. अगर कहीं पैसा अटका हुआ है तो अभी मिलने के आसार दिखाई दे रहे हैं. मुनाफा बढाने के लिए काम में खूब मेहनत करनी पडे़गी और सही नतीजे ही आपके आगे की परेशानी को दूर करने में मददगार होंगे.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

आप अपने पैसों को निवेश करने का सोच सकते हैं या कोई जमीन जायदाद खरीद सकते हैं. इस कारण बचत करने से कुछ समय के लिए आपको धन की परेशानी हो सकती है लेकिन आगे के लिए किया गया यह काम अच्छे लाभ देने वाला बनेगा. इस समय आप पर अन्य लोगों की जिम्मेवारी आ सकती है. अगर आपने कोई काम शुरू किया है तो आपको कोई बडा़ सौदा मिल सकता है.

विदेशों से भी आय में मुनाफा हो सकता है जिसमें आपको लाभ हो लेकिन अन्य कामों में आया धन लग सकता है. बाधाएं आने कि संभावनाएं बन रही है, इस समय में पैसे उधार देने व लेने से बचे रहें. आप अपनी सफलता और आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिये अपने माता-पिता या छोटे भाई बहनों से सलाह ले सकते हैं. बडों द्वारा किया गया मार्गदर्शन आपको बहुत काम आ सकता है. कुछ काम से हटकर भी लाभ प्राप्त होने की संभावनाएं बन रही है

2014 कुंभ राशिफल - कैरियर और प्रोफेशन


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक

कुम्भ 2014 कैरियरतिमाही का आरंभ नौकरी और व्यवसाय के लिए मिले जुले फल देने वाला होगा. आपको तिमाही के आरंभ में अपने काम में कुछ अड़ंगे झेलने पड़ सकते हैं अथवा कार्य स्थल में अपने सहकर्मियों द्वारा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ग्रहों के प्रभाव के कारण आपको अपने काम के लिए कुछ यात्राएं भी करनी पड़ सकती हैं. आपके संबंध कई लोगों से बनेंगे लेकिन इस स्थिति का फल कुछ समय बाद ही मिल सकेगा. तिमाई के मध्य भाग के दौरान आप अपना बिजनेस दूर तक फैला सकेंगे. इस समय नौकरी में कुछ टेंशन हो सकती है पर यह चिंता जल्द दूर होगी और आप अपने साथियों के साथ अच्छा काम करके दिखाएंगे, आपके बॉस आपसे संतुष्ट रहेंगे.

अभी तक आप जिस काम को करने के लिए इतना बेचैन थे या जो भी काम आपके बन नहीं रहे थे उन्हें अब गति मिल सकती है. आप किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा कुछ काम पा सकते हैं लेकिन कोई भी काम करते समय सजग रहें और पूर्ण जांच पड़ताल के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे. तिमाही के बाद के समय में आपको विदेशियों या दूर स्थलों पर रहने वाले लोगों से कारोबारी संबंध अच्छे बनेंगे. आप किसी नए काम को शुरू कर सकते हैं. लेकिन पाप ग्रहों के गोचर के कारण काम में कुछ अड़चनें भी आ सकती हैं. आपको चाहिए कि आप अपने काम में सभी की सुनें लेकिन किसी से विवाद या बहस न करें. इसके साथ ही साथ सरकारी कामों में होने वाली देरी के कारण परेशान न हों. शनि और राहु के प्रभाव के कारण आपके बनते हुए कामों में कोई गलती होने से देर हो सकती है. अत: बहस में न उलझें और विपरीत परिस्थितियों को हल करने का पूरा प्रयास करें.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

नौकरी के हालात में सुधार होंगे नए परिवर्तन अथवा नए काम की शुरुआत अच्छी रहेगी. आपको काम से संबंधित सभी कागजात अच्छी तरह से देख लेने चाहिए. नए काम की शुरुआत से पहले उसके दोनों पहलुओं पर विचार कर लें तो आपको आने वाली परेशानियों का पता चल पाएगा. अपने सहकर्मियों के साथ आपका कटु व्यवहार आपको मुशकिलों और परेशानियों में डालने का काम कर सकता है, सरकार की ओर से कुछ असुविधा झेलनी पड़ सकती है आयात-निर्यात के काम में मुनाफा बना रहेगा और आई टी से जुडे लोगों को अच्छे मौके मिल सकते हैं.

