sports लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
sports लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 5 सितंबर 2021

जिला एथेलेटिक्स संघ जैसलमेर का गठन राजावत अध्यक्ष ,तंवर सचिव ,चांडक कोषाध्यक्ष

 जिला एथेलेटिक्स संघ जैसलमेर का गठन राजावत अध्यक्ष ,तंवर सचिव  ,चांडक कोषाध्यक्ष 



जैसलमेर जैसलमेर जिले को स्पोर्ट्स हब बनाने की श्रृंखला में जिला ओलम्पिक संघ जैसलमेर द्वारा जैसलमेर के एथेलेटिक्स खिलाडियों को सौगात दी ,राजस्थान एथेलेटिक्स संघ के प्रदेश अध्यक्ष ,ओलम्पियन ,अर्जुन अवार्डी गोपाल सैनी ने जिला एथेलेटिक्स संघ जैसलमेर के पदाधिकारियों का मनोनय कर  जिले में एथेलेटिक गतिविधियों को गति देने के निर्देश दिए,चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि  एथेलेटिक्स संघ जैसलमेर के अध्यक्ष पद पर पी एस राजावत ,सचिव लक्ष्मण सिंह तंवर ,कोषाध्यक्ष रतीश चांडक का मनोनय किया हैं,नव मनोनीत सचिव लक्ष्मण सिंह तंवर ने बताया कि जैसलमेर के एथलेटिक धावक अब मायूस नहीं होंगे अब वे  राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग  ले सकेंगे , राजस्थान एथलेटिक संघ के अध्यक्ष ओलंपियन अर्जुन अवॉर्डी गोपाल सैनी ने जैसलमेर में जिला एथलेटिक्स संघ में  पी एस राजावत को अध्यक्ष , प्रतीश चांडक को कोषाध्यक्ष पद पर मनोनीत कर जिले की एथलेटिक्स की गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए अधिकृत किया है जैसलमेर जिले में एथलेटिक्स प्रतिभाओं की कमी नहीं है उन्हें केवल अवसर की आवश्यकता थी जो आज प्राप्त हो गया है अब जैसलमेर जिले के खिलाड़ी भी राज्य राष्ट्रीय व  अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एथलेटिक्स मैं  भाग ले सकेंगे जैसलमेर एथलेटिक्स संघ का एकमात्र उद्देश्य सीमांत जिले के खिलाड़ियों का उत्थान करना है जो भी एथलेटिक में भाग लेना चाहते हैं वे खिलाड़ी क्लब या संस्था अपना पंजीयन संघ के अध्यक्ष सचिव व कोषाध्यक्ष से संपर्क करके पंजीयन करवा सकते हैं.


शनिवार, 24 नवंबर 2018

मैरीकॉम ने बनाया इतिहास, छठी बार बनीं वर्ल्ड चैंपियन

मैरीकॉम ने बनाया इतिहास, छठी बार बनीं वर्ल्ड चैंपियन


हैदराबाद: भारत की स्टार महिला मुक्केबाज मेरी कॉम ने छठवी विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप जीत ली है. मैरी कॉम ने फाइनल में यूक्रेन की हना ओखोटा को 5-0 से मात देते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया.




भारत की दिग्गज खिलाड़ी एमसी मैरी कॉम ने शनिवार को आईबा महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के10वें संस्करण में 48 किलोग्राम भारवर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया. मैरी कॉम ने फाइनल में यूक्रेन की हना ओखोटा को 5-0 से मात देते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया. मैरी कॉम का यह छठा विश्व चैम्पियनशिप खिताब है तो वहीं विश्व चैम्पियनशिप में कुल आठवां पदक अपने नाम किया है.

शनिवार, 16 नवंबर 2013

अलविदा सचिन: आखिरी मैच में बड़ी जीत

मुंबई। वानखेड़े स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए ऎतिहासिक मैच में जीत के तोहफे के साथ क्रिकेट के "भगवान" सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट को अलविदा कर दिया। टेस्ट मैच के तीसरे दिन भी टीम इंडिया का प्रदर्शन मास्टर ब्लास्टर की मौजूदगी में उत्साह से लबरेज रहा और लंच ब्रेक से पहले पूरी वेस्टइंडीज टीम को पैवेलियन लौटा दिया। Sachin Tendulkar
वेस्टइंडीज महज 187 रन जोड़ पाई और भारत ने मैच पारी और 126 रनों से जीत लिया। इंडीज के बल्लेबाजों को छकाने वाले गेंदबाजों में प्रज्ञान ओझा और अश्विन के साथ खुद सचिन तेंदुलकर भी शामिल हुए।


फिरकी गेंदबाजों ने बरपाया कहर
मैच के तीसरे दिन इंडीज बल्लेबाज प्रज्ञान ओझा और आर अश्विन की फिरकी से नहीं बच पाए। इंडीज का 9वां विकेट अश्विन ने शिलिंगफोर्ड(08) को पगबाधा आउट कर गिराया। इससे पहले 8वां विकेट सैमी के रूप में गिरा। सैमी को 1 रन के निजी स्कोर पर ओझा ने पगबाधा आउट किया। इससे पहले ओझा के लगातार तीन लोगों को अपना शिकार बनाने के बाद 7वां विकेट(चंद्रपॉल) आर अश्विन ने चटका। 41 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे चंद्रपॉल को अश्विन ने पगबाधा आउट किया। इससे पूर्व सैमअल्स(11) और क्रिस गेल(35) को ओझा ने जहां विकेट के पीछे धोनी के हाथों आउट करवाया वहीं देवनारायण(0) को अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर दिया। मैच का आखिरी विकेट(ग्रेबियल) मोहम्मद शमी ने चटका।


धोनी ने लपके दो विकेट
कप्तान धोनी ने विकेट के पीछे शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रज्ञान ओझा की गेंद पर सैमुअल्स और क्रिस गेल के कैच लपके। सैमुअल्स 11 रन और गेल 35 रन बनाकर आउट हुए।

उल्लेखनीय है कि पहली पारी में 313 रनों से पिछड़ चुकी कैरेबियाई टीम ने तीसरे दिन 43 रनों से आगे खेलना शुरू किया था।


विदाई मैच डे-2: सचिन की 74 रनों की शानदार पारी

मैच का दूसरा दिन पूरी तरह से सचिन के नाम रहा। मास्टर ब्लास्टर ने शानदार 74 रनों की पारी खेली। अपनी इस शानदार पारी की बदौलत सचिन ने यह साबित कर दिया है कि वह करियर में अब तक चैम्पियन थे, चैम्पियन बने रहे और एक चैम्पियन की ही तरह मैदान से विदा हो रहे हैं।


विदाई मैच डे-1 : इंडीज को 182 पर समेटा,सचिन रहे नाबाद

टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए रविचंद्रन अश्विन (45 रन पर तीन विकेट) और प्रज्ञान ओझा (40 रन पर पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज को पहली पारी में मात्र 182 रनों पर लुढका दिया था। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने सचिन (नाबाद 38) और पुजारा (नाबाद 34) की शानदार 80 रनों की साझेदारी की बदौलत 157 रन बनाए थे।