पानी का दुरुपयोग लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पानी का दुरुपयोग लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 21 जून 2019

अनूठा मामला जैसलमेर पानी का दुरुपयोग करने पर 17 परिवारों पर नगर परिषद ने ठोका जुर्माना* *पानी व्यर्थ भानेपर जुर्माने का पहला अनूठा मामला*

 अनूठा मामलाजैसलमेर पानी का दुरुपयोग करने पर 17 परिवारों पर नगर परिषद ने ठोका जुर्माना*

*पानी व्यर्थ भानेपर जुर्माने का पहला अनूठा मामला*



*जैसलमेर जिला कलेक्टर नमित मेहता द्वारा अधिकारोयो को पेयजल आपूर्ति और पानी के दुरुपयोग को रोकने के संख्त निर्देशों के बाद रोचक और अनूठी पहल नगर परिषद आयुक्त सुखराम खोखर ने की। सम्भवतः यह बाडमेर जेसलमेर का पहला मामला है जब नगर परिषद ने पेयजल आपूर्ति के दौरान पानी का दुरुपयोग करने वाले सत्रह परिवारों के मुखियो पर एक एक हजार रुपये का जुर्माना ठोका ।साथ ही हिदायत दी कि अगली बार ऐसा होता पाया गया तो जल सम्बन्ध विच्छेद करने के साथपुनः कनेक्शन पर एक हजार रुपये का अतिरिक्त जुर्माना देना होगा।जेसलमेर प्रशासन की पेयजल का दुरुपयोग रोकने की यह पहल न केवल अनूठी है बल्कि इसके डर से लोग खुद को जागरूक भी रखेंगे ।