cairn india लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
cairn india लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 29 जुलाई 2020

बाड़मेर श्रमिक की मौत के बाद मुआवजा राशि को लेकर श्रमिकों आर जी टी में का हंगामा पुलिस बल पर पत्थरबाज़ी

बाड़मेर श्रमिक की मौत के बाद मुआवजा राशि को लेकर श्रमिकों आर जी टी में का हंगामा

पुलिस बल पर पत्थरबाज़ी पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त किया ,कम्पनी वाहनोंके कांच तोड़ वाहन  पलटे





बाड़मेर गुड़ामालानी के आरजीटी थाना इलाका में चल केयर्न कंपनी की अधिकृत कंपनी के प्लांट निर्माण में दौरान सोमवार देर रात पानी पाइप की टेस्टिंग के दौरान एक वॉल की निप्पल प्रेशर से निकल राजू कुमार पुत्र हरे राम निवासी विनाेदपुरा बिहार के पेट में जा घुसी  उसकी मौत हो गयी थी ,मंगलवार को मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया ,कम्पनी द्वारा वार्ता कर पंद्रह लाख का मुआवजा दिया गया ,कम मुआवजा राशि  लेकर आर जी टी  श्रमिक प्रदर्शन पर उत्तर आये ,पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा मौके पे पहुँच गए हैं ,इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया की मृतक श्रमिक का कल परिजनों और कम्पनी कार्मिको की सहमति से कम्पनी द्वारा पंद्रह लाख के मुआवजे की घोषणा के बाद पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया ,परिजन शव लेकर रवाना भी हो गए ,बुधवार सुबह कम्पनी श्रमिकों ने आर जी टी गेट के बाहर प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू की ,हंगामा होता देख रागेश्वरी पुलिस थाना को सूचित कर कम्पनी ने मुख्य द्वार बंद कर लिया ,इससे श्रमिक उग्र हो गए ,श्रमिकों ने गार्ड रूम में तोड़फोड़ की ,पुलिस के पहुँचने पर श्रमिकों ने पुलिस वाहन के कांच तोड़ दिए , पलट दिया ,श्रमिक मृतक के  पचास लाख रूपये  मुआवजे की मांग कर रहे  थे। पुलिस बल पर श्रमिकों ने पत्थरबाज़ी की जिस पर पुलिस बल ने श्रमिकों को खदेड़ दिया ,इस  श्रमिक वाहन की चपेट में आया जिसके पाँव में चोट लगी उसे अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया ,श्रमिकों ने कम्पनी के वाहनों के शीशे तोड़ वाहनों को पलट दिया ,पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता मौके पर भेज स्थति को नियंत्रित किया गया ,वर्तमान में मौके पे शांति बहाल हैं ,नुकशान पहुंचने वालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाकर उन्हें गिरफ्तार करने की कार्यवाही की जा रही हैं

शुक्रवार, 27 मार्च 2020

बाडमेर केयर्न की साइटों पर लॉक डाउन की उड़ती धज्जियां,ऐसे तो कैसे रुकेगा कोरोना*

 बाडमेर  केयर्न की साइटों पर लॉक डाउन की उड़ती धज्जियां,ऐसे तो कैसे रुकेगा कोरोना*




बाडमेर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भारत सरकार से लेकर जिला
स्तर तक युद्ध स्तर पर सब प्रयास कर रहे है।।बाडमेर  प्रशासन लॉक डाउन की
पालना करने में जी जान से जुटा है।मगर तेल गेस की खोज में जुटी केयर्न की
विभिन साइटों पर लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही। कम्पनी सी एस आर में
संस्थाओं के साथ लोगो को जगरुके करने का दावा कर रही है मगर खुद कम्पनी
कोरोना संक्रमण को लेकर कितनी लापरवाह है यह तस्वीरों में सामने आ रहा
है।कैयर्न इंडिया द्वारा एम्  टी साइट पर तेल उत्पादन का कार्य किया जा
रहा हैं जहाँ बड़ी तादाद में कार्मिक लगे हैं ,इन कार्मिको के लिए स्थायी
तौर पर कंटेनर भोजनशाला के रूप में लगे हैं ,इन भोजनशालाओ में कम्पनी
द्वारा सोसल डेस्टिनेंस का ख्याल नहीं रखा जा रहा हे जबकि जिला प्रशासन
इन कंपनियों को पहले ही आगाह कर चूका हैं ,केयर्न में कार्यरत एक
इंजीनियर कोरोना संक्रमण का संदिग्ध के रूप में चिन्हित हो चूका हैं जिसे
आईसोलेशन में भेजा गया था ,इसके बावजूद कंपनी कोई एहतियात नहीं बरत रही
,कंपनी की साइटों पर भोजनशलाओं में बड़ी तादाद में कार्मिक एकत्रित होकर
भोजन करते हैं ,इस तरह जिला प्रशासन की मेहनत पर पानी फेरने का कार्य कर
रही है कम्पनी।

कैयर्न एनर्जी  वरिष्ठ लाइजनिंग अफसर अयोध्या प्रशाद गौड़ ने बताया की
कंपनी द्वारा साइटों पर कार्मिको के लिए भोजन अवकाश के समय में बढ़ोतरी कर
रखी हैं ,जिस साइट पर  डिस्टेटिंग  अवहेलना हुई वह साइट विल्सन कम्पनी की
हैं ,कैयर्न पुरे मामले का  पता कर रही हैं,आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई
जाएगी।

जिला कलेक्टर अंशदीप ने इस सन्दर्भ में बताया की कम्पनी लोगो को सोसल
डिस्टेटिंग के प्रति जागरूक कर रही हैं ,अगर खुद कम्पनी इसकी अवहेलना कर
रही हैं तो यह दुर्भागयपूर्ण हैंपूरा मामला जाँच करवा रहा हूँ

शुक्रवार, 18 अगस्त 2017

बाड़मेर क्रूड तेल चोरी प्रकरण में गिरफ्तार 26 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज



बाड़मेर क्रूड तेल चोरी प्रकरण में गिरफ्तार 26 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज

गिरफ्तार 7 आरोपियों को 21 तक रिमांड पर लिया

बाड़मेर क्रूडतेल चोरी प्रकरण में बुधवार को 26 आरोपियों की अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 1 बाड़मेर एच एन सारस्वत ने गुरुवार को जमानत अर्जी खारिज कर दी। इधर, एसओजी पुलिस ने गिरफ्तार सातों आरोपियों को 21 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर लिया है। इनसे पुलिस गहन पूछताछ कर रही है। सरकार की ओर से अपर लोक अभियोजक गणपत गुप्ता प्रार्थी पक्ष से करनाराम चौधरी, विष्णु चौधरी, राजेश विश्नोई ने पैरवी की। अपर जिला एवं सेशन संख्या 1 के न्यायाधीश एच एन सारस्वत ने दोनों पक्षों की बहस के बाद निर्णय सुनाते हुए आदेश में कहा कि सभी आरोपियों ने मिलकर षड़यंत्र रचकर केयर्न कंपनी के साथ धोखाधड़ी कर टैंकर में प्रोड्यूस वाटर की जगह क्रूड ऑयल भरकर बीच रास्ते में बेचान किया। केंद्र राज्य सरकार को भी हानि पहुंचाई है। आरोपियों के जमानत आवेदन स्वीकार करने योग्य नहीं है।

इन 7 को 21 तक रिमांड पर लिया: एसओजीएएसपी रामदेव जलवानिया ने बताया कि पूछताछ के लिए गिरफ्तार किए गए 7 आरोपियों को 21 अगस्त तक रिमांड पर लिया है। इनमें गौतम राजपुरोहित, सर्वेयर ओमप्रकाश, अनलोडिंग पॉइंट के प्रमोद, जीपीएस मॉनिटरिंग के परबतसिंह, आदूराम, हुकमाराम, टैंकर के मालिक रावताराम जाट को गुरुवार कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।