नई नीतियों और योजनाओं को अमल करने के लिए यह समय अधिक अनुकूल नहीं लगता. इस समय यदि आप किसी नए काम को करने की कोशिश में लगे हुए हैं तो आपको अपने काम में कुछ शिथिलता लाने की कोशिश करने चाहिए अभी अधिक जल्दबाजी करना अच्छा नहीं होगा. क्योंकि इस अवधि के दौरान किए गए आपके प्रयास व्यर्थ ही साबित हो सकते हैं. व्यवसाय से जुडे़ लोगों को अपनी कार्यकुशलता को बढा़ने की जरूरत है. कुछ अनुकूलता के लिए अभी इंतजार करना बेहतर होगा.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

बिजनेस और नौकरी के लिए यह साल आपको कई उपलब्धियां देने वाला रह सकता है. आपके भाई बंधु आपके साथ काम में शामिल होने वाले हैं और उनके साथ आप अपने बिजनेस को और उचाँइयों तक ले जा सकेंगे. छोटे मोटे विवाद पनप सकते हैं लेकिन यदि सोच समझकर काम करेंगे तो इन छोटी मोटी समस्याओं का सामना आसानी से कर सकेंगे. इंटीरियर डिजाईनिंग से जुडें कामों में आपको अच्छे मौके मिल सकेंगे. आपका काम लोगों को अच्छा लग सकता है. कुछ समय के लिए नौकरी में परेशानी हो सकती है या किसी से आप कुछ परेशान रह सकते हैं पर आप नजर अंदाज करें और अपने काम में लगे रहें.

जानकारी व ज्ञान की कमी आप को साझेदारी क्षेत्रों से कुछ बाधाएं दे सकती है. गैर- पारंपरिक क्षेत्र इस समय में आपके लाभ बढा सकते हैं. निर्णयों में जल्दबाजी होने के कारण धन हानि के साथ-साथ आर्थिक स्थिति भी प्रभावित हो सकती है. तिमाही के दूसरे भाग में आपको अपनी मेहनत का नतीजा कुछ देर से मिलना शुरू होगा. आपके बॉस या बडे़ अधिकारी आपके काम के प्रति संतोषजनक रूख दिखा सकते हैं.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

आपको अपने सभी निर्णयों में अधिक समझ बूझ से काम लेना उचित रहेगा. आपके काम पूरे होंगे अगर आप नौकरी में बदलाव करने का सोच रहे हैं तो कुछ इंतजार करना पडे़गा, लेकिन काम जरूर मिलेगा. इससे पहले जो काम है वह पूरा कर लें तो अच्छा होगा क्योंकि आने वाला समय काफी व्यस्त रह सकता है. व्यापार के सिलसिले में कुछ यात्रा पर बाहर भी जा सकते हैं. आपको घूमने का मौका और कुछ समय मनोरंजन करने का भी मिल सकता है. आपको अपने पारिवारिक बिजनेस में मदद करानी पड़ सकती है और नौकरी में भी काम अधिक बढ़ सकता है.

कारोबारियों के लिए मुनाफा कमाने का समय है. आगे चलकर काम बढ़ सकता है इसलिए इस समय ढील न बरतें और मेहनत करते रहें. कुछ अनुभवी व्यक्तियों से मिलकर आप अपनी नीतियों को और भी बेहतर बना सकेंगे जिससे आपको लाभ मिल सकेगा. नौकरी में उन्नति, प्रमोशन के लिए इंतजार पूरा होता नज़र आ रहा है. इस समय सामाजिक गतिविधियों में भाग लेते रहने से आप बडे़ लोगों के संपर्क में बने रहेंगे और आपका काम भी निकल सकता है. आपको शत्रुओं से सावधान रहना चाहिए विषम परिस्थितियों में भी आप सफलता का मार्ग खोज लेगें. इस समय में आपके मुनाफे में उतार-चढा़व बने रह सकते हैं. कर्मचारियों के भरोसे काम छोड़ना सही नहीं रहेगा.

