बिग ब्रेकिंग !
*चर्चित आईपीएस पंकज चौधरी*
*लड़ सकते है लोकसभा चुनाव “*
*सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के चर्चित व दंबग आईपीएस पंकज चौधरी लड़ सकते है आनेवाले लोकसभा चुनाव*
*वर्ष 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी है पंकज चौधरी ।*
*आईपीएस पंकज चौधरी ने कोटा ,बाँसवाड़ा , किशनगढ (अजमेर ),जैसलमेर,बूदीं, जयपुर कमिश्नरेट ,दिल्ली ,जयपुर में दी है सेवाएँ ।आईपीएस के तौर पर रही है इनकी पाँचवीं सर्विस ,पूर्व में वाणिज्य मंत्रालय नई दिल्ली ,उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा व नई दिल्ली में प्राइवेट नौकरियाँ भी की है ।वर्ष 2009 के संघ लोकसेवा आयोग द्वारा पंकज चौधरी को Interview में दिया गया था सर्वोच्च अंक,चौधरी को 300 के साक्षात्कारः में मिले थे 230 अंक।*
तेज न्यूज़24@श्याम अवस्थी।झालावाड-बारां लोकसभा सीट से वर्तमान सासंद दुष्यंत सिंह के खिलाफ लड़ सकते है चुनाव।विदित है पंकज की पत्नी मुकुल पंकज चौधरी ने राज्य की मुख्यमंत्री वसुधरां राजे के खिलाफ झालरापाटन विधान सभा से बजा रखा है बिगुल।मुकुल पंकज चौधरी के प्रभाव व आमजनता के मिल रहे स्नेह ने वसुधरां की मुसीबतें बढ़ाई है।पहली बार राजे को दो सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए किया है बाध्य। पिछले एक सप्ताह से वसुधरां राजे व दुष्यंत सपरिवार डटे है झालावाड,हार की संभावना कर रही है इस राजशाही परिवार को बैचेन।
- झालावाड -बारां लोकसभा सीट से लड़ने की बताई जा रही है संभावना , इस लोकसभा सीट के साथ किये गये दोगले व्यवहार व भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्य के चर्चित व दंबग आईपीएस के चुनाव लड़ने की संभावना ने राज्य की राजनीति में मचाई खलबली।वर्तमान सांसद दुष्यंत सिंह राज्य की मुख्यमंत्री वसुधरां राजे के पुत्र है ।