इन 26 आरोपियों की जमानत खारिज: नरपतसिंहपुत्र दौलतसिंह राजपूत बूठ जेतमाल, जोगाराम पुत्र जुगताराम जाट मंडावला, प्रहलादराम पुत्र अचला राम जाट सांवलोर, जगदीश पुत्र वरिंगाराम विश्नोई चाडी, ओमप्रकाश पुत्र धीराराम नगर, खेताराम पुत्र मोहनलाल मेघवाल, सुरेश पुत्र बाबूलाल मेघवाल घांधलावास, रुखमणाराम पुत्र नानगाराम जाट धोलानाडा, मोहनराम पुत्र मोटाराम जाट हाथीतला, खेमाराम पुत्र भाणाराम जाट निवासी ढूंढा, प्रमोद महला पुत्र बनवारीलाल, शेखपुरा झुंझनु, प्रहलादपुरी पुत्र तेजपुरी गुड़ामालानी, भोडाराम पुत्र लाधूराम विश्नोई नगर, सुरेश कुमार पुत्र शंकराराम नाई गुड़ामालानी, पूनमाराम पुत्र नरसिंगाराम जाट माडपुरा बरवाला, बांकाराम पुत्र रामाराम जाट भुरटिया, मनोज पुत्र नगाराम कानासर, भंवराराम पुत्र तुलछाराम ईशरोल, खानूराम पुत्र आदूराम भील उड़ासर, जयप्रकाश पुत्र तोलाराम भूरटिया, श्रीजीत पुत्र रामदास पुडुसेरी, पप्पूराम पुत्र हनुमानराम घोनरी नाडी, सताराम पुत्र रुपाराम जाट रतासर, धर्माराम पुत्र प्रहलादराम जाट कोसरिया, हुकमाराम पुत्र पूनमाराम जाट, पर्वतसिंह पुत्र फतेहसिंह राजपूत कोशलू, उकाराम पुत्र मावाराम देवासी निवासी सड़ा की जमानत खारिज की गई।

शनिवार, 22 जुलाई 2017

बाड़मेर पुलिस की एक और बड़ी कार्यवाही,जालोर जिले में अवैध क्रूड आॅयल चोरी की 3 फैक्ट्रियाॅं पुलिस निगरानी में, 1 टेंकर मय 2200 लीटर क्रूड आॅयल जब्त, 2 आरोपित गिरफ्तार






 बाड़मेर पुलिस की एक और बड़ी कार्यवाही,जालोर जिले में अवैध क्रूड आॅयल चोरी की 3 फैक्ट्रियाॅं पुलिस निगरानी में, 1 टेंकर मय 2200 लीटर क्रूड आॅयल जब्त, 2 आरोपित गिरफ्तार


बाड़मेर  गगनदीप सिंघला,पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर ने बताया कि जिला पुलिस ने क्रूड आॅयल चोरी प्रकरण के सम्बन्ध में बाड़मेर पुलिस को एक और कामयाबी हासिल हुई है। इस घटनाक्रम की जाॅंच पड़ताल हेतु गठित स्पेषलटीम के पुलिस अधिकारी श्री ओमप्रकाष विष्नोई, उप निरीक्षक व श्री पन्नाराम सहायक उप निरीक्षक को उनके विषेष मुखबीर व अन्य सूचना स्रोत से जानकारी मिली की कि कैयर्न एनर्जी के उत्पादन केन्द्रों से क्रूड आॅयल की जालोर क्षेत्र में स्थित फेक्ट्रियों में आपूर्ति की जाती है।


इस विष्वसनीय एवं ठोस सूचना पुलिस अधीक्षक, जिला जालोर को दी गई जिस पर जिला जालोर कीतीन विषेष दल गठित िकए गए।बाड़मेर पुलिस की स्पेषल टीम को जालोर पुलिस के साथ जाकर इन तीन फैक्ट्रियों को चिन्हित करवाने के निर्देष दिए गए। स्पेषल टीम को प्राप्त सूचना के आधार पर निम्नलिखित तीन फैक्ट्रियों को चिन्हित किया जाकर पुलिस निगरानी में लिया गया:-



1बीढाणी, साचोर स्थ्िात मांजू कंस्ट्रक्षन कम्पनी

ः- यहाॅं पर पुलिस टीम के पहुंचने पर पता चला कि एक टंेकर में करीब बीस हजार क्रूड आॅयल जैसा द्रव

पदार्थ मिला, जो क्रूड आॅयल होने की संभावना है। इस फैक्ट्री को श्री सुखराम विष्नोई, थानाधिकारी के निर्देषन में निगरानी में रखवाया गया

2सिवाड़ा स्थित कुलदीप ट्रांसपोर्ट कम्पनी

ः- यहाॅं पर बख्तरबंद बाड़े के सामने भूिमगत टेंकर में क्रूड आॅयल जैसा द्रव पदार्थ मिला। इसके अलावा बख्तरबंद बाड़े में सफेद रंग के रसायनिक पदार्थ मिला जिसका प्रयोग डीजल बनाने की प्रक्रिया के दौरान किया जाता है। इन कट्टों को रेत से दबाकर छिपाकर रखा गया था। जिसे श्री अरविन्द पुरोहित, उप निरीक्षक, थानाधिकारी सायला के निर्देषन मेंचितलवाना थाना स्टाफ के सहयोग सेनिगरानी में रा गया है तथा गहन तलाषी ली जा रही है।

3चितलवाना रोड़, सिवाड़ा स्थित निजी बाड़ा

ः- यहाॅं पर क्रूड आयल के भण्डारण की संभावना के मद्देनजर श्री प्रेमाराम, थानाधिकारी बागरा के निर्देषन में

निगरानी में रखा गया है।उक्त तीनों स्थानों पर उपलब्ध द्रव पदार्थ के रसायनिक परीक्षण हेतु कैयर्न एनर्जी के

विषेषज्ञ दलको बुलाया जाकर सैम्पल लिए जा रहे है। परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।


क्रूड आॅयल का मुख्य आरोपी दस्तयाब, 2200 लीटर क्रूड आॅयल जब्त


पुलिस थाना सदर पर दर्ज प्रकरण संख्या 191 व 192 /2017 में मुख्य आरोपित पांचाराम विष्नोई पुत्र हरीराम विष्नोईधोलाराम पुत्र सुखराम विष्नोई निवासी बाण्ड पुलिस थाना गुड़ामालानी को श्री ओमप्रकाष उज्जवल, उप अधीक्षक पुलिस, बाड़मेर के निर्देषन में श्री राजेष विष्नोई, उप निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी पुलिस थाना अारजीटी  ने स्पेषल टीम के अधिकारी श्री ओमप्रकाष विष्नोई व श्री पन्नाराम सहायक उप निरीक्षक की सहायता से आरजीटी थाना क्षेत्र से दस्तयाब किया गया। इन दोनों के कब्जे से टेंकर संख्या आरजे04 को उसमें भरे हुए लगभग 2200 लीटर क्रूड आॅयल सहित जब्त कियागया है।

इस सम्बन्ध में प्रकरण दर्ज कर

क्रूड आॅयल के स्रोत तथा विक्रय स्थान के सम्बन्ध में

अनुसंधान किया जा

रहा है। प्रारम्भिक जाॅच के दौरान यह तथ्य सामने आए है कि पांचाराम

व धोलाराम द्वारा कल रात्रि में उक्त टेंकर में भरे क्रूड आॅयल को जालोर जिला क्षेत्र में क

हीं

खाली कर आपूर्ति किया गया है।

इसके अलावा इन दोनों ने पूछताछ के दौरान बताया कि

इनके ट

ªक कैयर्न एनर्जी में क्रूड आॅयल परिवहन करने हेतु लगे हुए हैं जिनमें से आधा क्रूड

आॅयल निकालकर उसके स्थान पर पानी भर देते। निकाले गये क्रूड आॅ

यल को जयपुर स्थित

एक फर्म को तथा गौतमसिंह की फैक्ट्री

में आपूर्ति करते थे।







टीम में शामिल रहे पुलिस कर्मी -







श्री वीरमखाॅं कानि

.