विशेष 

इस वर्ष के मध्य भाग तक आपको अपने कार्यक्षेत्र पर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इन परेशानियों से बचने के लिए आपको हर मंगलवार हनुमान जी के मंदिर में मीठी बूंदी का भोग लगाना चाहिए और मंदिर के बाहर खड़े बच्चो में उसे बांट देना चाहिए. हनुमान जी के सामने श्रद्धा से शीश नवाएं.

2014 कुंभ राशिफल - हैल्थ और फिटनेस


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक का समय

कुम्भ 2014 स्वास्थयह साल सेहत के लिए कुछ छोटी मोटी चिंताएं दे सकता है. इसलिए आपको चाहिए कि अपनी सेहत का ख्याल रखें ओर मौसम में होने वाले परिवर्तन को अपने ऊपर हावी न होने दें. गुस्से से दूर रहें व शांति के साथ कामों को करें क्योंकि कुछ कामों को लेकर आपकी चिंता अधिक बढ़ सकती है लेकिन इस स्थिति से आप यदि बाहर आना चाहते हैं तो कुछ समय अपने को शांत व स्थिर बनाए रखें.

साल की शुरुआत आप अच्छे व्यवहार और अच्छे स्वास्थ्य के साथ करेंगे, समय आपके स्वास्थ्य के अनुकूल रहेगा. परिवार में कुछ सकून होने से आप तरोताजा महसूस कर सकते हैं, आपके सुख भाव में वृद्धि बनी रहेगी. आपको संतान प्राप्ति की संभावनाएं बन रही है यदि अभी आप बच्चा प्राप्त करने का सोच रहे है. यदि आप अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखेंगे तो आपको अधिक परेशानी नहीं होगी और आप बहुत सी व्यर्थ चिंताओं से बच सकते हैं, इसलिए कोशिश करें कि मेडिटेशन करें यह उपाय आपको आराम देगा और आप स्वयं में ताज़गी का अनुभव करेंगे.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

इस तिमाही में आपको स्वास्थ्य लाभ मिल सकता है. आपमें ऊर्जा शक्ति बनी रहेगी तथा आप अपने लिए कुछ अधिक सोच विचार कर सकते हैं. बस कुछ भाग - दौड आपकी थकान में वृद्धि करेगी आपको काम से मुक्त होकर थोडा़ आराम लेने की जरूरत है. काम की अधिकता और पैसे कमाने की दौड़ आपके स्वास्थ्य में कमी कर सकती है. गुरू का प्रभाव आपके स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने में मददगार होगा. बच्चों को पेट से संबंधी समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है और अधिक खेल कूद के कारण उन्हें थकान हो सकती है. उन्हें अधिक धूल अथवा धूप में न खेलने दें तो अच्छा होगा.

इस समय में भोजन में नियमितता बनाये रखें, अधिक भोजन करने से बचें क्योंकि स्वास्थ्य के लिहाज़ से यह अनुकूल नहीं है. काम में अधिक आना जाना आपके लिए थकावट का कारण बना रह सकता है. किसी काम में मिली असफलता के कारण आई चिंता आपके मन को थका सकती है. ऐसे में सेहत का खयाल रखना जरूरी होगा.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

इस अवधि में आप अपने स्वभाव को सकारात्मक बनाए रखने का प्रयास करें क्योंकि यदि नकारात्मकता आती है तो स्वभाव के इस बदलाव के कारण आप जिद्दी, हठी हो सकते हैं. अपनी बात को ही सही मानेगें और दूसरों के विचारों को अधिक महत्व नहीं देंगे. यदि आपको पहले से कोई लम्बी बीमारी भुगत रहे हैं तो परहेज की आवश्यकता है. अपना ईलाज खुद करने से अच्छा है कि आप डाक्टर के पास जाएं.

