आनन्द शर्मा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
आनन्द शर्मा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 12 सितंबर 2020

बाड़मेर चार साल से फरार वाछित मुलजिम गिरफ्तार करने मे सफलता

  बाड़मेर  चार साल से फरार वाछित मुलजिम गिरफ्तार करने मे सफलता 
         

  बाड़मेर आनन्द शर्मा, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि वांछित व ईनामी अपराधियों की गिरप्तारी हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के दौरान अति पुलिस अधीक्षक बालोतरा व वृताधिकारी वृत गुडामालानी के सुपरविजन में श्री महेन्द्र कुमार सीरवी उनि थानाधिकारी  पुलिस थाना आरजीटी रावली नाडी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा  आले दर्जे का पोस्त डोडा तस्कर, मारपीट व अन्य थाना के निम्न तीन प्रकरणों में वांछित मुलजिम मानाराम पुत्र गोमाराम जाति जाट निवासी भीलो का गोल मालपुरा पुलिस थाना आरजीटी रावलीनाडी नगर को आज दिनांक 10.09.2020 को गिरप्तार करने में सफलता हासिल की।
आपराधिक पृष्ठभूमि- मुलजिम के विरूध अवैध पोस्त डोडा, मारपीट के थाना आरजीटी रावली नाडी,सदर बाडमेर , सायला जालोर जिलों में निम्नानुसार कुल 03 प्रकरण में वाछित चल रहे है
प्रकरण संख्या 23/2019 धारा 143,342,323,365,364क,328,384 भादस पुलिस थाना आरजीटी रावलीनाडी नगर ।
प्रकरण संख्या 109/2016 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट ,3 पीडीपीपी एक्ट व 353,332,279,337 भादस पुलिस थाना सायला जिला जालोर।

शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

बाड़मेर 274 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 48500 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई

बाड़मेर 274 व्यक्तियों के विरूद्व  कार्यवाही करते हुए 48500 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई
             
बाड़मेर  आनन्द शर्मा, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढते हुए मामलों को देखते हुए इसे गम्भीरता से लेते हुए जिले के सभी थानाधिकारीगण व वृताधिकारिगण को कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही हेतु निर्देष दिये गये। निर्देषानुसार सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर 187 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 37400 रूपये का जुर्माना किया गया तथा सार्वजनिक स्थान पर सामाजिक दूरी नही बनाकर रखते पाये जाने पर 81 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 8100 रूपये का जुर्माना किया गया तथा दुकानदार द्वारा बिना मास्क पहने व्यक्तियो को सामना विक्रय करते पाये जाने पर 6 के विरूद्व चालान कर 3000 रूपये जुर्माना किया गया।
              कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु इस अधिनियम के तहत अब तक जिला पुलिस द्वारा 4754 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 9,47,100/-रूपये की जुर्माना राषी वसूल की गई है।

सोमवार, 27 जुलाई 2020

बाड़मेर, 118 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 21200 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई

बाड़मेर, 118 व्यक्तियों के विरूद्व  कार्यवाही करते हुए 21200 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई
               

बाड़मेर  आनन्द शर्मा, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढते हुए मामलों को देखते हुए इसे गम्भीरता से लेते हुए जिले के सभी थानाधिकारीगण व वृताधिकारिगण को कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही हेतु निर्देष दिये गये। निर्देषानुसार सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर 94 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 18800 रूपये का जुर्माना किया गया तथा सार्वजनिक स्थान पर सामाजिक दूरी नही बनाकर रखते पाये जाने पर 24 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 2400 रूपये का जुर्माना किया गया।
              कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु इस अधिनियम के तहत अब तक जिला पुलिस द्वारा 4163 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 8,43,400/-रूपये की जुर्माना राषी वसूल की गई है।

बुधवार, 22 जुलाई 2020

बाड़मेर 169 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 30700 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई

 बाड़मेर 169 व्यक्तियों के विरूद्व  कार्यवाही करते हुए 30700 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई
               
  बाड़मेर  आनन्द शर्मा, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढते हुए मामलों को देखते हुए इसे गम्भीरता से लेते हुए जिले के सभी थानाधिकारीगण व वृताधिकारिगण को कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही हेतु निर्देष दिये गये। निर्देषानुसार सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर 118 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 23600 रूपये का जुर्माना किया गया, सार्वजनिक स्थान पर सामाजिक दूरी नही बनाकर रखते पाये जाने पर 46 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 4600 रूपये का जुर्माना किया गया तथा दुकानदार द्वारा बिना मास्क पहने व्यक्तियों को सामान विक्रय करते पाये जाने पर 5 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 2500 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया।
                       कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु इस अधिनियम के तहत अब तक जिला पुलिस द्वारा 3597 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 7,39,900/-रूपये की जुर्माना राषी वसूल की गई है।







बाड़मेर महिलाओ और बच्चो के शोषण सम्बंधित मामलो में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए एस पी ने

बाड़मेर महिलाओ और बच्चो के शोषण सम्बंधित मामलो में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए एस पी ने 

