अजमेर। लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अजमेर। लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 8 अक्टूबर 2016

अजमेर। एसपी को नहीं खबर- जेल में बंद constable, दो महीने से उठा रहा Salary


अजमेर। एसपी को नहीं खबर- जेल में बंद constable, दो महीने से उठा रहा Salary
जिला विशेष शाखा का काम पुलिस अधीक्षक को सूचनाएं देना है लेकिन एसपी भी शाखा के एक सिपाही के जेल भेजे जाने से बेखबर है। दो माह से ड्यूटी से नदारद सिपाही की जिला पुलिस ने खैरखबर तक नहीं ली।

एसपी को नहीं खबर- जेल में बंद constable, दो महीने से उठा रहा Salaryहालात यह है कि सिपाही को अनुपस्थित मानते हुए उसे दो माह के वेतन का भुगतान भी कर दिया गया है जबकि सिपाही जयपुर की जेल में सजा काट रहा है।जिला पुलिस की विशेष शाखा में तैनात सिपाही रघुवीर सिंह को दो माह पहले दूदू की अदालत ने तीस साल पुराने मामले में सजा सुनाई है।

सिपाही रघुवीरसिंह फिलहाल जेल में है लेकिन जिला पुलिस विशेष शाखा व एसपी नितिनदीप ब्लग्गन इससे बेखबर हैं। उसको कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज रखा है। खास बात यह है कि 15 जुलाई से अनुपस्थित चल रहे सिपाही रघुवीर सिंह की किसी ने सुध तक नहीं ली है। जानकारों के मुताबिक जिला विशेष शाखा में तैनात अधिकारी और जवान को प्रकरण की जानकारी है लेकिन किसी ने भी इसे आलाधिकारी को सूचित करना मुनासिब नहीं समझा।

...ड्यूटी से नहीं लौटा

सिपाही रघुवीर सिंह की 15 जुलाई को राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह के लिए पटेल स्टेडियम की सुरक्षा और निगरानी में लगाया गया था लेकिन वह तब से अनुपस्थित चल रहा है।

यह है मामला

जयपुर ग्रामीण के फुलेरा थाने में 1985 में एक मुल्जिम की गिरफ्तारी की गई। मुल्जिम ने पुलिस अभिरक्षा में कुएं में कूदकर जान दे दी। मामले में तूल पकड़ा लेकिन पुलिस जांच में प्रकरण में एफआर लगा दी गई लेकिन मृतक के परिजन ने अदालत में अपील कर दी। प्रकरण में दो माह पहले एडीजे दूदू ने फैसला सुनाते हुए फुलेरा थाने में तैनात एएसआई, सिपाही रघुवीर सिंह व उसके साथी को सजा सुना दी। एएसआई की मृत्यु हो चुकी है। जबकि रघुवीर और उसके पूर्व साथी को जेल भेज दिया।

डीएसबी शाखा का सिपाही दो माह से अनुपस्थिति चल रहा है। जेल जाने के संबंध में उन्हें कोई सूचना नहीं है। ऐसा है तो जांच करवाई जाएगी।

नितिनदीप ब्लग्गन, पुलिस अधीक्षक