कुंभ राशि के बच्चों को इस तिमाही में खांसी और जुकाम की परेशान हो सकती है. तिमाही के पहले भाग में दांम्पत्य जीवन में बनी तनाव की स्थिति को अधिक गंभीरता से न लें इससे आपको मानसिक थकावट हो सकती है. हो सकता है कि इस तनाव के कारण किसी काम में मन न लग पाए और इसका प्रभाव आपके शारीरिक स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है, लेकिन मध्य अवधि में आप अपनी सेहत में अच्छा सुधार पाएंगे और कहीं घूमने भी जा सकते हैं, इससे आप स्वयं तरोताजा़ महसूस करेंगे.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहना होगा क्योकि उनकी वजह से आपको मानसिक तनाव झेलना पड़ सकता है. इस तिमाही में की गई अत्यधिक यात्राओ के कारण आप थकावट महसूस कर सकते हैं. इस समय परिवार में किसी सदस्य की स्वास्थ्य समस्या के कारण भी आप परेशान रह सकते हैं. इस समय वाहनादि सावधानी से चलाएं क्योंकि दुर्घटनाओं को लेकर सचेत रहने की आवश्यकता है, यदि इस समय किसी वजह से चोटादि लगती भी है तब वह काफी लंबी अवधि तक बनी रह सकती है.

इस तिमाही में कुछ विषम परिस्थियों से भी सामना हो सकता है, ऐसे में विपरीत परिस्थितियों को बुद्धिमता से झेलने का विश्वास अपने अन्दर पैदा करें अन्यथा स्वास्थ्य बिगड सकता है. ग्रहों के योगों के फलस्वरुप छोटी-छोटी बातों पर परेशान हो सकते हैं जिससे अकसर मानसिक रुप से तनाव का अनुभव करते रह सकते हैं. माता पिता को लेकर भी कुछ चिंताएं रह सकती हैं अथवा परिवार के वरिष्ठ जनों में से किसी के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं.

2014 कुंभ राशिफल - प्रेम संबंध


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक

कुम्भ 2014 प्रेमप्रेम संबंधों के लिए यह तिमाही मिलेजुले फल देने वाली रह सकती है. आप अपने प्यार को पाने के लिए काफी बेचैन रह सकते हैं और अपनी भावनाओं में बह भी सकते हैं. साथी के साथ रिलेशन बनते - बिगडते रहेगें, लेकिन परेशान न हों, आप को अच्छे सुकून भरे पल मिलेंगे जो आपके सारे तनाव को दूर कर देंगे.

आपको अपने प्रेमी का साथ मिलेगा और आप उसके साथ सकुन से भरे कुछ पलों को बिता सकेंगे. आपकी रुकावटें दूर होंगी और प्रेम प्रसंगों के लिए यह समय अनुकूलता लिए रहेगा. यदि आप अभी तक प्रेम से वंचित रहे हैं तो आपके लिए सही समय है आप नए दोस्तों का साथ पा सकते हैं. नये रिश्तों से आपको सुख - सहयोग की प्राप्ति होगी, घर के बडों का आशिर्वाद भी आपको प्राप्त होगा.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

प्रेम संबंधों के लिए यह तिमाही अच्छी रहने वाली है. पारीवारिक संबंधों में किसी का साथ बहुत ज्यादा पसंद आ सकता है. आपके लिए यह समय छुपे प्रेम संबंधों की स्थिति का भी हो सकता है. आपके मन में किसी के प्रति आकर्षण का भाव रहेगा पर आप उन्हें कुछ कहने में संकोची बने रह सकते हैं, लेकिन मित्रों की सहायता से आप अपने प्यार का इजहार करने में सफल होंगे.

ऎसा भी हो सकता है कि आप किसी अनजान व्यक्ति के नजदीक जाएं लेकिन यह रिश्ता आपको दूरी का दर्द भी दे सकता है इसलिए प्यार में जल्दबाजी़ करना अच्छा नहीं होगा. सभी की इच्छाओं को देखते हुए आपको अपना फैसले लेना चाहिए अर्थात पहले यह देख लें कि क्या आपके परिवार वालों को आपके रिश्ते से कोई ऎतराज तो नही है. आपका काम आपको आपके प्यार से दूर रख सकता है, इस कारण आप अपने साथी से अपने दिल की बात शेयर नहीं कर पाएंगे और यह दूरी गलतफहमियों को उत्पन्न कर सकती है और रिलेशन खराब हो सकते है. दोनों के मध्य बातचीत में कमी के योग बने हुए है जिसे आपको समझदारी का परिचय देते हुए दूर करना होगा.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

इस समय में आप प्रेमी के साथ प्रेम संबधों को मधुर बनाने का स्वयं प्रयास करेंगे. किसी तरह की जिद न करें क्योंकि अपनी गलती मानने से आप संबंधो को और भी मजबूत कर सकते हैं. घर में विवाह की बात आपको अपने सपनों के राजकुमार से मिला सकती है अर्थात आपके प्रेम संबंधों के विवाह में बदलने की बात हो सकती है. जिन व्यक्तियों का प्रेम संबंध अभी हाल फिलहाल में आरंभ हुआ है उन्हें थोड़ा सचेत रहना चाहिए क्योकि तिमाही के मध्य भाग में संबंधों में दरार आ सकती है. इस दरार का कारण आपके मित्र अथवा कोई वरिष्ठ व्यक्ति भी हो सकता है.

