बाडमेर पूर्व सांसद कर्नल मानवेन्द्र सिंह लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बाडमेर पूर्व सांसद कर्नल मानवेन्द्र सिंह लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 18 सितंबर 2020

पाकिस्तान में छह माह से अटके निज़ाम को मानवेन्द्र लाएंगे वापस भारत* तामलियार के युवा नेता सफी सम्मा ने निज़ाम हज़ाम को भारत लाने ली की मांग रखी*

पाकिस्तान में छह माह से अटके निज़ाम को मानवेन्द्र लाएंगे वापस भारत

तामलियार के युवा नेता सफी सम्मा ने  निज़ाम हज़ाम को भारत लाने ली की मांग रखी*


बाडमेर पूर्व सांसद कर्नल मानवेन्द्र सिंह एक बार फिर बाडमेर जिले के युवक जो लॉक डाउन के चलते पिछले छह माह से पाकिस्तान में फंसा है को निकाल भारत लाएंगे।।



बाडमेर जिले के सरहदी तामलियार गांव निवासी निजाम हज़ाम पुत्र अहमद हजाम लॉक डाउन से पहले अपने रिश्तेदारों से मिलने वीजा पर पाकिस्तान गया था ।इसी दौरान कोविड19 के चलते विश्व्यापी हालात खराब हो गए।।भारत मे लॉक डाउन के साथ अंतराष्ट्रीय रेल और वायु मार्ग बंद कर दिए।।बाडमेर का निज़ाम हज़ाम इस लॉक डाउन में पाकिस्तान में ही फंस गया।।लम्बे समय से परिजनों का निजाम से संपर्क नहीं हुआ।।गत दिनों निज़ाम ने परिजनों को अपनी कुशलक्षेम की जानकारी देने के साथ वतन लौटने की इच्छा जाहिर की थी।।जिस पर तामलियार के युवा नेता सफी खान सम्मा ने निजाम के लिए आवाज़ बुलंद करने का जिम्मा उठाया।।सफी तामलियार ने पूर्व सांसद कर्नल मानवेन्द्र सिंह को निजाम की आप बीती बताई साथ ही उसे पुनः भारत लाने के गुहार की।।मानवेन्द्र सिंह ने निजाम हज़ाम की पूरी डिटेल ली।पासपोर्ट नम्बर वगैरह।।मानवेन्द्र सिंह ने निजाम को वापस लाने का बीड़ा उठाया है।।उन्होंने अपने प्रयास आरम्भ कर लिए।।पाकिस्तान इस वक़्त फंसे  लाने के  भारतीय एम्बेसी जो सूचि पाकिस्तान एम्बेसी को भेजती हे वो ही  वापस वतन लौट रहे ,ऐसे में निज़ाम का नाम सूचि में नहीं आने से परिजन परेशान थे ,सफी खान के जरिये मानवेन्द्र सिंह से मदद  की अर्जी लगाई,परिजनों  की  उम्मीदों को अब पंख लगे ,

कर्नल मानवेन्द्र सिंह पहले भी बाडमेर जैसलमेर के कई लोगो को पाकिस्तान से वापस ला चुके है।दो वर्ष पूर्व ही बाडमेर जिले की अगासडी गांव की रेशमा के शव को खोखरापार मुनाबाव सड़क मार्ग से मानवेन्द्र सिंह के प्रयासों से ही सम्भव हुआ था।।पाकिस्तान एम्बेसी में पूर्व वित्त विदेश मंत्री जसवंत सिंह का बड़ा कद है।।उनके समर्थकों के लिए पाक एम्बेसी में अलग से खिड़की खुली रहती है।।रेशमा का शव लाके मानवेन्द्र देश भर में चर्चा का केंद्र बने थे तो सिंधी मुस्लिम उन्हें आज भी रहनुमा मानते है।।

मानवेन्द्र सिंह निजाम हज़ाम को भारत लाने के अपने प्रयास आरम्भ कर दिए है।।

हमारे गांव का युवक निजाम हज़ाम पुत्र अहमद लॉक डाउन के कारण पाकिस्तान में फंस गया है।परिजनों नेबसब जगह प्रयास कर लिए ।कोई मदद नहीं कर पाया। हमने मानवेन्द्र सिंह से बात की।उन्होंने समस्त दस्तावेज मंगवा के निजाम को वापस लाने की कार्यवाही शुरू कर दी है।।हमे उम्मीद है निजाम को मग्गू बन्ना जल्द भारत ले आएंगे। सफ़ी खान सम्मा तामलियार

मुझे सफ़ी भाई ने निजाम की पाकिस्तान में फंसे होने की जानकारी दी थी।निजाम के दस्तावेज मंगवा के कार्यवाही आरम्भ करवाई है।उम्मीद है निजाम जल्द अपने परिजनों से मिलेगा।  मानवेन्द्र सिंह जसोल पूर्व सांसद बाडमेर जैसलमेर