पुलिस थाना गुड़ामालानी







श्री पूनमचन्द कानि

.

, पुलिस थाना आरजीटी







श्री मनोहरलाल कानि

.

पुलिस थाना आरजीटी







श्री बीरबल मीणा कानि

.

पुलिस थाना ग्रामीण









बाड़मेर *क्या है तेल गैस फील्ड की सुरक्षा।कल को कोई RDX रख आएगा।*



बाड़मेर *क्या है तेल गैस फील्ड की सुरक्षा।कल को कोई RDX रख आएगा।*



*बाड़मेर तेल गैस खोज में अग्रणी केयर्न इंडिया अपने आयल फील्ड को लेकर हमेशा बड़े बड़े दावे करती हैं।इन दावों को क्रूड ऑयल चोरों ने खोखला साबित कर दिया।कितनी आसानी से सुरक्षा कवच को भेद अरबो रुपयों की तेल चोरी कर ली।इस प्रकरण से एक प्रश्न जेहन में आता है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आई एस आई कि नजर केयर्न के इन आयल फील्ड पर लम्बे समय से हैं।ये बहुप्रचारित भी किया जा चुका है।आई एस आई कि इस मंशा के बाद कंपनी ने अपने आयल फील्ड की सुरक्षा चाक चौबंद करने का दावा भी कई बार किया।मगर हकीकत कोसो दूर है।तेल के खेल ने सुरक्षा व्यवस्थाओ के दावों की पोल खोल के रख दी,सुरक्षा में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत के बगैर यह खेल नही खेला जाता।जब दो वर्ष पूर्व मामले को उजागर किया था बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक ने तो उस वक़्त मंगल फील्ड की सुरक्षा की जिम्मीदरी निभा रहे सबसे ईमानदार माने जाने वाले के एस राठौड़ की तेल चोरों के साथ मिली भगत उजागर हुई थी।कम्पनी ने बिना कोई उन पर कार्यवाही किये उन्हें चलता कर दिया था।पूरी सुरक्षा कड़ी को बदला था।मगर कहानी फिर दोहराई गई।बात ये है कि जब इतनी सुरक्षा के बीच आयल फील्ड से तेल चोरी हो सकता है तो कोई भी जाकर इन टेंकरो के माध्यम से विस्फोटक सामग्री भी आसानी से रख इन्हें उड़ा सकता था।केयर्न अधिकारियों की लापरवाही के चलते ही यह खेल लम्बे चला।कोई दो राय नही केयर्न के ईमानदार अधिकारियों के तेल चोरी रोकने के भरसक प्रयासो पर पैसों की खनक में बिकने वाले अधिकारी भारी पड़े,राष्ट्रीय धरोहर घोषित तेल गैस की सुरक्षा इतनी लचर होगी कोई विश्वास नही करेगा।मगर हकीकत सामने आई।पुलिस ने जो कार्यवाही की वो काबिल ए तारीफ है मगर केयर्न के उच्च अधिकारियों की खामोशी गले नह उतर रही।केयर्न ने अपनी तरफ से इन तेल चोरी के षड्यंत्र में शामिल कर्मचारियों और अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की नही मुकदमे दर्ज कराए।।केयर्न को चाहिए पर्दे के पीछे तेल के खेल में शामिल सफेद पोशों को बेनकाब कर राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज कराए।।पुलिस ने दस्तावेजो के आधार पर गिरफ्तारियां की है मगर सब जानते है कि पर्दे के पीछे कौन कौन लोग है।छोटे अनजान मोहरे तो पुलिस की गिरफ में आ गए मगर बड़ी मछलियां अभी भी इस खेल से बाहर हैं। पुलिस की मजबूरियां हो सकती है मगर कंपनी की कोई मजबूरी नही।इस खेल में गांधी धाम के ठेकेदार से लेकर बायतु के ठेकेदार शामिल है।तो बाड़मेर शहर के कई नामी चेहरे इस खेल में शामिल हैं।इस प्रकरण को उच्च स्तर पर सी बी आई को सौंप देना चाहिए।।राष्ट्रद्रोह का कृत्य है राष्ट्र की अनमोल संपदा की चोरी राधट्रद्रोह से कम नही।।*




*बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक*

मंगलवार, 18 जुलाई 2017

बाड़मेर बिग ब्रेकिंग।*क्रूड आयल चोरी मामले में पुलिस ने मिनी रिफायनरी की आशंका में दी दबिश

बाड़मेर बिग ब्रेकिंग।*क्रूड आयल चोरी मामले में पुलिस ने मिनी रिफायनरी की आशंका में दी दबिश 

*बाड़मेर पुलिस की अब तक कि सबसे बड़ी कार्यवाही ।।क्रूड ऑयल छ्योड़ी मामले में पुलिस दल पहुंचा मिनी रिफायनरी की तलाश में दिगड़ा रोड ।।पूर्व अनुमानित स्थान पर पुलिस की आखिर हुई दबिसे।मौके पर तेल का टैंकर भी ।।पुलिस बड़ी संख्या में ।।मौके पर दिहाड़ी मजदूर और फैक्टरी के कर्मचारी।मालिक मौके से फरार।।मौके पर भारी भीड़।।इस स्थान पर पुलिस क्या हासिल करती हैं।।यह पुलिस कार्यवाही पूर्ण होने के बर्फ आएगा सामने।बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक ने जो दो दिन पहले क्रूड ऑयल चोरी गिरोह की खबर प्रकाशित की वो पुख्ता ।।अब पुलिस को तेल स्टोरेज पर कॉनी चाहिए कार्यवाही। दो भाडखा में एक खेत सिंह की प्याउ के सामने।।केयर्न के अधिकारियों की मिली भगत से हो रहा था  अरबो रुपयों का क्रूड ऑयल चोरी।।गांधी धाम के टैंकर सप्लायर की महती भूमिका।।तेल के खेल में जुड़े है सफेदपोश ।।हो सकते है चोंकाने वाले खुलासे।।*

शुक्रवार, 14 जुलाई 2017

बाड़मेर टेंकर में प्रोडियुस वाटर की आड में क्रुड आॅयल भरकर ले जाने का पर्दाफास



बाड़मेर टेंकर में प्रोडियुस वाटर की आड में क्रुड आॅयल भरकर ले जाने का पर्दाफास
डाॅ0 गगनदीप सिंघला पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देषानुसार एमपीटी नागाणा में क्रूड आॅयल चोरी की धर पकड़ अभियान के दौरान गुड़ामालानी, नगर, भाडखा से आने वाले क्रूट आॅयल व प्रोडियुस वाटर के आने वाले टेंकरों को श्रीमती केषर उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना नागाणा मय जाब्ता द्वारा टेंकर नम्बर आरजे 19 जीडी 8999 के चालक सताराम पुत्र रूपाराम जाति जाट निवासी रतासर व हेल्पर धर्माराम पुत्र प्रहलादराम जाति जाट निवासी लापला पुलिस थाना बायतु वाले सरस्वती फील्ड के वेल पेड नम्बर 1 कोसलू से दिनांक 13.7.2017 को टेंकर में प्रोडियुस वाटर भरकर कम्पनी के अधिकारियों/कर्मचारियों से मिलकर टेंकर में प्रोडियुस वाटर भरा होने के कागजात तैयार करवाकर एमपीटी नागाणा लेकर आया उक्त टेंकर को चेक किया गया तो उक्त टेंकर के तीन कम्पाउन्ड में प्रोडियुस वाटर व दो कम्पाउन्ड में क्रूड आॅयल भरा हुआ पाया गया जिस पर उक्त टंेकर में भरे पदार्थ को एमपीटी नागाणा कम्पनी के इंजिनियरों व अधिकारियों से चेक करवाया गया तो उन्होनें तीन कम्पाउन्ड में प्रोडियुस वाटर व दो कम्पाउन्ड में क्रूड आॅयल भरा हुआ होना बताया इस प्रकार टेंकर के चालक सताराम व हेल्पर धर्माराम ने कम्पनी के अधिकारियों व कर्मचारियों से मिलकर लाभ प्राप्ति हेतु टेंकर में प्रोडियुस वाटर की जगह दो कम्पाउन्ड में क्रूड आॅयल भरकर टेंकर में प्रोडियुस वाटर भरे होने के कागजात तैयार करवाये। उक्त घटना के सम्बन्ध मंे गणपतसिंह चैहान लीगल टीम केर्यन आॅयल एण्ड गैस (एमपीटी) नागाणा बाड़मेर ने एक लिखित रिपोर्ट पेष की जिस पर मुकदमा संख्या 56 दिनांक 14.7.2017 धारा 407,420,120बी भादस पुलिस थाना नागाणा मंे दर्ज कर तफतीष जाब्ता षुरू की गई। चालक सताराम व हेल्पर धर्माराम से टेंकर नम्बर आरजे 19 जीडी 8999 को जब्त किया गया। मुलजिमानों से इस सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