यदि आपके विवाहेतर संबंध चल रहे हैं तब आपको चाहिए कि आप किसी भी प्रकार के तनाव को घर में न लाएं और साथी के साथ होने वाली परेशानी या गलतफहमी को आराम से दूर करने की कोशिश करें. आपके प्रेम संबंधों के कारण परिवार की सुख-शान्ति में कमी आ सकती है. तिमाही माह के तीसरे भाग में साथी के साथ में मजबूती बनी रहेगी और संबध फिर से मधुर होंगे.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

जिन लोगों के गुप्त संबंध अभी तक चले आ रहे हैं, वर्ष की अंतिम तिमाही के दौरान भी उनके गुप्त प्रेम संबंधों की यात्रा बनी रह सकती है. आप उनमें काफी हद तक व्यस्त भी रह सकते हैं. इस तिमाही में आपकी मुलाकात किसी अनजान व्यक्ति से हो सकती है और आप उसकी ओर आकर्षण का अनुभव भी कर सकते हैं. इस कारण आप इस समय दुविधाग्रस्त रह सकते हैं, लेकिन नए प्रेम संबंधों के चक्कर में आपको पुराने संबंधों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. आपका यह आकर्षण कुछ समय तक ही बना रह सकता है और जब तक आपको अहसास हो, तब तक शायद आप पहले प्यार से भी हाथ धो बैठे हों.

परिवार में आपके रिश्ते की बात आपको थोड़ा परेशान कर सकती है क्योंकि आप अभी तक आपने प्रेम संबंधों को किसी के सामने उजागर नहीं किया है. तिमाही के अंतिम समय में आपको प्रेमी से सुखद एहसास की प्राप्ति होगी और आपके संबंधों में फिर से स्थिरता आ सकेगी. यदि आप विवाहित हैं तब आपको विवाहेतर संबंधो से खुद को दूर रखना चाहिए क्योकि इस समय बदनामी भी हो सकती है.

2014 कुंभ राशिफल - विद्यार्थी


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक का समय

कुम्भ 2014 परिवारवर्ष की आरंभिक तिमाही में शिक्षार्थियों के लिए बहुत अच्छे मौके हो सकते हैं जिनमें वह अपनी योग्यता का परिचय देने में सक्षम होंगे. आपको अपने परिवार का साथ मिलेगा, वह पढा़ई में आपकी मदद कर सकते हैं और आपके लिए अच्छे मार्गदर्शक बनकर उभर सकते हैं. इस अवधि के दौरान आप अपने गुरूजनों से भी कुछ महत्वपूर्ण बातें जानने में सफल रहेंगे. शिक्षा में आपका ध्यान अच्छी प्रकार से लग सकेगा और आप अपने विषयों को भली भांति समझ सकेंगे.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

इस तिमाही में भी आप अपनी मेहनत में कटौती नहीं करेंगे. आप पूर्ण रूप से अपने प्रयासों में लगे रहेंगे. एकाग्रता में कमी नहीं आने देना चाहेंगे. जो विद्यार्थी विदेशी भाषा सीखने का मन बनाए हुए हैं उन्हें इस समय आवेदन कर देना चाहिए. कुछ प्रयासों के बाद आपको अपने पसंदीदा विषयों में एडमिशन मिल सकता है. यदि आप किन्हीं कलात्मक अभिरूचियों से जुडे़ हैं तो आप अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रह सकते हैं.