जिले के पुलिस अधिकारीयों की पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध बैठक ली जाकर कानून व्यवस्था/अपराधों की समीक्षा कर दिये आवष्यक निर्देष


बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आज दिनांक 22.07.20 को पुलिस कान्फेन्स हाॅल में वृताधिकारी वृत बाड़मेर, उप अधीक्षक पुलिस महिला सैल बाड़मेर व वृत बाड़मेर के थानाधिकारी क्रमषः पुलिस थाना कोतवाली, सदर, ग्रामीण, महिला व प्रभारी यातायात बाड़मेर की अपराध बैठक ली गई। अपराध गोष्ठी में कानून व्यवस्था की स्थिती, पैण्डिग प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अपराधों की रोकथाम करने, लोकल एवं स्पेषल एक्ट के तहत अधिकाधिक कार्यवाही करने, कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु लापरवाही बरतने वाले लोगो के विरूद्व महामारी अधिनियम 2020 के तहत नियमित रूप से ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही करने, लम्बे समय से पैडिंग प्रकरणों के निस्तारण करने, महिलाओ व बालको पर अत्याचार के साथ साथ अनुसूचित जाति/जनजाति पर अत्याचार के प्रकरणों में तुरन्त निष्पक्ष कार्यवाही कर निस्तारण करने , वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी करने, आदतन अपराधियों पर निगरानी रखने, हार्डकोर अपराधियों के विरूद्व निरोघात्मक कार्यवाही के साथ-साथ उनको पाबन्द करवाने के निर्देष भी दिये गये। पुलिस व जनता के बीच आपसी सम्बन्ध अच्छे हो इस हेतु किसी भी घटना, दुर्घटना की सूचना पर तुरन्त मौके पर पहुंचने, थानों पर प्राप्त परिवादों पर तुरन्त आवष्यक कार्यवाही करने, पुलिस प्राथमिकताओं अनुसार कार्यवाही करने, नियमित रूप से गस्त व निगरानी कर अपराधियों के विरूद्व कार्यवाही करने, अवैध बजरी खनन पर निगरानी रखने, मेहनत से अपना बेसिक कार्य करने तथा पुलिस मुख्यालय व राज्य सरकार द्वारा दिये गये निर्देषों के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये।

----------------------------------


बाड़मेर 40 ग्राम अवैध स्मैक बरामद करने मे सफलता एक मुलजिम गिरफ्तार

 बाड़मेर  40 ग्राम अवैध स्मैक बरामद करने मे सफलता एक मुलजिम गिरफ्तार
     
   
बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थांे की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री नरपतसिंह, पुलिस उप अधीक्षक गुड़ामालानी श्री देवाराम चैैधरी के सुपरविजन में श्री हरचन्दराम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना मय श्री महेषाराम हैड कानि. 72, श्री लाभूराम कानि 526, श्री जगाराम कानि. 1420, श्री छगनलाल कानि. 1168, श्री नाथूसिंह कानि. चालक 1349 पुलिस टीम द्वारा दिनांक 21.07.2020 को दौराने गष्त सरहद धोरीमन्ना में संदिग्ध लगने पर मनोज कुमार पुत्र जगमालराम जाति विष्नोई निवासी कोजा को दस्तयाब कर तलाषी ली गई तो उसके कब्जा से अवैध 40 ग्राम स्मैक पायी जाने पर मुलजिम को गिरफ्तार कर पुलिस थाना धोरीमना पर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई। मुलजिम मनोज कुमार से पूछताछ करने पर स्मैक धोरीमन्ना के आस-पास स्थानीय ग्राहकों को सप्लाई करना बताया है, जिससे गहन पूछताछ की जा रही है।


------------------

सोमवार, 20 जुलाई 2020

बाड़मेर 114 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 20500 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई

बाड़मेर  114 व्यक्तियों के विरूद्व  कार्यवाही करते हुए 20500 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई
               


बाड़मेर  आनन्द शर्मा, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढते हुए मामलों को देखते हुए इसे गम्भीरता से लेते हुए जिले के सभी थानाधिकारीगण व वृताधिकारिगण को कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही हेतु निर्देष दिये गये। निर्देषानुसार सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर 83 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 16600 रूपये का जुर्माना किया गया, सार्वजनिक स्थान पर सामाजिक दूरी नही बनाकर रखते पाये जाने पर 29 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 2900 रूपये का जुर्माना किया गया तथा तथा दुकानदार द्वारा बिना मास्क पहने व्यक्तियों को सामान विक्रय करते पाये जाने पर 2 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 1000 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया।
                       कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु इस अधिनियम के तहत अब तक जिला पुलिस द्वारा 3284 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 6,85,200/-रूपये की जुर्माना राषी वसूल की गई है।

बुधवार, 15 जुलाई 2020

बाड़मेर , कपड़े के थान से भरी पिकअप वाहन लूट प्रकरण में वाहन व कपडे के थान बरामद करने में सफलता, 4 मुलजिम गिरफ्तार

