बाड़मेर समदड़ी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बाड़मेर समदड़ी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 4 मार्च 2020

बाड़मेर समदड़ी ,शुभ निवेश क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के एमडी सहित 3 के खिलाफ मामला दर्ज

बाड़मेर समदड़ी ,शुभ निवेश क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के एमडी सहित 3 के खिलाफ मामला दर्ज

 बाड़मेर समदड़ी

समदड़ी में संचालित शुभ निवेश क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी शाखा के एमडी सहित तीन जनों के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार समदड़ी में शुभ निवेश क्रेडिट को-ओपरेटिव सोसायटी शाखा में कार्यरत मेलाराम पुत्र हजारीलाल निवासी रानीदेशीपुरा ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि 15 जनवरी 2013 में मेलाराम पुत्र हजारीलाल ने बाड़मेर जिले के समदड़ी तहसील में आने वाली शुभ निवेश क्रेडिट को-ओपरेटिव सोसायटी में नौकरी ज्वॉइन की थी। इस दौरान देवेन्द्रसिंह सोढा पुत्र उम्मेदसिंह सोढा निवासी राय कॉलोनी बाड़मेर ने कम्प्यूटर ऑपरेटर पद पर नियुक्ति दी थी। कुछ साल बाद असिस्टेंट मैनेजर पद पर मुझे नियुक्त किया गया। बाद में देवेन्द्रसिंह सोढा के कहने पर लोगों से मिलकर इस शाखा में 55,74,986 रुपए इन्व्ेस्ट करवाई। बाद में सोसायटी के रजिस्ट्रेशन संख्या (1545/सी 2011) जिसके एमडी देवेन्द्रसिंह सोढा ने बताया कि हमारी क्रेडिट सोसायटी में लोगों के रुपए सुरक्षित है। अधिक राशि होने के कारण सिक्योरिटी के लिए कुछ रुपए मांगे तो देवेन्द्रसिंह ने सोसायटी के अध्यक्ष उम्मेदसिंह सोढा के द्वारा खाली चैक सोसायटी का जिस पर उम्मेदसिंह के हस्ताक्षर व अध्यक्ष का सील लगा हुआ दिया। जब क्लोजिंग के लिए बाडमेर के प्रधान कार्यालय में शाखा प्रबंधक जुगलकिशोर मूंदड़ा से बात की तो उन्होंने कहा कि सोसायटी के सदस्यों को दस्तावेजी लोन दिखा रहे हैं। रुपए एम. डी. व कोषाध्यक्ष द्वारा किसी और को दे रखे हैं। मुझ से केवल दस्तावेजी लोन करवाया है। जब 19 अप्रैल 2019 को एम. डी. देवेन्द्रसिंह के मोबाइल पर फोन लगाया तो बंद बता रहा था। इस दौरान प्रधान कार्यालय की ओर से कहा गया कि उनका मोबाइल खराब है। जब मैने 25 अप्रैल 2019 को खुद बाड़मेर जाकर पता किया तो एम. डी. देवेन्द्रसिंह फरार हो गया था। इस दौरान फोन आया कि आप बाड़मेर आओ देवेन्द्रसिंह के जीजाजी नेपालसिंह पुत्र राजूसिंह बाड़मेर आ रहे हैं। नेपालसिंह से बात की तो उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि रुपये में दे दूंगा। जब अधिक जांच की तो सोसायटी के अध्यक्ष उम्मेदसिंह की पत्नी भी मकान छोड़कर फरार हो गई। नेपालसिंह ने विश्वास देते हुए कहा कि रुपए में दे दूंगा किन्तु आज दिन तक उन्होंने रुपए लौटाए नहीं। जोधपुर के शाखा के ग्राहकों व अभिकर्त्ताओं द्वारा सरदारपुरा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। बताया कि शाखा की आरडी जमा योजना में टोटल 2,12,200 रुपए, बचत खाते में 44,592 रुपए, फिक्स डिपोजिट में 31,56,600 रुपए समेत टोटल 55,74,986 रुपए है। जबकि शाखा के एम डी देवेन्द्रसिंह सोढ़ा, अध्यक्ष उम्मेदसिंह सोढा, उपाध्यक्ष मेहरदास जो सभी फरार चल रहे हैं।