आपका ध्यान कलात्मक विषयों को जानने समझने की ओर अधिक लगा रह सकता है. इस समय आपकी प्रतिभा में भी निखार आएगा और आप सम्मान की प्राप्ति कर सकते हैं. तिमाही के दौरान आपका झुकाव अन्य गतिविधियों की ओर हो सकता है इसलिए आपको चाहिए कि आप अपनी शिक्षा से नहीं भटके और अपने शैक्षिक कार्यों में लगे रहें.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

इस तिमाही में आपको अपनी पढा़ई की ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. इस तिमाही में आपकी मानसिक परेशानियां बढ़ सकती हैं. आपका ध्यान भी अन्य गतिविधियों की ओर अधिक लग सकता है. इस समय विद्यार्थियों का मन अनेक बातों को लेकर भटक सकता है. आप कई विषयों में से किसी एक का चयन करने में दुविधाग्रस्त भी हो सकते हैं.

शिक्षार्थियों के लिए यह समय अनुकूल स्थिति का प्रभाव देने के पक्ष में कम ही बनता है, इसी के साथ माता पिता को चाहिए कि बच्चों की पढा़ई की ओर से काफी सजग बनें रहें. यदि आपने पहले से ही अपने गुरूजनों के साथ संबंधों में सांमंजस्यता बनाए रखने की कोशिश नहीं कि तो अन्य लोग आप को परेशान कर सकते हैं इस कारण आप तनाव की स्थिति से गुजर सकते हैं इसलिए स्वयं को संयम में रखते हुए गुरू शिष्य परंपरा का निर्वाह करें.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

छात्रों के लिए यह तिमाही उतार चढ़ाव से भरी रह सकती है. सफलता पाने के लिए किसी भी प्रकार के अवैध कार्य या बेईमानी करने से दूर रहें. आपके द्वारा किया गया गलत कार्य आपको मानसिक रुप से परेशान कर सकता है और आपकी ख़ुशियों को कम कर सकता है. ध्यान में रखें कि आप सफलता के लिए कोई शॉर्टकट न अपनाएं. जो छात्र कड़ी मेहनत और अपनी उर्जा को सकारात्मक दिशा में उपयोग करने का प्रयास कर रहे हैं उन्हें इस माह के दौरान सकारात्मक एवं अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकेंगे.

इसके विपरीत, जो अपनी उर्जा व मेहनत को कुछ गुप्त और अवैध कामों को करने की योजना में लगा रहे हैं उन्हें असफलता ही हाथ लगेगी तथा वह अपने को मुसीबतों से घिरा ही पाएंगे. इसलिए स्वयं को नकारात्मक पहलुओं से दूर रखने की कोशिश करें. यदि आप शांत चित और एकाग्रता के साथ अपने कार्य करेंगे तो तिमाही मध्य के बाद के समय आपको कुछ अप्रत्याशित परिणाम मिल सकते हैं. जो छात्र रिसर्च के क्षेत्र में काम कर रहे हैं उन्हें अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. आपका रूझान गूढ़ विद्याओं की ओर भी हो सकता है.

2014 कुम्भ राशिफल - यात्रा


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक का समय

कुम्भ 2014 परिवारइस तिमाही में आपको अपनी यात्राओं के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है. आप अपने काम के सिलसिले में भी कुछ अवधि के लिए यात्राओं में व्यस्त रह सकते हैं, परंतु इस दौरान आपको अपना ध्यान रखने की भी आवश्यकता है. पाप ग्रहों के प्रभाव स्वरूप आपको यात्रा में असुविधा हो सकती है. कहीं न कहीं कुछ तनाव की स्थिति आपको बाधित कर सकती है. यदि आप वाहन का उपयोग करते हैं तो ख्याल रखें सावधानी के साथ वाहन चलाएं. आपकी यात्राएं अपने परिवार के लिए महत्वपूर्ण हो सकती हैं. आपको इस स्थिति में कुछ लाभ और कुछ असुविधा का सामना भी करना पड़ सकता है. इस समय अधिकतर आप प्रवास पर ही रह सकते हैं.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

अगर आप यात्राओं को इस समय टाल सकें तो ज्यादा बेहतर होगा. अगर आपने अपनी यात्राओं को सुविधाजनक रूप से आगे ले जाना है तो आपको इस समय अपनी गतिविधियों पर नियंत्रण लगाने का प्रयास करना होगा. आपकी अधिक तेजी से आपको कष्ट ही मिलेगा, अनियंत्रित गति से वाहन चलाने पर आप दुर्घटनाग्रस्त हो सकते हैं और यह भी हो सकता है कि आप की गलती न हो परंतु दूसरे की लापरवाही आपके लिए घातक सिद्ध हो जाए. अत: इस तिमाही के प्रारंभिक समय में आपको अपना विशेष ध्यान रखना चाहिए.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