  बाड़मेर ,  कपड़े के थान से भरी पिकअप वाहन लूट प्रकरण में वाहन व कपडे के थान बरामद करने में सफलता, 4 मुलजिम गिरफ्तार

            बाड़मेर,आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दिनंाक     13.07.2020 की रात्री में पुलिस थाना समदडी के हल्का क्षैत्र सरहद मजल मे कपड़े के थान से भरी पिकअप वाहन लूट कर ले जाने के प्रकरण में श्री मीठाराम उ.नि. के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा लूट के प्रकरण का दो दिन मे पर्दाफाष करते हुए 4 मुलजिमानों को गिरफ्तार कर लूटी गई पिकअप मय 277 कपडे के थान कीमतन 15 लाख रूपये का बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई।
घटना का विवरण:-  
             दिनांक 13.07.2020 को प्रार्थी श्री मूलाराम पुत्र जैसाराम जाति जाट निवासी उतरनी थाना गिड़ा ने थाना समदडी पर रिपोर्ट पेष की कि दिनांक 13.07.20 की रात्री करीब 11.30 बजे मेरी पिकअप गाडी नम्बर आरजे 04 जीए 2716 मे कपडे के कुल 277 थान बालोतरा से भरकर पाली को जा रहा था। मेरे साथ माल खाली करने हेतु मजदूर श्री पीराराम जाट निवासी उतरनी व स्वरूप जाति जाट निवासी उतरनी मौजुद थे, सरहद मजल गोलाई मे पहूंचा तो एक अल्टो कार अचानक ओवरटेक कर मेरी गाडी के आडे रोड पर खडी कर मुझे रूकवा कर कार मे से चार पांच लोग उतरे व पिस्टल से फायर करते हुए हमे धमका कर अपनी कार मे बिठाकर जबरदस्ती आखे बंद करवा घुमाने लगे व उनमे से एक दो आदमी मेरी गाडी पिकअप मय कपडे से भरी हुई लूटकर लेकर रवाना हो गये। उक्त लोगो ने हमारे मोबाईल ले लिये तथा तीन चार घण्टे घुमाने के बाद एक सुनसान जगह पर हमे पटक कर चले गये वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 114/2020 धारा 341, 365, 384, 395 भादसं मे दर्ज किया गया। प्रकरण में माल मुलजिमान की तलाष हेतु विषेष टीमों का गठन कर तलाष शुरू की गई।
विषेष टीम का गठन व टीम के द्वारा किये गये प्रयास:-
           घटना की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा इसे गम्भीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री नरपत सिंह के निर्देषन व वृताधिकारी वृत बालोतरा श्री सुभाष चंद्र खोजा के सुपरविजन मे थानाधिकारी पुलिस थाना समदडी श्री मीठाराम उ.नि. के नेतृत्व मे विषेष टीमों का गठन कर माल मुलजिम की तलाष शुरू की गई। श्री मीठाराम उ.नि. के नेतृत्व मे दीनाराम हैड कानि 445 मय टीम द्वारा गहन प्रयास एवं तलाष करते हुए प्रकरण में मुलजिम गुलाब सिह को दस्तयाब कर कर गहनता से पूछताछ करने पर उसने अपने साथियों के साथ उक्त घटना करना स्वीकार करने पर बाद पुछताछ गिरफतार किया तथा दिनाक 14.07.2020 कर रात्री को सरहद दुदाडा में सरीक मुलजिमान धिरेन्द्र सिंह व खुषाल सिंह को दस्तयाब कर बाद पुछताछ गिरफतार किये तथा आज दिनांक 15.07.2020 को मुलजिमानो की ईतला के अनुसार प्रकरण मे लूटी गई वाहन पिकअप व कपडे के कुल 277 थान सरहद गेलावास से बरामद किये गये साथ ही सरीक मुलजिम सुरेन्द्र सिंह को सरहद पिपरली से गिरफतार किया गया। गिरफ्तार सुदा मुलजिमानों से गहन अनुसंधान व पूछताछ की जाकर घटना मे प्रयुक्त वाहन कार व अवैध पिस्टल की बरामदगी के प्रयास जारी है। 
 
2.

गुरुवार, 9 जुलाई 2020

बाड़मेर बोलरो वाहन किराये पर ले जाकर लूटने के प्रयास के प्रकरण का खुलाषा,ं दो मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता

 बाड़मेर   बोलरो वाहन किराये पर ले जाकर लूटने के प्रयास के प्रकरण का खुलाषा,ं दो मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता

               बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 03.07.20 को अज्ञात मुलजिमानों द्वारा सरहद खारड़ी मे परिवादी जबरूखाॅ मुसलमान निवासी रिछोली पुलिस थाना पचपदरा की आंखो में लाल मिर्ची का पाउडर डालकर मारपीट कर बोलेरो वाहन लूटने का प्रयास करने के प्रकरण में श्री सुखाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस टीम द्वारा चारो आरोपियों को नामदज करते हुए आरोपी 1. पप्पुराम पुत्र भवराराम जाति भील उम्र 21 साल निवासी साथुनी हाल जोधपुर व 2. पप्पुराम उर्फ प्रेमप्रकाश पुत्र उदाराम जाति मेगवाल उम्र 20 साल निवासी खनोडा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है।
घटना का विवरणः-
                दिनांक 03.07.2020 को परिवादी जबरूखाॅ पुत्र नुरदीनखाॅ जाति मुसलमान निवासी रिछोली पुलिस थाना बालेातरा बस स्टेण्ड पर अपनी बोलेरो गाडी नम्बर आरजे 19 टीए 2964 लेकर खडा था, शाम को करीब 05 बजे चार व्यक्ति उम्र करीब 20 से 25 साल के जिनके मुॅह पर मास्क लगे हुऐ थे जो बडनावा के पास ढाणीयों में जाने के लिए किराये पर लेकर रवाना हुए थे। सरहद खारडी धोलिया खडा तालर में जाकर रात्री करीब 07.30-08.00 पीएम बजे उक्त अज्ञात चार लोगो ने परिवादी जबरू खां की आॅखो में लाल मिर्ची का पाउडर डालकर नीचेे पटक दिया व मारपीट कर गाडी को वहाॅ से लेकर कुछ दूरी पर बबूल की झाडियो में खडी कर भाग गये। उक्त घटना के सम्बन्ध में पुलिस थाना पचपदरा पर प्रकरण संख्या 141/2020 धारा 341, 323, 392/511, 382/34 भादसं में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

विषेष टीम का गठन व प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता:-
           
  पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए अपराधियों की दस्तयाबी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व पुलिस उप अधीक्षक वृताधिकारी वृत बालोतरा के निर्देशन में श्री सुखाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। विषेष टीम द्वारा प्रकरण में मुल्जिमान की तलाष हेतु संदिग्ध मोबाईलों की बीटीएस व सीडीआर प्राप्त की गई तथा मुखबीर की ईतला व ग्रामीणों की सहायता से पदचिन्ह के आधार पर उक्त चार अज्ञात लोगो की तलाष पतारसी के भरसक प्रयास किये गये। विषेष टीम द्वारा तकनिकी व आसूचना से अज्ञात मुलजिमानों को नामजद करते हुए ग्राम खनोडा से मुलजिम पप्पुराम पुत्र भवराराम जाति भील उम्र 21 साल पैषा मजदुरी निवासी साथुनी हाल जोधपुर व पप्पुराम उर्फ प्रेमप्रकाश पुत्र उदाराम जाति मेगवाल उम्र 20 साल निवासी खनोडा पुलिस थाना पचपदरा जिला बाडमेर को गिरफतार किया गया। प्रकरण में अन्य दो मुलजिम राजुसिह पुत्र भंवरसिह जाति राजपुत निवासी ऐकडली बागावास व फारूख खां पुत्र फुसेखां जाति मुसलमान निवासी देरिया नागाणा पुलिस थाना मण्डली वारदात के बाद से फरार है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। गिरफ्तार सुदा दोनो मुलजिमानों को न्यायालय में पेष कर 02 दिन के पीसी रिमाण्ड पर लिया गया है जिनसे अनुसंधान व पूछताछ जारी है।



2.

शनिवार, 6 जून 2020

बाड़मेर भारतमाला परियोजना सड़क पर हुई चोरी का पर्दाफाष पुल मे काम आने वाली 10 प्लेटे व घटना मे प्रयुक्त बोलेरो वाहन जब्त करने में सफलता

 बाड़मेर   भारतमाला परियोजना सड़क पर हुई चोरी का पर्दाफाष पुल मे काम आने वाली 10 प्लेटे व घटना मे प्रयुक्त बोलेरो वाहन जब्त करने में सफलता

           बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि भारतमाला परियोजना सडक पर चोरी की वारदात के मामले मे पुलिस थाना बीजराड़ द्वारा दो मुलजिमानो का दस्याब कर उनके कब्जा से पुल निर्माण मे काम आने वाली 10 प्लेटे व घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन आरजे 04 जीबी 7444 का बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई जिसका विवरण निम्न प्रकार है:-

घटना का विवरण:- भारतमाला परियोजना सडक पर चोरी की वारदात के मामले को पुलिस अधीक्षक द्वारा गम्भीरता से लेते हुए श्री कैलाषदान उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बीजराड़ श्री पदमाराम हैड कानि. 756, गंगाराम कानि. 1470, रमेष कानि. 1562, अनिल कानि. 1773 की पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा निरन्तर प्रयास कर मुलजिम 1.कंवराराम पुत्र पोकरराम जाति जाट उम्र 25 वर्ष निवासी जैसार 2.सोनाराम पुत्र पुराराम जाति जाट उम्र 29 वर्ष निवासी रतासर को दस्तयाब कर पुछताछ की गई दौराने पुछताछ मुलजिमानों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर उनके कब्जा से पुल मे काम आने वाली 10 प्लेटे व घटना में प्रयुक्त बोलेरो केम्पर वाहन आरजे 04 जीबी 7444 को बरामद करने मे सफलता प्राप्त की गई।