मंगलवार, 6 जून 2017

बाड़मेर सी एस आर के पैसे का हिसाब मांगो कलेक्टर साहब।।बंदरबांट को रोको ।।जनता को लाभ पहुंचाओ।।*

बाड़मेर सी एस आर के पैसे का हिसाब मांगो कलेक्टर साहब।।बंदरबांट को रोको ।।जनता को लाभ पहुंचाओ।।*

*बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में कार्यरत केयर्न एनर्जी और राजवेस्ट पावर प्लांट परियोजनाओं में सी एस आर फंड की व्यवस्था है।जिसका उद्देश्य परियोजना के आसपास और प्रभावित गांवों का सामुदायिक संगठन से विकास करना जिसके लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित है जो अब तक कि सबसे नकारा कमिटी हैं क्योंकि सी एस आर का फंड कंपनी अधिकारी अपनी मनमर्जी से बंदरबांट करते हैं।जिसमे लेनदेन करने वाली संस्थाए खूब फल फूल रही हैं।इस मद में अब तक कम्पनियों ने करोड़ो रुपये व्यय करने का दावा कर रही हैं।मगर यह पैसा आज तक प्रभावित क्षेत्र और उनके रहवासियों को राहत नही दे सका।निरंकुश हो चुके अधिकारी अपनी गणित को धतं में रख चन्द संगठनों के साथ सेटिंग रख उन्ही को बजट आवंटित करती हैं इन अधिकारियों को हिसाब पूछने वाला कोई नही।।यह मामला विधानसभा में भी उठा।इसके खिलाफ धरने प्रदर्शन भी हुए मगर इन कंपनियों के कानों पे जूं नही रेंगी।इनकी मनमर्जी अनवरत जारी हैं।क्योंकि इनका कहना है सूचना का अधिकार इन पे लागू नही हैं।आर टी आई लगाई तो उसका जवाब एक लाइन में देते है कि हम आपको सूचना राष्ट्रहित में नही दे सकते।।जिला कलेक्टर सी एस आर कमिटी के अध्यक्ष होने के बावजूद उन्हें पता नही की कितना बजट ये लोग समुदयोक विकास के नाम ठग चुके हैं।।जिला कलेक्टर को चाहिए जिन जिन संस्थाओं को सी एस आर बजट आवंटन किया उनकी स्पेसल ऑडिट के साथ कार्यो का भौतिक सत्यापन कराया जाए।।उच्च स्तरीय एजेंसी से जांच कराई जाए।सूत्रों की माने तो सारा खेल कमीशन खोरी पे चलता हैं।।सी एस आर फंड से बाड़मेर और बाड़मेर के गांवों का विकास होना चाहिए।इस फंड के पैसे का सदुपयोग हो।इसके लिए जिला कलेक्टर को कड़े कदम उठाने होंगे साथ ही चापलूस किस्म की संस्थाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाने होंगे।।*

*बाड़मेर की जनता को युवा और ऊर्जावान कलेक्टर से बड़ी उम्मीदें हैं।भ्रस्टाचार के इस खेल की कलाई भी आप ख़ौल सकते हैं। सी एआस आर फंड का आवंटन सी एस आर कमिटी के माध्यम से स्वीकृति के बाद हो ऐसी व्यवस्था की जाए।।ताकि बाड़मेर की जनता को इसका लाभ मिले।।*

शनिवार, 12 मार्च 2016

बाड़मेर सी एस आर मुद्दे पर ग्रुप को भारी समर्थन,हस्क्षरो को उमड़ रही भीड़



बाड़मेर सी एस आर मुद्दे पर ग्रुप को भारी समर्थन,हस्क्षरो को उमड़ रही भीड़






बाड़मेर आम जताना के हितो की रक्षार्थ और बाड़मेर जिले के विकास को केयर्न इंडिया ,राजवेस्ट और आर एस एम एम के सी एस आर फंड में प्राथमिकता देने की मांग को लेकर ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा गत चार दिनों से चलाये जा रहे अभियान को भारी जनसमर्थन मिल रहा आज चौथे दिन हस्ताक्षर अभियान के तहत हस्ताक्षर करने वालो की भीड़ उमड़ती रही ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की शुक्रवार को छात्र शक्ति को सी एस आर बजट में चल रही बंदरबांट की जानकारी उपलब्ध कराई गयी ,छात्र छात्रों ने खुल कर इस मुद्दे पर समर्थन करते हुए अपने अपने हस्ताक्षर करने के साथ अभियान को गाँवो तक ले जाने की अपील की। ग्रुप सदस्य रमेश कड़वासरा के नेतृत्व में आज चले हस्ताक्षर अभियान में ग्रुप सदस्य अक्षयदान बारहट ,इंद्र प्रकश पुरोहित ,अनिल सुखानी ,स्वरुप सिंह भाटी ,छोटू सिंह पंवार ,डॉ हितेश आचार्य ,रमेश सिंह इन्दा ,शाहिद हुसैन ,के सहयोग से सेकड़ो लोगो ने खासकर छात्र छात्रों ने हस्ताक्षर कर अभियान को समर्थन दिया ,उन्होंने बताया की शहर भर में इस अभियान के तहत आम जन से हस्ताक्षर कराये जाएंगे इन बैनरो को ज्ञापन के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को व्यक्तिगत रूप से ग्रुप सदस्यों द्वारा सौंपा जाएगा ,ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य अनिल सुखानी ने बताया की जन हिट के इस मुद्दे पर जब तक केयर्न इंडिया ,राजवेस्ट और आर एस एम एम ग्रुप की मांगे नही मान लेती अभियान अनवरत चालू रहेगा ,उन्होंने बताया की जल्द पंचायत समिति मुख्यालयों पर हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जायेगा।

गुरुवार, 10 मार्च 2016

बाड़मेर सी एस आर मुद्दे पर हस्ताक्षर अभियान को महिला शक्ति का समर्थन। दूसरे दिन अभियान जारी



बाड़मेर सी एस आर मुद्दे पर हस्ताक्षर अभियान को महिला शक्ति का समर्थन। दूसरे दिन अभियान जारी



बाड़मेर सी एस आर बजट को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा आरम्भ किये हस्ताक्षर अभियान के दूसरे दिन महिलाओ ने बड़ी तादाद में हस्ताक्षर कर अभियान को समर्थन दिया।

ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की केयर्न इंडिया ,राजवेस्ट ,आर एस एम एम द्वारा सी एस आर बजट की बंदर बाँट के खिलाफ जनसमर्थन के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया ,आज दूसरे दिन कलेक्टर कार्यालय के बाहर बड़ी तादाद में लोगो ने अभियान को समर्थन देते हुए हस्ताक्षर किये,आज हस्ताक्षर करने बड़ी तादाद में महिला शक्ति पहुंची ,महिलाओ ने ग्रुप की मांग का समर्थन करते हुए कहा की कंपनिया पैसा बाड़मेर से कमा रही हैं ,बाड़मेर के विकास में पैसा न लगाना दुर्भाग्यपूर्ण हैं ,उन्होंने कहा की ग्रुप की मंशा जनहित की हैं उसके लिए हमारा पूरा समर्थन हैं ,कलेक्टर परिसर के बाहर बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधियों ,पार्षदो ,वकीलों ,सरकारी कर्मचारियों ,छात्रों और युवाओ ने ग्रुप के समर्थन में आगे आकर हस्ताक्षर किये ,इस अवसर पर इंद्र प्रकाश पुरोहित ,अखेदान बारहट,रमेश सिंह इन्दा ,रमेश कड़वासरा ,स्वरुप सिंह भाटी ,मदन बारुपाल ,दिलीप सिंह गोगादेव , छोटू सिंह पंवार ,ललित छाजेड़ ,हितेश मूंदड़ा ,सहित कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ,

मंगलवार, 8 मार्च 2016

बाड़मेर सी एस आर बजट को सार्वजनिक करने की मांग को जन समर्थन के लिए हस्ताक्षर अभियान का आगाज़ किया ग्रुप फॉर पीपुल्स ने।।

बाड़मेर सी एस आर बजट को सार्वजनिक करने की मांग को जन समर्थन के लिए हस्ताक्षर अभियान का आगाज़ किया ग्रुप फॉर पीपुल्स ने।। 


बाड़मेर केयर्न इंडिया राजवेस्ट सहित बाड़मेर जिले में काम कर रही निजी कम्पनियो स के सी एस आर बजट को सार्वजनिक करने की मांग पर ग्रुप फॉर पीपुल्स ने जन समर्थन हासिल करने के लिए मंगलवार को जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर के बाहर हस्ताक्षर अभियान का आगाज़ किया।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की गत दिनों ग्रुप द्वारा निजी कम्पनियो के द्वारा सी एस आर बजट के खर्च को सार्वजनिक करने,ग्राम पंचायतो और नगर परिषद के विकास कार्य सम्माहित करने ,सी एस आर कमिटी में स्थानीय प्रतिनिधित्व शामिल करने,साल भर की कार्य योजना बना कर बजट करने ,अब तक जारी बजट के खर्च को सार्वजनिक करने,उनसे लाभान्वित गाँवो की सूचि और लाभार्थियों की सूचि सार्वजनिक करने की मांग को लेकर धरना दिया था जिला कलेक्टर द्वारा सी एस आर कमिटी बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा भी की।अब ग्रुप ने इन मुद्दों पर जन समर्थन हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम हस्ताक्षर अभियान का आगाज़ किया।आज जिला कलेक्टर परिसर के बाहर एक विकलांग युवक ने अभियान का समर्थन करते हुए हस्ताक्षर कर जनसमर्थन का आगाज़ किया।देखते देखते सेकड़ो लोग हस्ताक्षर कर अभियान के समर्थन में आगे आये।सबकी मांग रही की सी एस आर के बजट राशि से बाड़मेर जिले का विकास हो आम आदमी को इसका फायदा मिले।मजदुर नेता लक्ष्मण वढेरा,एडवोकेट तरुण दवे, भलदान चरण सूरा,सहित कई जनप्रतिनिधियो और आम जन और युवाओ ने हस्ताक्षर किये।ग्रुप सदस्यों अक्षयदां बारहट,इंद्र प्रकाश पुरोहित,रमेश कड़वासरा,रमेश सिंह इंदा,स्वरुप सिंह भाटी,दुर्जन सिंह गुड्डीसर, ललित छाजेड़,जय माली,दिलीप सिंह गोगादेव ,नरेश देव सारण,विपुल दवे, अशोक सुथार,सुरेन्द्र सिंह,रत्न भवानी सहित कार्यकर्ताओ ने आम जन को सी एस आर के दुरूपयोग की जानकारी आम जन को देकर उन्हें जन समर्थन के लिए प्रेरित किया।सरपंच संघ बायतु के अध्यक्ष हनुमान राम चौधरी,जिला सरपंच संघ के जिला प्रवक्ता हिन्दू सिंह तामलोर ने ग्रुप के अभियान को समर्थन की घोषणा कर सहयोग का भरोसा दिया।।हस्ताक्षर अभियान में तीन लाख लोगो के हस्ताक्षर का लक्ष्य रखा हैं पहले दिन लोगो ने उत्साहपूर्वक अभियान को समर्थन दिया।

शुक्रवार, 4 मार्च 2016

बाड़मेर केयर्न इंडीया के सी एस आर के कमीशनखोर हे द्विवेदी।।

बाड़मेर केयर्न इंडीया के सी एस आर के कमीशनखोर हे द्विवेदी?।।



बाड़मेर केयर्न  इंडिया में सी एस आर बजट आवंटन की बंदरबांट का जीमा भ्रष्ट अधिकारी द्विवेदी को दे रखा हैं।जो तीस फीसदी कमीशन पे बजट आवंटन के टेंडर लेते हैं।गत दिनों बाड़मेर में मुख्य मार्ग स्थित छात्रावास में कम्प्यूटर लेब स्थापित करने के लिए सी एस आर से बजट की मांग की थी।।जिस पर द्विवेदी ने छात्रावास संचालक को बताया की आप तीस फीसदी केश राशि दो तो आपका बजट सेंक्शन हो जायेगा।।द्विवेदी लंबे से केयर्न इंडिया के सी एस आर में कार्यरत हैं। कई संस्थाओ और निजी संगठनो को तीस फिसदी कमीशन पे लाखो का बजट आवंटन करा चूका हैं।हाल ही में ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा सी एस आर बजट को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर दिए धरने के पश्चात् कई संगठन जागे हे।केयर्न मइ पनपे भरष्टाचार को उजागर करने में आगे आ रहे हैं।सी एस आर बजट आवंटन की जांच सी बी आई से कराने का प्रस्ताव प्रधानमंत्री को भिजवाया हा रहा हे। इधर द्विवेदी ने आरोप पर बताया की आप शिकायतकर्ता को मेरे पास भेज दो।।बात करने से द्विवेदी कतरा रहे थे।।।

रविवार, 28 फ़रवरी 2016

बाड़मेर आखिर केयर्न इंडिया कमीशनखोरी में पुब्लिक को उल्लू क्यों बना रही हैं।।



बाड़मेर आखिर केयर्न इंडिया कमीशनखोरी में पुब्लिक को उल्लू क्यों बना रही हैं।।


अस्पताल में सजावटी कार्मिक लगाये संस्था के माध्यम से।आज ग्रुप के दबाब में दिखे।।ऐसे चहरे जो कार्य कही और करते हैं हज़ारी अस्पताल में लगते हैं ।ग्रुप फॉर पीपुल्स के आज के राजकीय अस्पताल में श्रमदान और व्यवस्थाएं देखने के कार्यक्रम से केयर्न और अनुबंधित संस्था भारी दबाव में दिखे।कल रात पी एम् ओ केयर्न और संस्था के बीच आवश्यक बैठक होने की जानकारी मिली।केयर्न का दबाव था संस्था पर की सारे नियुक्त कर्मचारी हर हाल में उपस्थित हो।अस्पताल की पूर्ण सफाई हो।।आज जब श्रमदान शुरू किया गया।बाहरी सफाई के पश्चात् अस्पताल के अंदर मानो हर वार्ड में सफाई चल रही थी।आज दिन तक जो शौचालय बन्द पड़े थे सफाई के आभाव में ना केवल खोले गए साफ़ भी किये।कई महीनो से बन्द पड़ा कार्डिल्योजी वार्ड भी आज खोल गया बाकायदा सफाई हुई।सबसे गंदे वार्ड स्त्री रोग और शिशु रोग वार्ड भी आज चमके।।एक दिन की सफाई से अस्पताल का नज़ारा बदला।ग्रुप के सामजिक मुद्दों से जुड़े होने का दबाव साफ़ दिखा।मगर अस्पताल की छतो पर लगी दो दर्जन पानी की टंकिया,छतो पे बिखरी शराब की बोतले कुत्तो की गन्दगी सारा किस्सा बयान कर रही थी।।ग्रुप सदस्यों ने छतो की सफाई करीने से की।।छतो पर पड़ी गन्दगी जहाँ एक पल खड़ा रहना मुश्किल होता हे को साफ़ किया।।मेडिकल दुकानों के आसपास सेकड़ो टन कचरा हटाया ।आखिर किराए के सफाईकर्मी एक दिन सफाई कर गए।यह सफाई अगर नियमित होती हे तो किसी को इस कार्य के लिए जाने की जरुरत नही।मगर इस दिखावटी व्यवस्था पर पी एम् ओ ने भी दुखड़ा रोया।।उन्होंने जरूर कहा की आपने दूसरी संस्थाओ की तरह हमे बताया क्यों नही।।हम आपका स्वागत करते।।ग्रुप ने साफ़ कहा की हम जन हित में श्रमदान करने आये थे किसी पर धौंस ज़माने नही।हमे जरुरी नही लगा की आप लोगो को बताये ।हमने अपना काम किया।पी एम् ओ भी ग्रुप की सकारात्मक सोच के कायल हुए।।बात व्ही रूकती हैं की जिस संस्था की शिकायत खुद पी एम् ओ ने की ।जिन्हें नियमित और पुरे सफाई कर्मी न लगाने पर नोटिस जारी किये ।आखिर पुनः उनकेक्सथ अनुबन्ध कैसे हुआ ।इस संस्था ने अपना अनुबंध सब टेंडर जिसे स्थानीय भाषा में पेटी कॉन्टेक्ट कहते हे दिया हुआ हे।जो अपनी मनमर्जी करते हैं।पी एम् ओ का इन पर कोई नियंत्रण नही।यह केसी व्यवस्था।अस्पताल में काम करे उस पर पी एम् ओ का नियंत्रण नही।इस सन्स्था में कुछ उन कार्मिको के नाम हज़ारी रजिस्टर में चल रहे जो रेन बसेरा अस्पताल में कार्यरत हैं एक व्यक्ति दो स्थानों पर उपलब्ध। केयर्न के कोई सुंदरम हे जिनकी इस संस्था से अच्छी सांठ गांठ हे।राजनीती वर्चस्व वाली यह संस्था अपने कर्तव्य के प्रति जवाबदेही नही निभा रही। जिला प्रशासन और केयर्न को इस संस्था के कार्मिको और चिकित्सको को पी एम् ओ के नियंत्रण में देना चाहियेताकि अस्पताल में नियमित और व्यवस्थित सफाई व्यवस्था हो ।केयर्न द्वारा संस्था के माध्यम से नियुक्त चिकित्सको को एक गाडी भी उपलब्ध करा राखी हे।जो आज तक इन चिकित्सको को नही दिखी।।आने वाले दिनों में केयर्न और संस्था की मिलीभगत को बेनकाब भी करने का काम करेगा ग्रुप।जनता के पैसे का दुरूपयोग हर जगह।।केयर्न शायद बड़मेट की भोली भली जनता को सही पकडे हैं।जिला प्रशासन को मोनिटरिंग के लिए अपना अधिकारी नियुक्त करना चाहिए।।अस्पताल के बाहर अतिक्रमियों की फौज खड़ी हैं।केन्टीन में प्लास्टिक और पॉलीथिन में सामन देने के कारन सर्वाधिक गंदगी फैलती हैं बाहर की और शौचालय बना हुआ हे जहा व्यक्ति खड़ा नही रह सकता।।गन्दगी इतना की दो मिनट कोई वहां खड़ा रहे तो बेहोश होगा।।वार्डो में एक दिन की सफाई तो हो गयी।इसे नियमित कैसे करे ताकि मेरा बाड़मेर का यह जीवन रक्षक स्थान साफ़ सुथरा और आदर्श दिखे। मानवीय कार्यो में बेईमानी कर संस्था अपना उल्लू सीधा कर रही हैं।केयर्न को चाहिए सॉलिड मोनिटरिंग करे ।।यह कमीशन के तले होने की संभावना नही। BNT@####

शनिवार, 5 दिसंबर 2015

बाड़मेर केयर्न अधिकारी संजय सिब्बर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज,



बाड़मेर केयर्न अधिकारी संजय सिब्बर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज,


बाड़मेर गुडामालानी थानातंर्गत केयर्न कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि नानजीराम पुरोहित निवासी चितलवाना जालोर व श्याम पुरोहित निवासी गुडामालानी ने मामला दर्ज करवाया कि केयर्न के अधिकारी संजय सिब्बर ने तीन लाख रुपए लेकर उन्हें ग्राम में स्थित गुड़ा साइट में काम आवंटित किया । कार्य के अनुसार एक लाख रुपए एडवांस में दे दिए । शेष राशि अगले साल देने पर सहमति बनी थी । वर्तमान में साइट पर काम चल रहा है। लेकिन केयर्न के अधिकारी रुपए देने के लिए धमका रहे हैं मोके पर किए गए कार्य का भुगतान रोक दिया है। और अधिकारी हफ्ता वसूली का दबाव बना रहे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है।

रविवार, 12 अक्टूबर 2014

exclusive बाड़मेर केयर्न में अरबो रुपयो के तेल की चोरी टेंकर ठेकेदारो द्वारा,बाड़मेर में ही स्थापित हे तेल सोधक ,चोरी के तेल को खुले आम बेच रहे

exclusive बाड़मेर केयर्न में  अरबो रुपयो के तेल की चोरी टेंकर ठेकेदारो द्वारा,बाड़मेर में ही स्थापित हे तेल सोधक ,चोरी के तेल को खुले आम बेच रहे




बाड़मेर रेगिस्तानी धरा में तेल खोजने में कामयाब रही केयर्न इंडिया को उनके ही ठेकेदार अब तक अरबो रुपयो का चुना लगा चुके हे मगर केयर्न को इसकी भनक तक नहीं ,तेल चोरी के के इस  बाड़मेर जिले के कई सफ़ेद पॉश शामिल हे मजे की बात हे यह सबी सफेदपोश केयर्न इंडिया के अधिकृत ठेकेदार हे ,


इन सफेदपोशो का दुःसाहस ही हे की चोरी के तेल को साफ़ करने के लिए तेज शोधक का मिनी प्लांट बाड़मेर मुख्यालय पर ही स्थापित कर दिया जिसमे क्रूड आयल को साफ़ कर खुले बाज़ार में सस्ते दामो में बेचा जा रहा हैं

बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक ने पुरे घटना क्रम को बारीकी से देखने के बाद इसका खुलासा करने का निर्णय लिया


कैसे होता हे क्रूड आयल

बाड़मेर के एम पी टी नागाणा में केयर्न का सबसे बड़ा तेल कुआ मंगला स्थापित हे ,इसी कुए से गुजरात के  सलाया तक  लाइन के जरिये तेल शोधक कारखाने पहुँचाने का काम होता हैं ,

केयर्न के अन्य तेल कुए भाडखा ,नगर ,गुड़ा ,आडेल आदि स्थानो पर हे ,इन कुओ का तेल टेंकरों के जरिये मंगला तक पहुँचाया जाता हैं ,टेंकर उपलब्ध करने का ठेका गुजरात के गांधीधाम के अग्रवाल इस रोडलिने और बाड़मेर के इन आर रोडलिने को दे रखा ,यह ठेकेदार केयर्न को टेंकर उपलब्ध करते हैं।


क्रूड तेल की चोरी का खेल

बाड़मेर के विभिन स्थानो पर स्थित केयर्न के तेल कुओ से तेल टेंकर प्रतिदिन भरे जाते हैं करीब सौ से डेढ़ सौ  भरे जाते हैंजिसमे केयर्न के भाडखा के समीप स्थित भाग्यम आयल फील्ड से करीब अस्सी टेंकर प्रतिदिन भरे जाते हे जिन्हे मंगला नागाणा एम पी टी में खली करना होता हैं। वाही गुड़ा नगर क्षेत्र से भी सरस्वती रागेश्वरी सहित अन्य कुओं से भी इतने ही टेंकर भरे जाते हैं ,टेंकरों की उपलब्धता का काम गांधीधान गुजरात की ट्रांसपोर्ट अग्गरवाल स रोडलिने और दूसरी बाड़मेर के लोकल फर्म को दे रखा हैं। 

भाग्यमसे भरे  टेंकर भाडखा भीमड़ा रोड पर तेल के बड़े बड़े तीन स्टोरेज चोरी से बनाये हुए जिन्हे बाड़मेर के एक व्यापारी द्वारा दो स्टोरेज औए एक स्टोरेज गुजरात के एक  संचालित किया जा रहा हैं। 

इन व्यापारियों की केयर्न के मंगला आयल फील्ड के अधिकारी वर्ग से पूरी तरह सांठ गाँठ कर प्रति टेंकर बीस हज़ार लीटर क्रूड आयल में से करीब पन्द्र हज़ार लीटर क्रूड आयल इन निजी स्टोरेज में खली होता हैं ,इन्हे प्रति टेंकर ढाई से तीन लाख रुपये देने की पुख्ता जानकारी मिली ,इसी तर गुड़ा नगर से आने वाले टेंकर बाड़मेर धोरीमन्ना हाई रोड पर स्थित खेत सिंह की प्याऊ के आस पास बने निजी तेल स्टोरेज में खाली होते हैं 
यह तेल स्टोरेज भी बाड़मेर के ही एक व्यापारी का हैं ,

करोडो के तेल की चोरी प्रतिदिन 

केयर्न की साइट से रात को करीब आठ बजे टेंकर भर कर  निजी स्टोरेज में करीब रात दस बजे के बाद खाली होते हैं यह गोरख धंधा रात भर चलता हैं ताकि किसी को भनक ना लगे ,सुबह तीन चार बजे तक यहाँ केयर्न के टेंकर खाली होते हैं ,इन टेंकरों के चालकों को इसके लिए अतिरिक्त पैसा मिलता हे जो प्रति टेंकर पांच से दस हज़ार रुपये होता हैं ,एक दिन में चारो स्थानो पर करीब डेढ़ सौ टेंकरों से तेल चोरी किया जाता हैं 

तेल रिफाइन के लिए मिनी प्लांट की स्थापना 

बाड़मेर के व्यापारी द्वारा चोरी के तेल खरीदे जाने के बाद उसे बाड़मेर में रिफाइन करने के लिए रिफाइन का मिनी प्लांट स्थापित किया हैं ,यह प्लांट बाड़मेर डिगडा रोड पर होना बताया जा रहा हैं ,इस प्लांट में तेल साफ होता था बाद में इसे बाज़ार की डॉ से काम कीमत में फैक्टरियों और क्रेसरो सहित कई स्थानो पर आपूर्ति की जाती थी। 

बेखबर केयर्न 

इस तेल के खेल की भनक केयर्न को नहीं थीइस क्रूड आयल चोरी से बेखबर केयर्न निश्चिन्त थी की उनकी कंपनी के सबसे ईमानदार व्यक्ति की देख रेख में तेल आपूर्ति का काम हो रहा था ,मगर ईमानदारी की आड़ में प्रतिदिन करोडो रुपयो के क्रूड आयल की हेरा फेरी की जा रही थी 

केयर्न  घटना से हतप्रभ जांच शुरू 

केयर्न को जब इस गोरख धंधे की जानकारी मिली तो सहसा उन्हें विश्वास नहीं हुआ मगर प्रारंभिक जांच में ही इस क्रूड तेल चोरी का मामला बड़े  सामने आना शुरू हुआ तो कंपनी नेस्थनीय पुलिस के साथ मिल कर पुरे मामले की तह तक पहुँचने का प्रयास कर रही हैं 

टेंकर पक्से जाने के बाद तेल चोरी फिलहाल रोकी 


गत दिनों सिणधरी पुलिस ने करीब पेंशथ हज़ार लीटर क्रूड आयल से भरे टेंकर पकडे ,यह वाकया लगभग एक  हुआ ,इस टेंकर के पकडे जाने के बाद क्रूड चोरी में जुटे व्यापारियों ने मामला ठंडा होने तक तेल चोरी का काम रोक दिया। वाही नगर क्षेत्र में बीच रस्ते में टेंकर खाली करे जाने की पुख्ता जानकारी मिली हैं 

केयर्न का बयान 

केयर्न के डी जी एम कॉर्पोरेट कम्मुनिकेशन अयोध्या प्रसाद गौड़ ने बताया की इस मामले की जानकारी मिली हे पुलिस के साथ मिल कर हम पुरे मामले की तह तक पहुँचने का प्रयास कर रहे हैं ,इसमे दोषी पाये जाने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। 



गुरुवार, 9 अक्टूबर 2014

बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग में गड़बड़झाला एक पद दो तनख्वाह का खुला खेल

बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग में गड़बड़झाला एक  पद दो तनख्वाह का खुला खेल 


बाड़मेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग बाड़मेर में लम्बे समय से भरष्टाचार की जड़े गहराती जा रही हे। विभाग की हर शाखा में भरष्टाचार का बोलबाला हे। एक सनसनीखेज मामला सामने आया की विभाग के कुछ कार्मिक एक पद के विरुद्ध दो मानदेय का भुगतान उठा रहे हे ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी जान कर भी अनजान बने हे।

विभागीय सूत्रानुसार तेल गेस की खोज में लगी केयर्न इंडिया कंपनी द्वारा विभाग में महत्वपूर्ण योजनाए संचालित की जा रही हे। जिसमे एक राजीव गांधी मोबाइल यूनिट और एन डी एस योजना। इन योजनाओ में क्रमश चोबिस और सत्तर कार्मिक अनुबंध पर लगे हे जिनका भुगतान केयर्न द्वारा एक स्वयं सेवी संस्था के माध्यम से किया जाता हे ।इस संस्था का खाता इंडियन ओवेर्सीज बेंक में खुला हुआ हे।इन योजनाओ में दो समन्वयक के पद पर नियुक्तिय संस्था के माध्यम से की थी ।मगर एन आर एच एम् विभाग के अनुबंधित कार्मिको ने षड्यंत्र रच दो समन्वयको को पद से हटा उनके स्थान पर दो जी एन एम् लगा दी। दो समन्वयको का मानदेय कार्मिको ने अपने नाम दर्ज करा लिया। विभाग द्वारा संस्था के माध्यम से दो समन्वयको का मानदेय भुगतान अपने नाम से उठाने लगे। इन कार्मिको का मानदेय इंडियन ओवेर्सीज बेंक राय कोलोनी में श्री सुजेश्वर सेवा संस्था के खाते में विभाग से जमा होते हे। मज़े की बात यह हे की यह भुगतान खुद चिकित्सा अधिकारी पास करते हे। लगभग पिछले एक साल से यह गोरख धंधा कार्मिको द्वारा किया जा रहा हे।

इस मामले में सनसनीखेज खुलासा यह हुआ की परियोजना संचालित करने वाली संस्था इन्ही कार्मिको की वरदहस्त वाली हे। विभागीय सूत्रानुसार इन दो परियोजनाओ में लगे अनुवंधित कार्मिको को संस्था द्वारा मानदेय का पंद्रह फीसदी कटौती कर के बेंक में जमा कराया जाता हे जबकि विभागीय कार्मिको का पूरा मानदेय बीस हज़ार और दस हज़ार जमा कराये जा रहे हें।

सूत्रों ने बताया की परियोजनाओ में कार्मिको के नाम फर्जी नियुक्तिया भी दर्शाई गयी हे जबकि इन पदों पर कभी नियुक्तिया नहीं की गयी। विभाग में एन आर एच एम् में नियुक्त अनुबंधित कार्मिक जिसके पास डी पी एम् का अतिरिक्त पदभार हे अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर एन आर एच एम् और केयर्न से दोहरा मानदेय उठा सरकारी नियमो को धत्ता वता रहे हें।