यात्राओं के लिए यह अवधि लाभ की स्थिति देने वाली रह सकती है. आप लम्बी दूरी की यात्राएं भी कर सकते हैं. काम के सिलसिले में भी ट्रैवल करना पडे़गा और हो सकता है कि आपकी यात्रा में आपके शत्रु आप के लिए परेशानी का कारण बनें लेकिन यदि आप स्वयं को शांत रखते हैं तो इस स्थिति से उबर ही जाएंगे. अपना सामान पैक करते समय जरूरी सामान को संभाल कर रखें और किसी भी स्थिति के लिए स्वयं को तैयार रखें.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

इस तिमाही में आपकी यात्राएं अधिकतर लम्बी दूरी की रह सकती है. अभी तक आप कुछ गुप्त यात्राओं पर व्यस्त थे जिन्हें आप किसी के समक्ष प्रकट नहीं करना चाहते थे अत: हो सकता है कि आपकी यह यात्रा अभी भी जारी रहे. इसके अतिरिक्त मध्य तिमाही में आप किसी आश्रम या किसी गुरू के संपर्क में आकर उस ओर अपना ध्यान ले जाएं और कुछ धार्मिक यात्राओं को करें. इस समय आपकी यात्रा में कोई व्यवधान भी आ सकते हैं लेकिन यदि आप प्रयासरत रहेंगे तो आपको अपने ज्ञान को बढा़ने में मदद मिल सकेगी.

2014 कुम्भ राशिफल - परिवार


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक का समय

कुम्भ 2014 परिवारपरिवार के लिए साल की शुरुआत अच्छी रहने वाली है. कुछ धार्मिक पूजा पाठ के कामों में लगे रह सकते हैं. इस समय में आप अपने परिवार के साथ मिलकर कुछ अच्छे पलों का लुत्फ उठा सकते हैं. परिवार के लोगों के लिए आप कुछ तोहफे ले सकते हैं और उनकी इच्छाओं को पूरा करने की कोशिश करेंगे. संतान की ओर से आपको सुखद अनुभूति प्राप्त हो सकती है. भाई-बहनों से हल्की फुल्की नोक झोंक लगी रह सकती है.

आप अपने रिश्तों को नजर अंदाज न करें और माता-पिता का कहना जरूर मानें तभी आप अपनी गलतियों से दूर रहेंगे और सफलता को पा सकेंगे.परिवार में होने वाली परेशानियों के बावजूद भी सुख और शान्ति का माहौल बना रहेगा. वरिष्ठ जनों की कुछ बातें आपको परेशान कर सकती हैं लेकिन आप अपने काम में इतने व्यस्त रहेंगे कि इस ओर अधिक ध्यान ही नहीं दें पाएंगे. परिवार में सुख - समृद्धि बनाये रखने के लिये आपको अपने व्यवहार में बदलाव करना होगा. दांपत्य जीवन के लिये समय अनुकूल है. रिश्तेदारों का घर पर आना जाना आपको व्यस्त रख सकता है और आप अपने लोगों के करीब आ सकते हैं.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

परिवार में चहल-पहल का माहौल बना रह सकता है. लोगों से मिलने जुलने का समय है. घर को सजाने में लगे रह सकते हैं. कुछ शुभ कार्यों का आयोजन हो सकता है, जो आपकी समस्याओं को कुछ समय के लिए आप से दूर रखने में मददगार होगा. प्रभावशाली व्यक्तियों से दोस्ती होने की संभावना बन रही है. आपके कुछ कामों से परिवार के सदस्यों में नाराजगी की स्थिति उत्पन्न हो सकती है इसलिए इन मतभेदों को शीघ्र से दूर करने का प्रयास करें. बेवजह की बहसबाजी से बचें इससे आप परेशानी में पड़ सकते हैं.