----------------------------------------

बाड़मेर,बोलेरो वाहन बरामद करने मे सफलता किषोर को लिया पुलिस सरंक्षण मे


बोलेरो वाहन बरामद करने मे सफलता किषोर को लिया पुलिस सरंक्षण मे   
     
       
   बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 26.5.2020 को श्री हनुमानराम पुत्र मोटाराम जाति जाट निवासी बेनिवालो की ढाणी एनडीकेडी  की बोलेरो केम्पर गाडी नम्बर त्श्र39ळ।0721 को दिनांक 25.05.20 की रात्रि अपने घर के पास बने छप्पर मे खडी को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने के मामले में पुलिस थाना बायतु द्वारा एक विधि के साथ संघर्षरत किषोर को पुलिस संरक्षण में लेकर उसके कब्जा से चोरी की बोलेरो वाहन बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई जिसका विवरण निम्न प्रकार हैः-
घटना का विवरण:-
                 बोलेरो वाहन चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा श्री ललीत किषोर उ.नि. थानाधिाकरी पुलिस थाना बायतु के नेतृत्व में श्री जैसाराम हैड कानि., श्रीमति बबरी म.हैड कानि. कानि.धर्माराम, कानि. हरेन्द, कानि. राजकुमार, कानि.चालक श्यामलाल की टीम गठित की गई। साईबर टीम के श्री महेषकुमार व श्री प्रेमाराम के तकनीकी सहयोग के आधार पर पुलिस टीम द्वारा विधि के साथ संघर्षरत किषोर को दस्तयाब कर गहनता पूर्वक पुछताछ के दौरान  वाहन चोरी स्वीकार करनेे पर उसके कब्जा से बोलेरो केम्पर बरामद करने में सफलता हासिल की गई। किषोर ने बताया कि ऐषो आराम की जिन्दगीं जीने के लिये अन्य अभियुक्तो के साथ मिलकर पहले रेकी करते फिर रात के समय मे वारदात को अंजाम देते है। गिरोह ने बाडमेर शहर मे रामनगर, बालोतरा, भूरटिया मे मोटरसाईकल चोरी की वारदातो के साथ प्रकरण हाजा की वारदात करना स्वीकार किया है। प्रकरण मे सरीक अन्य मुलजिमानो की तलाष जारी है।

----------------------------


शनिवार, 23 मई 2020

लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ बाड़मेर पुलिस की कार्यवाही

लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ बाड़मेर पुलिस की कार्यवाही 

कोरोना संक्रमित के लगातार बढते हुए मामलो को रोकने के उद्देष्य से पुलिस द्वारा विषेष अभियान चलाकर सम्पुर्ण जिले में होम क्वारंटाइन किये गये व्यक्तियों को चैकिंग करते हुए नियमो का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व की गई कार्यवाही  


                बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले मे कोरोना संक्रमित के लगातार बढते हुए मामलो को देखते हुए जिले मे होम क्वारंटीन किये गये लोगो द्वारा नियमो का उल्लंधन नही करने व उनकी पालना करवाने के उद्देष्य से आज दिनांक 23.05.20 को समस्त थानाधिकारियो को विषेष अभियान चलाते हुए अपने क्षैत्र में होम क्वारंटीन किये गये लोगो को चैक करने व चैकिंग के दौरान नियमो का उल्लंधन करने वालो के विरूद्व सख्त कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये।
                जिसके परिणामस्वरूप जिला पुलिस द्वारा सम्पुर्ण जिले में होम क्वारंटीन किये गये लोगों को व्यक्तिगत चैकिग किया जाकर उल्लंधन करने वालो के विरूद्व निम्न प्रकार कार्यवाही की गई हैः-
कुल चैक किये गये व्यक्तियों की संख्या:- 266
नियमों का उल्लंधन करते पाये गये व्यक्तियो की संख्या:- 18
सरकारी क्वारंटीन सेंन्टर मे भेजे गये व्यक्तियों की संख्या:- 18
         जिला पुलिस द्वारा बाड़मेर के निवासियो को कोरोना कहर से बचाने के लिए दिन-रात भरसक प्रयास करते हुए आमजन को लाॅकडाउन के नियमो व सरकार व प्रषासन द्वारा जारी निर्देष व गाइडलाईन की पालना करवाने के हर संभव प्रयास किये जाकर उल्लंधन करने वालो के विरूद्व नियमित रूप से कार्यवाही की जा रही है। जिले मे अब तक पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण निम्न प्रकार है:-
लाॅकडाउन का उल्लधंन करने पर दर्ज प्रकरणो की संख्या:- 32
सोषल मिडिया पर अफवाह फैलाने पर दर्ज प्रकरणो की संख्या:- 4
नियमो का उल्लंधन करने पर गिरफ्तार व्यक्तियों की संख्याः- 1034
वाहनो पर बिना वजह घुमते पाये जाने पर एमवी एक्ट के चालान की संख्या:- 7944
वाहनो पर बिना वजह घुमते पाये जाने पर जब्त वाहनो की संख्या:- 1320
एमवी एक्ट के तहत जुर्माना की गई राषि की संख्या:- 14 लाख 20 हजार रूपये
बिना माॅस्क लगाये पाये जाने पर 261 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 52 हजार 200 रूपये का जुर्माना किया गया।
दुकानदार द्वारा बिना माॅस्क लगाये ग्राहको को सामान देते हुए 47 दुकानदारो के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 23 हजार 500रूपये का जुर्माना किया गया।
सार्वजनिक स्थान पर सामाजिक दुरी नही रखने पर 28 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 2800 रूपये का जुर्माना किया गया।
होम क्वारंटीन किये गये व्यक्तियों का नियमो का उल्लधंन करने पर 7 व्यक्तियो के विरूद्व आपराधिक प्रकरण दर्ज किये गये तथा 65 व्यक्तियों को पाबंद करवाते हुए होम क्वारंटीन से सरकारी क्वारंटीन संेन्टर भिजवाये गये। 

