बाड़मेर युवाओं को सेना से जोड़ने का बोगरा रेजिमेंट का सार्थक प्रयास
बाड़मेर आँखों में देश के लिए कुछ कर गुजरने की चमक जबर्दस्त हौसले से देश की रक्षा में जान न्यौछावर करने की ललक के साथ जिज्ञासा भरे छात्र छात्राओं को हथियार टैंक बंदूक की जानकारी देते जवान। यही सब बाड़मेर में दिखा शनिवार शाम। बाड़मेर जिले के जालिपा मिलिट्री केंट मे बोगरा बिग्रेड द्वारा दक्षिण सितारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमे मे बाड़मेर जिले के विभिन्न स्कूलो से आये 250 बच्चो के साथ उनके अध्यापक एंव प्रशासन व आर्मी के अधिकारी उपस्थित रहे। दर असल बाड़मेर जिले के नौजवान विद्यार्थियो को गौरवशाली भारतीय सेना मे अधिकारी एंव जवान रूप मे भर्ती होने के लिए प्रोत्साहन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कंमाडर जे.एस.मंगत बोगरा बिग्रेड ने प्रोत्साहन पंक्तियो से किया। वही स्कूली बच्चो को बोगरा बिग्रेड के अधिकारियो व जवानो द्वारा शस्त्र प्रदर्शनी का आयोजन किया और सेना के विभिन्न अंगो द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले शस्त्र जैसे टैंक गन इत्यादि प्रदर्शित किए गये। इसके बाद युद्ध स्मारक पर श्रद्धाजंलि अर्पण समारोह मे प्रधानाध्यापको ने सैन्य अधिकारियो के साथ देश के लिए अपने प्राणो की आहुति देने वाले वीर जवानो को श्रद्धाजंलि अर्पित की। गौरतलब है की बोगरा बिग्रेड द्वारा की गई पहल ने स्थानीय विद्यार्थियो को गौरवशाली भारतीय सैन्य सेवाओ मे भर्ती होने हेतू प्रोत्साहित कर चयन प्रणाली का पथ प्रदर्शन किया जो की अपने आप मे एक अत्यंत प्रभावशाली प्रयत्न है। इस दौरान एडीएम हरभान मीणा,सीओ राजेंद्र मीश्रा सहित सेना के अधिकारी उपस्थित रहे।