अनूपगढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अनूपगढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 11 दिसंबर 2019

बीएसएफ ने 88500 नशीली गाेलियाें की बरामदगी के साथ ही एक कार अाैर बाइक सहित तीन तस्कर भी पकड़े

बीएसएफ ने  88500 नशीली गाेलियाें की बरामदगी के साथ ही एक कार अाैर बाइक सहित तीन तस्कर भी पकड़े 


बीएसएफ ने अनूपगढ़ अाैर पदमपुर पुलिस के साथ मिलकर नशा तस्करी की दाे बड़ी कार्रवाईयाें काे मंगलवार देर शाम तक अंजाम दिया। इन कार्रवाईयाें में 88500 नशीली गाेलियाें की बरामदगी के साथ ही एक कार अाैर बाइक सहित तीन तस्कर भी पकड़े गए हैं। पुलिस ने दाे अाैर पदमपुर पुलिस ने एक अाराेपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रतिबंधित घटक की नशीली गाेलियाें की तस्करी के अाराेप में दाे मुकदमे दर्ज किए हैं।
पहली कार्रवाई में पकड़ी गई 75000 नशीली गोलियां

बीएसएफ की गुप्तचर शाखा के डिप्टी कमांडेंट जितेंद्र नागल ने बताया कि अनूपगढ़ एसएचअाे पुष्पेंद्र सिंह के साथ बीएसएफ की 156 वीं बटालियन ने बांडा काॅलाेनी गांव के निकट नेशनल हाइवे नंबर 3 पर संयुक्त नाकेबंदी की गई।टीम ने रायसिंहनगर से आ रही कार काे रुकवाकर तलाशी ली। कार की डिग्गी में दाे थैले बरामद हुए। इनमें 75000 प्रतिबंधित घटक की नशीली गाेलियां बरामद हुई। अाराेपी कार सवार श्रीविजयनगर के वार्ड एक निवासी अभिषेक दुबे पुत्र हरिनारायण दुबे तथा वार्ड तीन निवासी अशाेककुमार पासवान पुत्र मुन्नालाल काे हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। अाराेपियाें से बरामद कार तथा तीन माेबाइल फाेन अाैर 900 रुपए भी बरामद किए गए हैं।

बीएसएफ व पुलिस ने बांडा के पास लगाया था नाका, वहीं पर पकड़ा

अनूपगढ़ एसएचअाे पुष्पेंद्रसिंह ने बताया कि अाराेपियाें की कार से बरामद दाे बड़ी पैकिंगाें पर फलाैदी के किसी राजू का नाम लिखा हुअा है। अाराेपियाें ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उक्त नशीली गाेलियाें की खेप जाेधपुर जिले से मंगवाई गई थी। दोनों युवक इस क्षेत्र में नए प्रवेश कर रहे हैं। अाराेपियाें ने फलाैदी के तस्कर से टेलीफोन पर सौदे किए थे। हालांकि सच जानने काे अाराेपियाें से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

कार में पकड़े जाने का डर, बचने काे बस में ले जा रहे थे 25 हजार नशीली गाेलियां और 37 किलाे पाेस्त
श्रीगंगानगर| बिरधवाल हैड पर पकड़े गए मादक पदार्थ तस्करी के तीनाें अाराेपी बेहद शातिर प्रवृत्ति के हैं। रविवार शाम काे बिरधवाल हैड पर इनकाे एनडीपीएस एक्ट में प्रतिबंधित 25 हजार नशीली गाेलियाें अाैर 37 किलाे डाेडा पाेस्त के साथ पकड़ा गया था। अाराेपियाें ने पुलिस से बचने काे निजी वाहन के बजाय बसाें से तस्करी करना अधिक सुरक्षित समझा। इसलिए चाराें जाेधपुर से बस पर सवार हाेकर बिरधवाल तक पहुंचे थे। चाराें के पास पिट्ठू बैगाें में मादक पदार्थ भरा हुअा था। सूटेड बूटेड 24 से 26 साल की अायु के चाराें युवकाें काे बस में काेई पहचाने नहीं इसलिए पिट्ठू बैग में मादक पदार्थ भरा हुअा था। बस की सवारियाें काे चाराें युवक एेसे लगते रहे जैसे पढ़ने वाले युवक किसी परीक्षा काे देकर वापस लाैट रहे हाें। एसपी हेमंत शर्मा की अाेर से गठित स्पेशल 18 टीम की अाेर से जुटाई गई जानकारी के अाधार पर अाराेपी संदेह के दायरे में अा गए। राजियासर एसएचअाे सुरेश कस्वां अाैर बिरधवाल चाैकी प्रभारी एएसअाई जयकुमार भादू की टीम ने जाेधपुर जिले के बाप तहसील के चाैधरियाें का बास निवासी 25 वर्षीय दुलीचंद उर्फ साेनू शर्मा पुत्र बिशनाराम, फिराेजपुर जिले के जलालाबाद तहसील के गुरुहरसहाय थाना क्षेत्र के रुकना बाेदला निवासी 25 वर्षीय कृष्णसिंह रायसिख पुत्र महेंद्रसिंह, रुकना बाेदला व हाल रामसिंहपुर के निकट कूपली निवासी 24 वर्षीय बलदेव कुम्हार पुत्र गाेपीराम काे गिरफ्तार कर लिया था। चाैथा अाराेपी जैसलमेर जिले के पाेकरण तहसील के पूनिया का बास निवासी राम निवास पुत्र गाेवर्धनराम पुलिस काे चकमा देकर भागने में कामयाब हाे गया था।सूरतगढ़ सदर थानाधिकारी पवनकुमार ने बताया कि पकड़े गए तीनाें व फरार हुए अाराेपी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इनमें से अाराेपी बलदेव कुम्हार पर जलालाबाद, जाेधपुर में मादक पदार्थ डाेडा पाेस्त तस्करी का एक-एक मुकदमा हाेने की जानकारी सामने अाई है। चित्ताैड़गढ़ पुलिस द्वारा की गई एक कार्रवाई में तस्करी में काम ली गई गाड़ी भी बलदेव की बताई गई है। अाराेपी फिराेजपुर जिले के जलालाबाद तहसील के रुकना बाेदला गांव काे छाेड़कर कुछ समय से रामसिंहपुर थाना क्षेत्र के गांव कूपली में रहने लगा था। यहां उसके रिश्तेदार रहते हैं।

