पुष्कर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पुष्कर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 7 नवंबर 2016

अजमेर। कलक्टर-एसपी की कैमल सफारी, पुष्कर में आनन्दपाल ने एंट्री मारी!


अजमेर। कलक्टर-एसपी की कैमल सफारी, पुष्कर में आनन्दपाल ने एंट्री मारी!
अजमेर। क्या कलक्टर और एसपी की मौजूदगी में कुख्यात आनन्दपाल पुष्कर आया था। जिले में इसकी चर्चा जोरों पर है। कहा जा रहा है कि रविवार को जब परिवार के साथ कलक्टर और एसपी पुष्कर ने कैमल सफारी कर रहे थे, तब आनन्दपाल पुष्कर में ही था। रविवार को पुष्कर में पुलिस तब अलर्ट हो गई जब एक संदिग्ध स्कॉपियो गाड़ी में आनन्दपाल के होने की खबर आई। रविवार को जिला कलक्टर गौरव गोयल और एसपी नितिनदीप ब्लग्गन परिवार के साथ मेले का मजा ले रहे थे। उस दौरान उन्होंने कैमल सफारी से पुष्कर की तैयारियां भी देखीं। इसी दौरान पुष्कर में कड़ी नाकाबंदी और कड़ी पुलिस व्यवस्था में श्रीगंगानगर के नम्बरों की एक संदिग्ध स्कॉर्पियो गाड़ी की देखा गया। जिसमें आनन्दपाल या उसके गुर्गों के होने की सूचना मिली। इस सूचना पर अजमेर व नागौर में नाकाबंदी कराई गई। पुलिस ने संदिग्ध गाड़ी का पीछा भी किया लेकिन, गाड़ी कच्चे रास्ते से नरवर की ओर निकल गई। पुलिस ने अजमेर व नागौर में तलाशी अभियान चलाया लेकिन, पुलिस के हाथ खाली के खाली रहे। सवाल यह है कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आखिर गाड़ी पुष्कर कैसे पहुंची और पहुंची भी तो अजमेर पुलिस के हाथ क्यों नहीं लगी। इस बारे में अजमेर एसपी नितिनदीप ब्लग्गन ने बताया कि पुष्कर में एक संदिग्ध स्कॉर्पियो आने की सूचना पर उसका पीछा किया गया लेकिन, पुलिस को देख कार सवार वहां से भाग गए। पुलिस ने उनका पीछा भी किया लेकिन कार परबतसर से कहीं और निकल गई। कार में कौन था इसकी सूचना नहीं है।collector-SP on Camel safari, Anandpal in Pushkar! - News in Hindi