इस समय आप अपने प्रतिद्वंदियों के मध्य अच्छा प्रदर्शन कर सकने में काफी हद तक सफल रह सकते हैं. साल के अंत में प्रेम संबन्ध विवाह सूत्र में बंध सकते है, रिश्ते बनाने के लिये यह समय अच्छा है. परिवार के लिए खर्चों में बढ़ोतरी बनी रहने वाली है. गाडी या कोई मंहगा सामान आपके घर की शोभा बढा़ सकता है. आप अपने इस समय को मौज मस्ती से बिताएंगे क्योंकि पुराने मित्रों के साथ मिलने के मौके मिल सकते हैं. इससे आप कुछ क्षणों के लिए सभी कुछ भूलकर आनंद के पलों का मजा लेंगे.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

यह समय आपको अपने लोगों से दूर कर सकता है या आप अपने काम के कारण परिवार से कुछ समय के लिए दूर जा कर रह सकते हैं. माता-पिता के साथ संबंध में तनाव की स्थिति उभर सकती है. आप अपने में लगे रहना पसंद कर सकते हैं इस कारण लोग आपको कठोर समझ सकते हैं. आपके गुस्से के कारण लोग आपसे दूर रहना पसंद करेंगे. आपको चाहिए की आप अपने व्यवहार में कोमलता लाएं और किसी से भी कठोर शब्दों का उपयोग न करें.

तिमाही के अंतिम भाग में स्थिति बदलने की ओर अग्रसर हो सकती है. इस समय आपकी सामाजिक छवि को भी धक्का लग सकता है और आपके शत्रु आप पर हावी होने की कोशिश कर सकते हैं. आपको अपने कामों से लोगों का दिल जितना होगा तभी आप लोगों पर अपनी छाप छोड सकते हैं. कोई कानूनी विवाद आपको परेशान कर सकता है साथ ही बच्चों का कैरियर के लिए गंभीर न होना आपके लिए चिंता का कारण बन सकता है.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

साल की अंतिम तिमाही में स्थिति में सुधार की संभावनाएं बनती दिखाई दे रही हैं, अभी तक जो भी उठा-पटक चली आ रही थी उसमें कुछ सुधार की संभावनाएं दिखाई देती हैं, लेकिन यह सुधार अचानक से होने वाला नहीं होगा क्योकि तिमाही का पहला भाग तो आपसी गलतफहमियों को दूर करने में ही बीत जाएगा और इससे परिवार के भीतर काफी हलचल होने की संभावना बनती है. आपकी माताजी के साथ आपके संबंध अत्यधिक कड़वाहट से भरे हो सकते हैं लेकिन आप इन संबंधों को सुधारने का बीड़ा उठाकर प्रयासों को जारी रखेंगे. तिमाही के दूसरे भाग के आरंभ में ही आपको कामयाबी मिलनी आरंभ हो जाएगी और परिवार में काफी हद तक शांति व सदभाव का वातावरण एक बार फिर से स्थापित होना आरंभ हो जाएगा.

पैतृक संपत्ति को लेकर कानूनी विवाद हो रहे हों वह अब हल हो सकते हैं, लेकिन धोखा मिलने की भी संभावना साथ में बन रही है इसलिए आपको सतर्क रहना होगा और यह धोखा आपको अपने ही लोगों से मिल सकता है. मध्य भाग से छोटी-मोटी दिक्कतें जल्द ही दूर होनी आरंभ हो जाएंगी और आप अपने परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत कर सकेंगे. आप परिवार के वरिष्ठ सदस्यों के साथ बहस से बचें, खासकर बुजुर्गों के साथ. तिमाही में आपकी मुलाकात किसी पुराने रिश्तेदार या मित्र से हो सकती हैं. तिमाही के अंत में जीवनसाथी के साथ घूमने फिरने के मौके मिलेंगे और काम में बिजी होने पर भी अब आप अपने जीवन साथी के लिए कुछ समय निकाल ही लेंगे, इससे आप दोनों के मध्य मधुरता का भाव बढ़ेगा.

2014 में कुंभ राशि के लिए उपाय

इस वर्ष आप प्रत्येक मंगलवार के दिन सुंदरकाण्ड का पाठ अवश्य करें और शनिवार के दिन बंदरों को गुड़ व चना खिलाएँ. प्रतिदिन सुबह के समय लक्ष्मी चालीसा का पाठ नियमित रुप से करें.