एन आर एच एम् के भरष्टाचार के मामलो की जांच के लिए जयपुर से अब तक चार टीमे बाड़मेर आ चुकी हे। आश्चर्य जनक तथ्य हे की जांच दलों को विभाग द्वारा दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराये जा रहे ।इसका कारण की विभाग द्वारा दस्तावेज संबंधितो से लिए ही नहीं ।
लम्बे समय से चल रहे इस भरष्टाचार की आड़ में विभागीय कार्मिको की चांदी हो राखी हे ।सरकारी मानदेय के साथ कंपनियों द्वारा दिया जाने वाली राशी भी इनके द्वारा हडपी जा रही हें।

इस मामले में केयर्न इंडिया के डी जी एम् कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन अयोध्या प्रसाद गौड़ ने बताया की उन्हें इस मामले की जानकारी मिली थी इसकी तथ्यात्मक समुक्षा उच्च स्तर पर की जाएगी ।यदि ऐसा हे तो गलत हे।

सोमवार, 8 सितंबर 2014

केयर्न इंडिया द्वारा सरकारी ख़ज़ाने में 35 हज़ार करोड़ रूपये का योगदान

राजस्थान के तेल भंडारों ने उत्पादन के पांच साल पूर्ण किये
केयर्न इंडिया द्वारा सरकारी ख़ज़ाने में 35 हज़ार करोड़ रूपये का योगदान 

केयर्न इंडिया द्वारा संचालित बाड़मेर के तेल भंडारों ने उत्पादन के पांच वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। इस अवधि में यहाँ से उत्पादित हाइड्रोकार्बन उत्पादों पर टैक्स और प्रॉफिट पेट्रोलियम के रूप में सरकार को 35 हज़ार करोड़ का योगदान मिला है।
केयर्न ने बाड़मेर में स्थित भारत के सबसे बड़े ज़मीनी तेल भंडार मंगला से 29 अगस्त 2009 को पेट्रोलियम उत्पादन शुरू किया और गत पांच वर्षो से यहाँ अनवरत उत्पादन जारी रहा। जानकारी के मुताबिक इस अवधि के दौरान मंगला तथा बाड़मेर बेसिन के अन्य तेल क्षेत्रों ने सरकारी ख़ज़ाने में लगभग पैंतीस हज़ार करोड़ रुपए का योगदान दिया है जो कि विभिन्न करों तथा प्रॉफिट पेट्रोलियम के रूप में हुआ है।
यहाँ से हुए तेल उत्पादन ने गत वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक भारत के तेल आयत बिल में एक लाख उन्नीस हज़ार करोड़ (लगभग 22 अरब डॉलर) की कटौती की है। भारत जैसे देश के लिए, जहाँ हम अपनी तेल ज़रूरतों का 80 प्रतिशत आयातित तेल से पूरा करते हैं, बाड़मेर के तेल भंडार घरेलू तेल उत्पादन का लगभग 25 प्रतिशत उत्पादित कर महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
राष्ट्र के राजस्व में योगदान के अलावा मंगला की खोज और उत्पादन ने इस क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक परिदृश्य को भी बदल डाला है। काम वर्षा और अकाल से प्रभावित फसलों के क्षेत्र में आज आर्थिक विकास और बदलाव सहज ही महसूस किया जा सकता है। स्थानीय समुदाय ने भी उद्यमिता के सहज स्वभाव के चलते इसमें अपना योगदान दिया है। सन 2003 तक दो छोटे होटल वाला बाड़मेर शहर आज छोटे बड़े 18 होटल सहित स्वागत को तैयार है।
2009 में शुरुआत से अब तक राजस्थान के थार रेगिस्तान में स्थित इन विश्वस्तरीय तेल भंडारों से कुल 24 करोड़ बैरल तेल उत्पादित किया जा चुका है। जानकारी के मुताबिक इस ब्लॉक में हुयी 36 तेल खोजों के साथ ही उल्लेखनीय गैस भंडारों की उपस्थिति भी ज्ञात हुयी है। एक आंकलन के अनुसार इस ब्लॉक में एक से तीन खरब घन फ़ीट गैस उपस्थित है जिसमें से आधी से अधिक उत्पादित की जा सकती है।
वर्तमान में केयर्न रागेश्वरी डीप गैस फील्ड से लगभग 80 से 90 लाख घन फ़ीट गैस प्रतिदिन उत्पादित कर रहा है। इसे वर्तमान वित्तीय वर्ष के अंत तक दुगुने से अधिक बढ़ाते हुए लगभग 2.2 करोड़ घन फ़ीट प्रतिदिन करने और वित्तीय वर्ष 2016 तक इसको 9 करोड़ घन फ़ीट प्रतिदिन के स्तर पर ले जाने की योजना है।

सोमवार, 9 जून 2014

बाड़मेर स्थानीय बेरोजगार युवाओ को रोजगार दिलाने के लिए कम्पनियो के खिलाफ मुहीम चलेगी

बाड़मेर स्थानीय बेरोजगार युवाओ को रोजगार दिलाने के लिए कम्पनियो के खिलाफ मुहीम चलेगी




बाड़मेर पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले में तेल गैस और बिजली उत्पादन में जुटी कम्पनियो द्वारा स्थानीय बेरोजगार युवको को रोजगार देने में बरती जा रही कोताही के विरोध में बाड़मेर के बेरोजगार युवा एकजुट होकर आंदोलन की रह पकड़ेंगे। इस आशय के महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय डाक बंगलो में सोमवार को आयोजित की गयी ,बैठक में कम्पनियो पर आरोप लगाया की कंपनिया प्रशासनिक अधिकारियो और नेताओ की सिफारिशों पर उनके चहेतो को रोजगार देकर स्थानीय योग्य बेरोजगार युवको के साथ अन्याय किया ,बैठक को सम्बोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता चन्दन सिंह भाटी ने कहा की कंपनिया अपना उल्लू सीधा करने के लिए महज नेताओ और अधिकारियो के रिश्तेदारो को ही जगह दे रही हैं जबकि योग्य युवा रोजगार के लिए दर दर भटक रहे हैं। उन्होंने कहा की अब अपने अधिकारों की लड़ाई बेरोजगार युवक खुद लड़ेंगे ,नरेश देव सारण ने कहा की बेरोजगार युवको का नया संघठन बनाया जाकर मांग पात्र कम्पनियो के अधिकारियो को सौंपा जायेगा ,जिसके आधार पर स्थानीय बेरोजगारो को बिना किसी भेदभाव और योग्यता के आधार पर रोजगार उपलब्ध करने का निवेदन किया जाएगा। महेंद्र सिंह तारातरा ने कहा की इसके लिए तकनिकी शिक्षा प्राप्त युवाओ का पंिजय कर संघठन बेटरोजगारो की सूचि कम्पनियो को सौंपेगी। ताकि उन्हें अवसर प्रदान किये जा सके। उन्होंने कहा की जल्द ही ही तकनिकी महाविद्यालयों से संपर्क साधा जायेगा ,उन्होंने बताया की बेरोजगार युवक अपने अधिकारों के लिए आगे आये ,मिली भगत और सिफारिशों के खेल को ख़त्म करे। इस अवसर पर विशाल चौधरी ने कहा की कम्पनीय स्थानीय लोगो को बरगला कर उन्हें जान बुझ कर रोजगार से वनष्चित रखती हैं ,जबकि बाहरी प्रांतो से लोगो को रोजगार के लिए आयत करती हैं ,जिला प्रशासन के अधिकारी और नेता अपने स्वार्थो के कारन स्थानीय बेरोजगारो के साथ अन्याय कर रहे हैं। इस अवसर पर शहर के सेकड़ो बेरोजगार युवको ने अपनी सहमति कम्पनियो के खिलाफ हल्ला बोल अभियान की सहमति दी।