आमजन से अपील:-
पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि बाड़मेर जिले को केरोना के कहर से बचाने के लिए पुलिस व प्रषासन का सहयोग करते हुए निर्देषो की कड़ाई से पालना करें।
होम क्वारंटाइन किये गये व्यक्तियो से अपील की जाती है कि अपने व अपने परिवार तथा समाज की सुरक्षा के लिए क्वारंटाइन अवधि में घर के अन्दर रहते हुए नियमो का पुर्ण पालना  करें ताकि आप व आपका परिवार/समाज सुरक्षित रह सकें। 
अपने परिवार/समाज हित के लिए सावधानी रखते हुए होम क्वारंटाइन किये गये व्यक्तियो द्वारा नियमो का उल्लघन करने पर आप उसकी सुचना तुरन्त पुलिस व प्रषासन को दें ताकि समय पर उनके विरूद्व कार्यवाही की जा सकें।
.जिले में कोरोना संक्रमित के बढते मामलो को देखते हुए बिना कारण घरो से बाहर नही निकले तथा सतर्क व सुरक्षित रहें।



सोमवार, 11 मई 2020

बाड़मेर लाॅक डाउन के दौरान बिना माॅस्क लगाये घुमते पाये जाने पर 3 व शांति भंग करते पाये जाने पर 4 व्यक्ति को किया गिरफ्तार

 बाड़मेर लाॅक डाउन के दौरान बिना माॅस्क लगाये घुमते पाये जाने पर 3 व शांति भंग करते पाये जाने पर 4 व्यक्ति को किया गिरफ्तार

           बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को माॅस्क पहनना अनिवार्य होने के बावजुद भी इसकी पालना नही करने एवं अकारण घुमते पाये जाने तथा शांति भंग करने पर इसे गंभीरता से लेते हुए पालना नही करने वालो के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये जिस पर आज दिनांक 11.05.20 को 3 व्यक्तियों को बिना माॅस्क लगाये घुमते पाये जाने पर तथा 4 व्यक्तियों को शांति भंग करते पाये जाने पर धारा 107, 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर निरोधात्मक कार्यवाही की गई जिसका विवरण निम्न प्रकार है:-

पुलिस थाना सेड़वा:- 1.मौहबत पुत्र श्री अकबर जाति मुसलमान निवासी सिहांर सेडवा 2.हासम पुत्र श्री ताजु जाति मुसलमान निवासी सिंहार 3. सिंिदक पुत्र श्री खमीषा जाति मुसलमान निवासी सिंहार

पुलिस थाना चैहटन:- 1.पुरखाराम पुत्र तेजाराम जाति जाट निवासी कापराउ  2.रूगाराम पुत्र मानाराम जाति जाट निवासी कापराउ।

पुलिस थाना मण्डली:- 1.खेताराम पुत्र आसुराम जाति ढाढी निवासी भांडू  2.पारस पुत्र रामाराम जाति भील निवासी नागाणा।



एमवी एक्ट के तहत 77 वाहनो के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 10900 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया, 3 वाहन को किया जब्त



           बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर आज 77 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 10900 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई तथा 3 वाहन को सीज किया गया।



बुधवार, 6 मई 2020

बाड़मेर लाॅक डाउन के दौरान राज्य सरकार के निर्देषो का उल्लंधन कर बिना माॅस्क लगाये घुमते पाये जाने पर 55 व्यक्तियों को किया गिरफ्ता

   बाड़मेर   लाॅक डाउन के दौरान राज्य सरकार के निर्देषो का उल्लंधन कर बिना माॅस्क लगाये घुमते पाये जाने पर 55 व्यक्तियों को किया गिरफ्ता

           बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को माॅस्क पहनना अनिवार्य होने के बावजुद भी इसकी पालना नही करने पर इसे गंभीरता से लेते हुए पालना नही करने वालो के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये जिस पर आज दिनांक 06.05.20 को पुलिस थाना सेडवा द्वारा 12, गुड़ामालानी द्वारा 10, षिव द्वारा 6, चैहटन, सिणधरी व पचपदरा द्वारा 4-4 , कोतवाली द्वारा 3, सदर, नागाणा, रामसर, बाखासर, धोरीमन्ना व रागेष्वरी द्वारा 2-2 व्यक्तियो को इस प्रकार 55 व्यक्तियो को बिना माॅस्क लगाये घुमते पाये जाने पर धारा 107, 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया जाकर निरोधात्मक कार्यवाही की गई। 



एमवी एक्ट के तहत 89 वाहनो के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 22900 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया, 2 वाहनो को किया जब्त



              आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर आज 89 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 22900 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई तथा 2 वाहनों को सीज किया गया।



.........................................................

शनिवार, 2 मई 2020

बाड़मेर ,लाॅक डाउन के दौरान राज्य सरकार के निर्देषो का उल्लंधन कर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर 45 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

लाॅक डाउन के दौरान राज्य सरकार के निर्देषो का उल्लंधन कर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर 45 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

             बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को माॅस्क पहनना अनिवार्य होने के बावजुद भी इसकी पालना नही करने पर इसे गंभीरता से लेते हुए पालना नही करने वालो के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये जिस पर आज दिनांक 02.05.20 को पुलिस थाना कोतवाली द्वारा 2, सदर द्वारा 2, बायतु द्वारा 11, नागाणा द्वारा 4, चैहटन द्वारा 6, गुड़ामालानी द्वारा 7, धोरीमना द्वारा 7, सिणधरी द्वारा 4, व पुलिस थाना रागैष्वरी द्वारा 2 व्यक्तियो को इस प्रकार 45 व्यक्तियो को बिना माॅस्क लगाये घुमते पाये जाने पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया जाकर निरोधात्मक कार्यवाही की गई।

----------------------------------------
लाॅकडाउन के दौरान अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर 107 वाहनो के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 12550 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया
10 वाहनो को किया जब्त

           बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर पुलिस थाना गुड़ामालानी द्वारा 3, यातायात बाड़मेर द्वारा 2 तथा पुलिस थाना नागाणा, बीजराड, बालोतरा, धोरीमन्ना व रागेष्वरी द्वारा 1-1 वाहन सीज किया गया  है। इस प्रकार जिले में आज कुल 10 वाहनो को सीज किया गया तथा कुल 107 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 12550 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई।


मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

बाड़मेर,लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 12 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 12 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

लाॅकडाउन के दौरान अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर 135 वाहनो के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 18500 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया
20 वाहनो को किया जब्त
 
        बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर पुलिस थाना सिणधरी द्वारा 9, थाना धोरीमन्ना द्वारा 7, थाना सेडवा द्वारा 3 व थाना कोतवाली द्वारा 1 वाहन सीज किया गया है। इस प्रकार जिले में आज कुल 20 वाहनो को सीज किया गया तथा कुल 135 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 18500 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई।

लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 12 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
             लाॅकडाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी का उल्लघंन करते पाये जाने पर निम्न गैर सायलान को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया जो निम्न प्रकार है:-
पुलिस थाना बालोतरा:- 1. दिनेषकुमार पुत्र बगताराम जाति पटेल निवासी थोब, पचपदरा 2. राजेष कुमार पुत्र देवाराम जाति पटेल निवासी समदडी रोड बालोतरा 3. भंवराराम पुत्र सोनाराम जाति पटेल निवासी समदडी रोड बालोतरा 4. भगवानाराम पुत्र उकाराम जाति पटेल निवासी समदडी रोड बालोतरा 5. अविनाष पुत्र तुलसाराम जाति घांसी निवासी महादेव काॅलोनी बालोतरा 6. नेमाराम पुत्र गंगाराम जाति दर्जी निवासी महादेव काॅलोनी बालोतरा 7. संजय मिश्रा पुत्र राधिका प्रसाद जाति मिश्रा निवासी बालोतरा
पुलिस थाना गिडा़:- 1. जालमसिंह पुत्र अनोपसिंह जाति राजपूत निवासी जाजवा 2. खीमाराम पुत्र धोकलाराम जाति भील निवासी षिवपुरा, गिडा
पुलिस थाना कोतवाली:- मनोहरसिंह पुत्र उगमसिंह जाति राजपूत निवासी चूली
पुलिस थाना सिणधरी:- बगदाराम पुत्र मंगलाराम जाति देवासी निवासी भाटा
पुलिस थाना गड़रारोड:- मुष्ताक अली पुत्र दादूखान जाति मुसलमान निवासी करीम का पार।










मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

बाड़मेर व्हाटस्अप पर पर धार्मिक भावना का विडियो वायरल करने पर पुलिस द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार

बाड़मेर   व्हाटस्अप पर पर धार्मिक भावना का विडियो वायरल करने पर पुलिस द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार
        