दूसरी कार्रवाई में 13500 नशीली गाेलियाें सहित पकड़ा तस्कर

पदमपुर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी अाैर उनकी टीम ने बीएसएफ की सूचना पर साेमवार देर शाम श्रीकरणपुर राेड पर नाकेबंदी के दाैरान पदमपुर के वार्ड एक निवासी भाेलाराम बाजीगर पुत्र चांदीराम काे एनडीपीएस घटक की प्रतिबंधित 13500 नशीली गाेलियाें सहित पकड़ा है। अाराेपी के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे की जांच एएसपी सहीराम बिश्नाेई के अादेश से मटीली राठान एसएचअाे राकेश स्वामी काे दी गई है। पुलिस ने अाराेपी काे मंगलवार दाेपहर बाद अदालत में पेशकर एक दिन का रिमांड लिया है। अाराेपी के पास से बिक्री के 5200 रुपए,एक माेबाइल अाैर बाइक भी बरामद की थी।
पदमपुर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि आरोपी भोला राम काफी समय से नशीली दवा के अवैध कारोबार से जुड़ा हुआ है।अाराेपी ने अपने 17 साल के बेटे काे भी इसी तस्करी के दलदल में धकेलकर उसका जीवन भी बर्बाद कर दिया है। इसका नाबालिग पुत्र 20 जनवरी को 5500 गोलियों के साथ पकड़ा गया था। नाबालिग हाेने के कारण न्यायालय ने उसकाे जमानत पर छाेड़ दिया था। अाराेपी भाेलाराम बाजीगर यह खेप श्रीनगर निवासी नवदीप उर्फ माधा उर्फ रवि मजहबी नामक आदमी से खरीदकर लाया था।
जुलाई में लावारिस मिली 68000 नशीली गाेलियां तस्कर दुर्गाराम अग्रवाल ने फैंकी थी पार्क के पास, परिवार सहित फरार : पदमपुर एसएचअाे तिवाड़ी के अनुसार 20 जुलाई काे शहीद हेमू कालानी पार्क के पास 68000 नशीली गाेलियां बरामद हुई थीं। पार्क अाैर गली के अास पास के सीसी कैमराें की जांच में सामने अाया कि उक्त नशीली गाेलियाें की खेप पार्क के पास रहने वाले दुर्गाराम पुत्र डिप्टी अग्रवाल ने फिकवाई थी। अाराेपी परिवार सहित फरार हो गया है। उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट निकाल रखा है। अब गिरफ्तार भोलाराम ने बताया कि पहले वह पदमपुर निवासी हरीश उर्फ रिमपा पुत्र हंस राज अग्रवाल ओर बिंदर मिस्त्री के साथ मिलकर नशीली गाेलियाें की तस्करी का काम करता था। ये लाेग नशीली गाेलियाें का स्टाॅक दुर्गाराम अग्रवाल के घर रखते थे। काम करने के एवज में भाेलाराम काे 30 हजार रुपए मंथली मिलते थे। भोलाराम ने बताया कि पार्क के पास दुर्गाराम अग्रवाल ने ही 68000 नशीली गाेलियां फेंकी थी।
भोलाराम बाजीगर