इनसाइड स्टोरी। ।बाड़मेर में लूटेरी दुल्हन गिरोह के साथ गिरफ्तार
बाड़मेर में लड़कियों की भारी कमी के कारण बड़ी उम्र के कंवारों की संख्या बढ़ने का फायदा उठाकर पैसा लेकर फर्जी शादी करने के मामलों में काफी उछाल आया हैं ऐसे कर्इ गिरोह पनप गये हैं जो पैसा लेकर फर्जी शादी करवाकर गायब हो रहे है। बाड़मेर पुलिस ने गुरूवार को ऐसे ही गुजरात से आये एक गिरोह का भण्डाफोड़ कर एक काल गल्र्स सहित चार व्यकितयों को गिरफतार किया हैं ये गिरोह काल गल्र्स को दुल्हन दिखाकर बाद में पैसा लेने के बाद इस लड़की को लेकर गायब हो गये थे।
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक सवार्इ सिंह गोदारा ने एक विशेष बातचीत में बताया कि बाड़मेर में लड़कियों की कमी के चलते बड़ी संख्या में ऐसे कर्इ व्यकित मौजूद हैं जिनकी किसी वजह से शादी नहीं हो पार्इ अब उनकी शादी की उम्र भी निकलती जा रही हैं ऐसे कंवारे लोगों को फायदा उठाकर ऐसे कर्इ गिरोह पनप गये हंै जो फर्जी शादियां करवाने में सक्रीय हैं ये गिरोह अपने साथ लार्इ लड़की को दिखाकर शादी के लिये पैसा तो ले लेते हैं मगर बाद में लड़की को गायब कर देते है।
उन्होंने बताया कि ऐसे ही गिरोह के बारे में बाड़मेर निवासी रामाराम जाट ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवार्इ थी कि गुजरात के कादर भार्इ मेनन ने उसे दो लाख रूपए लेकर शादी करवार्इ थी, मगर बाद में लड़की गायब हो गर्इ, इस तरह उसे इस गिरोह द्वारा ठग लिया।
पुलिस अधीक्षक गोदारा ने बताया कि गुरूवार को उन्हें सूचना मिली कि कादरभार्इ मेनन आज बाड़मेर आया हुवा हैं तथा अपने साथ एक लड़की भी लेकर आया हैं वह फिर एक कुंआरे के साथ धोखाधड़ी करने को घूम रहा हैं इस पर पुलिस ने उसे योजना के तहत गिरफतार कर उससे पूछताछ शुरू की पुलिस ने उसके साथ गुजरात से लार्इ गयी एक काल गर्ल व उसके साथ को गिरफतार किया तथा इनके बाड़मेर के सम्पर्क कालू राम को भी गिरफतार कर लिया।
उन्होंने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे करीब ऐसी 7-8 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं वे योजना के तहत दो लाख रूपए ले लेते तथा अपने साथ लार्इ लड़की को दुल्हन के रूप में दिखाते बाद 5 दिन बाद शादी की तैयारियां शुरू करने का कहकर पांच दिन बाद आने का आसवासन देते मगर वे फिर कभी आते ही नही। एक दो मामलों में उन्होंने शादी भी कर ली लड़की दो दिन ससुराल में भी रही लेकिन बाद में घर के सोना चांदी जेवरात आदि लेकर भाग गयी। पुलिस ने चारों के खिलाफ 420 धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि बाड़मेर में एक जाति विशेष में दलालों के मार्फत शादियां होने का सिलसिला चल रहा है। लेकिन पहली बार अन्य किसी जाति के व्यक्ति को ठगने का मामला सामने आया है। ऐसे मामलों की अधिकता होने के बावजूद ज्यादातर मामले पुलिस के पास पहुंचने से पहले ही दब जाते है। इसकी वजह इज्जत के साथ लोग जोड़ते है लेकिन गिरोह का पर्दाफाश होने के बाद गिरोह के द्वारा ठगे गए लोग पुलिस के पास अब पहुंच सकते है।
गौरतलब है कि बाड़मेर में एक जाति विशेष में दलालों के मार्फत शादियां होने का सिलसिला चल रहा है। लेकिन पहली बार अन्य किसी जाति के व्यक्ति को ठगने का मामला सामने आया है। ऐसे मामलों की अधिकता होने के बावजूद ज्यादातर मामले पुलिस के पास पहुंचने से पहले ही दब जाते है। इसकी वजह इज्जत के साथ लोग जोड़ते है लेकिन गिरोह का पर्दाफाश होने के बाद गिरोह के द्वारा ठगे गए लोग पुलिस के पास अब पहुंच सकते है।
तीन बच्चो की माँ हैं फर्जी दुल्हन
शादी के नाम पर अपने दलाल के मार्फ़त कई लाखों रूपए लूटने वाली कॉलगर्ल जुबेदाबानो मंसूरी गुजरात के अहमदाबाद में रहती हैं पुलिस के अनुसार कई सालो से यह महिला देह व्यापार के धंधे में लिप्त हैं और पुलिस को अंदेशा यह भी हैं कि महिला और उसके दलाल मे बाड़मेर समेत कई जिलो और राज्यों में फर्जी शादी का व्यापार पनपा रखा था। पुलिस को उम्मीद हैं कि महिला के हाथो से ठगे गये युवक अब पुलिस के सामने आ सकते हैं।
गुजरात नही बाड़मेर में भी दलाल
महिला और उसके गिरोह में शामिल दूसरी महिलाओं के दलाल ना केवल गुजरात बल्कि बाड़मेर समेत कई दुसरे इलाको में भी मौजूद हैं। जैसे ही इन दलालो के पास कोई कुंवारा या ऐसा आदमी आता था जो किसी वजह से शादी नही कर सका और अब करना चाहता हैं तो वे उसे अपने जाल में फंसा कर उसे गुजरात से कोई महिला बुला कर मिलाते थे और पैसे लेने के बाद वापस उसके सामने भी नही जाते थे।
कई महिलाये शादी के बाद रही घर में
इस गिरोह में शामिल कई महिलाओं ने शादी के बाद ठगे गये लोगो के घरो में कई कई दिन पत्नी की तरह गुजारे और मौका देखकर वे गायब हो गई। ऐसे में इज्जत के भय से लोग पुलिस के पास भी सहायता मांगने नही जाते और महिला वापस गुजरात जाकर अगले शिकार का इंतज़ार करती।
--
कई महिलाये शादी के बाद रही घर में
इस गिरोह में शामिल कई महिलाओं ने शादी के बाद ठगे गये लोगो के घरो में कई कई दिन पत्नी की तरह गुजारे और मौका देखकर वे गायब हो गई। ऐसे में इज्जत के भय से लोग पुलिस के पास भी सहायता मांगने नही जाते और महिला वापस गुजरात जाकर अगले शिकार का इंतज़ार करती।
--