 
बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 10.04.2020 को कोराना वायरस की महामारी के सम्बन्ध में सोषल मिडिया फेसबुक पर एक धर्म विषेष को लेकर विडियो वायरल होने पर जानकारी करने पर पुलिस थाना गुड़ामालानी के हल्का क्षैत्र का होना पाया जाने पर थानाधिकारी गुड़ामालानी को इस सम्बंध में जानकारी व मालुमात कर दोषी के विरूद्व तुरन्त कानुनी कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये। जिस पर थानाधिकारी गुड़ामालानी द्वारा फेसबुक वायरल करने वाले व्यक्ति की तलाष व पतारसी की गयी तो उक्त व्यक्ति प्रकाष चंद्र विष्नोई निवासी बारूड़ी द्वारा अपनी फेसबुक आईडी धार्मिक भावना को भड़काने वाला विडियो फैलाना पाया गया। जिस पर प्रकाष चंद्र विष्नोई की तलाष पतारसी कर गैरसायल प्रकाश चंद्र पुनियां उर्फ पताराम पुत्र हरदानराम पुनियां जाति विष्नोई निवासी जम्भेष्वर मंदिर के पास बारूड़ी, सिंधासवा चैहान पुलिस थाना गुड़ामालानी को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया गया।
              पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि इस कठिन दौर में किसी प्रकार की गलत व भ्रामक अफवाह सोषल मीडिया या अन्य किसी भी साधन के माध्यम से नही फैलायी जावें। ऐसी गलत व भ्रामक अफवाह फैलाने पर पुलिस द्वारा कानून सम्मत सख्त कार्यवाही की जायेगी।
=======================================================


रविवार, 8 मार्च 2020

बाड़मेर पहले दिन से एक्शन में टाइगर ,कानून व्यवस्था को प्राथमिकता देने के निर्र्देश

बाड़मेर पहले दिन से एक्शन में टाइगर ,कानून व्यवस्था को प्राथमिकता देने के निर्र्देश 

जिले के पुलिस अधिकारीयों की पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध गोष्ठी ली जाकर कानून व्यवस्था/अपराधों की समीक्षा कर दिये आवष्यक निर्देष


बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आज दिनांक 08.03.20 को पुलिस कान्फेन्स हाॅल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर/बालोतरा तथा समस्त वृताधिकारी एवं थानाधिकारीगण की अपराध गोष्ठी ली गई। अपराध गोष्ठी में सर्वप्रथम जिले के पुलिस अधिकारीगण से परिचय करने के बाद जिले की कानून व्यवस्था की स्थिती पर विस्तृत से विचार-विमर्ष किया जाकर आगामी होली के त्यौहार के मध्यनजर सीएलजी सदस्यो की बैठके ली जाकर जनता पुलिस के मध्य आपसी समन्वय स्थापित कर आपसी प्रेम व साम्प्रदायिक सोहार्द बनाये रखते हुए होली का पर्व शान्ति पूर्वक सम्पन्न करवाने एवं आगामी पंचायत चुनाव के मध्यनजर संवदेनषील व अति संवदेनषील स्थानों में भ्रमण कर असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर शीघ्र पाबन्द करवाने के साथ साथ निरन्तर आसूचना तंत्र के माध्यम से निगरानी रखने के निर्देष दिये गये। वर्ष 2019 में दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अपराधों की रोकथाम करने, लम्बे समय से पैडिंग प्रकरणों के निस्तारण करने, महिलाओ व बालको पर अत्याचार के साथ साथ अनुसूचित जाति/जनजाति पर अत्याचार के प्रकरणों में तुरन्त निष्पक्ष कार्यवाही कर पिड़ित को राहत पहुंचाने, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी करने, आदतन अपराधियों पर निगरानी रखने, हार्डकोर अपराधियों के विरूद्व निरोघात्मक कार्यवाही के साथ-साथ उनको पाबन्द करवाने के निर्देष भी दिये गये। पुलिस व जनता के बीच आपसी सम्बन्ध अच्छे हो इस हेतु किसी भी घटना, दुर्घटना की सूचना पर तुरन्त मौके पर पहुंचने, थानों पर प्राप्त परिवादों पर तुरन्त आवष्यक कार्यवाही करने, अवैध रूप से किसी व्यक्ति को हिरासत में नही रखने, थाना पर आने वाले परिवादियों व गिरफ्तार मुलजिमानो के साथ शालिनता का व्यवहार करने, थाना क्षैत्र में महत्पूर्ण घटना की जानकारी से तुरन्त पुलिस अधीक्षक को अवगत करवाने, सोषल मीडिया पर निगरानी रखने, पुलिस प्राथमिकताओं अनुसार कार्यवाही करने, नियमित रूप से गस्त व निगरानी कर अपराधियों के विरूद्व कार्यवाही करने, अवैध बजरी खनन पर निगरानी रखने, मेहनत से अपना बेसिक कार्य करने तथा पुलिस मुख्यालय व राज्य सरकार द्वारा दिये गये निर्देषों के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये।