हॉट स्पॉट लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
हॉट स्पॉट लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

पोकरण में दो और पॉजिटिव मिले ,संख्या पहुंची 34

पोकरण में दो और पॉजिटिव मिले ,संख्या पहुंची 34 


जैसलमेर हॉट स्पॉट बने पोकरण में मंगलवार को दो और मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई। अब यहां कोरोना पीडितों की संख्या 34 हो चुकी है।  शहर में कोरोना संक्रमण के 34 पॉजिटिव केस सामने आने के साथ ही पूरा शहर कठोर लॉक डाउन की पालना करते हुए सील हो गया। पूरा शहर सूनसान नजर आ रहा है। लोगों में भी कोरोना काे लेकर डर है। शहर की सभी दुकानें बंद पड़ी है। प्रशासन ने अति आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को भी चिह्नित किया है, लेकिन काेराेना के डर से उन्होंने भी दुकानें बंद कर रखी हैं।

अब तक सुखद:, पॉजिटिव एक भी नहीं, लेकिन संदिग्ध मरीज बढ़ रहे हैं

जैसलमेरवासियों के लिए अभी तक राहत है, लेकिन संदिग्ध सामने आने पर आशंका जताई जा रही है कि जैसलमेर में भी कोरोना संक्रमण हो सकता है, कहीं न कहीं कोई पीड़ित निकल सकता है। ऐसे में खतरे को नजदीक देखते हुए लापरवाही न बरतें। लॉकडाउन की पालना करें और घरों से बाहर न निकलें। घर से बाहर निकलकर बेवजह घूमने वालों के लिए चेतावनी है कि वे खुद को तो खतरे में डाल ही रहे हैं साथ ही अपने परिवार वालों के लिए भी घातक साबित हो सकते हैं। ऐसे में घरों में रहकर ही इस कोरोना से जंग लड़े और इस पर जीत निश्चित करें।

  शहर में खतरा टला नहीं, इसलिए सतर्कता बरतने की जरूरत

 अब संभल जाइए। बाहर मत निकलिए, क्योंकि अब शहरी क्षेत्र में कोरोना का संकट बढ़ गया है। पहले तो जैसलमेरवासी कोरोना से 110 किमी दूर थे। अब तक शहर में भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। जानकारी के अनुसार शहर के चार लोग संदिग्ध के रूप में सामने आए थे। इससे जैसलमेर में भी कोरोना का संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गई थी। लेकिन राहत यह मिली कि संदिग्ध चारों लोगों की तुरंत दोबारा जांच की गई तो रिपोर्ट निगेटिव आई। हालांकि खतरा अभी भी बरकरार है। ऐसे में सावधानी के साथ सतर्कता बरतने की सख्त जरूरत है।
 ===============================================